SSC GD Reasoning Mock Test 2023
SSC GD

SSC GD Reasoning Mock Test 2024 | Reasoning Mock Test 2024 SSC GD Constable

SSC GD Reasoning Mock Test 2024 : –  दोस्तों एसएससी जीडी की परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी 2024 के बीच किसी भी वक्त आयोजित की जाएगी तो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए Reasoning का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है इसे ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें || SSC GD Reasoning Questions PDF In Hindi 2024

SSC GD Reasoning Mock Test 2024:- यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती 2024 के लिए जनवरी फर्स्ट सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा तो आप सभी लोग तैयारी करने का लेवल बढ़ा दे || SSC GD exam reasoning In Hindi 2024 || SSC GD Previous Year Question Paper PDF

SSC GD Constable 10,000 + MCQ प्रश्न के लिए क्रैश कोर्स मात्र ₹ 199/– Content – 6207767588

SSC GD Reasoning Mock Test 2024

1. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में, दो संख्याओं को कोष्ठक के भीतर रखा गया है। श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और श्रृंखला के संबंध में सही विकल्प का चयन करें।
4, 6, 10 (12), 16, (14), 22
(A) पहली कोष्ठक संख्या (बाएं से) सही है। और दूसरी गलत है।
(B) दोनों कोष्ठक संख्याएँ गलत हैं।
(C) दोनों कोष्ठक संख्याएँ सही हैं।
(D) पहली कोष्ठक संख्या (बाएं से) गलत है और दूसरी सही है।
View Answer
Answer⇒ A 

2. उस विकल्प का चयन करें जो XY रेखा पर दर्पण रखे जाने पर दिए गए शब्द की दर्पण छवि से सर्वाधिक मेल खाता है।  

(A) ACE
(B) ECA
(C) EA
(D) HOA
View Answer
Answer⇒ D 

3. उस वेन रेखाचित्र का चयन करें जो नीचे दिए गए तीनों वर्गों के बीच के संबंध को बेहतर रूप से दर्शाता हो ।

View Answer
Answer⇒ C 

4. पांच छात्र एक कतार में खड़े हैं। सुमन, प्रणव के बगल में खड़ी है, लेकिन वह दीना के बगल में नहीं खड़ी है। कुमार, राजू के बगल में खड़ा है, जो सबसे बाईं ओर खड़ा है और दीना कुमार के बगल में नहीं खड़ा है। बीच में कौन खड़ा है ?

(A) कुमार
(B) राजू
(C) दीना
(D) सुमन
View Answer
Answer⇒ D 

5. उस विकल्प आकृति का चयन करें, जिसे प्रश्न की गयी आकृति के रिक्त स्थान में रखने पर आकृति पूर्ण हो जाएगी।  

View Answer
Answer⇒ A 

6. विकल्पों में दिए गए चार परिवर्तनों में से कौन-सा निम्नलिखित समीकरण को सही करेगा?

View Answer
Answer⇒ B 

7. दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और बताएँ कि कौन-सा निष्कर्ष तार्किक रूप से कथनों का अनुसरण करता है।

कथन:
जापान में काम करने वाले सभी वैज्ञानिक प्रतिभाशाली हैं।
जापान में कुछ चीनी वैज्ञानिक काम कर रहे हैं।
निष्कर्ष :
I. कोई भी चीनी वैज्ञानिक प्रतिशाली नहीं है।
II. कुछ प्रतिभाशाली चीनी वैज्ञानिक जापान में काम कर रहे हैं।
III. सभी प्रतिभाशाली वैज्ञानिक जापानी हैं।
IV. कुछ चीनी वैज्ञानिक प्रतिभाशाली हैं।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(C) केवल निष्कर्ष II और IV अनुसरण करते हैं।
(D) केवल निष्कर्ष III और IV अनुसरण करते हैं।
View Answer
Answer⇒ C 

8. उस विकल्प का चयन करें जो दी गई जोड़ी के अनुरूप है।

CD : HI
(A) AB: XY
(B) KL : NO
(C) UJ: MN
(D) PQ: UV
View Answer
Answer⇒ D 

9. निम्नलिखित श्रृंखला में आगे आने वाले अक्षर का चयन करें।

O.R.U.X.A.
(A) C
(B) D
(C) E
(D) B
View Answer
Answer⇒ B 

SSC GD Reasoning Questions PDF In Hindi 2024

10. एक मंजिल पर छह कार्यालय क्रमश: A, B, C, D, E और F को आवंटित किया जाता है। ये कार्यालय दो कतारों में हैं, एक कतार का रूख उत्तर की ओर तथा दूसरी कतार का रूख दक्षिण की ओर है। B को उत्तर मुखी कार्यालय मिला जो कि D के बगल में नहीं है। D और F को तिरछे रूप से आमने-सामने कार्यालय मिले। C, जिसका कार्यालय F के बगल में है, को दक्षिण मुखी कार्यालय मिला और E को उत्तर- मुखी कार्यालय मिला। निम्नलिखित में से किस संयोजन को दक्षिण-मुखी कार्यालय मिले ?

(A) FAE
(B) FCA
(C) BED
(D) ABC
View Answer
Answer⇒ B 

11. निम्नलिखित में से असंगत को पहचानें।

(A) ZYXW
(B) DCBA
(C) QRSP
(D) LKJI
View Answer
Answer⇒ C 

12. एक वकार पारदर्शी कागज एक पैटर्न के साथ दिया गया है। चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें, जो पारदर्शी कागज को बिंदु से बनाई गई रेखा पर मोड़ने से बनेगा। 

View Answer
Answer⇒ A 

13. उस संख्या को पहचानें जो निम्न श्रृंखला से संबंधित नहीं है।

2, 9, 28, 64, 126, 217, 344, 513
(A) 513
(B) 344
 (C) 28
(D) 64
View Answer
Answer⇒ D 

14. नीचे दिए गए कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। यह मानते हुए कि कथनों में दी गई जानकारी सत्य है, भले ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो, यह निर्णय करें कि कौन सा/से निष्कर्ष तार्किक और निश्चित रूप से कथन में दी गई जानकारी का अनुसरण करता है करते हैं।

कथन: कुछ गुड़िया फूल हैं । कोई भी पेड़ गुड़िया नहीं है।
निष्कर्ष :
। कोई गुड़िया पेड़ नहीं है।
II. कुछ फूल पेड़ हैं।
(A) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(B) दोनों निष्कर्ष और II अनुसरण करते हैं। I
(C) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता
(D) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है ।
View Answer
Answer⇒ D 

15. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।

बैल : गाय : शेर ?
(A) पशुशावक
(B) शेरनी
(C) हिरणी
(D) घोड़ी
View Answer
Answer⇒ B 

16. निम्नलिखित में से असंगत को पहचानें।

(A) ऊपर
(B) नीचे
(C) बड़ा
 (D) आगे
View Answer
Answer⇒ C 

17. यदि CHILDREN का कूट भाषा में LIHCNERD लिखा जाता है, तो MOVEMENT को कूट भाषा में कैसे लिखेंगे ?

(A) EVOMTNEM
(B) EVOMTMEN
(C) EVOMMENT
(D) TNEMEVOM
View Answer
Answer⇒ A 

18. निम्नलिखित में से असंगत युग्म को पहचानें।

(A) इराक : दीनार
(B) इटली : रोम
(C) मिश्र : कैरो
(D) ग्रीस : एथेंस
View Answer
Answer⇒ A 

19. निम्नलिखित श्रृंखला में आगे जाने वाली आकृति का चयन करें।

View Answer
Answer⇒ B 

SSC GD Reasoning Question in Hindi 2024 20. यदि D= 4 और G – 7, तब GRADEN = कितना होगा ?

(A) 49
(B) 50
(C) 47
(D) 40
View Answer
Answer⇒ A 

21. उस विकल्प चित्र का चयन करें जिसमें प्रश्न चित्र छिपा/सन्निहित है। (घूर्णन की अनुमति नहीं है)

View Answer
Answer⇒ C 

22. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है।

11: 169 18:?
(A) 256
(B) 400
(C) 361
(D) 396
View Answer
Answer⇒ B 

23. उस संख्या को पहचानें जो अन्य से भिन्न है।

(A) 252
(B) 121
 (C) 196
(D) 256
View Answer
Answer⇒ A 

24. निम्नलिखित श्रृंखला में अगली संख्या का चयन करें।

1, 3, 5, 11, 21, 43, 85, 171, ?
(A) 354
(B) 341
(C) 247
(D) 342
View Answer
Answer⇒ B 

25. एक साइक्लिंग प्रतियोगिता में पांच छात्रों ने हिस्सा लिया। रॉबर्ट मोनिश से पहले लेकिन गुंजन के बाद में आया। अनिल, सुनील से पहले लेकिन मोनिश से बाद में रह गया। प्रतियोगिता किसने जीती ?

(A) गुंजन
(B) रॉबर्ट
(C) मोनिश
(D) अनिल
View Answer
Answer⇒ A 

SSC GD Exam Reasoning In Hindi 2024


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *