SI Exam Current Affair Objective PDF in Hindi Question 2023 : – दोस्तों यहां पर अगर आपको बिहार दरोगा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर current affair objective question answer प्रश्न दिया गया है Bihar Daroga Current Affair Objective Question 2023 जिसे पढ़कर आप एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं Current Affair
1. रूस के नौसेना दिवस में भाग लेने कौन-जहाज सेंट पीटरसवर्ग गया था?
(A) INS कोची
(B) INS तबर
(C) INS त्रिरकंड
(D) INS रणविजय
Answer ⇒ A |
2. भारतीय नौसेना ‘प्रोजेक्ट सी बर्ड’ के तहत अपना सबसे बड़ा नेवल बेस कहाँ बना रही है?
(A) चेन्नई (तमिलनाडु)
(B) कारबार (कर्नाटक)
(C) कोच्चि (केरल)
(D) विशाखापट्टनम (आन्ध्रप्रदेश)
Answer ⇒ B |
3. भारत के नये लेखा महानियंत्रक कौन बने है?
(A) गिरीश चन्द्र मुर्मू
(B) राजीव महर्षि
(C) दिपक दास
(D) अरमाने गिरिधर
Answer ⇒ C |
4. गलवान घाटी में शहीद कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू को किस राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया ?
(A) महावीर चक्र
(B) अशोक चक्र
(C) कृति चक्र
(D) परमवीर चक्र
Answer ⇒ A |
5. भारत तथा ब्रिटेन का संयुक्त अभ्यास ‘कोंकण’ में किस भारतीय जहाज ने हिस्सा लिया ?
(A) INS तलवार
(B) INS तबर
(C) INS शिवालिक
(D) INS कोची
Answer ⇒ B |
6. लद्दाख को जैविक कृषि सम्पन्न बनाने के लिए लद्दाख ने किस राज्य से समझौता किया ?
(A) उड़ीसा
(B) दिल्ली
(C) जम्मू कश्मीर
(D) सिक्किम
Answer ⇒ D |
7. इटली में आयोजित होनेवाली वाले G-20 शिखर सम्मेलन 2023 में भारत के शेरपा कौन होंगे ?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) एस. जयशंकर
(C) अजीत डोभाल
(D) पीयुष गोयल
Answer ⇒ D |
8. विशिष्ट शिल्प कलाओं एवं उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए किस राज्य सरकार ने ‘एक जिला- एक उत्पाद’ अभियान शुरू किया?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
Answer ⇒ A |
9. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई एम एफ) के अनुसार वित्त वर्ष 2023 -22 में भारत की जीडीपी ग्रोथ कितना परसेंट रहेगा ?
(A) 10
(B) 11
(C) 9.3
(D) 9.5
Answer ⇒ D |
10. एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत बिहार को किस राज्य से जोड़ा गया है?
(A) मिजोरम
(B) त्रिपुरा
(C) झारखण्ड
(D) A और B दोनों
Answer ⇒ D |
11. अंतरिक्ष परिवहन कंपनी Space-X ने एक ही मिशन के तहत रिकॉर्ड कितने Satellite लाँच किये ?
(A) 143
(B) 104
(C) 131
(D) 127
Answer ⇒ A |
12. कृषि भूमि को लीज पर देने की नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है?
(A) तमिलनाडु
(B) उत्तराखंड
(C) ओडिशा
(D) असम
Answer ⇒ B |
13. कोविड-19 के खिलाफ सौ फिसदी टीकाकरण कवरेज दाखिल करने वाला भारत का पहला गाँव कौन बना?
(A) अलची (लद्दाख)
(B) सराय घाट ( गुवाहाटी)
(C) कुंबलुंगी (केरल)
(D) वेयान (जम्मु कश्मीर)
Answer ⇒ D |
14. भारत के 6 लाख गाँवों को इंटरनेट से कनेक्ट करने का लक्ष्य कब पूरा कर लिया जाएगा ?
(A) 2026
(B) 2024
(C) 2022
(D) 2031
Answer ⇒ B |
15. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 7 अगस्त
(B) 12 जुलाई
(C) 18 सितम्बर
(D) 29 जुलाई
Answer ⇒ A |
16. भारत सरकार ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष टैक्स से जुड़े मामले के लिए गठित समिति का अध्यक्ष किसे बनाया है?
(A) आशीष शियधोंकर
(B) सुनील डागरा
(C) जयंत कुमार दास
(D) सुभाष चन्द्र खुंटिया
Answer ⇒ A |
17. चंडीगढ़ की वयोवृद्ध मान कौर का निधन हो गया वह किस क्षेत्र से संबंध रखते थे?
(A) राजनीतिक
(B) फिल्म जगत
(C) एथलीट
(D) पत्रकार
Answer ⇒ C |
18. ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस खिताब 2023 का महिला एकल विजेता कौन बनी?
(A) एश्ले बार्टी
(B) बायबोय क्रोजिकोवस
(C) सिमोना हालेप
(D) नाओमी ओसाका
Answer ⇒ D |
19. हाल ही में प्रकाशित ‘Unfinished’ पुस्तक में किसकी आत्मकथा का वर्णन है?
(A) करीना कपूर
(B) प्रियंका चोपड़ा
(C) सुशांत सिंह राजपूत
(D) विधु विनोद चोपड़ा
Answer ⇒ B |
20. भारत के 72वें गणतंत्र दिवस समारोह में बेस्ट झांकी का पुरस्कार किस राज्य को मिला ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) त्रिपुरा
(C) लद्दाख
(D) मध्य प्रदेश
Answer ⇒ A |
21. संस्कृति मंत्रालय ने किनकी जयंती पर हर वर्ष 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस’ मनाने की घोषणा की है?
(A) लाल कृष्ण आडवानी
(B) उधम सिंह
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) भगत सिंह
Answer ⇒ C |
22. भारत सरकार 850 मेगावॉट क्षमता का रतले हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना का निर्माण किस नदी पर कर रही है?
(A) सिंधु
(B) रावी
(C) सतलज
(D) चिनाव
Answer ⇒ D |
23. भारत सरकार के नये सहकारिता मंत्री कौन बने है?
(A) अमित शाह
(B) जितेन्द्र सिंह
(C) राव इन्द्रजीत
(D) पुरुषोत्तम रूपाला
Answer ⇒ A |
24. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जुलाई माह में महात्मा गाँधी की प्रतिमा का अनावरण किस देश में किया ?
(A) जॉर्जिया
(B) स्वीडेन
(C) अमेरिका
(D) नेपाल
Answer ⇒ A |
Daroga Question Paper Current Affair 2023
25. एस्टोनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनी है?
(A) कर्स्टर्टी कलजुलैद
(B) आइना हेमले
(C) चन्द्रिका कुमार तुंगा
(D) काजा कलास
Answer ⇒ D |
26. साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 हिन्दी भाषा के लिए अनामिका को किस किताब के लिए मिला ?
(A) छिलते हुए अपने को
(B) टोकरी में दिगंत थेरीगाथा
(C) समुद्र कुल घर
(D) बनारस डायरी
Answer ⇒ B |
27. भारत ने किस देश के साथ मिलकर दस्तलिक-II युद्धाभ्यास किया ?
(A) कजाकिस्तान
(B) उज्बेकिस्तान
(C) तजाकिस्तान
(D) किर्गीस्तान
Answer ⇒ B |
28. वैश्विक शांति सूचकांक-2023 में भारत का स्थान कितना है?
(A) 135
(B) 139
(C) 120
(D) 112
Answer ⇒ A |
29. भारत का पहला परमाणु मिसाइल और हथियारों को ट्रैक करने वाला पोत कौन है?
(A) INS ध्रुव
(B) INS विग्रह
(C) INS विक्रांत
(D) INS हंसा
Answer ⇒ A |
30. Sea Breaker मिसाइल किस देश की पाँचवीं पीढ़ी की मिसाइल है?
(A) रूस
(B) इजराइल
(C) फ्रांस
(D) जापान
Answer ⇒ B |
31. भारत के 69वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने है?
(A) अभिमन्यु मिश्रा
(B) अर्जुन कल्याण
(C) हर्षित राजा
(D) डी. गुकेश
Answer ⇒ C |
32. अभी हाल ही में ‘इडा तुफान’ ने किस देश में तबाही मचाई है?
(A) ब्रिटेन
(B) फिजी
(C) अमेरिका
(D) स्पेन
Answer ⇒ C |
33. राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर उत्तराखण्ड का एक दिन की मुख्यमंत्री कौन बनी?
(A) सृष्टि गोस्वामी
(B) अवनी लखेड़ा
(C) पूजा कुमारी
(D) अंकुर उपाध्याय
Answer ⇒ A |
34. भारत सरकार ने सार्वजनिक उद्यम विभाग को भरी उद्योग मंत्रालय से हटाकर किस मंत्रालय के अंतर्गत रखा है ?
(A) गृह मंत्रालय
(B) दूर एवं संचार मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योग
Answer ⇒ C |
35. NEET (UG) 2023 परीक्षा के आयोजन में किन-किन भाषाओं को शामिल कर लिया गया है?
(1) पंजाबी
(ii) मलयालम
(iii) मैथिली
(A) (i) और (ii)
(B) (ii) और (iii)
(C) (iii) और (i)
(D) उपरोक्त सभी
Answer ⇒ A |
36. केन्द्र सरकार ने किन स्थानों पर वाणिज्यिक और रणनीतिक उद्देश्यों के लिए कच्चे तेल के भंडारण के लिए भूमिगत सुविधाओं की मंजूरी दी है?
(i) चंडीखोल
(ii) पादूर
(iii) जोधपुर
(A) (i) और (iii)
(B) (i) और (ii)
(C) (ii) और (iii)
((D) उपरोक्त सभी
Answer ⇒ B |
37. जापान का प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘फुकुओका ग्रेड पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया?
(A) निखिल श्रीवास्तव
(B) सेतुलक्ष्मी चन्द्रा
(C) रोहिणी गोडबोले
(D) पी. साईनाथ
Answer ⇒ D |
38. केन्या में आयोजित Under-20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत ने कुल कितने पदक जीते ?
(A) 3
(B) 7
(C) 9
(D) 6
Answer ⇒ A |
39. जापान में आयोजित Tokyo Olympic 2020 का शुभंकर था?
(A) Someity
(B) Miraitowa
(C) Fei Fei
(D) Smart Triplets
Answer ⇒ B |
40. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हाल ही में किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया गया है?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) ईरान
(D) चीन
Answer ⇒ D |
41. हाल ही में भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में निम्नलिखित में कौन शामिल नहीं है?
(A) जियॉर्जियो पेरिसी
(B) अर्डेम पटपौटियन
(C) स्यूकुरो मनाबे
(D) क्लोस हेसलमेन
Answer ⇒ B |
42. विश्व बैंक ने भारत के मजदूरों को Covid महामारी के चलते उत्पन्न संकट से उबारने के लिए कितना राशि को मंजूरी दी है?
(A) 300MS
(B) 500MS
(C) 378M$
(D) 426MS
Answer ⇒ B |
43. रक्षा मंत्रालय ने अपने सैनिकों को Pension पहुँचाने हेतू किस Portal का शुभारम्भ किया ?
(A) तपस पोर्टल
(B) श्रमशक्ति पोर्टल
(C) डीजी नेस्ट पोर्टल
(D) स्पर्श पोर्टल
Answer ⇒ D |
44. भारत का पहला शहर जिसने नल के जरिए 24 x 7 घंटों शुद्ध पीने योग्य पानी मुहैया करवाया
(A) चेन्नई
(B) भागलपुर
(C) ग्वालियर
(D) पुरी
Answer ⇒ D |
45. तालिबान हमलों के समय अफगानिस्तान में भारत के राजदूत कौन थे?
(A) वरिन्दर कुमार पॉल
(B) पूजा कपूर
(C) रुदेन्द्र तंडन
(D) सुजीत विनायक
Answer ⇒ C |
46. असम की मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने Tokyo Olympic में कौन-सा मेडल जीता ?
(A) Gold
(B) Silver
(C) Bronze
(D) कोई नहीं
Answer ⇒ C |
47. नये फसल लगने की खुशी में ‘हरेला उत्सव’ कहाँ मनाया जाता है?
(A) उत्तराखण्ड
(B) तेलंगाना
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम
Answer ⇒ A |
48. IFFI 2023 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म हेतु ‘गोल्डन पीकॉक अवार्ड’ किसे मिला ?
(A) The silent forest
(B) Into the Darkness
(C) I never cry
(D) Valentina
Answer ⇒ B |
49. भारत का सबसे बड़ा सोलर पार्क (क्षमता 9750 MW) कहाँ बनेगा ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Answer ⇒ B |
50. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस वर्ष को मोटे अनाज का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है?
(A) 2023
(B) 2022
(C) 2023
(D) 2024
Answer ⇒ C |
SI Exam Current Affair Objective Question Paper PDF 2023
- Daily Current Affairs PDF in Hindi Download 2023 | Current Affairs gk Quiz Free Mock Test 2023
- Bihar Daroga SI VVI Objective Question Answer 2023 | Bihar SI Exam 2023 Important Question Answer
- Bihar Daroga Current Affairs Question Paper | Bihar SI Exam 2023 Current Affairs Question
- General Knowledge SSC GD Question Answer 2023 | Samanya Gyan SSC GD Question Paper Download 2023
- Bihar Daroga SI Exam 2023 Practice Set Question Paper | बिहार दरोगा सब इंस्पेक्टर परीक्षा प्रैक्टिस सेट 2023