VVI GK OR GS Download 2023 Bihar Police Exam: – CSBC न्यू भर्ती 2023 के लिए Bihar Police 2023 GK or GS PDF Download का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार CSBC Exam के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || Bihar Police General Science Question 2023
VVI General Knowledge Question Bihar Police Constable Exam 2023 : – दोस्तों इसी तरह का CSBC Exam का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || GK 2023 GS Quiz Bihar Police Exam || Generalnews.in
VVI GK OR GS Download 2023 Bihar Police Exam
1. माउंट गॉडविन ऑस्टिन (K-2) की ऊँचाई………… मीटर है।
(a) 8848
(b) 8126
(c) 8586
(d) 8611
2. मंत्री और दक्षिण गंगोत्री नामक अनुसंधान केंद्र कहां स्थित हैं?
(a) अंटार्कटिक
(b) उत्तरी अमेरिका
(c) दक्षिणी अमेरिका
(d) ओशिआनिया
3. तेलंगाना भारत का ………. राज्य था।
(a) 28वां
(b) 30वां
(c) 27वां
(d) 29वां
4. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प (मुगल शासक – उसके शासनकाल के दौरान भारत आने वाला विदेशी यात्री के आधार पर) सही तौर पर सुमेलित है?
(a) शाहजहां – विलियम हॉकिन्स
(b) जहांगीर – मनुची
(c) औरंगजेब – मनुची
(d) अकबर – सर थॉमस रॉय
5. देशों के इनमें से किस युग्म में दो-पक्षीय प्रणाली है?
(a) चीन और दक्षिण कोरिया
(b) श्रीलंका और भूटान
(c) भारत और पाकिस्तान
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम
6. भारत सरकार की प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी?
(a) पी. सी. महालनोबिस मॉडल
(b) केनेसियन आईएस/ एलएम मॉडल
(c) हेराल्ड – डोमर मॉडल
(d) गाडगिल मॉडल
7. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में ………… से संबंधित कारीगरों को मार्केटिंग सपोर्ट एवं सर्विसेज स्कीमें द्वारा सहयोग दिया गया था।
(a) हस्तशिल्प
(b) हथकरघा
(c) चमड़े के सामान
(d) रत्न और आभूषण
8. ट्रैकिआ मानव शरीर के किस तंत्र का भाग है?
(a) हृदय तंत्र
(b) श्वसन तंत्र
(c) उत्सर्जन तंत्र
(d) पाचन तंत्र
9. प्लासी का युद्ध, ईस्ट इंडिया कंपनी और……….. के बीच हुआ था।
(a) हैदराबाद के नवाब
(b) बंगाल के नवाब
(c) मराठों
(d) मुगलों
Bihar Police 2023 GK or GS PDF Download
10. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले आजाद हिंद फौज के गठन की कल्पना की थी?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) रास बिहारी बोस
(c) मोहन सिंह
(d) लाला हरदयाल
11. क्योटो प्रोटोकॉल इनमें से किस देश पर लागू नहीं है?
(a) यूएसए
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) जापान
(d) इंडोनेशिया
12. रेडक्लिफ रेखा किन दो देशों के बीच की अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा है?
(a) भारत और बांग्लादेश
(b) भारत और पाकिस्तान
(c) भारत और नेपाल
(d) भारत और चीन
13. GPRS का पूर्ण रूप क्या है?
(a) जनरल पॉपुलर रेडियो सिस्टम्स
(b) गाइडिंग पैकेट रेडियो सिस्टम्स
(c) जनरल पेमेंट रेडियो सर्विसेस
(d) जनरल पैकेट रेडियो सर्विसेस
14. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 में कितनी अनुसूचियाँ है?
(a) चार
(b) सात
(c) पांच
(d) छः
15. मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) गोवा
(d) ओडिशा
16. घेंघा का विकार किसकी कमी के कारण होता है?
(a) पोटेशियम
(b) सोडियम
(c) आयोडीन
(d) कैल्शियम
GK 2023 GS Quiz Bihar Police Exam
17. निम्नलिखित में से कौन सा सुपर कंप्यूटर नहीं है?
(a) एका
(b) पीडीए
(c) परम
(d) क्रे-3
18. निम्नलिखित में से कौन सा स्थल बौद्धों के तीर्थ स्थलों में से नहीं है?
(a) बोध गया
(b) सारनाथ
(c) ग्वालियर
(d) कुशीनगर
19. मुंडक उपनिषद किससे संबंधित है?
(a) सामवेद
(b) अथर्ववेद
(c) यजुर्वेद
(d) ऋग्वेद
20. निम्नलिखित में से किसका उपयोग जल के शुद्धीकरण के लिए किया जा सकता है ?
(a) नाइट्रोजन
(b) फिटकरी
(c) सोडियम
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
21. हम्पी का विरूपाक्ष मंदिर किसे समर्पित है ?
(a) भगवान शिव
(b) भगवान गणेश
(c) भगवान विष्णु
(d) भगवान ब्रह्मा
22. विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) की आधारशिला किसने रखी थी ?
(a) मोहम्मद इकबाल
(b) हजरत मियां मीर जी
(c) अशरफ अली थानवी
(d) महमूद-उल-हसन
23. इनमें से किसने गांधीजी को ब्रिटिश भारत की यात्रा करने और वहां की भूमि और लोगों के बारे में जानने की सलाह दी थी ?
(a) बिपिन चंद्र पाल
(b) वोमेश चंद्र बनर्जी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
24. विश्व की सबसे गहरी झील…….है?
(a) बैकाल
(b) न्यासा
(c) क्रेटर
(d) टंगान्यिका
25. गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी ने किस साम्राज्य को ‘चेरी (Cherry)’ नाम दिया था ?
(a) अवध साम्राज्य
(b) ग्वालियर साम्राज्य
(c) विजयनगर साम्राज्य
(d) झांसी साम्राज्य
VVI General Knowledge Question Bihar Police Constable Exam 2023