SSC GD WhatsApp Join | Click Here |
SSC GD Quiz Hindi Question Paper 2023
1. पवन…………….है।
(a) बहता
(b) चलता
(c) चलती
(d) आती
2. निर्धनता से पीड़ित बेचारे मोहन के प्राण निकल…….|
(a) गए
(b) गया
(c) सका
(d) आया
उत्तर- (a)
3. महात्मा बुद्ध ने लोगों को अहिंसा का……….दिया।
(a) संदेश
(b) शिक्षा
(c) कूट
(d) उपदेश
उत्तर- (d)
4, रमेश सदा मनोज के प्रति……….रहेगा।
(a) कर्मठ
(b) उपकृत
(c) कृतज्ञ
(d) कृपा
उत्तर-(c)
SSC GD Quiz Hindi PDF Download 2023
5. वे जितना तटस्थ होने की चेष्टा करते हैं उतना ही ……………होने का आरोप उनके सिर मढ़ दिया जाता है।
(a) संयमी
(b) पक्षपाती
(c) क्रूर
(d) निर्भय
6.विदूषक को देखकर दर्शकों ने ………….. किया।
(a) अतिहास
(b) अट्टहास
(c) हास
(d) परिहास
7. मोहन ने…………. देश भक्ति का संकल्प लिया।
(a) प्रयत्न से
(b) दृढ़ता से
(c) तत्परता से
(d) उत्सुकता से
8. मुझे इस कार्यालय ……….सभी जानकारियाँ अतिशीघ्र चाहिये।
(a) संबंधी
(b) की
(c) में
(d) द्वारा
9. उनकी वाणी से असंख्य………. खिल उठे एवं निर्जीव जनता को जीने का नवीन उत्साह मिला।
(a) रचनाएँ
(b) हृदय-पुष्य
(c) नवीन विचार
(d) मनोभाव
उत्तर-(b)
Hindi Practice Set 2023 SSC GD Exam
10. उनके काव्य में भक्ति, जीवन-दर्शन एवं कवित्व की………बहती है।
(a) धारा
(b) गंगा
(c) त्रिवेणी
(d) बयार
11. अपनी भक्तिपरक संगीतमय रचना के कारण सूरदास……..कवि हैं।
(a) श्रेष्ठ
(b) कालजयी
(c) महत्वपूर्ण
(d) अनूठे
12. सत्य और अहिंसा का…………… संबंध है।
(a) किनट
(b) घनिष्ठ
(c) अलग-थलग
(d) आपसी
13. जीवन की एकरसता जीवन को ………..बना देती है।
(a) सरस
(b) नीरस
(c) मधुर
(d) प्रिय
14., धैर्यवान व्यक्ति विपत्ति में भी…………. नहीं होता।
(a) अधीर
(b) दुःखी
(c) चलायमान
(d) विचलित
SSC GD Hindi Practice Set 2023 ka Question
15. गुलामी की प्रथा से………. होकर साहित्यकारों ने अनेक मर्मस्पर्शी कहानियाँ लिखी हैं।
(a) व्यथित
(b) उत्क्षिप्त
(c) उत्थित
(d) आह्लादित
16. मानव हृदय का जगत……….जगत जैसा नहीं है।
(a) प्रत्यक्ष
(b) परोक्ष
(c) अनुभूत
(d) अवश्य
17., अगली पंचवर्षीय योजना का ………….तैयार किया जा रहा है।
(a) रूप
(b) प्रारूप
(c) कार्यक्रम
(d) रूपरेखा
18.,अपने जीवन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए तुम्हें……. परिश्रम करना पड़ेगा।
(a) अथाह
(b) अक्षुण्ण
(c) अथक
(d) अपार
19. राजन की काम के प्रति लगन और निष्ठा………..है।
(a) दयनीय
(b) अनुकरणीय
(c) शोभनीय
(d) हास्यास्पद
SSC GD Hindi ka Test 2023 PDF Download
20. केवल पुस्तकीय ज्ञान छात्रों की मौलिक प्रतिभा का………..नहीं कर सकता।
(a) अमर्ष
(b) उन्मेष
(c) पीयूष
(d) प्रत्यूष
21. भारत के ग्राम्यांचल में बड़ी संख्या में बच्चे बन्धुआ मजदूर के रूप में………… हैं।
(a) तन्मय
(b) कटिबद्ध
(c) उन्मत्त
(d) कार्यरत
22. मेघों की गरज और ………. की चमक ने मेरा भय को द्विगुणित कर दिया।
(a) क्षणदा
(b) क्षपाकार
(c) चपल
(d) चपला
23. सरकारी कर्मचारियों को चाहिए कि वे उचित से आवेदन करें।
(a) विचार
(b) अधिकारी
(c) प्रकार
(d) माध्यम
24.,अतिथि ने भोजन करने की……… व्यक्त की।
(a) आकांक्षा
(b) इच्छा
(c) उत्कंठा
(d) कामना
(e) इनमें से कोई नहीं
25. पिता ने पुत्र के प्रणाम का उत्तर………… में दिया।
(a) अभिवादन
(b) अवनीश
(c) बख्शीश
(d) स्नेहाशीष
एसएससी जीडी एग्जाम हिंदी Quiz टेस्ट 2023