SSC MTS Exam GK/GS Previous Year Question Paper : – SSC MTS न्यू भर्ती 2023 के लिए SSC MTS Previous Year Question Papers का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार SSC MTS के तैयारी करना चाहते हैं तो Previous Year- प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || SSC MTS Previous Year Paper || SSC MTS GS Previous Year Question Paper || AAL Exam 2023
SSC MTS Exam GK/GS Previous Year In Hindi : – दोस्तों इसी तरह का SSC MTS का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || SSC MTS Previous Year Paper
SSC MTS Exam GK/GS Previous Year Question Paper
1. मराठा के किस पेशवा के बाद पेशवा पद वंशानुगत हो गया?
(A) बालाजी विश्वनाथ
(B) बाजीराव प्रथम
(C) बालाजी बाजीराव
(D) माधवराव नारायण प्रथम
2. महात्मा गाँधी ने दक्षिण अफ्रीका में कौन-सा अखबार शुरू किया था?
(A) इंडियन ओपिनियन ( Indian Opinion)
(B) नेशनल हेराल्ड (National Herald)
(C) इंडियन सोशियोलॉजिस्ट (Indian Sociologist)
(D) कॉमन ह्वील (Common Weal)
3. विजयनगर साम्राज्य का प्रथम राजवंश कौन था?
(A) तुलुव
(B) सालुव
(C) संगम
(D) अरवीडु
4. वर्ष 1960 में महाराष्ट्र और …… का गठन करके बंबई राज्य का भाषाई आधार पर विभाजन कर दिया गया।
(A) गोवा
(B) कर्नाटक
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
5. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प मच्छरों के जीवनचक्र के चार चरणों का सही क्रम दर्शाता है?
(A) अंडा, लार्वा, पूर्णक, प्यूपा
(B) पूर्णक, अंडा, लार्वा, प्यूपा
(C) अंडा, लाव, प्यूपा, पूर्णक
(D) अंडा, प्यूपा, पूर्णक, लार्वा
6. ब्रेड को फुलाने के लिए इसमें कौन-सी सामग्री मिलाई जाती है?
(A) गेहूं
(B) यीस्ट
(C) टोमैटो केच – अप
(D) चीज
7. पुष्कर मेला का आयोजन पुष्कर में किया जाता है; यह किस जिले में आता है?
(A) अजमेर
(B) आमेर
(C) कोटा
(D) बीकानेर
8. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं हैं?
(A) सतलुज नदी – भारत और पाकिस्तान
(B) नील नदी – मिस्र और सूडान
(C) एंडीज पर्वत – अर्जेंटीना और ब्राजील
(D) नियाग्रा फाल्स – यूएसए और कनाडा
9. भारत के कितने राज्यों की सीमाएँ नेपाल से जुड़ी हुई हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 4
10. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों के अंतर्गत समानता के अधिकार का उल्लेख किया गया है?
(A) अनुच्छेद 23-24
(B) अनुच्छेद 14-18
(C) अनुच्छेद 25-28
(D) अनुच्छेद 19-22
11. भारत में स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम मंत्रिमंडल का कानून मंत्री कौन था ?
(A) के. एम. मुंशी
(B) एस.पी. मुखर्जी
(C) बलदेव सिंह
(D) बी.आर. अम्बेडकर
12. निम्न में से किसे संविधान सभा का सलाहकार नियुक्त किया गया था?
(A) एच०वी०आर० आयंगर
(B) प्रेम बिहारी नारायण रायजादा
(C) सर बी० एन० राव
(D) एल०एन० मुखर्जी
13. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) रक्त शरीर को बीमारी से बचाता है।
(B) रक्त कार्बन डाईऑक्साइड को शरीर की कोशिकाओं से फेफड़ों तक ले जाता है।
(C) रक्त ज्ञानेंद्रिय इनपुट में मदद करता है।
(D) रक्त ऑक्सीजन को फेफेड़ों से शरीर के अन्य भागों में जाता है।
14. मनुष्यों में बौनेपन के लिए निम्नलिखित में से क्या उत्तरदायी हैं?
(A) थायरॉक्सिन (Thyroxin)
(B) पीयूष ग्रंथि (Pituitary)
(C) एड्रेनेलिन (Adrenaline)
(D) अग्न्याशय (Pancreas)
15. निम्नलिखित में से कौन एक प्रसिद्ध संतूर वादक हैं?
(A) पंडित रविशंकर
(B) उस्ताद जाकिर हुसैन
(C) पंडित शिवकुमार शर्मा
(D) उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ
16. आवधिक रूप से की गई जनसंख्या की आधिकारिक गणना…….के रूप में जानी जाती है।
(A) जनगणना
(B) राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर
(C) राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर
(D) जनसांख्यिकीय गणना
17. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति का एक साधन नहीं है?
(A) चलनिधि समायोजन सुविधा
(B) रेपो दर
(C) वस्तु एवं सेवा कर
(D) नकदी आरक्षित अनुपात
18. ‘द ब्लू बुक ए राइटर्स जनरल’ नामक पुस्तक निम्नलिखित में से किसने लिखी है?
(A) मार्गरेट एटवुड
(B) अमिताव कुमार
(C) एंड्रयू सीन ग्रीर
(D) एताफ रूम
19. निम्न स्तरीय वस्तुएँ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) आय प्रभाव का प्रतिस्थापन प्रभाव से कोई संबंध नहीं है।
(B) आय प्रभाव ज्यादा मजबूत है प्रतिस्थापन प्रभाव से
(C) प्रतिस्थापन प्रभाव ज्यादा मजबूत है आय प्रभाव से
(D) आय प्रभाव तथा प्रतिस्थापन प्रभाव का समान प्रभाव है।
20. पूर्णिमा के बाद, हर रात चंद्रमा के चमकीले भाग का आकार घटने लगता है। पंद्रहवें दिन जब चंद्रमा पूरी तरह दिखाई नहीं देता है, वह दिन किस नाम से जाना जाता है?
(A) चाँद का दिन
(B) अर्ध-चंद्र दिवस
(C) पूर्णिमा का दिन
(D) अमावस्या का दिन
21. भारत के किस राज्य में राष्ट्रीय जल क्रीड़ा संस्थान (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर स्पोर्ट्स) है?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) गोवा
(D) असम
22. मणिपुर के ‘सगोल कांगजेई’ खेल को, इस खेल के प्रति उत्साही लोगों द्वारा दुनिया भर…….. में के रूप में अनुकूल किया गया है।
(A) असिक्रीड़ा (फेंसिंग)
(B) रग्बी
(C) पोलो
(D) जूडो
23. भारत की पंचवर्षीय योजनाएँ में प्रचलित योजनाओं के आधार पर तैयार की गई केंद्रीकृत आर्थिक और सामाजिक विकास कार्यक्रम थीं।
(A) जर्मनी
(B) यूएसएसआर
(C) यूएस
(D) नॉर्वे
24. किस देश ने अपना पहला चन्द्र रोवर ‘राशिद’ लॉन्च करने की घोषणा की है?
(A) यूएई
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) कतर
25. विजय हजारे ट्रॉफी, 2022 का फाइनल मुकाबला किसने जीता है?
(A) महाराष्ट्र
(B) शेष भारत
(C) सौराष्ट्र
(D) विदर्भ
SSC MTS Exam GK/GS Previous Year In Hindi
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 2 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 3 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 4 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 5 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 6 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 7 | Click Here |
SSC MTS GK & GS Previous Year Practice Set – 8 | Click Here |