SSC MTS Top GK GS Previous Year PDF in Hindi : – SSC MTS न्यू भर्ती 2023 के लिए SSC MTS important question Answer का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार SSC MTS के तैयारी करना चाहते हैं तो Previous Year- प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || MTS Important Question || SSC MTS Most Important Question Paper || AAL Exam 2023
SSC MTS GK GS Notes in Hindi PDF Download : – दोस्तों इसी तरह का SSC MTS का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || SSC MTS Book PDF Free Download in Hindi
SSC MTS Book PDF Free Download in Hindi
1. एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल के संस्थापक थे।
(A) चार्ल्स विल्किंस
(B) जेम्स प्रिसेंप
(C) जोनाथन डंकन
(D) सर विलियम जोंस
2. मिरातुल अखबार को प्रकाशित करवाये थे—
(A) सर सैय्यद अहमद खान
(B) मौलाना शिवली नोमानी
(C) राजा राम मोहन राय
(D) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
3. फीनिक्स फार्म की स्थापना निम्नलिखित में से किस व्यक्ति द्वारा की गई थी?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मौलाना अबुल कलाम
(D) लाला हरदयाल
4. भारत में स्थित प्रमुख मत्स्य ग्रहण पोताश्रय कहाँ है ?
(A) कोलकाता
(B) कोचीन
(C) पारादीप
(D) मुम्बई
5. टैगा वन में कौन-से वृक्ष होते हैं ?
(A) जड़ी-बूटी वाले शाकीय वृक्ष
(B) मृदु काष्ठ वृक्ष
(C) मिले-जुले वृक्ष
(D) अल्पाइन वृक्ष
6. लोकसभा अध्यक्ष को शपथ कौन दिलवाता है।
(A) प्रोटेम स्पीकर
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं
7. भारत में उच्च न्यायालय की संख्या है।
(A) 20
(B) 21
(C) 24
(D) 25
8. ‘लोकहितवादी’ उपनाम से किसे जाना जाता था?
(A) गोपालहरि देशमुख को
(B) महादेव गोविंद रानाडे को
(C) ज्योतिबा फुले को
(D) बाल गंगाधर तिलक
9. भूचाल का ‘अपकेन्द्र’ क्या होता है?
(A) वह भाग जहाँ से भूकम्प का उद्गम होता है।
(B) वह बिन्दु जो ज्वालामुखी प्रणव होता है।
(C) वह बिन्दु जहाँ से भूकम्पी तरंगों की तीव्रता घट जाती है।
(D) पृथ्वी की सतह पर वह बिन्दु जो भूकम्प उद्गम केन्द्र पर ऊर्ध्वाधर होता है।
MTS Important Question
10. राज्य के राज्यपाल की सेवानिवृति की आयु होती है।
(A) 60 वर्ष
(B) 65 वर्ष
(C) नियुक्ति के बाद 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु
(D) आयु सीमा नहीं होती है।
11. चरक किसके राज-चिकित्सक थे ?
(A) हर्ष
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) अशोक
(D) कनिष्क
12. खरीफ और रबी से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा ठीक नहीं है?
(A) खरीफ महीना वर्षा ऋतु के प्रारंभ में आता है और बसंत ऋतु के अंत में फसल काटी जाती है।
(B) खरीफ महीना वर्षा ऋतु के आरंभ में आता है और शरद ऋतु में फसल काटी जाती है।
(C) रवी महीना वर्षा के बाद शरद ऋतु में प्रारंभ होता है और बसंत ऋतु के अंत में फसल काटी जाती है
(D) खरीफ के मुख्य फसल हैं: चावल, बाजरा, पटसन, मक्का कपास आदि रबी के मुख्य फसल हैं: गेहूँ, चना, जौ, अलसी आदि।
13. कौन-सा बाजार को अव्यवहारिक माना गया है?
(A) एकाधिकार
(B) पूर्ण प्रतियोगिता
(C) अपूर्ण प्रतियोगिता
(D) अल्पाधिकार
14. सिकंदर महान…… में पैदा हुए थे।
(A) 356 ई.पू.
(B) 189 ई.पू.
(C) 189 ई.सन्
(D) 356 ई.सन्
15. नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक के कार्यों की निगरानी कौन-सी समिति द्वारा की जाती है।
(A) प्राक्कलन समिति
(B) लोक लेखा समिति
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
16. किस घटना के कारण आकाश का रंग नीला होता है।
(A) प्रकाश का अपवर्तन
(B) प्रकाश का प्रतिबिंब
(C) प्रकाश का फैलाव
(D) प्रकाश का प्रकीर्णन
17. उस ऑपरेशन का नाम क्या था जिसके कारण हैदराबाद राज्य का भारत में विलय हुआ?
(A) ऑपरेशन पोलो
(B) ऑपरेशन एकता
(C) ऑपरेशन गेटवे
(D) ऑपरेशन सूर्योदय
18. सिन्धु नदी, ग्रेट इंडियन डेजर्ट के……… में स्थित है।
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम
19. (तपेदिक (टी०बी०) के टीके की खोज किसने की थी ?
(A) लुई पाश्चर
(B) लियोन कैलमेट और कैमाइल गुएरिन
(C) एडवर्ड जेनर
(D) जोनास सॉल्क और कैमाइल गुएरिन
20. विश्व के सबसे अधिक प्राकृतिक गैस भंडार किस देश में है?
(A) रूस
(B) ईरान
(C) यूएई (UAE)
(D) इराक
21. भारत के पहले रेलवे विश्वविद्यालय का नाम क्या है?
(A) राष्ट्रीय रेल विश्वविद्यालय
(B) भारतीय रेल प्रबंधन संस्थान
(C) राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन संस्थान
(D) भारतीय रेल एवं रोडवेज संस्थान
22. रात्रिचर स्तनियों की आँखें किस वर्णक के कारण चमकती है?
(A) ट्रांसड्यूसिन
(B) गुआनिक
(C) ऑप्सिन
(D) रेटिनॉल
23. निम्नलिखित में से किसका उपयोग अमोनिया गैस को सुखाने के लिए किया जाता है?
(A) सोडालाइम
(B) बिना बुझा चूना
(C) कैल्शियम क्लोराइड
(D) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
24. बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर, 2022 से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) बेथ मीड
(B) नेमार
(C) लियोनल मेसी
(D) बेन स्टोक्स
25. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का नया चीफ साइंटिस्ट किसे नियुक्त किया गया है?
(A) जेरेमी फरार
(B) डॉ. एफ.एस. विला
(C) डॉ. पीसी रथ
(D) बेंथी मूड
SSC MTS Top GK GS Previous Year Question Paper
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 2 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 3 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 4 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 5 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 6 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 7 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 8 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 9 | Click Here |