SSC MTS WhatsApp Join | Click Here |
SSC MTS For More Practice | Click Here |
SSC MTS GK Question Answer 2023
1. शिव कुमार शर्मा का नाम किस वाद्य यंत्र से जुड़ा है ?
(A) सितार
(B) नादस्वरम
(C) संतूर
(D) ढोलक
2. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ पानी में अघुलनशील है ?
(A) दूध
(B) चीनी
(C) नमक
(D) चाक पाउडर
3. भारत सरकार के किस विभाग ने अप्रैल 2022 में ‘वन हेल्थ’ प्रायोगिक परियोजना (पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया ?
(A) उपभोक्ता मामले विभाग
(B) वाणिज्य विभाग
(C) औषध विभाग
(D) पशुपालन और डेयरी विभाग
4. निम्नलिखित में से क्या कृत्रिम पारिस्थितिकी तंत्र का उदाहरण है ?
(A) बगीचा
(B) तालाब
(C) झील
(D) जंगल
5. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात (लगभग) क्या है ?
(A) प्रति 1000 पुरुषों पर 940 महिलाएँ
(B) प्रति 1000 पुरुषों पर 740 महिलाएँ
(C) प्रति 1,000 पुरुषों पर 840 महिलाएँ
(D) प्रति 1000 पुरुषों पर 640 महिलाएँ
6. अप्रैल 2022 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी ट्रेन सबसे तेज (ट्रायल रन के अनुसार) चलती है ?
(A) हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस
(B) महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
(C) वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन 18)
(D) हावड़ा राँची शताब्दी एक्सप्रेस
7. सरकार द्वारा से लड़ने के लिए अंत्योदय अन्न योजना (AAY) शुरू की गई थीं।
(A) गरीबी
(B) बेरोजगारी
(C) जनसंख्या वृद्धि
(D) पर्यावरणीय दुर्दशा
8. निम्नलिखित में से किस व्यक्तित्व, जिसे स्नेह भरे उपनाम भारत की स्वर कोकिला’ के रूप में जाना जाता है, का फरवरी 2022 में निधन हो गया ?
(A) लता मंगेशकर
(B) तरला जोशी
(C) अभिलाषा पाटिल
(D) सरोज खान
9. भारत के किस बौद्ध स्थल पर गौतम बुद्ध ने सबसे पहले धर्म का प्रचार किया था?
(A) बोध गया
(B) बराबर गुफाएँ
(C) कुशीनगर
(D) सारनाथ
SSC MTS VVI GK Question Paper 2023
10. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A) NaHCO3
(B) CaSO4
(C) NH4CO
(D) NaCO3
11. भारतीय अर्थव्यवस्था में वित्तीय वर्ष………… तक चलता है।
(A) 1 अप्रैल से 30 जून
(B) 1 अप्रैल से 31 मार्च
(C) | जनवरी से 31 मई
(D) 1 जून से 31 मार्च
12. सैम आग्नेय चट्टान के उदाहरण की चर्चा करता है। यह निम्नलिखित में से कौन-सा हो सकता है?
(A) संगमरमर (मार्बल)
(B) बलुआ पत्थर (सैंडस्टोन)
(C) चूना पत्थर (लाइम स्टोन)
(D) असितारम (बेसाल्ट)
13. FIH पुरुष हॉकी विश्व कप, 2018 किस देश ने जीता ?
(A) नीदरलैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) बेल्जियम
(D) स्पेन
14. गुलाम वंश के शासक गयासुद्दीन बलबन (1265-1286 ई०) ने की उपाधि धारण की।
(A) नूर-अल- दीन (विश्वास का प्रकाश)
(B) नूरमहल (महल की रोशनी)
(C) जिल-ए-इलाही (भगवान की छाया)
(D) जहाँपनाह (विश्व के रक्षक)
15. ‘व्यपगत के सिद्धांत’ का प्रतिपादन निम्न में से किसके द्वारा किया गया ?
(A) लॉर्ड कार्नवालिस
(B) लॉर्ड माउंटबेटन
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड कैनिंग
16. 1846 में ब्रिटिश साम्राज्य और…………. के बीच लाहौर की संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे।
(A) महारानी चांद कौर
(B) महाराजा रणजीत सिंह
(C) महाराजा दलीप सिंह
(D) महाराजा खड़क सिंह
17. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय रेगिस्तान की एकमात्र बड़ी नदी है ?
(A) कोसी नदी
(B) लूनी नदी
(C) बनास नदी
(D) बेतवा नदी
18. भारत का निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य वर्ष 2023 के पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) कर्नाटक
19. ‘मोदी गवर्नमेंट न्यू सर्ज ऑफ कम्युनलिज्म’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) एम. जे. अकबर
(B) सीताराम येचुरी
(C) प्रणव मुखर्जी
(D) जयवंत सिंह
SSC MTS Exam 2023 GK MCQ
20. ओडिसी नृत्य शैली मूल रूप से किस राज्य से संबंधित है ?
(A) ओडिशा
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश
21. निम्नलिखित में से किस राज्य के राज्य विधानमंडल में दो सदन हैं ?
(A) महाराष्ट्र
(B) झारखंड
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
22. मार्च 2022 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारतीय संविधान में भारतीय नागरिकों के कितने मौलिक कर्तव्य हैं ?
(A) 3
(B) 5
(C) 9
(D) 11
23. ऐहोल की ……. राजधानी थी।
(A) चोलों
(B) पल्लवों
(C) चालुक्यों
(D) पांड्यों
24. कोणार्क नृत्य उत्सव, भारत के किस राज्य में मनाया जाता है ?
(A) कर्नाटक
(B) ओडिशा
(C) झारखंड
(D) राजस्थान
25. टंकेश्वर हजारिका बोरबयान को भारत के किस शास्त्रीय नृत्य में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2018 का संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) सत्रीया
(B) कुचिपुड़ी
(C) भरतनाट्यम
(D) कथक
SSC MTS GK Question and Answer in Hindi
- गुब्बारों को उड़ाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस है , दियासलाई तथा आतिशबाजी के सामान बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है
- महासागरों से शुद्ध जल किस विधि से प्राप्त किया जा सकता है।, भोजन पकाते समय अधिकतम नष्ट होने वाला पदार्थ है
- Interesting GK Questions Paper 2023 : वह कौन सा ऐसा जानवर है जो पैदा होने के 2 महीने बाद तक सोता है
- SSC MTS Current Affairs 2023 PDF Download