SSC MTS GK GS Previous Year Online Test
SSC MTS Exam Study Material

SSC MTS GK GS Previous Year Online Test || SSC MTS GK GS Online Test in Hindi

SSC MTS GK GS Previous Year Online Test : – SSC MTS न्यू भर्ती 2023 के लिए SSC MTS Previous Year Paper in Hindi का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार SSC MTS के तैयारी करना चाहते हैं तो Previous Year- प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || SSC MTS Previous year Question Download || GK & GS previous year Question Download || AAL Exam 2023

SSC MTS GK GS Online Test in Hindi : – दोस्तों इसी तरह का SSC MTS का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || SSC MTS GS Previous Year Question PDF


SSC MTS GK GS Previous Year Online Test

1. किसने 12 अगस्त, 1765 को, अंग्रेजों को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी देने का फरमान दिया ?

(A) शाह आलम ||

(B) बहादुर शाह

(C) फर्रुखसियर

(D) मुहम्मद शाह

View Answer
(A) शाह आलम ||


2. 17वीं शताब्दी में दिल्ली का लाल किला किस राजवंश के शासकों का निवास था ?

(A) राजपूत

(B) खिलजी

(C) तुगलक

(D) मुगल

View Answer
(D) मुगल


3. जिस दिन भारत को स्वतंत्रता मिली थी, उस दिन महात्मा गाँधी कहाँ थे?

(A) नई दिल्ली

(B) रावलपिंडी

(C) कलकत्ता

(D) पुणे

View Answer
(C) कलकत्ता


4. शेर खाँ ने को चौसा (1539) और बिलग्राम (1540) में हराकर उसे ईरान की ओर भागने के लिए बाध्य किया।

(A) औरंगजेब

(B) हुमायूँ

(C) मुहम्मद आजम शाह

(D) बहादुर शाह प्रथम

View Answer
(B) हुमायूँ


5. सर्वाधिक द्वीप किस महासागर में पाये जाते हैं?

(A) प्रशांत महासागर

(B) हिन्द महासागर

(C) अंध महासागर

(D) आर्कटिक महासागर

View Answer
(A) प्रशांत महासागर


6. विश्व में सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली में स्थित

(A) असम

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) उत्तर प्रदेश

(D) नागालैण्ड

View Answer
(A) असम


7. विश्व में अस्तित्व में आए नवीनतम देशों और उनकी राजधानियों के निम्न युग्मों में कौन सुमेलित नहीं है ?

     देश         –      राजधानी

(A) दक्षिण सूडान –  जूबा

(B) सर्विया         – जाग्रेब

(C) ईस्ट तिमोर   – डिलि

(D) मोंटेनेग्रो       – पॉडगोरिका

View Answer
(B) सर्विया         – जाग्रेब


8. जिब्राल्टर जलडमरूमध्य किन को जोड़ता है?

(A) लाल सागर – भूमध्य सागर

(B) लाल सागर – अरब सागर

(C) अटलाण्टिक महासागर – भूमध्य सागर

(D) भूमध्य सागर – काला सागर

View Answer
(C) अटलाण्टिक महासागर – भूमध्य सागर


9. निम्नलिखित में से वे व्यक्ति कौन हैं जो अनुच्छेद-143 के अधीन किसी मामले को सलाहकारी राय के लिए भारत के उच्चतम न्यायालय को भेज सकते हैं?

(A) भारत के राष्ट्रपति 

(B) राज्यपाल

(C) उपराज्यपाल

(D) राष्ट्रपति तथा राज्यपाल

View Answer
(A) भारत के राष्ट्रपति 


SSC MTS GS Previous Year Question PDF

10. राज्य सभा में गणपूर्ति हेतु कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है?

(A) 25

(B) 50

(C) 100

(D) 126

View Answer
(A) 25


11. भारत का राष्ट्रीय पुष्प है-

(A) नेलम्बो इंडिका

(B) निल्मगे हिन्दुस्तानी

(C) निलम्बो न्यूसिफेरा

(D) नेलम्बो रिकव

View Answer
(C) निलम्बो न्यूसिफेरा


12. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 6 अप्रैल

(B) 8 मार्च

(C) 18 दिसम्बर

(D) 28 अक्टूबर

View Answer
(B) 8 मार्च


13. भारत में तटीय सीमा वाले राज्यों की संख्या है ?

(A) 7

(B) 8

(C) 9

(D) 10

View Answer
(C) 9


14. ‘मानव विकास’ की अवधारणा किसने विकसित की?

(A) अमर्त्य सेन

(B) चार्ल्स डार्विन

(C) दलाई लामा

(D) महबूब-उल-हक

View Answer
(D) महबूब-उल-हक


15. भारत में बोकारो इस्पात संयंत्र की स्थापना 1964 में सहयोग से की गई थी।

(A) सोवियत

(B) ब्रिटेन

(C) स्विटजरलैंड

(D) जर्मनी

View Answer
(A) सोवियत


16. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब महासागर में गिरती है?

(A) यमुना

(B) गंगा

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) ताप्ती

View Answer
(D) ताप्ती


17. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान का राज्य नृत्य है?

(A) घूमर

(B) कच्ची घोड़ी

(C) कालबेलिया

(D) कठपुतली

View Answer
(A) घूमर


18. कोशिका का वह बाह्यतम आवरण कौन-सा है, जो कोशिका के अवयवों को उसके बाह्य वातावरण से अलग करता है?

(A) प्लाज्मा झिल्ली

(B) कोशिकांग

(C) स्नायु कोशिका

(D) चिकनी पेशी कोशिका

View Answer
(A) प्लाज्मा झिल्ली


19. उस वैज्ञानिक का नाम बताइए जिसने इस सिद्धांत का प्रतिपादन किया था कि इलेक्ट्रॉन एक धनावेशित गोले (positive sphere) में धंसे हुए (एम्बेड) होते हैं।

(A) ई० रदरफोर्ड

(B) जे०जे० थॉमसन

(C) कैमिलो गोल्गी

(D) नील बोर

View Answer
(B) जे०जे० थॉमसन


20. भारी जल के नामकरण का आधार क्या है?

(A) इसका घनत्व सामान्य जल से तीन गुना होता है।

(B) यह प्रोटियम के स्थान पर ड्यूटीरियम का उपयोग किया जाता है, जो हाइड्रोजन का अपेक्षाकृत भारी समस्थानिक है।

(C) इसका उपयोग भारी उद्योगों, जैसे—इस्पात, रसायन आदि में किया जाता है।

(D) इसका उपयोग नाभिकीय रिएक्टरों में किया जाता है।

View Answer
(B) यह प्रोटियम के स्थान पर ड्यूटीरियम का उपयोग किया जाता है, जो हाइड्रोजन का अपेक्षाकृत भारी समस्थानिक है।


 21. ‘ऑपरेशन विजय’ निम्नलिखित में से किस युद्ध से संबंधित है?

(A) भारत-पाकिस्तान युद्ध 1971

(B) भारत-पाकिस्तान युद्ध 1947

(C) भारत-पाकिस्तान युद्ध 1965

(D) कारगिल युद्ध 1999

View Answer
(D) कारगिल युद्ध 1999


22. पूर्वोत्तर भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी झील मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है?

(A) लोकटक झील

(B) पुलीकट झील

(C) डल झील

(D) कोलेरू झील

View Answer
(A) लोकटक झील


23. कालिदास द्वारा लिखे गए नाटक ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ (Abhigyan Shakuntalam) में शंकुतला का पुत्र कौन था?

(A) भरत

(B) विक्रम

(C) प्रद्युम्न

(D) अनिरुद्ध

View Answer
(A) भरत


24. 19 अगस्त, 2022 को शत-प्रतिशत हर घर जल प्रमाणन प्राप्त करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है?

(A) गोवा

(B) गुजरात

(C) उत्तराखंड

(D) केरल

View Answer
(A) गोवा


25. प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नृत्य शिरोमणि पुरस्कार 2022 निम्नलिखित में से किसे प्राप्त हुआ है?

(A) वेदांतम रामलिंग शास्त्री

(B) दीपा शशिंद्रन

(C) के. वी. सत्यनारायण

(D) अपर्णा सतीसन

View Answer
(D) अपर्णा सतीसन 

SSC MTS Previous Year Paper in Hindi


SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 2Click Here
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 3Click Here
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 4Click Here
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 5Click Here
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 6Click Here
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 7Click Here
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 8
Click Here
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 9Click Here
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 10Click Here
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 11Click Here
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 12Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *