SSC MTS GK GS Previous Year Question : – SSC MTS न्यू भर्ती 2023 के लिए 25 Important GK & GS Questions in Hindi का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार SSC MTS के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || SSC MTS Exam Previous Year Question || SSC MTS MCQ GK & GS Question || AAL Exam 2023
SSC MTS GK & GS Questions in Hindi PDF Download : – दोस्तों इसी तरह का SSC MTS का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || SSC MTS GK GS Previous Question Download
SSC MTS GK GS Previous Year Question
1. उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्य यंत्र बजाने के लिए मशहूर हैं?
(A) तम्बूरा
(B) सरोद
(C) शहनाई
(D) सितार
2. ललित कला अकादमी की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1951
(B) 1965
(C) 1956
(D) 1954
3. लघु हिमालय और शिवालिक के बीच स्थित घाटियों को कहा जाता है।
(A) डुआर
(B) टिहरी
(C) तराई
(D) दून
4. भूरे शैवाल में भोजन का भंडारण किस रूप में किया जाता है?
(A) जटिल कार्बोहाइड्रेट के रूप में जो लैमिनैरिन या मैनिटोल के रूप में हो सकता है।
(B) तेल की बूंदों के रूप में
(C) जटिल वसा के रूप में
(D) ग्लूकोज के रूप में
5. संगीत नाटक अकादमी भारत सरकार के निम्नलिखित में से किस मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक संस्था है?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) संस्कृति मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) पर्यटन मंत्रालय
6. प्रथम पंचवर्षीय योजना …….. में, भारत सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को गरीबी के चक्र बाहर निकालने संबंधी प्रयास किए।
(A) 1961-1965
(B) 1955-1960
(C) 1951-1956
(D) 1947-1952
7. ‘क्विचोटे’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं।
(A) विक्रम सेठ
(B) किरण देसाई
(C) मार्गरेट एटवुड
(D) सलमान रुश्दी
8. संसदीय प्रणाली में, राष्ट्रपति द्वारा विधायी, न्यायिक एवं आपातकालीन शक्तियों का उपयोग वास्तव में किसकी सलाह पर किया जाता है?
(A) संसद के सदस्यों
(B) उपराष्ट्रपति
(C) मुख्यमंत्री
(D) मंत्रिपरिषद्
9. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस (INC) के इनमें से किस अधिवेशन में पहली बार राष्ट्रगान गाया गया था?
(A) 1911, कलकत्ता
(B) 1907, सूरत
(C) 1916, लखनऊ
(D) 1917, कलकत्ता
25 Important GK & GS Questions in Hindi
10. गाँधीजी का के खिलाफ अभियान, प्रेस पर ब्रिटिश सेंसरशिप और पेशी के बिना नजरबंदी के जवाब में था।
(A) ब्रिटिश शासन
(B) प्रथम विश्व युद्ध
(C) रॉलेट एक्ट
(D) जलियाँवाला बाग हत्याकांड
11. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 31 मई
(B) 30 सितंबर
(C) 5 जून
(D) 12 अप्रैल
12. कौन-सा विटामिन रक्त का थक्का जमने के लिए आवश्यक प्रोटीन और कैल्शियम को सक्रिय करता है?
(A) विटामिन B1
(B) विटामिन K
(C) विटामिन D
(D) विटामिन C
13. अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ की सफाई निम्न में से किसके द्वारा की जाती है?
(A) लोक निर्माण विभाग
(B) भारतीय हिम प्राधिकरण
(C) अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण
(D) सीमा सड़क संगठन
14. ………वह प्रक्रिया है, जिसके तहत किसान अपनी भूमि पर वाणिज्यिक और गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए वृक्ष उगाते हैं।
(A) वृक्ष वानिकी
(B) वन संरक्षण
(C) कृषि वानिकी
(D) वृक्ष संरक्षण
15. इनमें से कौन-सी संस्था, भारत में बीमा उद्योग को विनियमित करने, बढ़ावा देने और उसका क्रमिक विकास सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है?
(A) आईसीआईसीआई (ICICI)
(B) आरबीआई (RBI)
(C) आईआरडीएआई (IRDAI)
(D) क्रिसिल (CRISIL)
16. ‘मेघना’ निम्नलिखित में से किन दो नदियों की सम्मिलित धारा है?
(A) गंगा और यमुना
(B) गंगा और गोमती
(C) गंगा और सोन
(D) गंगा और ब्रह्मपुत्र
17. ‘सरहुल’ नृत्य किस राज्य से संबंधित है?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) झारखंड
(C) तमिलनाडु
(D) ओडिशा
18. भारत में ‘दिपोरबील रामसर साइट किस राज्य में स्थित है?
(A) असम
(B) त्रिपुरा
(C) मणिपुर
(D) आंध्र प्रदेश
19. मेघालय की गारो पहाड़ियाँ निम्न में से किस फसल के उत्पादन के लिए जानी जाती है?
(A) संतरा
(B) रबर
(C) केसर
(D) सेव
20. “नामदफा बाघ अभ्यारण्य’ किस राज्य में स्थित है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार
21. सेवा क्षेत्र किसी अर्थव्यवस्था के……… का एक हिस्सा है।
(A) द्वितीयक क्षेत्र
(B) सार्वजनिक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) प्राथमिक क्षेत्र
22. निम्नलिखित में से पारिस्थितिकी तंत्र का किसे कृत्रिम के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है?
(A) झील
(B) वन
(C) गार्डन
(D) तालाब
23. निम्नलिखित में से किस केन्द्रशासित प्रदेश के 21 सबसे बड़े अज्ञात द्वीपों का नाम परमवीर चक्र पुरस्कार विजेताओं के नाम पर रखा गया है?
(A) दमन और दीव
(B) पुडुचेरी
(C) अंडमान व निकोबार
(D) लक्षद्वीप
24. FSSAI का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?
(A) प्रवीण महतो
(B) हेमंता गुप्ता
(C) गंजी कमला वी. राव
(D) अब्दुल्ला चामीन
25. …………हर साल फरवरी में शिल्पग्राम में मनाया जाता है।
(A) तानसेन संगीत समारोह
(B) ताज महोत्सव
(C) नाट्यांजलि नृत्य उत्सव
(D) जिरो महोत्सव
SSC MTS GK GS Previous Question Download
SSC MTS GK & GS Practice Set 2023 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Practice Set 2023 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Practice Set 2023 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Practice Set 2023 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Practice Set 2023 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Practice Set 2023 | Click Here |