SSC MTS Reasoning Previous Year Paper : – SSC MTS न्यू भर्ती 2023 के लिए SSC MTS Exam Reasoning Paper का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार SSC MTS के तैयारी करना चाहते हैं तो Previous Year- प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || SSC MTS Reasoning Practice Set PDF Download || SSC MTS Reasoning Objective Question In Hindi || AAL Exam 2023
SSC MTS Reasoning Question Download : – दोस्तों इसी तरह का SSC MTS का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || SSC MTS Reasoning Syllabus In Hindi
SSC MTS Reasoning Previous Year Paper
1. दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर-समूह का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकता है।
AEO19, DHR16, GKU13, JNX10, ?
(A) KPA5
(B) MPA6
(C) ORZ9
(D) MQA7
2. दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर समूह का चयन कीजिए, जो निम्न श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकता है।
MRV, QVZ, UZD, YDH, ?
(A) DHE
(B) CHL
(C) CFN
(D) CGM
3. यदि GREAT को 62149 के रूप में और FINAL को 53047 के रूप में लिखते हैं, तो REGAL को कैसे लिखा जाएगा?
(A) 22674
(B) 21647
(C) 26147
(D) 22471
4. एक निश्चित कूटभाषा में, NERDS को QBUGV लिखा जाता कूटभाषा में है, CARING को FXUFQJ लिखा जाता है, उसी CLOSET को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) FOKVBX
(B) FPLVBQ
(C) FOLVBW
(D) FOLUCW
5. जिस प्रकार ‘ट्रक’, सड़क से संबंधित है उसी प्रकार ‘ट्रॉम’ किससे संबंधित है?
(A) हवा
(B) पटरी
(C) रोपवे
(D) पहिया
6. राधा 7 किलोमीटर पश्चिम दिशा की ओर जाती है, तब दायीं ओर मुड़ती है और 3 किलोमीटर जाती है और फिर दायीं ओर मुड़ती है।और 9 किलोमीटर जाती है तो अब वह आरम्भिक बिन्दू से किस दिशा में है ?
(A) दक्षिण-पश्चिम
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) उत्तर-पूर्व
(D) उत्तर-पश्चिम
7. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे अक्षर समूह से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर समूह से संबंधित है।
CROP: WVYJ : : NASTY : ?
(A) FAZKR
(B) FAZHU
(C) GABHV
(D) ZABHO
8. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
रुपया : मुद्रा :: गर्मी : ?
(A) तापमान
(B) आर्द्रता
(C) मौसम
(D) ऊष्मा
9. उस सही विकल्प का चयन कीजिए, जो दिए गए शब्दों के उस क्रम को दर्शाता है जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में मौजूद होते हैं।
(i) Abundant
(ii) Abstract
(iii) Abuse
(iv) Abstruse
(v) Absurd
(A) (iii) (i) (v) (iv) (ii)
(B) (ii) (v) (i) (iii) (iv)
(C) (ii) (iv) (i) (v) (iii)
(D) (ii) (iv) (v) (i) (iii)
SSC MTS Exam Reasoning Paper
10. दिए गए पैटर्न का ध्यान से अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
(A) 69
(B) 71
(C) 74
(D) 66
11. नीचे दिये गये हर प्रश्न में एक कथन दिया गया है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ जिन्हें क्रमांक और || दिया गया है। कोई मानी हुई या गृहीत बात पूर्वधारणा कहलाती है। आप दिये हुये कथन और दी हुई पूर्वधारणाओं को ध्यान में लेकर उन दो पूर्वधारणाओं में से कौन-सी कथन में अन्तर्निहित है इसका निर्णय कीजिये।
कथन : एक अच्छे मैनेजर को चाहिए कि हर कर्मचारी से अच्छा से काम ले सके।
पूर्वधारणाएँ :
1. यह संभव है कि हर कर्मचारी से अच्छा काम लिया जा सके।
2. मैनेजरों से अपेक्षा होती है कि ये अपने कर्मचारियों से अच्छा से अच्छा काम ले सकेंगे।
(A) दीजिये, अगर केवल पूर्वधारणा । अंतर्निहित हो ।
(B) दीजिये, अगर केवल पूर्वधारणा || अंतर्निहित हो।
(C) दीजिये, यदि दोनों I और II अंतर्निहित हों।
(D) इनमें से कोई नहीं
12. निम्न आकृति श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी आकृति आएगी।
13. उस विकल्प आकृति का चयन करें, जिसे आकृति X के खाली स्थान में रखने से पैटर्न पूरा हो जाएगा।
14. एक घड़ी 22 सेकेण्ड में 12 बार बजती है। बताइए, 8 बार बजने में कितना समय लेगी?
(A) 30 सेकेण्ड
(B) 22 सेकेण्ड
(C) 20 सेकेण्ड
(D) 14 सेकेण्ड
15. यदि 5 जुलाई, 1996 को बुधवार है, तो इसी तिथि को वर्ष 1980 में कौन-सा दिन था ?
(A) बुधवार
(B) मंगलवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) शुक्रवार
16. पिता की उम्र पुत्र की उम्र की पाँच गुनी है। 10 वर्ष बाद पिता की उम्र पुत्र की उम्र से तिगुनी हो जाएगी, तो दोनों की वर्तमान उम्र होगी-
(A) 15 वर्ष और 35 वर्ष
(B) 18 वर्ष और 40 वर्ष
(C) 10 वर्ष और 50 वर्ष
(D) 15 वर्ष और 50 वर्ष
17. जब दर्पण को दी गई आकृति के दाई ओर रखा जाता है, तो आकृति के दर्पण में निर्मित प्रतिबिंब का चयन करें।
18. निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
6, 11, 18, 27, 38, ?
(A) 53
(B) 49
(C) 51
(D) 54
19. एक कागज को निम्न आकृति के अनुसार मोड़ा और काटा गया है । यह कागज खोलने पर कैसा दिखेगा?
20. राजपाल और रामपाल दो भाई हैं। सुनीता, राजपाल की भाभी है। रघुबीर, सुनीता के पिता हैं। सुनिता, विक्रम की इकलौती बहन है । हर्ष, सुनीता का इकलौता पुत्र है। रामपाल का हर्ष से क्या संबंध है?
(A) पिता
(B) चाचा
(C) दादा
(D) मामा
SSC MTS Reasoning Practice Set PDF Download
NOTE : – दोस्तों अगर आप एसएससी एमटीएस रीजनिंग का प्रैक्टिस सेट कर लिए हैं तो नीचे जीके और जीएस का प्रैक्टिस सेट दिया गया है तो आप सभी लोग इस प्रैक्टिस सेट का लाभ लें और इस वेबसाइट पर इस तरह का प्रश्न आते रहेगा
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 2 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 3 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 4 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 5 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 6 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 7 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 8 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 9 | Click Here |