SSC GD Test Series Online Practice Set 2023
SSC GD Study Material

SSC GD Test Series 2023 Online Mock Test Hindi Practice Set | SSC GD Hindi Online Test Series 2023 Free Download

SSC GD Test Series Online Practice Set 2023 :-  दोस्त यहां पर अगर आप एसएससी जीडी परीक्षा की तयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको SSC Constable GD Most VVI Test Series Hindi Objective 2023 महात्वपूर्ण प्रश्न:  दिया गया है जो आने वाले GD Constable Exam Hindi Online Practice Set 2023 के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं | SSC GD


निर्देश (प्र. सं.1-2) दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपर्युक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिए।

1. ऊँट के मुँह में जीरा लोकोक्ति का अर्थ है

(a) बहुत बड़े प्राणी को भोजन बनाना

(b) बहुत अधिक खाने वाले को बहुत कम देना

(C) जानवर को दवाई देना

(d) बड़े प्राणी को सांत्वना देना

Answer ⇒ B

2. ‘ढिंढोरा पीटना’ मुहावरे का अर्थ है

(a) संघर्ष करना

(b) समय व्यतीत करना

(c) व्यर्थ का काम करना

(d) बातों को प्रचारित करना

Answer ⇒ D

3. ‘जली-कटी सुनाना’ मुहावरे का अर्थ है

(a) बुरा-भला कहना

(b) सत्य बोलना

(c) आप्त वचन बोलना

(d) शास्त्र सम्मत कहना

Answer ⇒ A

निर्देश (प्र. सं. 4-5) दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

4.

(a) ‘रामचरितमानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है।

(b) राम चरितमानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है।

(c) ‘राम चरित मानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है।

(d) ‘रामचरित मानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है।

Answer ⇒ A

5.

(a) वह सप्रमाण सहित अपनी बात बताएगा।

(b) वह प्रमाण सहित अपनी बात बताएगा।

(c) वह सप्रमाण के साथ अपनी बात बताएगा।

(d) वह प्रमाण के सहित अपनी बात बताएगा।

Answer ⇒ B

निर्देश (प्र. सं. 6 और 7) दिए गए शब्दों में से केवल एक शब्द की वर्तनी शुद्ध है। उसे चुनिए तथा उत्तर पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

6.

(a) सञ्यासी

(b) संन्यासी

(c) संयासी

(d) सनयासी

Answer ⇒ B

7.

(a) आधिकारी

(b) अधिकारी

(c) आधकारी

(d) अधिकरी

Answer ⇒ B

निर्देश (प्र. सं. 8 और 9) दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए और उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

8. फेंककर चलाया जाने वाला हथियार

(a) प्रक्षिप्त

(b) प्रक्लेदित

(c) शस्त्र

(d) अस्त्र

Answer ⇒ D

9. जिसका चित्त स्थिर हो

(a) शान्त

(b) सुधी

(c) तपस्वी

(d) एकाग्रचित्त

Answer ⇒ D

निर्देश (प्र. सं. 10 और 11) दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

10. तुलसीदास जी के महाकाव्य का नाम……….. है।

(a) रामायण

(b) रामचरितमानस

(C) बरवै रामायण

(d) विनय पत्रिका

Answer ⇒ B

11. ………..हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है।

(a) मुक्ति

(c) स्वामित्व

(b) स्वतन्त्रता

(d) स्वच्छन्दता

Answer ⇒ B

निर्देश (प्र. सं. 12 और 13) दिए गए वाक्यों में से कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरूप अक्षर (a), (b), (c) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (d) वाले अण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।

12. सभी बालकों में गोपाल बहुत श्रेष्ठ है

(a) सभी

(b) बालकों में गोपाल

(c) बहुत श्रेष्ठ

(d) कोई त्रुटि नहीं

Answer ⇒ C

13. गर्मी के कारण पथिक पेड़ की परछाईं में बैठ गया

(a) गर्मी के कारण

(b) पथिक पेड़ की

(c) परछाईं में बैठ गया

(d) कोई त्रुटि नहीं

Answer ⇒ C

निर्देश (प्र. सं. 14 और 15) दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित है। उचित का चयन कीजिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

14. अभिमुख

(a) सम्मुख

(b) विमुख

(c) उन्मुख

(d) मुख

Answer ⇒ B

15. अर्वाचीन

(a) पुराना

(b) प्राचीन

(c) आधुनिक

(d) नवीन

Answer ⇒ B

निर्देश (प्र. सं. 16 और 17) दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।

16. कुबेर

(a) अनंग

(b) स्कन्द

(c) भद्र

(d) धनद

Answer ⇒ D

17. अंकुर

(a) नवोद्भिद्

(b) उपांश

(c) आरम्भ

(d) टुकड़ा

Answer ⇒ A

निर्देश (प्र. सं. 18-22) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों को उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपर्युक्त विकल्प चुनिए । डायनामाइट एक शक्तिशाली18… है। इसका ..19… अल्फ्रेड बर्नार्ड नोबेल ने किया था। डायनामाइट के अविष्कार से विश्व में….20… मंच गया। खनन उद्योग में इसकी…21.. होने लगी। इन्हीं के नाम पर … 22.. पुरस्कार की शुरुआत हुई।

18.

(a) पदार्थ

(b) वस्तु

(c) द्रव

(d) विस्फोटक

Answer ⇒ D

19.

(a) आविष्कार

(b) खोज

(c) विकास

(b) उत्पत्ति

Answer ⇒ A

20.

(a) घमासान

(b) युद्ध

(d) तहलका

(c) जंग

Answer ⇒ D

21.

(a) शुद्धि

(b) माँग

(d) कमी

(c) तलाश

Answer ⇒ B

22.

(a) भारत रत्न

(b) रमन मैग्सेसे

(c) पद्मश्री

(d) नोबेल

Answer ⇒ D

23. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है ?

(a) आग

(b) अंगोछा

(c) अन्धकार

(d) आँख

Answer ⇒ C


24. ‘प्रतिकूल’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?

(a) प्र

(b) परि

(c) परा

(d) प्रति

Answer ⇒ D

25. ‘कवर्ग’ का उच्चारण स्थान क्या है ?

(a) कण्ठ

(b) तालु

(c) मूर्द्धा

(d) दाँत

Answer ⇒ A

SSC GD Test Series Online practice set PDF Download 2023


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *