SSC MTS Exam GK & GS Question Paper 2023 : – SSC MTS न्यू भर्ती 2023 के लिए SSC MTS 2023 MCQ GK GS Question Answer का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार SSC MTS के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || GK and GS MCQ Question Answer 2023 || SSC MTS MCQ GK Question Answer 2023
SSC MTS Exam GK & GS Question Paper 2023 : – दोस्तों इसी तरह का SSC MTS का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || SSC MTS GK & GS Important Question in Hindi 2023
1. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों और उनके अधिक्षेत्रों की सूची शामिल है?
(a) पहली
(b) 8वीं
(c) 12वीं
(d) 5वीं
2. एम. एस. स्वामीनाथन भारत में हुई इनमें से किस आर्थिक क्रांति से संबंधित हैं ?
(a) श्वेत क्रांति
(b) हरित क्रांति
(c) गुलाबी क्रांति
(d) पीली क्रांति
3. किला मुबारक स्मारक कहाँ स्थित है ?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब
4. रेड पांडा विंटर कार्निवल कहां मनाया जाता है?
(a) राजस्थान
(b) तमिलनाडु
(c) नागालैंड
(d) सिक्किम
5. भारत और नेपाल दोनों देशों से होकर बहने वाली नदी, मेची (Mechi) इनमें से किसकी सहायक नदी है ?
(a) गंगा
(b) गंडक
(c) गोदावरी
(d) महानंदा
6. इनमें से किस राज्य को अनुच्छेद 371A के तहत विशेष दर्जा प्रदान किया गया है ?
(a) पुदुचेरी
(b) नागालैंड
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) गोवा
7. भारत में स्थित सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान में स्थित सुंदरवन संरक्षित वन के निकट स्थित है।
(a) म्यांमार
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) तिब्बत
8. दिए गए विकल्पों में से, किस राजवंश ने दक्षिण पूर्व एशिया में शिपिंग उद्यम स्थापित किए?
(a) चालुक्य वंश
(b) गुप्त वंश
(c) चेर वंश
(d) चोल वंश
9. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज दरारों एवं परतों (Veins and lodes) से प्राप्त होता है ?
(a) सोडियम लवण
(b) पोटाश लवण
(c) जिप्सम
(d) तांबा
10. भारतीय संविधान के किस संशोधन अधिनियम के तहत वस्तु एवं सेवा कर लागू किया गया है?
(a) 105
(b) 122
(c) 101
(d) 103
11. निम्नलिखित में से किस प्रकार का वृक्षारोपण रेगिस्तान में मिट्टी के कटाव को रोकने में मदद करता है?
(a) शेल्टर बेल्ट
(b) समोच्च जुताई
(c) कृषि वानिकी
(d) पट्टीदार खेती
12. हिंदुओं और मुसलमानों के बीच की खाई को और बढ़ाने हेतु, मतदाताओं को विभाजित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा विधेयक पेश किया गया था?
(a) दुद्वैध शासन
(b) मार्ले मिंटो सुधार
(c) रॉलेट एक्ट
(d) इल्बर्ट बिल
13. भारतीय संसद का उच्च सदन कौन सा है?
(a) राष्ट्रपति भवन
(b) राज्य सभा
(c) लोक सभा
(d) विधान सभा
14. उस्ताद अमजद अली खान निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र के वादक हैं?
(a) बांसुरी
(b) सरोद
(c) शहनाई
(d) संतूर
15. भारतीय संविधान के किन दो अनुच्छेदों में न्यायिक समीक्षा की शक्ति को सर्वाधिक स्पष्ट रूप से व्यक्त किया गया है?
(a) अनुच्छेद 32 और अनुच्छेद 226
(b) अनुच्छेद 17 और अनुच्छेद 143
(c) अनुच्छेद 44 और अनुच्छेद 152
(d) अनुच्छेद 21 और अनुच्छेद 446
16. इनमें से कौन राजा हर्षवर्धन के दरबारी कवि थे?
(a) आनंद भट्ट
(b) वल्लाल
(c) जयचंद्र
(d) बाणभट्ट
17. किस मूल भारतीय राजवंश ने अपने शासकों के चित्र वाले सिक्के जारी किए थे?
(a) पेशवा वंश
(b) राष्ट्रकूट वंश
(c) सातवाहन वंश
(d) पांड्य वंश
18. ‘भोटिया’ भारत के किस राज्य से संबंधित अनुसूचित जन जातियों में से एक है?
(a) उत्तराखंड
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
19. निम्नलिखित में से कौन सा दक्षिण अमेरिकी देश स्थल-रुद्ध देश है?
(a) पराग्वे
(b) अर्जेंटीना
(c) ब्राजील
(d) पेरु
20. निम्नलिखित में से कौन सा पौधा थैलोफाइटा नहीं है?
(a) चारा
(b) उलवा
(c) यूलोथ्रिक्स
(d) फ्यूनेरिया
21. जिन पौधों में संवहन तंत्र नहीं होता है, उन्हें…….. के तौर पर जाना जाता है ।
(a) टेरिडोफाइटा
(b) ब्रायोफाइटा
(c) ट्रैकियोफाइटा
(d) गैमेटोफाइटा
22. भारत से मयूर सिंहासन (Peacock Throne) कौन लेकर गया था ?
(a) नादिर शाह
(b) अमहद शाह
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) चंगेज खाँ
23. बम्बू डांस के रूप में प्रख्यात चेरो (Cheraw) नृत्य किस राज्य का पारंपरिक सांस्कृतिक नृत्य है ?
(a) मणिपुर
(b) झारखंड
(c) मिजोरम
(d) उत्तराखंड
24. भारत के राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में, राष्ट्रपति पद का प्रभार कौन ग्रहण करेगा ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश
(c) राज्य सभा के पदेन अध्यक्ष
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
25. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की कोई तटरेखा नहीं है ?
(a) गुजरात
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) आंध्र प्रदेश
26. दिए गए विकल्पों में से असंगत विकल्प का चयन करें।
सतपुड़ा, विन्ध्य, अरावली, गुरु शिखर
(a) गुरु शिखर
(b) सतपुड़ा
(c) अरावली
(d) विन्ध्य
27. निम्नलिखित में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?
(a) सिंधु
(b) कावेरी
(c) नर्मदा
(d) ताप्ती
28. खारे पानी में रहने वाले मगरमच्छ कहाँ पाए जाते हैं?
(a) दमन और दीव द्वीपसमूह
(b) कर्नाटक द्वीपसमूह
(c) केरल द्वीपसमूह
(d) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
29. इनमें से कौन सा पाषाण युग के तीन प्रमुख कालों के अंतर्गत नहीं आता है?
(a) पुरापाषाण
(b) नवपाषाण
(c) ताम्रपाषाण
(d) मध्यपाषाण
30. भूप्रावरण के ऊपरी भाग को क्या कहा जाता है?
(a) दुर्बलतापमंडल
(b) स्थलमंडल
(c) समतापमंडल
(d) क्षोभमंडल
(b) सतपुड़ा
31. इनमें कौन सा प्रसिद्ध लैंडमार्क (भूचिहन) ऑटारियो झील (Lake Ontario) और एरी झील (Lake Erie) के बीच स्थित है ?
(a) नियाग्रा प्रपात
(b) एंजल प्रपात
(c) राइन प्रपात
(d) इग्वाजू प्रपात
32. कंप्यूटर प्रणालियों में संग्रहण के लिए इनमें से किसका उपयोग नहीं किया जाता है?
(a) लैच
(b) एडर
(c) फ्लिप फ्लॉप
(d) रजिस्टर
33. चीनी यात्री हवेन सांग किसके शासनकाल में भारत आया था?
(a) कीर्तिवर्मन
(b) पुलकेशिन द्वितीय
(c) हर्षवर्धन
(d) विक्रमादित्य
34. अनुच्छेद 370 के मुख्य मसौदाकार कौन थे?
(a) डॉ. बीआर अंबेडकर
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) एन गोपालस्वामी अयंगर
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
35. बेकिंग पाउडर में पाए जाने वाले तत्वों के नाम बताएं।
(a) सल्फर, हाइड्रोजन, कार्बन और ऑक्सीजन
(b) पोटैशियम, सल्फर और ऑक्सीजन
(c) सोडियम, हाइड्रोजन, कार्बन और ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन, पोटैशियम, सल्फर और ऑक्सीजन
36. प्रसिद्ध यात्री और लेखक मुहम्मद इब्नबतूता किस देश से संबंधित हैं, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में भारत सहित कई देशों की यात्रा की थी ?
(a) लीबिया
(b) अल्जीरिया
(c) घाना
(d) मोरक्को
37. इनमें से कौन सा ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम स्थल है ?
(a) गंगोत्री
(b) जिमा थॉन्जस्ग झील
(c) मानसरोवर झील
(d) गोमुख
38. कंदरिया महादेव मंदिर किस मंदिर समूह से संबंधित है ?
(a) महाबलीपुरम मंदिर
(b) कोणार्क मंदिर
(c) ऐलोरा गुफा मंदिर
(d) खजुराहो मंदिर
39. भारत में पाषाण कालीन शिला चित्रकारी कहाँ पायी जाती है?
(a) नालंदा
(b) भीमबेटका
(c) एलीफेंटा
(d) बाघ गुफाएं
40. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति भगोरिया उत्सव मनाती है ?
(a) बैगा
(b) अगरिया
(c) भील
(d) गोंड
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 2 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 3 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 4 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 5 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 6 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 7 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 8 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 9 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 10 | Click Here |