SSC GD Science Question Paper 2023 : – दोस्तों अगर आप एसएससी जीडी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए Science का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जिसे एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ें || SSC GD Science VVI Question Download
SSC GD Constable 2023 Science Question Paper यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार Science का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे SSC GD Science Modal Paper 2023 || SSC GD || Science Model Paper SSC GD Exam 2023
SSC GD Science Question paper 2023
1. विस्थापन की परिवर्तन के दर को…………कहा जाता है-
(a) दूरी
(b) वेग
(c) गति
(d) त्वरण
View Answer
(b) वेग - विस्थापन की परिवर्तन के दर को वेग कहा जाता है।
- वेग में परिमाण के साथ-साथ दिशा भी होती है।
2. मेज पर रखी गई पुस्तकों का ढेर………… के कारण हटता नहीं है
(a) जड़त्व
(b) गति
(c) चुंबकत्व
(d) गुरुत्वाकर्षण
View Answer
(a) जड़त्व - मेज पर रखी गई पुस्तकों का ढेर जड़त्व के कारण हटता नहीं है।
- जड़त्व मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं।
- (i) गति का जड़त्व (ii) विराम का जड़त्व
3. एक कुली, 100 मीटर की दूरी तक 500 N का भार उठाता है। उसके द्वारा किया गया कार्य क्या है ?
(a) 50N
(b) 1/5 N
(c) 0
(d) 5 N
View Answer
(c) 0- W=F.Scosθ = F.Scos90° = 0
4. सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक G का SI मात्रक क्या है ?
(a) Nkg-2/m2
(b) Nm2kg-2
(c) N/m
(d) N kg/m
SSC GD Science VVI Question Download
5. चन्द्रमा की सतह से लाए गए चट्टान पर क्या असर होगा ?
(a) इसके भार में परिवर्तन होगा ।
(b) इसके द्रव्यमान में परिवर्तन होगा।
(c) इसके द्रव्यमान और भार दोनों में परिवर्तन होगा।
(d) इसके द्रव्यमान और भार दोनों समान रहेंगे ।
View Answer
(a) इसके भार में परिवर्तन होगा ।(a) चंद्रमा की सतह से लाए गए चट्टान के भार में परिवर्तन होगा।
चन्द्रमा का द्रव्यमान पृथ्वी के सापेक्ष नगण्य नहीं है अतः यह अपना गुरुत्व उत्पन्न करता है।
6. जब दूध को मथा जाता है, मक्खन इससे पृथक हो जाता है ?
(a) अपकेंद्र बल के कारण
(b) आसंजक बल के कारण
(c) ससंजक बल के कारण
(d) गुरुत्वाकर्षण के कारण
View Answer
(a) अपकेंद्र बल के कारण - जब दूध को मथा जाता है, मक्खन अपकेंद्र बल के कारण पृथक हो जाता है।
- क्रीम निकालने की मशीन अपकेन्द्र बल पर आधारित है।
- अपकेन्द्रित शोषक यह गीले कपड़ों को सुखाने वाला यंत्र है।
7. एक डूबे हुए पिंड पर पानी द्वारा लगाए जाने वाले उत्प्लावन बल का दूसरा नाम क्या है?
(a) यांत्रिक बल
(b) उत्क्षेप बल
(c) घर्षण बल
(d) दाब
View Answer
(b) उत्क्षेप बल
8. ऊष्णता (हीट) से संबंधित भौतिक विज्ञान की शाखा को क्या कहते हैं ?
(a) ऑप्टिक्स
(b) अकॉउस्टिक्स
(c) थर्मोडाइनॉमिक्स
(d) रिलेटिविटी
View Answer
(c) थर्मोडाइनॉमिक्स
9. द्रवों तथा गैसों में ऊष्मा का स्थानान्तरण निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा होता है ?
(a) चालन
(b) संवहन
(c) विकिरण
(d) इनमें से सभी
SSC GD Science Modal Paper 2023
10. यदि किसी धातु को खाना पकाने के बर्तन बनाने में प्रयुक्त किया जाता है तो ताप चालकता-
(a) कम होनी चाहिए ।
(b) अधिक होनी चाहिए।
(c) विद्युत चालकता कम होनी चाहिए।
(d) घनत्व अधिक होना चाहिए।
View Answer
(b) अधिक होनी चाहिए। - यदि किसी धातु को खाना पकाने के बर्तन बनाने में प्रयुक्त किया जाता है तो ताप चालकता अधिक होनी चाहिए।
- सबसे अधिक विशिष्ट ऊष्मा धारिता हाइड्रोजन गैस की होती है।
- जल की विशिष्ट ऊष्मा धारिता = 4200 Jkgk-1
11. 0°C पर 10 gm बर्फ को 10°C वाले 10 gm पानी में मिलाया जाता है तो मिश्रण का तापमान ज्ञात करें-
(a) 0°C
(b) 100°C
(c) 40°C
(d) -40°C
12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उभयधर्मी ऑक्साइड है ?
(a) CO2
(b) SO2
(c) Al2O3
(d) Cuo
13. न्यूलैंड्स की तालिका में……… को हेलोजन के साथ रखा गया था।
(a) Co और Ni
(b) Mn और As
(c) Fe और Se
(d) Ce और Le
View Answer
(a) Co और Ni- न्यूलैंडस की तालिका में CO और Ni को हैलोजन के साथ रखा गया था।
- कोबाल्ट-60 सबसे अधिक इस्तेमाल में आने वाले रेडियोएक्टिव आइसोटोप्स में से है।
- कोबाल्ट- 60 का उपयोग कैंसर के उपचार में किया जाता है।
- कोबाल्ट हल्की नीली आभावाली चाँदी सी सफेद धातु है।
14. चार तत्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास नीचे दिए गये है। निम्नलिखित में से कौन सा अधिक इलेक्ट्रो नकारात्मक होगा ?
(a) P(2, 8, 5)
(b) Al(2, 8, 3)
(c) Cl (2, 8, 7)
(d) S(2, 8, 6)
View Answer
(c) Cl (2, 8, 7) - (2, 8, 7) से सबसे अधिक इलेक्ट्रो नाकरात्मक होगा।
- क्लोरीन द्वारा विरंजन उसके ऑक्सीकरण गुण पर आधारित है।
- क्लोरीन गैस चूने के साथ प्रतिक्रिया कर ब्लीचिंग पाउडर का निर्माण होता है।
- बलीचिंग पाउडर के निर्माण में क्लोरीन का उपयोग किया जाता है।
Science Model Paper SSC GD Exam 2023
15. सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट के गर्म होने पर निम्न गैसों में से कौन सी गैस छूटती है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) कार्बन डाईऑक्साइड
(d) ऑक्सीजन
View Answer
(c) कार्बन डाईऑक्साइड- सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट के गर्म होने पर कार्बन- डाईऑक्साइड गैस छूटती है।
- ठोस कार्बन डाईऑक्साइड का उपयोग रेफ्रीजरेशन में होता है।
- कैल्सियम कार्बोनेट (CaCO3) को अकेले गर्म करने पर CO2 गैस निकलती है।
16. निम्नलिखित में से कौन सी धातु सबसे अधिक आघातवर्द्धनीय है ?
(a) Na
(b) Al
(c) Zn
(d) Ag
View Answer
(d) Ag - धातु सबसे अधिक आघात वर्द्धनीय है।
- चाँदी, सोडियम सायनाइड के साथ घुलकर सोडियम अर्जेन्टो सायनाइड बनाता है।
- जिंक प्रकृति में जिंक ब्लैंड के रूप में मिलता है।
17. मार्श गैस के प्रमुख घटक क्या है ?
(a) मीथेन
(b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) आर्गन
View Answer
(a) मीथेन- मार्श गैस के प्रमुख घटक मिथेन है।
- मिथेन का नामकरण इसके दलदली जगहों में पाये जाने के कारण हुआ है।
- मिथेन तालाबों के रूके हुए और दलदली स्थानों पर बुलबुलों के रूप में निकलता है।
18. 5-8% एसिटिक एसिड को कहा जाता है।
(a) सिरका
(b) इथेनॉल
(c) एस्टर
(d) ग्लासिएल एसिटिक एसिड
View Answer
(a) सिरका- 5–8% एसिटिक एसिड को सिरका कहा जाता है।
- इथेनॉल गन्ने से तैयार किया जाता है।
- इथेनॉल फ्यूल को इस्तेमाल करने से नाइट्रोजन ऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आती है।
19. निम्नलिखित में से कौन सी धातु उभयधर्मी ऑक्साइड बना सकती है ?
(a) Zn
(b) Mn
(c) Cu
(d) Mg
View Answer
(a) Zn - Zn धातु उभयधर्मी ऑक्साइड बना सकती है।
- जस्ता नीला सफेद, कड़ा तथा भंगुर होता है
SSC GD Constable 2023 Science Question Paper
20. टीकाकरण के जनक कौन हैं ?
(a) लैंडस्टीनर
(b) एडवर्ड जेनर
(c) रॉबर्ट कोच
(d) बेंटिंग
View Answer
(b) एडवर्ड जेनर - टीकाकरण के जनक एडवर्ड जेनर है ।
- रक्त समूह की खोज लैडस्टीनर ने किया।
- टी.बी. एवं हैजा की खोज रॉबर्ट कोच ने किया।
- डायबिटीज (मधुमेह) का खोज एफ. बेटिंक ने किया।
21. निम्नलिखित में से वह अंग कौन-सा है जो मानव शरीर में ग्लाइकोजेन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता है ?
(a) आँत
(b) आमाशय
(c) अग्नाशय
(d) यकृत
View Answer
(d) यकृत - यकृत मानव शरीर में ग्लाइकोजन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता है ।
- यकृत शरीर के ताप को नियंत्रित करता है।
22. मानव शरीर में मौजूद निम्नलिखित कोशिकाओं में से किसमें माइटोकॉन्ड्रिया नहीं पाया जाता ?
(a) लाल रक्त कोशिका
(b) यकृत कोशिका
(c) मांसपेशी कोशिका
(d) श्वेत रक्त कोशिका
View Answer
(a) लाल रक्त कोशिका - मानव शरीर में मौजूद लाल रक्त कोशिका में माइटोकॉण्डिया
- नहीं पाया जाता है। स्तनधारी के RBC में केन्द्रक नहीं पाया जाता है किन्तु ऊँट और लामा के RBC में केन्द्रक पाया जाता है।
- RBC की संख्या 50 से 55 लाख प्रतिधन मिली मीटर होता है।
23. मस्तिष्क के किस भाग में भूख लगने व भोजन से तृप्ति की अनुभूति कराने के केन्द्र स्थित होते हैं ?
(a) प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध में
(b) अनुमस्तिष्क (सेरेब्रम में)
(c) हाइपोथैलेमस में
(d) मेडुला ऑवलांगाटा में
View Answer
(c) हाइपोथैलेमस में
24. मेंडल ने F1 पीढ़ी के पौधों से F2 वंशज………. की पद्धति द्वारा प्राप्त किया ।
(a) स्व- परागण
(b) संकर- परागण
(c) वानस्पतिक जनन
(d) अलैंगिक जनन
View Answer
(a) स्व- परागण
25. मुकुलन के माध्यम से अलैंगिक प्रजनन किसमें होता है ?
(a) प्लैनेरिया
(b) प्लाजमोडियम
(c) अमीबा
(d) यीस्ट
View Answer
(d) यीस्ट- यीस्ट (खमीर) में मुकुलन के द्वारा अलैंगिक जनन होता है।
- प्लैनेरिया में खण्डन के द्वारा प्रजनन होता है।
- प्लाज्मोडियम में बहुविखण्डन के द्वारा जनन होता है।
- अमीबा में द्विविखण्डन के द्वारा जनन होता है
एसएससी जीडी विज्ञान ऑनलाइन टेस्ट 2023