SSC GD reasoning model paper 2023 : – दोस्तों एसएससी जीडी की परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 के बीच किसी भी वक्त आयोजित की जाएगी तो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए Reasoning का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है इसे ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें || SSC Exam Reasoning Ka Question PDF Download 2023
SSC GD VVI Reasoning Question 2023 :- यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती 2023 के लिए जनवरी फर्स्ट सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा तो आप सभी लोग तैयारी करने का लेवल बढ़ा दे || SSC GD Reasoning Question in Hindi 2023 | SSC GD Ki Taiyari Kaise Karen
SSC GD Reasoning Model Paper 2023
निर्देश (प्र. सं. 1 और 2 ) निम्नलिखित प्रश्नों में अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है। चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे।
1. 2, 5, 10, 17, 26, 37, 50, ?
(a) 63
(b) 65
View Answer
Answer ⇒ (b) 65
2. A, D, H, M, ?, Z
(a) B
(b) G
(c) S
(d) N
View Answer
Answer ⇒ (c) S
3. यदि CHAIR को EGCHT लिखा जाए, तो AUDIT को क्या लिखेंगे?
(a) CSFHV
(b) CTFHV
(c) BTFHV
(d) BTSHV
View Answer
Answer ⇒ (b) CTFHV
4. यदि X का अर्थ +, Z का अर्थ ÷, Y का अर्थ – और P का अर्थ x है, तो दिए गए समीकरण – का मान ज्ञात कीजिए ।
10 P 2 X 5 Y 5 बराबर है
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 25
View Answer
Answer ⇒ (c) 20
निर्देश (प्र. सं. 5-8) प्रत्येक प्रश्न में सम्बन्धित शब्दों / संख्याओं को दिए गए विकल्पों से चुनिए ।
5. हाथ : बाँह :: दाँत : ?
(a) चेहरा
(b) गर्दन
(c) मुँह
(d) होठ
View Answer
Answer ⇒ (c) मुँह
6. 484 12: 622 : ?
(a) 15
(b) 41
(c) 35
(d) 31
View Answer
Answer ⇒ (d) 31
7. ACEG: IKMO : : QSUW : ?
(a) YZCE
(b) YACD
(c) YBCE
(d) YACE
View Answer
Answer ⇒ (d) YACE
8. गाय : घास : : ?
(a) शेर : शेरनी
(b) बांघ : चीता
(c) घोड़ा : चना
(d) ऊँट : मांस
View Answer
Answer ⇒ (c) घोड़ा : चना
9. निम्न प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर उचित अंक ज्ञात कीजिए ।
(a) 4
(b) 9
(c) 10
(d) 15
View Answer
Answer ⇒ (a) 4
SSC Exam Reasoning Ka Question PDF Download 2023
निर्देश (प्र. सं. 10-12 ) प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से भिन्न विकल्प को चुनिए ।
10.
(a) पैर-हाथ
(b) आँख-नाक
(c) शरीर – सिर
(d) कलाई-उँगली
View Answer
Answer ⇒ (a) पैर-हाथ
11.
(a) DCB
(b) HIJ
(c) KLM.
(d) XYZ
View Answer
Answer ⇒ (a) DCB
12.
(a) 2-4
(b) 3-9
(c) 6-36
(d) 5-20
View Answer
Answer ⇒ (d) 5-20
13. प्रश्न में एक मूल शब्द दिया गया है, उसके विकल्प के रूप में चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक विकल्प में दिया गया शब्द मूल शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है। उस विकल्प को ज्ञात कीजिए ।
ELEMENTARY
(a) LAMENT.
(b) LUMEN
(c) TERMER
(d) MEANLY
View Answer
Answer ⇒ (b) LUMEN
14. निम्नलिखित प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार, कागज के एक टुकड़े को मोड़ने, छेदने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा?

15. बताइए कौन – सा निष्कर्ष नीचे दिए हुए कथन का निश्चित रूप से अनुसरण करता है? कथन सभी कुत्ते बन्दर हैं। कोई बन्दर बिल्ली नहीं है।
निष्कर्ष
(a) कोई कुत्ता बिल्ली है
(b) कोई बिल्ली कुत्ता नहीं है
(c) सभी कुत्ते बिल्ली हैं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Answer
Answer ⇒ (b) कोई बिल्ली कुत्ता नहीं है
16. पाँच व्यक्ति A, B, C, D व E आपके सामने मुँह करके एक पंक्ति में इस प्रकार बैठे हैं कि D, C के बाईं ओर है और B, E के दाईं ओर है। A, C के दाईं ओर और B, D के बाईं ओर है। यदि E पंक्ति के एक छोर पर बैठा है, तो पंक्ति के बीच में कौन बैठा है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
View Answer
Answer ⇒ (d) D
17. निम्नलिखित में कौन-सी उत्तर आकृति दी गई प्रश्न आकृतिको पूरा प्रश्न आकृति करेगी?

18. उत्तर आकृतियों में से कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी, जबकि दर्पण AB रेखा पर रखा हो?

19. निम्नलिखित में कौन-सी आकृति सही तरीके से चोर, जज व अपराधी के बीच के समबन्ध को दर्शाती है?

SSC GD VVI Reasoning Question 2023
20. एक पुस्तक में पेजों की संख्या ज्ञात कीजिए, जिसमें 437850 शब्द और प्रति पेज औसतन 450 शब्द हैं।
(a) 973
(b) 987
(c) 1003
(d) 793
21. 9* 7 ⇒ 32, 13* 7 = 120, 17* 9 = 208, * 19* 11=?
(a) 64
(b) 160
(c) 240
(d) 210
22. इस प्रश्न में दिया गया कौन सा विकल्प निम्नलिखित का सार्थक क्रम होगा?
1. गरीबी
2. जनसंख्या
3. मृत्यु
4. बेरोजगारी
5. रोग
(a) 1, 2, 3, 4, 5
(b) 2, 3, 4, 5, 1
(c) 3, 4, 2, 5, 1
(d) 2, 4, 1, 5, 3
View Answer
Answer ⇒ (d) 2, 4, 1, 5, 3
23. वह उत्तर आकृति चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति छुपी है।
24. प्रश्न आकृति का प्रयोग करके कौन सी उत्तर आकृति बनाई जा सकती है? प्रश्न आकृ
25. नीचे दो आव्यूह (मैट्रिसेज) दिए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक में 25 कोष्ठक और दो प्रकार की अक्षरमाला दी गई हैं। आव्यूह । के स्तम्भों एवं पंक्तियों को 0 से 4 क्रमांकित किया गया है और आव्यूह | में 5 से 9 तक। इन आव्यूहों का कोई अक्षर पहले इसकी पंक्ति संख्या और फिर इसकी स्तम्भ संख्या द्वारा प्रदर्शित किया जा सकता है। यथा ‘R’ को ’01’ तथा ’44’ आदि से प्रदर्शित कर सकते हैं। इसी तरह ‘V’ को ’59’, ’78’ आदि द्वारा प्रदर्शित कर सकते हैं। निम्नांकित प्रश्न में संख्याओं के एक जोड़े की पहचान (a), (b), (c) व (d) में से करें, जोकि दिए गए शब्द को प्रदर्शित करता है।
(a) 11, 79, 20, 67
(b) 30, 86, 13, 77
(c) 20, 96, 32, 55
(d) 23, 86, 11, 77
View Answer
Answer ⇒ (b) 30, 86, 13, 77
SSC GD Reasoning Question in Hindi 2023