SSC GD Set Practice GK Question Answer : – दोस्तों यदि आप SSC GD Set Practice GK & GS Question SSC GD Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको SSC GD Exam VVI GK And GS Obejctive दिया गया है जो आने वाले SSC GD Set Practice VVI Objective GK & GS के लिए काफी महत्वपूर्ण है | SSC GD Exam
SSC GD Set Practice GK Question PDF Download
1. हास्य गैस का रासायनिक फॉर्मूला क्या है?
(a) NO
(b) N2O
(C) NO2
(d) N2O3
Answer ⇒ B |
2. खाना पकाने के बर्तनों के नीचे का बाहरी हिस्सा काला क्यों छोड़ा जाता है?
(a) उसे रोजाना साफ करना मुश्किल होता है। होती है
(b) काली सतह ऊष्मा की सुचालक होती है।
(c) काली सतह ऊष्मा की कुचालक होती है।
(d) काली सतह ऊष्मा की अच्छी अवशोषक
Answer ⇒ D |
3. आकाश का रंग नीला किसके कारण दिखाई देता है?
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(C) लघुत्तर तरंग दैय का प्रकीर्णन
(d) विखण्डन
Answer ⇒ C |
4. GUI किसका संक्षिप्त रूप है?
(a) ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस
(b) ग्राफिकल यूजर इन्फॉर्मेशन
(c) ग्राफिकल यूजर इन्टरेक्शन
(d) ग्राफिकल यूजर इन्स्ट्रक्शन
Answer ⇒ A |
5. पीलिया रोग किसे प्रभावित करता है?
(a) हृदय
(b) यकृत
(c) प्लीहा
(c) पित्ताशय
Answer ⇒ B |
6. आवर्त सारणी में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सबसे भारी होती है?
(a) OS
(b) PT
(c) PB
(d) W
Answer ⇒ C |
7. ‘भांगड़ा’ कहाँ का नृत्य है?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(C) दिल्ली
(d) पंजाबद्व
Answer ⇒ D |
8. ‘डांडिया’ कहाँ का प्रसिद्ध नृत्य है?
(a) गुजरात
(c) झारखण्ड
(b) असोम
(d) महाराष्ट्र
Answer ⇒ A |
9. ‘नाट्य शास्त्र’ के रचयिता कौन थे?
(a) भरत मुनि
(b) नारद मुनि
(C) झण्डु मुनि
(d) व्यास मुनि
Answer ⇒ A |
10. वर्धमान महावीर अन्य किस नाम से विख्यात हैं?
(a) जेना
(b) महान शिक्षक
(C) महान प्रचारक
(d) जैन
Answer ⇒ B |
11. ‘रणजी ट्रॉफी’ का सम्बन्ध किस खेल से है?
(a) हॉकी
(b) फुटबॉल
(c) क्रिकेट
(d) कबड्डी
Answer ⇒ C |
12. भारतीय वानिकी अनुसन्धान एवं शिक्षा परिषद् कहाँ स्थित है?
(a) देहरादून
(b) रांची
(C) नई दिल्ली
(d) रायपुर
Answer ⇒ A |
13. कोलेस्ट्रॉल किसमें नहीं होता?
(a) ग्राउण्डनट ऑयल
(b) बटर ऑयल
(C) बटर मिल्क
(d) आइसक्रीम
Answer ⇒ A |
14. जिला न्यायधीश किसके नियन्त्रण के अधीन होता है?
(a) राज्य सरकार
(b) उच्च न्यायालय
(c) उच्चतम न्यायालय
(d) राज्यपाल
Answer ⇒ B |
SSC GD Set Practice GK & GS VVI Objective Question Answer
15. सामाजिक न्याय का क्या अर्थ है?
(a) सभी को समान आर्थिक अधिकार मिलने चाहिए
(b) सभी को समान राजनीतिक अधिकार मिलने चाहिए
(c) जाति, नस्ल, रंग और लिंग आधारित सभी प्रकार का भेदभाव दूर होना चाहिए
(d) सभी को धर्म की स्वतन्त्रता का अधिकार दिया जाना चाहिए
Answer ⇒ C |
16. स्वतन्त्रता के लिए क्या अनिवार्य है?
(a) प्रतिबन्ध
(b) अधिकार
(c) विशेषाधिकार
(d) कानून
Answer ⇒ B |
17. उस देश का नाम बताइए जिसने प्रथम उपग्रह ‘स्पुतनिक’ अन्तरिक्ष में छोड़ा।
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) सोवियत संघ
(c) जापान
(d) इंग्लैण्ड
Answer ⇒ B |
18. प्रोडक्शन कार्य इनपुट और किसके बीच के प्रकार्यात्मक सम्बन्ध को दर्शाता है?
(a) प्रोडक्ट
(b) प्रोड्यूस
(c) आउटपुट
(d) सर्विस
Answer ⇒ C |
19. ‘आत्म निर्भरता’ किसका मुख्य उद्देश्य था?
(a) चौथी योजना
(b) सातवीं योजना
(C) तीसरी योजना
(d) छठी योजना
Answer ⇒ C |
20. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति सर्वाधिक संख्या में पाई जाती है?
(a) टोड
(b) भील
(c) गारो
(d) गोंड
Answer ⇒ D |
21. पश्चिमी राजस्थान की मृदा में किसका अधिक अंश होता है?
(a) ऐल्युमीनियम
(b) कैल्शियम
(c) नाइट्रोजन
(d) फॉस्फोरस
Answer ⇒ B |
22. एन्जाइम की गतिविधि किसके परिवर्तन से नियन्त्रित हो सकती है?
(a) pH
(b) प्रकाश
(c) आर्द्रता
(d) बारिश
Answer ⇒ A |
23. प्रोटीन किससे पचते हैं?
(a) प्रोटिएस
(b) ऐमिलेस
(c) लाइपेस
(d) न्यूक्लियस
Answer ⇒ C |
24. आमतौर पर किसे ‘लौह पुरुष’ के नाम जाना जाता है?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) विट्ठलभाई पटेल
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) बिपिनचन्द्र पाल
Answer ⇒ A |
25. महावीर का प्रथम शिष्य कौन था?
(a) भद्रबाहु
(b) स्थूलभद्र
(c) चार्वाक
(d) जमाली
Answer ⇒ D |
SSC GD Set Practice GK & GS 2023
- Samanya Gyan Important Question SSC GD 2023
- SSC GD General Hindi Set Practice Question Answer
- SSC GD General Hindi Set Practice Question Answer
- Hindi Question Paper SSC GD Constable Exam 2023
- Hindi Question Paper SSC GD Constable Exam 2023