SSC GD Reasoning Objective Question Paper 2023 : – दोस्तों एसएससी जीडी की परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 के बीच किसी भी वक्त आयोजित की जाएगी तो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए Reasoning का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है इसे ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें || SSC GD Reasoning Question Paper 2023 | SSC GD Ki Taiyari Kaise Karen
SSC GD Exam 2023 Reasoning Question Answer यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती 2023 के लिए जनवरी फर्स्ट सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा तो आप सभी लोग तैयारी करने का लेवल बढ़ा दे || SSC GD Reasoning PDF Download 2023
SSC GD WhatsApp Join | Click Here |
SSC GD For More Practice Set | Click Here |
SSC GD Reasoning Objective Question Paper 2023
1. यदि किसी सांकेतिक भाषा में BOMBAY को YABMOB लिखा जाता है, तो उसी भाषा में LUCKNOW को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) WONKCUL
(b) LUCKNOW
(c) WONLUCK
(d) LUCKWONK
2. प्रश्न सूचक चिन्ह (?) के स्थान पर कौन- सी संख्या आएगी?
(a) 70
(b) 72
(c) 64
(d) 88
3. दिए हुए विकल्प में से उस शब्द को चुनिए जो नीचे दिए गए शब्द में शामिल अक्षरों से नहीं बन सकता।
PERMANENT
(a) REMNANT
(b) TRAMP
(c) MENTOR
(d) AMPERE
निर्देश (प्र. सं. 4-7 ) निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा ?
4. KNIFE : MPKHG : : DTGCF: ?
(a) FVIEG
(b) FVIEH
(c) BREAD
(d) BRAED
5. 25 : 60 210 : ?
(a) 504
(b) 343
(c) 336
(d) 330
6. गाजरः जड़ :: सेब : ?
(a) पौधा
(b) फल
(c) पुष्प
(d) बीज
7. चिकित्सालय चिकित्सक :: मन्दिर ? :
(a) दण्डाधिकारी
(b) प्रबन्धक
(c) पण्डित
(d) मन्दिर के कलाकार
8. निम्नलिखित शब्दों को अर्थपूर्ण क्रम में सजाने पर तीसरे स्थान पर कौन-सा शब्द आएगा?
घर, विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्कूल
(a) स्कूल
(b) घर
(c) कॉलेज
(d) विश्वविद्यालय
9. यदि 82 = 4,63 = 2 हो, तो 44 का मान होगा
(a) 8
(b) 0
(c) 1
(d) 16
निर्देश (प्र. सं. 10 और 11) प्रत्येक प्रश्न में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
SSC GD Reasoning Question Paper 2023
10. 257, 226, 197,?
(a) 160
(b) 170
(c) 135
(d) 165
11. DGH, JMN, ?, VYZ
(a) PRS
(b) QST
(c) OQR
(d) PST
निर्देश (प्र. सं. 12-14) बेमेल का चयन कीजिए।
12.
(a) JM
(b) NP
(c) RS
(d) GS
13.
(a) 68
(b) 88
(c) 102
(d) 238
14.
(a) शैम्पू
(b) टैलकम पाउडर
(c) हेयर ऑयल
(d) कॉस्मैटिक
15. कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के पैटर्न को पूरा करेगी?
16. उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित
17. एक कक्षा में लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या से तीन गुना है। निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या कक्षा में बच्चों की कुल संख्या को प्रदर्शित नहीं कर सकती?
(a) 48
(b) 44
(c) 42
(d) 40
(a) 9
(b) 12
(c) 8
(d) 15
19. A, B, C, D, E और F केन्द्र की ओर मुँह करके एक वृत्त में बैठे हैं। F, A के दूसरे बाएँ ओर है। B, A के दूसरे दाएँ ओर है। A, D का बायाँ पड़ोसी है। C, F और B के बीच बैठा है। A का बायाँ पड़ोसी E है। F का पड़ोसी कौन है?
(a) A, B
(b) E, D
(c) C, E
(d) C, D
SSC GD Exam 2023 Reasoning Question Answer
20. कौन-सी उत्तर आकृति प्रबन्धक, मजदूर संघ और कामगार के बीच सही सम्बन्ध दर्शाती है?
21. प्रश्न आकृति का प्रयोग करके कौन- सी आकृति बनाई जा सकती हैं।
22. कौन-सी उत्तर आकृति दी गई आकृति का सही दर्पण प्रतिबिम्ब है?
23. नीचे प्रश्न में आकृति के अनुसार कागज को मोड़कर काटने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देखा? प्रश्न आकृति
24. नीचे दिए गए तीन कथन और उसके बाद निष्कर्ष । तथा ॥ दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षो को पढ़िए और फिर ज्ञात कीजिए कि दिया गया कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप अनुसरण है? भले ही सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों।
कथन कुछ कमरे स्टोर हैं। सभी स्टोर गोदाम हैं।
सभी गोदाम वेयरहाउस हैं।
निष्कर्ष
। सभी कमरे गोदाम हैं।
॥ सभी स्टोर वेयरहाउस हैं।
(a) न तो निष्कर्ष न ही निष्कर्ष ॥ सत्य हैं
(b) केवल निष्कर्ष ॥ सत्य है
(c) दोनों निष्कर्ष तथा ॥ सत्य हैं
(d) केवल निष्कर्ष सत्य हैं
25. एक शब्द केवल एक संख्या-समूह द्वारा दर्शाया गया है, जैसा कि विकल्पों में से किसी एक में दिया गया हैं। विकल्पों में दिए गए संख्या-समूह, अक्षरों के दो वर्गों द्वारा दर्शाए गए हैं, जैसा कि नीचे दिए गए दो आव्यूहों में हैं। आव्यूह के स्तम्भ और पंक्ति की संख्या 0 से 4 दी गई है और आव्यूह | की 5 से 9 इन आव्यूहों से एक अक्षर को पहले उसकी पंक्ति और बाद में स्तम्भ संख्या द्वारा दर्शाया जा सकता है। उदाहरण के लिए, ‘A’ को 00, 23, 42 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है तथा ‘R’ को 55, 67, 79 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है। इसी तरह से आपको शब्द ‘YEAR’ के लिए समूह को पहचानना हैं।
(a) 59, 41, 33, 55
(b) 66, 12, 42, 98
(c) 59, 41, 42, 98
(d) 59, 23, 42, 55
SSC GD Reasoning PDF Download 2023
- SSC GD New Vacancy Hindi Question Paper 2023
- Bihar Police Important Question Paper 2023
- SSC GD Model Hindi Mock Test 2023
- Free Online SSC GD Exam Hindi Practice Set 2023