SSC MTS Important GK GS Question Paper – SSC MTS न्यू भर्ती 2023 के लिए SSC MTS GK Questions and Answers PDF का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार SSC MTS के तैयारी करना चाहते हैं तो Previous Year- प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || SSC MTS 25 Important GK GS Question Paper || GK Important Question for SSC MTS Exam|| AAL Exam 2023
SSC MTS Previous Year GK Questions in Hindi : – दोस्तों इसी तरह का SSC MTS का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || SSC MTS Most Important Question in Hindi
SSC MTS Important GK GS Question Paper
1. भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 2009
(B) 2012
(C) 2010
(D) 2011
2. जल एवं अघुलनशील पदार्थों कि मिश्रण के भारी अघुलनशील घटकों का नीचे बैठ जाना क्या कहलाता है?
(A) अवसादन
(B) निस्यंदन
(C) वाष्पन
(D) निधारना
3. जीवों के वर्गीकरण का कौन-सा स्तर ‘कुल’ और ‘जाति’ के बीच आता है?
(A) क्रम
(B) संघ
(C) वंश
(D) वर्ग
4. फाइल फॉर्मेट के संदर्भ में (PDF) का पूर्ण रूप क्या है?
(A) पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट
(B) प्रीफिक्स्ड डिटैचेबल फॉर्मेट
(C) प्रोसेसिंग डिजिटल फाइल
(D) पिक्चर डिस्क फॉर्मेट
5. प्रकाश के सात घटक रंगों में प्रकीर्णन की घटना की खोज 1666 में…….द्वारा की गई थी।
(A) हेनरी मोसले
(B) मेंडलीफ
(C) आईजैक न्यूटन
(D) आर्किमिडीज
6. चेराव नृत्य किस राज्य का एक पारंपरिक नृत्य रूप है?
(A) मिजोरम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) असम
7. निम्नलिखित में से कौन-सा वन्यजीव अभ्यारण्य गोवा में स्थित है?
(A) डंडेली वन्यजीव अभ्यारण्य
(B) भगवान महावीर वन्यजीव अभ्यारण्य
(C) चिनार वन्यजीव अभ्यारण्य
(D) इंटरव्यू द्वीप वन्यजीव अभ्यारण्य
8. किताब-उल-हिन्द’ इनमें से किस यात्री एवं विद्वान की कृति है?
(A) ड्यूआर्ट बारबोसा
(B) सहदी अली रईस
(C) अलबरूनी
(D) इब्नबतूता
9. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से संबंधित प्रावधान किया गया है?
(A) अनुच्छेद-108
(B) अनुच्छेद-129
(D) अनुच्छेद-118
(C) अनुच्छेद-164
10. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से निकलती है?
(A) महानदी
(B) कृष्णा
(C) गोदावरी
(D) दामोदर
11. निम्नलिखित में से कौन-सा संक्षिप्त रूप शहरी विकास के लिए केंद्र सरकार के कार्यक्रम के लिए है?
(A) अमृत
(B) उजाला
(C) उदय
(D) उज्जवला
12. प्राचीन बंदरगाह, सोपारा निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) ओडिशा
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु
13. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही ढंग से सुमेलित नहीं है?
(A) उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ – सितार
(B) उस्ताद अली अकबर खाँ – सरोद
(C) पंडित हरिप्रसाद चौरसिया – बांसुरी
(D) मिया तानसेन – नौ रत्नों में से एक
14. निम्नलिखित में से ‘मल्लिका-ए-गजल’ की उपाधि किसे दी गई थी?
(A) इकबाल बानो
(B) नैयरा नूर
(C) फरीदा खानुम
(D) बेगम अख्तर
15. 19 अक्टूबर 2022 को भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष कौन बने हैं?
(A) शशि थरूर
(B) मल्लिकार्जुन खड़गे
(C) जयराम रमेश
(D) सोनिया गाँधी
16. निम्नलिखित में से कौन-सी विश्व के सबसे लंबे वृक्षों की प्रजाति है?
(A) यूकेलिप्टस
(B) देवदार
(C) रेडवुड
(D) ओक
17. ईएसएस (ESS) एक कम्प्यूटर आधारित प्रणाली है, तो उपयोगकर्ताओं को उद्यमिता संबंधी आँकड़ों को रूपांतरित करने में सक्षम बनाती है। ईएसएस (ESS) का पूर्ण रूप क्या है?
(A) एग्जीक्यूटिव सर्विस सिस्टम
(B) एग्जीक्यूटिव सीनियर सिस्टम
(C) एग्जीक्यूटिव सीरीज़ सिस्टम
(D) एग्जीक्यूटिव सपोर्ट सिस्टम
18. एंटोमोफिली परागण इनमें से किसकी मदद से होता है?
(A) कीट
(B) वायु
(C) जन्तु
(D) पानी
19. “ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना” की किशोर श्रेणी के संबंध में इनमें से कौन- -सा कथन सत्य है?
(A) छोटे कारोबारियों को 25 हजार से लेकर 5 लाख तक का ऋण
(B) छोटे कारोबारियों को 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का ऋण
(C) छोटे कारोबारियों को 35 हजार से लेकर 7.5 लाख तक का ऋण
(D) छोटे कारोबारियों को 75 हजार से लेकर 15 लाख तक का ऋण
20. ………..भारत का एकमात्र राज्य है, जहाँ संगाई हिरण पाए जाते है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) मणिपुर
(C) असम
(D) केरल
21. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) बाघ
(B) शेर
(C) एक सींग वाला गैंडा
(D) थार
22. अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाला पहला व्यक्ति कौन था?
(A) येलेना सेरोवा
(B) यूरी गागरीन
(C) वैलेन्टिना गोरयाचेवा
(D) नील आर्मस्ट्रांग
23. सिपाही विद्रोह किस वर्ष में समाप्त हुआ था?
(A) 1858
(B) 1874
(C) 1888
(D) 1862
24. प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के दौरान कौन-सी गैस उत्पन्न होती है?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
25. भारत ने पोखरण में पहला नाभिकीय परीक्षण कब किया था?
(A) 18 मई, 1974
(B) 18 मई, 1975
(C) 18 जून, 1974
(D) 28 मई, 2005
SSC MTS Important GK GS Question Download 2023
NOTE : – दोस्तों उम्मीद करता हूं आप सभी लोग एसएससी एमटीएस परीक्षा देने वाले हैं तो आप सभी के लिए एसएससी एमटीएस परीक्षा पेटर्न क्वेश्चन साझा कर दिया गया है तो आप सभी लोग प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट का लाभ ले सकते हैं
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 2 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 3 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 4 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 5 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 6 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 7 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 8 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 9 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 10 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 11 | Click Here |