SSC GD VVI Question Paper 2023 :- दोस्तों यहां पर SSC GD के लिए महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है SSC GD VVI Question Paper यदि दोस्तों आप सभी लोग SSC GD का सेट प्रैक्टिस का ऑब्जेक्टिव प्रश्न पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिया गया है | SSC GD Constable Exam 2023 Practice Set
NOTE : – जो भी उम्मीदवार एसएससी जीडी परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं उन सभी छात्र-छात्राओं प्रैक्टिस सेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Telegram group | Join now |
WhatsApp group | Join now |
SSC GD VVI Question Paper 2023 Objective Question Answer
1 . पैमाने की खोज ने यह सिद्ध कर दिया है कि सिंधु घाटी के लोग माप और तौल से परिचित थे। यह खोज कहाँ पर हुई ?
(a) कालीबंगन
(b) हड़प्पा
(c) चन्दड़ो
(d) लो
Answer ⇒ D |
2 . भारत का राष्ट्रपति अपने पद पर पुनर्निर्वाचन के लिए कितने बार खड़ा हो सकता है ?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) जितनी बार चाहे
Answer ⇒ D |
3 . भिलाई इस्पात संयंत्र किसकी मदद से स्थापित किया गया है?
(a) यू०के०
(b) यू०एस०ए०
(c) रूस
(d) जर्मनी
Answer ⇒ C |
4 . भारत में निम्नलिखित में से वह स्थल / स्मारक कौन-सा है जो यूनेस्को की विश्व सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल नहीं है ?
(a) एलोरा की गुफाएँ
(b) काशी विश्वनाथ मन्दिर
(c) कुतुब मीनार
(d) मानस वन्य प्रणाली अभयारण्य
Answer ⇒ B |
5 . चण्डीगढ़ का ‘रॉक गार्डन’ किसका बनाया हुआ है ?
(a) किशनचन्द
(b) नेकचन्द
(c) ज्ञानचंद
(d) मूलचंद
Answer ⇒ B |
6 . जब मानव हृदय में बाएँ निलय का संकुचन होता है, तो रक्त निम्नलिखित में से किसकी तरफ जाता है ?
(a) मस्तिष्क
(b) फुफ्फुस धमनी
(c) महाधमनी
(d) फेफड़ा
Answer ⇒ C |
7. ‘खाने के सोडा’ का रासायनिक नाम क्या है?
(a) सोडियम कार्बोनेट
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) सोडियम नाइट्राइट
(d) सोडियम नाइट्रेट
Answer ⇒ B |
8 . ‘विश्व विरासत दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(a) 22 अप्रैल
(b) 7 अप्रैल
(c) 18 मार्च
(d) 18 अप्रैल
Answer ⇒ D |
9 . निम्नोक्त में से वह कौन है जिसे भारतीय न होने पर भी ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया?
(a) डा० सी० वी० रमन
(b) शेख मुजीबुर्र रहमान
(c) नेल्सन मंडेला
(d) लॉर्ड माउन्टबेटन
Answer ⇒ C |
SSC GD Constable Exam Important Question
10 . प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से मिलती है?
(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 21
(c) अनुच्छेद 14
(d) अनुच्छेद 16
Answer ⇒ A |
11 . इंग्लैण्ड के हाउस ऑफ कॉमस द्वारा भारत के किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग चलाया गया था ?
(a) वेलेजली
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) कार्नवालिस
(d) विलियम बैंटिक
Answer ⇒ B |
12 . किस ई० सन् से मुस्लिम लीग ने एक अलग राष्ट्र का संकल्प स्वीकार किया था ?
(a) 1907 o
(b) 1922 ई०
(c) 1931 o
(d) 1940 o
Answer ⇒ D |
13 . जब दो इलेक्ट्रॉन एक ही कक्ष में होते हैं, तो उनमें क्या पाया जाता है ?
(a) एक जैसा चक्रण (स्पिन्न )
(b) विपरीत चक्रज
(c) एक जैसा अथवा विपरीत चक्रण
(d) कोई चक्रण नहीं
Answer ⇒ B |
14 . जब झूले पर बैठा हुआ कोई व्यक्ति उस पर खड़ा होता है, तो झूले के दोलन की आवृत्ति
(a) कम हो जाती है।
(b) बढ़ जाती है
(c) अनन्त हो जाती है।
(d) उसमें कोई परिवर्तन नहीं होता
Answer ⇒ B |
15 . अकबर के शासन काल में भूराजस्व सुधारों के लिए कौन उत्तरदायी था?
(a) बीरबल
(b) टोडरमल
(c) जयसिंह
(d) बिहारीमल
Answer ⇒ B |
16 . भगवद्गीता का अंग्रेजी में अनुवाद करने वाला पहला यूरोपियन कौन था?
(a) सर अलेक्जैंडर कनिंघम
(b) विलियम जोन्स
(c) चार्ल्स विल्किन्स
(d) जेम्स प्रिन्सेप
Answer ⇒ C |
17 . ग्लाइकोजन निम्नलिखित में से किसमें जमा होता है?
(a) प्लीहा
(b) अग्न्याशय
(c) आमाशय
(d) यकृत
Answer ⇒ D |
18 . लोहा और इस्पात उद्योग निम्नलिखित में से किस स्थान पर जर्मन तकनीकी सहयोग से लगाया गया था ?
(a) दुर्गापुर
(b) भिलाई
(c) राउरकेला
(d) भद्रावती
Answer ⇒ C |
19 . पौधों में जाइलम उत्तक निम्नलिखित में से किस पदार्थ का संवहन करता है?
(a) पानी
(b) खाद्य
(c) पानी एवं खाद्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
ssc gd gk question paper pdf in hindi
20 . वह कम्प्यूटर जो गणितीय गणना करता है, कहलाता है
(a) डिजिटल
(b) एनालॉग
(c) हाइब्रिड
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
21 . एक ही तापमान वाले स्थानों को जोड़ने वाली काल्पनिक रेखाएँ कहलाती हैं
(a) आइसोबार
(b) आइसोहाइट
(c) आइसोहेला
(d) आइसोथ
Answer ⇒ D |
22. संविधान का वह अनुच्छेद कौन-सा है जो जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता है?
(a) 360
(b) 368
(c) 370
(d) 375
Answer ⇒ C |
23 . सकल लाभ का अर्थ है
(a) कुल बचत पर कुल निवेश
(b) उत्पादन प्रणाली में परिवर्तन
(c) व्यवसाय संगठन के रूप में परिवर्तन
(d) कुल व्यय पर कुल प्राप्तियाँ
Answer ⇒ D |
24 . निम्न में से कौन-सा राज्य / केंद्रशासित प्रदेश, हिन्दी में मुफ्त ई-मेल पते की पेशकश करने वाला भारत का पहला राज्य/केंद्रशासित प्रदेश बन गया है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) असम
(c) राजस्थान
(d) केरल
Answer ⇒ C |
25 . निम्नलिखित में से कौन-सी भारत की पहली स्कॉर्पीन वर्ग की पनडुब्बी मुंबई में भारतीय नौसेना में शामिल की जाएगी?
(a) आईएनएस चक्र
(b) आईएनएस कलवरी
(c) आईएनएस अरिधमान
(d) आईएनएस सिंधुघोष
Answer ⇒ B |
निर्देश (76-85) : दिए गए गद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। कुछ शब्दों को मोटे अक्षरों में मुद्रित किया गया है, जिससे आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर देने में सहायता मिलेगी। संसार में दो अचूक शक्तियाँ हैं- वाणी और कर्म । कुछ लोग वचन से संसार को राह दिखाते हैं और कुछ लोग कर्म से शब्द और आचार दोनों ही महान् शक्तियाँ हैं। शब्द की महिमा अपार है। विश्व में साहित्य, कला, विज्ञान, शास्त्र सब शब्द शक्ति के प्रतीक प्रमाण हैं। लेकिन, कोरे शब्द – व्यर्थ होते हैं, जिनका आचरण न हो। कर्म के बिना वचन, व्यवहार के बिना सिद्धान्त की कोई सार्थकता नहीं है।
निःसंदेह शब्द शक्ति महान् है, पर चिरस्थायी और सनातनी शक्ति तो व्यवहार है। महात्मा गाँधी ने दोनों की कठिन और अद्भुत साधना की थी। महात्मा जी का संपूर्ण जीवन उन्हीं दोनों से युक्त था। वे वाणी और व्यवहार में एक थे। जो कहते थे वही करते थे। यही उनकी महानता का रहस्य है। कस्तूरबा ने शब्द की अपेक्षा कृति की उपासना की थी क्योंकि कृति का उत्तम व चिरस्थायी प्रभाव होता है। ‘बा’ ने कोरी शाब्दिक, शास्त्रीक, सैद्धांतिक शब्दावली नहीं सीखी थी। वे तो कर्म की उपासिका थी। उनका विश्वास शब्दों की अपेक्षा कर्मों में था। वे जो कहा करती थी उसे पूरा करती थी। वे रचनात्मक कर्मों को प्रधानता देती थी। इसी के बल पर उन्होंने अपने जीवन में सार्थकता और सफलता प्राप्त की थी ।
26 . उपयुक्त अंतरण का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक होगा
(a) वाणी और कर्म
(b) निष्ठामूर्ति कस्तूरबा
(c) महात्मा गाँधी
(d) कस्तूरबा और गाँधी
Answer ⇒ A |
27. प्रायः सज्जन व्यक्ति संसार को राह दिखाते हैं
(a) अपनी कार्यकुशलता से
(b) अपनी सेवा भावना से
(c) अपने कर्म एवं वाणी से
(d) प्रत्येक व्यक्ति की मदद करने की भावना से
Answer ⇒ A |
28. जगत में साहित्य, कला और विज्ञान-शास्त्र
(a) शब्द शक्ति के रूप में
(b) शब्द शक्ति का ज्ञान कराते हैं
(c) शब्द शक्ति के प्रमाणिक रूप है
(d) शब्द शक्ति से अलग नहीं है
Answer ⇒ B |
29. गाँधी जी की महानता यह थी कि वे –
(a) जो कहते थे, वही करते थे
(b) सदैव गरीबों की मदद करते थे
(c) सदैव हिंसा से अपने आपको दूर रखते थे
(d) सदैव सत्य का सहारा लेते थे
Answer ⇒ A |
ssc gd gk question in hindi
30. शब्द शक्ति के महान होते हुए भी –
(a) व्यवहार की सनातनी शक्ति है
(b) व्यवहार भी शक्तिशाली है
(c) व्यवहार भी एक शक्ति के रूप में है
(d) शब्द शक्ति एवं व्यवहार दोनों महान है
Answer ⇒ B |
31. गद्यांश में प्रयुक्त शब्द ‘वचन’ का समानार्थी निम्न में से क्या है ?
(a) शब्द
(b) कसम
(c) प्रण
(d) प्राण
Answer ⇒ A |
32. गद्यांश में प्रयुक्त शब्द ‘आचार’ का समानार्थी निम्न में से क्या है ?
(a) विचार
(b) आचार
(c) व्यवहार
(d) वाणी
Answer ⇒ C |
33. गद्यांश में प्रयुक्त शब्द ‘प्रमाण’ का समानार्थी निम्न में से कौन-सा है ?
(a) उदाहरण
(b) जीवंत
(c) प्रयुक्त
(d) उपादेयता
Answer ⇒ A |
34. गद्यांश में प्रयुक्त शब्द ‘सार्थकता’ को किस संबंध में प्रयुक्त किया गया है?
(a) उपयोगिता
(b) औ
(c) उपादेयता
(d) व्यावहारिकता
Answer ⇒ B |
35. गद्यांश में प्रयुक्त शब्द ‘चिरस्थायी’ का असमानार्थी निम्न में से कौन-सा है ?
(a) चिरकालीन
(b) चिरंजीवी
(c) सदैव
(d)क्षणभंगुर
Answer ⇒ D |
36. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(a) कुमुदनी
(b) कुमुदु
(c) कुमुदिनी
(d) कुमदु
Answer ⇒ C |
37. निराशा का सही संधि-विच्छेद है
(a) निरा + आशा
(b) निर् + आशा
(c) निः + आशा
(d) निरः + आशा
Answer ⇒ B |
38. कौन-सा शब्द बहुव्रीहि समास का सही उदाहरण है?
(a) निशिदिन
(b) चरित्र
(c) पंचानन
(d) पुरुषसिंह
Answer ⇒ C |
39. ‘विभावरी’ किस प्रकार का शब्द है ?
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) संकर
Answer ⇒ A |
ssc gd question paper practice set
40. ‘सच्चरित्रता’ किस मूल शब्द से बना है?
(a) सतचरित्र
(b) चरित्र
(c) चरित्रता
(d) सच्चरित्र
Answer ⇒ B |
41. अमृत का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(a) अमिय
(b) सुधा
(c) पीयूष
(d) रसाल
Answer ⇒ D |
42. अल्पज्ञ का विलोम शब्द है
(a) अवज्ञ
(b) सर्वज्ञ
(c) अभिज्ञ
(d) कृतज्ञ
Answer ⇒ B |
43. जंगल में लगने वाली आग
(a) जठरानल
(b) दावानल
(c) बड़वानल
(d) कामानल
Answer ⇒ B |
44. मनुष्य मृत्यु को असुन्दर ही नहीं……..भी मानता है।
(a) अनिवार्य
(b) सुन्दर
(c) त्याज्य
(d) अपवित्र
Answer ⇒ D |
45. प्रत्ये……. स्वतंत्र हैं। के लोग अपने-अपने धर्म का पालन करने के लिए
(a) समुदाय
(b) जत्थे
(c) संप्रदाय
(d) संस्कृत
Answer ⇒ C |
46. वस्तुतः ……………मनुष्य वही है जो मानवता का आदर करता है।
(a) यथार्थ
(b) चरित्रवान
(c) संपूर्ण
(d) सच्चा
Answer ⇒ D |
47. हिमालय की……. से सागर की लहरें बार-बार टकराती थीं।
(a) चोटी
(b) तलहटी
(c) तट
(d) घाटी
Answer ⇒ B |
48. मनु के हृदय की तरह बर्फ भी……… लग रही थी।
(a) शान्त
(b) स्तब्ध
(c) अविचल
(d) अव्यस्त
Answer ⇒ B |
49. जहाँ सफाई है वहाँ……….है
(a) स्वास्थ्य
(b) सज्जनता
(c) सफलता
(d) सुंदरता
Answer ⇒ A |
SSC GD VVI Question Paper
- SSC GD Constable Exam Question Paper 2023
- SSC GD Constable Exam 2023 Practice Set
- SSC GD Exam 2023 GK Practice Set PDF