TOP SSC MTS Exam GK and GS Question Answer : – SSC MTS न्यू भर्ती 2023 के लिए SSC MTS GK & GS Quiz Mock Test का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार SSC MTS के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || SSC MTS GK GS Online Test in Hindi || SSC MTS Online Test Free || AAL Exam 2023
SSC MTS GK GS Objective Question Paper : – दोस्तों इसी तरह का SSC MTS का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || SSC MTS Online Test PDF Download || SSC MTS Practice Set 2023
SSC MTS GK GS Objective Question Paper
1. ब्रिटिश सेना के किस भारतीय सिपाही ने 1857 के भारतीय विद्रोह के फैलने से तुरंत पहले की घटनाओं में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
(A) मंगल सिंह
(B) लोकमान्य तिलक
(C) भगत सिंह
(D) मंगल पांडे
2. जब चींटी काटती है, तो यह त्वचा में एक अम्लीय तरल (फॉर्मिक अम्ल) प्रविष्ट कर देती है। इसे बेअसर करने के लिए त्वचा पर निम्नलिखित में से क्या लगाया जाना चाहिए?
(A) टमाटर का गूदा
(B) नींबू का रस
(C) ब्लीचिंग पाउडर
(D) नम बेकिंग सोडा
3. स्वतंत्रता के बाद निम्नलिखित में से कौन, किसी भी खेल में भारत का पहला विश्व चैंपियन था?
(A) रामनाथ कृष्णन
(B) लीला राम
(C) मिल्खा सिंह
(D) विल्सन जोन्स
4. यदि दो बल विपरीत दिशाओं से किसी पिंड पर कार्य करते हैं, तो उस पर कार्य करने वाले शुद्ध बल का परिमाण दोनों बलों के परिमाण का………. होता है।
(A) अंतर
(B) योग
(C) अनुपात
(D) गुणनफल
5. भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 26 दिसंबर
(B) 24 नवंबर
(C) 24 दिसंबर
(D) 26 नवंबर
6. रऊफ और हीकत……….. नृत्य रूप हैं।
(A) मणिपुर,
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) ओडिशा
(D) सिक्किम
7. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?
(A) राज्य सभा के बारह सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा नामित किया जाता है।
(B) राज्य सभा के बारह सदस्यों को राज्य सभा के सभापति द्वारा नामित किया जाता है।
(C) राज्य सभा के पंद्रह सदस्य प्रधानमंत्री द्वारा नामित किए जाते हैं।
(D) राज्य सभा के पंद्रह सदस्य राष्ट्रपति द्वारा नामित किए जाते हैं।
8. शाकाहारी जीव, खाद्य श्रृंखला में ………पोषण स्तर बनाते हैं।
(A) पहला
(B) चौथा
(C) दूसरा
(D) तीसरा
9. पृथ्वी के वायुमंडल में अनुमानित रूप से कितने प्रतिशत आर्गन है?
(A) 1%
(B) 2%
(C) 4%
(D) 3%
SSC MTS Online Test PDF Download
10. निम्नलिखित में से कौन-सा महासागर दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा महासागर है?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) हिंद महासागर
(C) आर्कटिक महासागर
(D) प्रशांत महासागर,
11. दिसंबर 1885 में, भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना किस स्थान पर की गई थी?
(A) लखनऊ
(B) बॉम्बे
(C) कलकत्ता
(D) दिल्ली
12. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद लोगों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए राज्य को एक सामाजिक व्यवस्था बनाने का निर्देश देता है?
(A) अनुच्छेद-45
(B) अनुच्छेद-44
(C) अनुच्छेद-42
(D) अनुच्छेद-38
13. फीफा विश्व कप 2026 कहाँ आयोजित होने वाला है?
(A) उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया जापान
(B) ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी
(C) जर्मनी, इटली, फ्राँस
(D) यूएस, कनाडा, मैक्सिको
14. निम्नलिखित में से किसने 1837 में पहली बार ब्राह्मी लिपि को समझा था?
(A) जेम्स प्रिंसेप
(B) अलेक्जेंडर कनिंघम
(C) जॉन मार्शल
(D) दयाराम सहनी
@
15. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 के अनुसार, राज्य सभा के सदस्यों की कुल संख्या …… के अधिक नहीं हो सकती है।
(A) 235
(B) 260
(C) 250
(D) 240
16. अफगानिस्तान की संसद को कहते हैं-
(A) सीनेट
(B) मजलिस
(C) शोरा
(D) दारुल अवाम
17. भारत में शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्राप्त करने वाली पहली भाषा निम्नलिखित में से कौन-सी थी ?
(A) संस्कृत
(B) तमिल
(C) कन्नड़
(D) मलयालम
18. ‘द गोल्डन थ्रेशहोल्ड’ नामक पुस्तक के लेखक/लेखिका कौन थे / थी?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सरोजिनी नायडू
(C) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(D) जेड०ए० भुट्टो
19. निम्न में से किस तिथि को राष्ट्रीय पंचायत दिवस मनाया जाता है।
(A) 22 अप्रैल
(B) 24 अप्रैल
(C) 18 अप्रैल
(D) 14 अप्रैल
20. “10 डिग्री जलसंधि” इनमें से किससे सम्बन्धित है?
(A) अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह
(B) कच्छ की खाड़ी
(C) मालाबार तट
(D) लक्षद्वीप द्वीपसमूह
21. इनमें से किस समिति ने भारत में डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के उपायों से संबंधित अपने सुझाव RBI के समक्ष प्रस्तुत किए?
(A) नंदन नीलेकणि समिति
(B) एच०आर० खान समिति
(C) हर्ष वर्धन समिति
(D) सुरेश माथुर समिति
22. 1942 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले ‘भारत छोड़ों’ प्रस्ताव का मसौदा तैयार किया था?
(A) महात्मा गांधी
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) बी०आर० अंबेडकर
(D) जयप्रकाश नारायण
23. इनमें से किसने अजमेर में ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ निर्मित कराया था?
(A) नूरजहाँ
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) रजिया सुल्तान
24. फ्रेंच ओपन, 2021 पुरुष एकल विजेता कौन बने हैं?
(A) राफेल नडाल
(B) रोजर फेडरर
(C) नोवाक जोकोविच
(D) स्टेफानोस सितसिपास
25. अभ्रक के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) भू-पर्पटी में इसका भाग 3 प्रतिशत होता है।
(B) यह अवसादी चट्टानों में पाया जाता है।
(C) यह लोहा, सिलिका और मैग्नीशियम से मिलकर बना होता है।
(D) भू-पर्पटी में इसका भाग 2 प्रतिशत होता है।
TOP SSC MTS Exam GK and GS Question Download
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 2 | Click Here![]() |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 3 | Click Here![]() |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 4 | Click Here![]() |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 5 | Click Here![]() |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 6 | Click Here![]() |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 7 | Click Here![]() |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 8 | Click Here![]() |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 9 | Click Here![]() |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 10 | Click Here![]() |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 11 | Click Here![]() |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 12 | Click Here![]() |