SSC GD Simple Paper Question
SSC GD

SSC GD Simple Paper Question Answer 2024 | SSC GD Paper PDF Download 2024

SSC GD Simple Paper Question Answer 2024 : – एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं  SSC GD Sample Question Download 2024 सभी उम्मीदवारों को एसएससी जीडी नए सिलेबस का 80 प्रश्न दिया गया है इसे सभी उम्मीदवार ध्यान पूर्वक अध्ययन करें  || SSC GD Previous Year Question Paper PDF

SSC GD Paper PDF Download 2024 : – एसएससी जीडी कांस्टेबल पद के लिए सभी उम्मीदवार को प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट की सुविधा दी गई है तो आप सभी लोग इन सभी का लाभ उठाना चाहते हैं तो टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || SSC GD 2024 Paper In Hindi || SSC GD Exam PDF Download | Latest Job, Admit Card & Result  के लिए – 

SSC GD Constable 10,000 + MCQ प्रश्न के लिए क्रैश कोर्स मात्र ₹ 199/– Content – 6207767588

SSC GD Simple Paper Question Answer 2024

निर्देश (1-2) दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरों /शब्द/ संख्या / आकृति को चुनिए-

1. बर्फ शीतलता पृथ्वी ?

(A) भार
(B) गुरुत्वाकर्षण 
(C) जंगल
(D) समुद्र
View Answer
  (B) गुरुत्वाकर्षण   

2. REASON SFBTPO : : THINK : ?

(A) SGHMJ
(B) UIJOL
(C) UHNKI
(D) UJKPM
View Answer
  (B) UIJOL 

3. वह सही विकल्प चुनें जो दिए गए शब्दों को उस क्रम में दर्शाता है जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं।

(i) Turban
(ii) Terminator
(iii) Twister
(iv) Temptation
(v) Terrorism
(A) (iv) (ii) (i) (iii) (v)
(B) (iv) (i) (iii) (ii) (v)
(C) (iv) (ii) (v) (i) (iii)
(D) (iv) (v) (ii) (i) (iii)
View Answer
  (C) (iv) (ii) (v) (i) (iii) 

4. 10 जून, 2011 को सप्ताह का कौन-सा दिन था ?

(A) रविवार
(B) शुक्रवार
(C) सोमवार
(D) शनिवार
View Answer
  (B) शुक्रवार 

5. निम्नलिखित दो चिह्नों को आपस में बदलकर समीकरण को सही करें

16+4÷2-21 x7 = 21
(A) +, –
(B) +, x
(C) -, ÷
(D) ×, ÷
View Answer
  (D) ×, ÷ 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख औषधि, पुरुष और शल्य चिकित्सक के बीच सम्बन्ध को सर्वोत्तम रूप से दर्शाता है ?

View Answer
  Answer ⇒ C

7. वह विकल्प चुनें जिसमें संख्याएँ एक-दूसरे से उसी तरह से संबंधित हैं जैसे नीचे दिए गए सेट की संख्याएँ एक-दूसरे से संबंधित हैं। (5, 11, 275)

(A) (6, 18, 180)
(B) (8, 14, 490)
(C) (4, 16, 256)
(D) (9, 15, 270)
View Answer
  (C) (4, 16, 256) 

8. यदि K = 11 तथा THANKFUL = 93, तो SURPRISE =?

(A) 115
(B) 120
(C) 125
(D) 135
View Answer
  (C) 125 

9. एक कथन के बाद तीन निष्कर्ष I II और III दिए गए हैं, दिए गए चार विकल्पों में से कौन-सा सही है ? कथन: हमें ईमानदार व्यक्ति पर भरोसा कर लेना चाहिए ।

निष्कर्ष :
I. ईमानदार व्यक्ति हमेशा सच्चा होता है
II. प्रायः लोग ईमानदार व्यक्ति पर विश्वास करते हैं.
III. ईमानदार व्यक्ति भी धोखा दे जाते हैं
(A) केवल निष्कर्ष I सहीं है।
(B) केवल निष्कर्ष II सहीं है।
(C) तीनों निष्कर्ष सही हैं।
(D) केवल निष्कर्ष I तथा III सही है।
View Answer
(B) केवल निष्कर्ष II सहीं है।

10. दिए गए चित्र में खाली स्थान पर कौन-सा अंक होगा ?

(A) 15
(B) 13
(C) 12
(D) 10

View Answer
  (B) 13 


11. नीचे दिए गए विकल्पों में कौन-सा विकल्प शेष सभी से भिन्न है ?

(A) 4
(B) 14
(C) 24
(D) 34
View Answer
(A) 4 

12. उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी, जबकि दर्पण AB रेखा पर रखा हो ?

View Answer
  Answer ⇒ C


13. यदि पारदर्शी कागज की शीट को बिंदु रेखा से मोड़ा जाए तो शीट निम्नलिखित विकल्पों में किस प्रकार दिखाई देगी?

View Answer
  Answer ⇒ C

14. यदि नीचे दी गई आकृति के दायीं ओर दर्पण रखा जाए तो बनने वाले सही दर्पण प्रतिबिंब का चयन कीजिए।

View Answer
  Answer ⇒ B


SSC GD Paper PDF Download 2024

15. छः व्यक्ति एक वृत्ताकार पथ पर इस प्रकार बैठे हैं कि उनका मुख केन्द्र के ओर है। P Q के बायें दूसरे स्थान पर बैठा है। R और S के बीच में T है U, R के सामने नहीं बैठा है। Q के ठीक दायें कौन बैठा है ?

(A) T
(B) P
(C) R
(D) ज्ञात नहीं कर सकते
View Answer
(D) ज्ञात नहीं कर सकते 

16. निम्नलिखित सूचनाओं को पढ़िए तथा दिये गये प्रश्नों के उत्तर,दीजिए-

(i) A, B, C, D, E, F तथा G सात मित्र उत्तर की ओर मुँह,करके खड़े हैं
(ii) C तथा B के बीच उतने ही सदस्य हैं, जितने कि G और C के बीच हैं
(iii) D. जो बायें छोर से तीसरा है, E की बायीं ओर तीसरे स्थान पर है
(iv) A और D आपस में पड़ोसी है और F तथा C भी आप,में पड़ोसी हैं उपर्युक्त सूचनाओं के आधार पर F की स्थिति स्पष्ट करें ।
(A) E की दायीं ओर तुरंत बाद
(B) G की बायीं ओर से तीसरा
(C) C की दायीं ओर तुरंत बाद
(D) B की दायीं ओर से पाँचवाँ
View Answer
  (C) C की दायीं ओर तुरंत बाद 

17.कथन पढ़िए और दिए गए विकल्पों में से एक निष्कर्ष का चयन करें :

कथन ;
कुछ गहरे काले हैं।
कुछ काले ग्रे हैं।
सभी ने लाल हैं।
सभी लाल शिशु हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ लाल काले हैं।
II. कुछ शिशु काले हैं।
III. कुछ शिशु ग्रे हैं।
IV. कुछ लाल गहरे हैं।
(A) केवल I और II अनुसरण करते हैं।
(B) III या IV अनुसरण करता है।
(C) I, II और III अनुसरण करते हैं।
(D) केवल I, II और III अथवा IV अनुसरण करते हैं।
View Answer
  (C) I, II और III अनुसरण करते हैं। 

18. दिए गए विकल्पों 1, 2, 3, 4 से आकृति X को पूर्ण करें।

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
View Answer
  (A) 1

19. निम्नलिखित श्रेणी में गलत अंक की पहचान करें।

6, 12, 20, 32, 42, 56, 72
(A) 72
(B) 56
(C) 20
(D) 32
View Answer
  (D) 32 

20. निम्नलिखित क्रम में, प्रश्नचिन्ह (?) के जरिए दिखाए गए अनुसार, एक अक्षर अनुपस्थित है। दिए गए विकल्पों में से अनुपस्थित अक्षर का करें।

A, BC, DEF, GHIJ,?
(A) PQRS
(B) TUVW
(C) KLMNO
(D) XYZA
View Answer
  (C) KLMNO

21. पाचन प्रक्रम में किससे सहायता मिलती है ?

(A) एन्जाइम
(B) हॉर्मोन
(C) खनिज
(D) विटामिन
View Answer
  (A) एन्जाइम 

22. नौकरियों और शैक्षिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने हेतु केन्द्र सरकार को संविधान का कौन सा प्रावधान अधिकार देता है ?

(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 16
(C) अनुच्छेद 46
(D) अनुच्छेद 19
View Answer
  (B) अनुच्छेद 16 

23. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध सूफी संतों के साथ है ?

(A) त्रिपिटक
(B) दखमा
(C) खानकाह
(D) सिनागॉग
View Answer
  (C) खानकाह 

24. भारत में ऋण नियंत्रक के रूप में कौन काम करता है ?

(A) केन्द्रीय सरकार
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) नीति आयोग
View Answer
  (B) भारतीय रिजर्व बैंक 

25. पुष्पक्रम, जो पूर्णरूपेण एक संयुक्त फल के रूप में विकसित होता है वह है-

(A) साइएथियम
(B) हाइपेन्थोडियम
(C) पुष्प छत्र
(D) मुण्डक
View Answer
  (B) हाइपेन्थोडियम 

26. DNA में पाई जाती है-

(A) ट्रायोज शर्करा 
(B) पेन्टोज शर्करा
(C) हेक्सोज शर्करा
(D) ग्लूकोस शर्करा
View Answer
  (B) पेन्टोज शर्करा 

27. वातावरण के सन्दर्भ में जीवों का अध्ययन करने वाली विज्ञान की शाखा को कहते हैं-

(A) आनुवंशिकी
(B) जीवाश्म विज्ञान 
(C) पारिस्थतिकी विज्ञान
(D) भ्रूण विज्ञान
View Answer
  (C) पारिस्थतिकी विज्ञान 

28. प्रकाश संश्लेषण में ऑक्सीजन-

(A) पानी से उत्पन्न होती है
(B) कार्बन डाइऑक्साइड से उत्पन्न होती है
(C) पर्णहरित से उत्पन्न होती है
(D) हरित लवक के चारों ओर की वायु से उत्पन्न होती है।
View Answer
  (A) पानी से उत्पन्न होती है 

29. इन्सुलिन एक प्रकार का

(A) लवण (Salt) है
(B) हॉर्मोन (Hormone) है
(C) एन्जाइम (Enzyme) है
(D) विटामिन (Vitamin) है
View Answer
  (B) हॉर्मोन (Hormone) है 

SSC GD Sample Question Download 2024

30. अशोक ने तृतीय बौद्ध परिषद् कहाँ बुलाई थी ?

(A) पाटलिपुत्र
(B) मगध
(C) कलिंग
(D) सारनाथ
View Answer
  (A) पाटलिपुत्र 

31. ‘सीजफ्राइड रेखा’ किन दो देशों के बीच की सीमा रेखा है ?

(A) जर्मनी और पोलैण्ड 
(B) भारत और अफगानिस्तान
(C) जर्मनी और फ्रांस
(D) रूस और फिनलैण्ड
View Answer
  (C) जर्मनी और फ्रांस 

32. लाल त्रिकोण प्रतीक है-

(A) डॉक्टरी सहायता का
(B) क्रान्ति का
(C) परिवार नियोजन का
(D) खतरे या यातायात रोकने का
View Answer
  (C) परिवार नियोजन का 

33. कौन महान् पुरुष ‘अंकल हो’ लोकप्रिय नाम से जाने जाते हैं ?

(A) डॉ. हो० ची. मिह
(B) सी० एफ एण्डूज 
(C) बिस्मार्क
(D) डी० आइजन हावर
View Answer
  (A) डॉ. हो० ची. मिह 

34. जवाहरलाल नेहरू का जन्म कब हुआ था ।

(A) 14/11/1869
(B) 14/11/1879 
(C) 14/11/1889
(D) कोई नहीं
View Answer
  (C) 14/11/1889 

35. विश्व पशु दिवस प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 01 अक्टूबर
(B) 02 अक्टूबर
(C) 03 अक्टूबर
(D) 04 अक्टूबर
View Answer
  (D) 04 अक्टूबर 

36. किसने ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ का शुभारंभ किया है?

(A) रेलवे सुरक्षा बल
(B) भारतीय विमान प्राधिकरण
(C) भारत पर्यटन विकास निगम
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
  (A) रेलवे सुरक्षा बल 

37. किस देश ने ओमीक्रोन वेरिएंट के लिए पहली बार कोविड- 19 वैक्सीन को अधिकृत किया है?

(A) जर्मनी
(B) अमेरिका
(C) यूके
(D) फ्रांस
View Answer
  (C) यूके 

38. भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?

(A) मर्गरेट अल्वा 
(B) जगदीप धनखड़
(C) वेंकैया नायडू
(D) बिमान बनर्जीीं
View Answer
  (B) जगदीप धनखड़ 

39. इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ है ?

(A) दिल्ली में
(B) मुम्बई में
(C) तिरुअनंतपुरम में
(D) चेन्नई में
View Answer
  (A) दिल्ली में 

40. ‘ओरविले आश्रम’ कहाँ है ?

(A) पोर्टब्लेयर में
(B) पुडुचेरी में
(C) अंडमान में
(D) कलकत्ता में
View Answer
  (B) पुडुचेरी में 

41. एक पात्र में 240 लीटर शराब भरी है उसमें से प्रत्येक दिन 80 लीटर शराब निकालकर पानी भर दिया जाता है। बताइए चौथे दिन के बाद उस पात्र में कितनी शराब शेष होगी ?

(A) 39.2 लीटर
(B) 3.2 लीटर
(C) 42.5 लीटर
(D) 47.40 लीटर
View Answer
  (D) 47.40 लीटर 

42. पीटर किसी कार्य को 12 दिन में करता है। मोहन पीटर से 50 % अधिक क्षमता वाला है मोहन उस कार्य को कितने दिनों में समाप्त कर लेगा

(A) 9 दिन
(B) 10 दिन
(C) 8 दिन
(D) 6 दिन
View Answer
  (C) 8 दिन

43. किसी धन पर दो वर्षों का चक्रवृद्धि ब्याज 618 रु है, जबकि उसी धन पर उसी समय व उसी ब्याज दर पर साधारण ब्याज 600 रु है । बताइए ब्याज दर कितनी है ?

(A) 18%
(B) 9%
(C) 6%
(D) 3%
View Answer
(C) 6% 

44. एक चलती हुई रेलगाड़ी एक 50 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 14 सेकण्ड तथा एक बत्ती के खम्भे को 10 सेकण्ड में पार करती है, तो गाड़ी की चाल है-

(A) 24 किमी / घंटा
(B) 36 किमी / घंटा
(C) 40 किमी / घंटा
(D) 45 किमी / घंटा
View Answer
  (D) 45 किमी / घंटा 

SSC GD 2024 Paper In Hindi

45. एक व्यक्ति किसी दूरी को पैदल जाकर तथा घोड़े पर चढ़कर लौटने में 4 घण्टे 30 मिनट का समय लेता है। यदि वह आना तथा जाना दोनों घोड़े पर चढ़कर ही करे तो 3 घण्टे का समय लगता है। यदि वह आने और जाने में पैदल चले, तो उसे किता समय लगेगा ?

(A) 4 घण्टे 30 मिनट
(B) 4 घण्टे 45 मिनट
(C) 5 घण्टे
(D) 6 घण्टे
View Answer
  (D) 6 घण्टे 

46. दो संख्याओं का लघुतम समापवर्त्य ( ल. स.) उनके महत्तम समापवर्तक (म.स.) का 45 गुना है। यदि उनमें से एक संख्या 125 हो, तथा म. स. और ल. सं. का योगफल 1150 हो, तो दूसरी संख्या होगी।

(A) 215
(B) 220
(C) 225
(D) 235
View Answer
  (C) 225 

47. यदि संख्या x अन्य संख्या y से 10% कम है तथा y संख्या 125 से 10% अधिक है, तो x बराबर है-

(A) 150
(B) 143
(C) 140.55
(D) 123.75
View Answer
(D) 123.75 

48. निम्नलिखित में से कौन-सी भिन्न सबसे बड़ी है?

11/12, 12/13, 15/16, 13/14
(A) 15/16
(B) 11/12
(C) 13/14
(D)12/13
View Answer
  (A) 15/16

49. एक क्रिकेट खिलाड़ी का उसके द्वारा खेली गयी 40 पारियों का बल्लेबाजी का औसत 50 रन है उसका सर्वाधिक स्कोर उसके न्यूनतम स्कोर से 172 अधिक है। यदि ये दोनों पारियाँ हटा दें, तो शेष 38 पारियों का उसका बल्लेबाजी का औसत 48 रन रह जाता है। खिलाड़ी का सर्वाधिक स्कोर है-

(A) 165 रन
(B) 170 रन
(C) 172 रन
(D) 174 रन
View Answer
  (D) 174 रन 

50. किसी वस्तु के निर्माण की लागत 900 रु. थी। व्यापारी इस पर 10% की ‘छूट देने के बाद भी 25% का लाभ उठाना चाहता है । उसे उस वस्तु का अंकित मूल्य कितना निर्धारित करना होगा ?

(A) 1500 रु.
(B) 1250 रु.
(C) 1200 रु.
(D) 1000 रु.
View Answer
  (B) 1250 रु.

51. 65 परीक्षार्थी एक परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 60% उत्तीर्ण हो गए। यदि 5 छात्र परीक्षा से निष्कासित (Debarred) कर दिए तथा परीक्षा में लिखने के लिए उनको मना कर दिया गया, तो कितने प्रतिशत उत्तीर्ण हुए ?

(A) 60%
(B) 65%
(C) 55%
(D) 44%
View Answer
  (B) 65%

52. यदि a : b 2:3, b : c = 4:5 तथा c : d 6: 7 हो तो = = १ a: d का मान होगा-

(A) 8:15
(B) 16:35
(C) 12:36
(D) 5:12
View Answer
  (B) 16:35 

53. कुछ संतरे 10 रु० में 5 की दर से खरीदकर 15 रु० में 6 की दर से बेचे जाते हैं, तो लाभ या हानि प्रतिशता कितनी होगी ?

(A) 50%

(B) 40%
(C) 30%
(D) 25%
View Answer
  (D) 25% 

54. निम्नलिखित का मान ज्ञात कीजिए।

View Answer
  Answer⇒ D

55. उस समचतुर्भुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, जिसकी भुजा का माप 13 सेमी० है, और इसके एक विकर्ण का माप 24 सेमी ० है ।

(A) 115 सेमी०2
(B) 125 सेमी०2
 (C) 120 सेमी०2
(D) 110 सेमी 2
View Answer
   (C) 120 सेमी०2 

56. दो संकेंद्रीय वृत्त बनाए गए हैं, जिनमें आंतरिक वृत्त की त्रिज्या 6 सेमी ० है तथा बाह्य वृत्त की त्रिज्या, आंतरिक वृत्त की त्रिज्या से 50% अधिक है। दोनों वृत्तों के मध्य निर्मित वलय का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए ।

(A) 890/7 सेमी०2
(B) 990/7 सेमी०2
(C) 900/7 सेमी०2
(D) 990 सेमी०2
View Answer
  (B) 990/7 सेमी०

57. 30.9+ 3.09 +0.309 +0.039 +309 = ?

(A) 243.338
(B) 534.388
(C) 343.338
(D) 340.138
View Answer
  (C) 343.338

58. 16 प्रेक्षणों के एक समूह का समांतर माध्य 12 है। यदि इनमें से छह प्रेक्षणों में से प्रत्येक से 8 घटाया जाता है, तो प्राप्त नया समांतर माध्य ज्ञात कीजिए।

(A) 11
(B) 9
(C) 15
(D) 10
View Answer
  (B) 9

59. जब लगभग 9% प्रतिवर्ष की दर से वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज है तो 2 साल के बाद ₹5,000 की राशि कितनी होगी ?

(A) ₹5,970
(B) ₹5,940
(C) ₹5,936
(D) ₹5,950

 

View Answer
  (B) ₹5,940 

SSC GD Sample Question Download 2024

60. निम्नलिखित व्यंजक का मान ज्ञात कीजिए—

View Answer
  Answer⇒ A

61. ‘अन्न-जल उठना मुहावरे का अर्थ है—

(A) जिस स्थान पर रहते हों वहां से सम्बन्ध का टूट जाना
(B) एक स्थान पर जमे रहना
(C) अन्न-जल की कमी होना
(D) अन्न-जल महंगा होना
View Answer
  (A) जिस स्थान पर रहते हों वहां से सम्बन्ध का टूट जाना 

62. ‘अगिया बैताल होना’ मुहावरे का अर्थ है-

(A) कठिन और असम्भव कार्य करना
(B) सरल कार्य करना
(C) रुपया उधार देना
(D) स्वच्छ कपड़े पहनना
View Answer
  (A) कठिन और असम्भव कार्य करना

63. निम्नलिखित प्रश्नों में अनेकार्थक शब्द का चयन कीजिए।

अंयोग
(A) अग्नि
(B) अंश
(C) मण्डल
(D) सारस
View Answer
  (D) सारस 

64. निम्नलिखित प्रश्नों में अनेकार्थक शब्द का चयन कीजिए

अज
(A) इन्द्र
(B) बकरा
(C) पारा
(D) पृथ्वी
View Answer
  (B) बकरा 

निर्देश (प्रश्न 65 से 67 तक) नीचे दिए गए वाक्यों में कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं, त्रुटि वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हो, उसके अनुरूप अक्षर (A), (B), (C) में से उत्तर चुनिए । यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) वाले विकल्प को चुनिए ।

65. मानवता का /

(A) सेवा करना /
(B) हमारा कर्त्तव्य है /
(C) कोई त्रुटि नहीं/
(D)……..
View Answer
  (A) सेवा करना / 

66. आशुतोष /

(A) एक अच्छी /
(B) खिलाड़ी है /
(C) कोई त्रुटि नहीं/
(D) ………..
View Answer
  (B) खिलाड़ी है 

67. प्यार विश्वास के /

(A) नींव पर /
(B) आधारित होता है /
(C) कोई त्रुटि नहीं/
(D)………

 

View Answer
  (B) आधारित होता है / 

(E) निर्देश (प्रश्न 68 से 70 तक) नीचे (A). (B), (C) (D). और (F) में छः कथन दिए गए हैं। (A) को पहला कथन रखते हुए बाकी पाँच कथनों (B) (C) (D) (E) और (F) को इस तरह अवस्थित कीजिए कि छहों कथनों का एक अर्थपूर्ण परिच्छेद बन जाए। फिर उसके बाद दिए गए प्रश्नों को उत्तर दीजिए ।
(A) एक आदमी की आँखों पर काला चश्मा था और हाथ में छड़ी।
(B) बती हरी होने पर भीड़ के साथ-साथ वे दोनों भी सड़क पार कर गए ।
(C) लेकिन काले चश्मे वाले की हिम्मत नहीं पड़ रही थी।
(D) हर बार बत्ती हरी होते ही भीड़ का रेला सड़क पार करने
की दौड़ पड़ता (E) और वह सिग्नल पर काफी देर से खड़ा था।
(F) तभी एक छोटी-सी लड़की ने उसकी छड़ी थाम ली ।

68. परिच्छेद में दूसरा वाक्य कौन सा होगा ?

(A) B
(B) F
(C) C
(D) E
View Answer
(D) E

69. परिच्छेद में तीसरा वाक्य कौन सा होगा ?

(A) C
(B) D
(C) E
(D) B
View Answer
  (B) D

70. परिच्छेद में चौथा वाक्य कौन-सा होगा ?

(A) D
(B) F
(C) C
(D) E
View Answer
  (C) C 

71. ‘पदमावत’ की भाषा है-

(A) मैथिली
(B) अवधी
(C) भोजपुरी
(D) बुन्देली
View Answer
  (B) अवधी

72. निम्नलिखित में से ‘कृत्रिम हिन्दी’ किसे कहा गया है ?

(A) रेख्ता
(B) हिन्दवी 
(C) बाँगरू
(D) दरद
View Answer
  (A) रेख्ता 

73. रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्दों द्वारा पूर्ति करें-

व्यंग्य लेखक सामाजिक……… पर तीखा प्रहार करता है। 
(A) अनुरूपता
(B) अभिरामता
(C) संगति
(D) विद्रूपता
View Answer
  (D) विद्रूपता 

74. रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्दों द्वारा पूर्ति करें- ज्ञान के ………..के लिए विदेशी भाषाएँ सीखना वांछनीय है।

(A) संग्रह
(B) अर्जन
(C) ग्रहण
(D) सर्जन
View Answer
  (B) अर्जन 

75. रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्दों द्वारा पूर्ति करें-

पर्यावरण में किसी भी प्रकार का……….लाना सामान्य जीवन  के लिए घातक हो सकता है।
(A) अन्तर
(B) परिवर्तन
(C) विभाजन
(D) भेद
View Answer
(B) परिवर्तन 

76. रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्दों द्वारा पूर्ति करें- सरकार द्वारा नियुक्त जाँच समिति ने अपना……… जो सर्वेक्षण, व्यक्तियों के साक्ष्य और विस्तृत प्रश्नावली पर आधारित है, आज प्रस्तुत कर दिया है।

(A) प्रतिवेदन
(B) अंकेक्षण
(C) परिवाद
(D) आंकलन
View Answer
(A) प्रतिवेदन 

77. ‘तिमिर’ का विलोम शब्द है-

(A) प्रकाश
(B) अंधकार
(C) दृष्टि
(D) किरण
View Answer
  (A) प्रकाश 

78. ‘एकदेशीय’ का विलोम शब्द है-

(A) बहुदेशीय
(B) विदेशी
(C) स्वदेशी
(D) सर्वदेशीय
View Answer
(A) बहुदेशीय 

79. ‘धरती’ का पर्यायवाची शब्द है—

(A) चंचला
(B) विपुला
(C) सरसी
(D) मही
View Answer
  (D) मही

80. ‘खनक’ का पर्यायवाची शब्द है—

(A) कामदेव
(B) चोर
(C) हितैषी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *