SSC GD Question Download 2024 : – एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं SSC GD Exam Mock Test 2024 सभी उम्मीदवारों को एसएससी जीडी नए सिलेबस का 80 प्रश्न दिया गया है इसे सभी उम्मीदवार ध्यान पूर्वक अध्ययन करें || SSC GD Previous Year Question Paper PDF
Most Important Question SSC GD Exam 2024 : – एसएससी जीडी कांस्टेबल पद के लिए सभी उम्मीदवार को प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट की सुविधा दी गई है तो आप सभी लोग इन सभी का लाभ उठाना चाहते हैं तो टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || SSC GD Constable Mock Test 2024 ||
SSC GD Constable 10,000 + MCQ प्रश्न के लिए क्रैश कोर्स मात्र ₹ 199/– Content – 6207767588 |
SSC GD Question Download 2024
2. निम्नलिखित विकल्पों में से प्रश्नचिह्न ?’ के स्थान पर आने वाली संख्या चुनें।

3. एक निश्चित कूट भाषा में यदि ROUGH को 37916 और HANGER को 624153 लिखा जाता तो उसी कूट भाषा HONOUR को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
4. एक निश्चित कूट भाषा में यदि GLOBAL को HMPCBM लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में STAND को क्या लिखा जाएगा?
5. A, P, R, X, S और Z एक पंक्ति में बैठे हुए हैं। Z केन्द्र में है। A और P अंत में है। A के बाएं तरफ R बैठा है, तो P के दाएं कौन है ?
6. कथनों को पढ़ें और दिए गए विकल्पों में से निष्कर्ष चुनें:
7. A, B, C, D और E एक बैंच पर दक्षिण दिशा की ओर मुँह करके बैठे हुए हैं। B के बगल में A बैठा है, D के बगल में C बैठा हे, E के साथ D नहीं बैठा है जो बेंच के बाएं किनारे पर है। C बाएं छोर से दूसरे स्थान पर है। B और E के दाएं A है। A और C एक साथ बैठे हैं। तो A किस स्थान पर बैठा है?
8. वह सही विकल्प चुनें जो दिए गए शब्दों को उस क्रम में दर्शाता है जिसमें वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं।
9. किसी दो चिह्नों को परस्पर बदल कर नीचे दिए गए समीकरण को सही करें:
10. सादृश्य को पूरा करें-
3 : 11: : 7 : ………..
11. इस श्रृंखला में संख्याओं का अगला सेट क्या होगा?
12. इस श्रृंखला में अक्षरों का अगला सेट क्या होगा?
13. नीचे दिए गए कथनों को ध्यान से पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें:
14. निम्नलिखित उत्तर चित्रों (Answer Figures) में से कौन प्रश्न चित्र (Question Figure) का सही दर्पण प्रतिबिम्ब है?

Most Important Question SSC GD Exam 2024
15. ‘रेखा’ बिंदु से वैसे ही संबंधित है जैसे ‘घन’ ……… से संबंधित है।
16. निम्नलिखित आकृतियों में से कौन-सा बैंगन, मांस, सब्जियों के बीच सम्बन्ध को दर्शाता है ?

17. निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरों शब्द/संख्या/ आकृति को चुनिए ।
18. नीचे कौन-सी उत्तर आकृति दी गई प्रश्न आकृति को पूरा करेगी

19. मन्नू और पिंकी घर से बाजार के लिए निकलते हैं। दोनों पहले पूर्व दिशा में 500 मीटर की यात्रा करते हैं और फिर दाहिने ‘मुड़कर 200 मीटर चलने के बाद लॉन्ड्री पर पहुँचते हैं। उनके घर से किस दिशा में लॉन्ड्री स्थित है?
20. नीचे एक समस्या आकृति को निर्दिष्ट स्थान से काटा गया है, आकृति को खोलने पर वह कैसी दिखाई देगी ?

21. ‘लॉकडाउन लिरिक्स’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
22. इनमें से किस कंपनी ने भारत का प्रथम सोशल मोबाइल वॉलेट “उडियो लॉन्च किया?
23. भारत भाग्य विधाता उत्सव 2024 किस शहर में मनाया गया है?
24. किस राज्य ने ‘महात्मा गाँधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना’ का प्रदेशव्यापी शुभारंभ किया है?
25. बेसबॉल के मैच में प्रत्येक पक्ष में कितने खिलाड़ी होते हैं ?
26. भारतीय सविधान में राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त को किस भाग में इंगित किया गया है ?
27. दिल्ली सल्तनत का एक प्रसिद्ध कवि जिसे “हिन्दुस्तान का तोता” की उपाधि से नवाजा गया-
28. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है ?
29. भारत में ………. को आमतौर पर ‘ज्वारीय वन’ के रूप में जाना जाता है।
SSC GD Exam Mock Test 2024
30. बाजार कीमत किससे संबद्ध होती है ?
(A) अत्यधिक अल्प अवधि
(B) अल्प अवधि
(C) दीर्घ अवधि
(D) अत्यधिक दीर्घ अवधि
31. गंगा की निम्नलिखित में से कौन-सी सहायक नदी उत्तर की ओर बहती है ?
(A) कोसी
(B) घाघरा
(C) गंडक
(D) सोन
32. हड़प्पा लिपि की जानकारी का प्रमुख स्रोत क्या है ?
(A) पुरातात्विक खुदाई
(B) शिलालेख
(C) पकी मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख
(D) उपर्युक्त सभी
33.1908 ई० में बाल गंगाधर तिलक को बन्दी बनाकर कहाँ भेज दिया गया था ?
(A) दिल्ली की जेल में
(B) मांडले की जेल में
(C) सिंगापुर की जेल में
(D) अण्डमान एवं निकोबार की जेल में
34. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-I (पुस्तक) सूची-II (लेखक)
(A) समाजवाद ही क्यों ? 1. सरोजिनी नायडू
(B) यंग इण्डिया 2. मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) इण्डिया विन्स फ्रीडम 3. जय प्रकाश नारायण
(D) सॉन्ग ऑफ इण्डिया 4. लाला लाजपत राय
कूट : (A) (B) (C) (D)
(A) 3 4 2 1
(B) 1 2 3 4
(C) 2 4 2 1
(D) 4 3 2 1
35. मलक्का जलडमरूमध्य मिलाता है ?
(A) प्रशान्त को हिन्द महासागर से
(B) अटलांटिक को भूमध्यसागर से
(C) पर्शियन गल्फ को हिन्द महासागर
(D) अटलांटिक को प्रशान्त महासागर से
36. दक्षिण अफ्रीका में ‘बोअर’ किसे कहा जाता है ?
(A) वहाँ के मूल निवासियों को
(B) फ्रांस के लोगों को
(C) डच लोगों को
(D) ब्रिटिश लोगों को
37. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थाओं के स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है ?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 26
(C) अनुच्छेद 29
(D) अनुच्छेद 30
38. बैंक दर क्या है ?
(A) ब्याज की दर जो रिजर्व बैंक व्यावसायिक बैंकों से लेता है।
(B) ब्याज की दर जो सहकारी बैंक अपने कर्जदारों से लेते
(C) व्याज की दर जो व्यावसायिक बैंक जमाकर्ता को देते हैं।
(D) ब्याज की दर जो बैंक कर्जदारों से लेता है
39. सिरका किसका जलीय विलयन है ?
(A) एसीटिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) नींबू का अम्ल
(D) ऑक्जैलिक अम्ल
40. बिना शल्य चिकित्सा (Surgery) के पथरी का किया जाता है-
(A) एक्स-रे द्वारा
(B) अल्ट्रासाउंड द्वारा
(C) लेसर द्वारा
(D) प्लूरेस्कोपी द्वारा
41. 30 संख्याओं का औसत 15 है। इनमें से प्रथम 18 संख्याओं का औसत 10 तथा अगली 11 संख्याओं का औसत 20 है, तो अंतिम संख्या होगी-
(A) 56
(B) 52
(C) 60
(D) 50
42. एक व्यक्ति ने दो कुर्सियों में से प्रत्येक को 1,200 रुपए में बेचा। एक कुर्सी पर उसे 20% का लाभ हुआ तथा दूसरी पर 20% की हानि। पूरे सौदे में उसका लाभ या हानि है—
(A) 1% हानि
(B) 2% हानि
(C) 4% हानि
(D) 1% लाभ
43. किसी धनराशि पर साधारण ब्याज मूलधन के के बराबर है 1 16 तथा वर्षों की संख्या वार्षिक दर प्रतिशत के बराबर है। वार्षिक दर है
(A) 1 ⇒½%
(B) 2 ⇒½%
(C) 3⇒½%
(D) 4⇒½%
44. दो बर्तनों की क्षमता 120 लीटर एवं 56 लीटर है। उस बर्तन की क्षमता क्या होगी जिससे दोनों में भरा तेल मापा जा सके ?
(A) 7850c.c.
(B) 9500c.c.
(C) 8000 c.c.
(D) 7500c.c.
SSC GD Mock Test Question Answer 2024
45. यदि A B = 2 : 3 और B C = 4 : 5 हो, तो A : B : C बराबर होगा-
(A) 2:3:5
(B) 5:4:6
(C) 6: 4:5
(D) 8:12:15
46. यदि एक रेलगाड़ी 100 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 15 सेकेण्ड में तथा प्लेटफार्म पर खड़े एक आदमी को 10 सेकेण्ड में पार कर लेती है तो गाड़ी की चाल क्या है ?
(A) 60km/h
(B) 72 km/h
(C) 75 km/h
(D) 48 km/h
47. किसी बेलन के पृष्ठ का क्षेत्रफल 2640cm2 है तथा उसके आधार का परिमाप 66 cm2 है । बेलन का आयतन क्या है ?
(A) 5930 Cm³
(B) 4375 Cm3
(C) 13860 Cm3
(D) 2520 Cm3
48. यदि 500 रु. का धन वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 2 वर्ष में 583.20 रु० हो जाता है, तो वार्षिक ब्याज की दर क्या है ?
(A) 6%
(B)13/2 %
(C) 7%
(D) 8%
49. बृजेश, उमेश तथा सुरेश एक कार्य को क्रमश: 12, 15 तथा 20 दिनों में कर सकते हैं। एक साथ कार्य करने पर वे कितना समय लेंगे ?
(A) 8 दिन
(B) 15 दिन
(C) 5 दिन
(D) 6 दिन
50. 50 किमी. यात्रा करने पर मैंने पाया कि अभी यात्रा का 3/5 भाग शेष है। यात्रा की कुल दूरी कितनी है ?
(A) 70 किमी.
(B) 125 किमी.
(C) 95 किमी.
(D) 105 किमी.
51. एक विद्यार्थी दस 2 अंकीय संख्याओं का औसत ज्ञात करता है। – संख्याओं की नकल करने में वह गलती से एक संख्या को उसके परस्पर बदलते हुए अंकों वाली संख्या लिख लेता है। परिणामस्वरूप उसका उत्तर सही उत्तर से 1.8 कम आता है। जिस संख्या को लिखने में उसने गलती की थी, उसके अंकों का अन्तर होगा-
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6
52. एक व्यक्ति दो कार 2 लाख रु. प्रति कार के हिसाब से बेचता है। एक कार में उसे 20% का लाभ और दूसरी में 20% की हानि होती है। इस लेन-देन में कुल लाभ अथवा हानि का प्रतिशत क्या होगा ?
(A) 4% लाभ
(B) 6% लाभ
(C) 4% हानि
(D) न लाभ न हानि
53. किसी संख्या के 80% के 75% के 66.67% के 25% का मान 5519 है, तो उस संख्या के 40% का मान बताएं ।
(A) 20076
(B) 22076
(C) 23076
(D) 21076
54. यदि 3536 को उसके भागफल से भाग दिया जाए तो शेषफल क्या होगा? (भाजक तथा भागफल बराबर हो)
(A) 35
(B) 55
(C) 45
(D) 58
55. हल करें-
83-[46-(110÷10-(20-144÷12)÷8)]
(A) 55
(B) 67
(C) 35
(D) 47
56. एक समद्विबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात करें जिसकी तीनों भुजाएं का माप क्रमश: 12 cm, 18 cm, 12 cm है ?
(A) 25 cm2
(B) 7√21 cm2
(C) 81 cm2
(D) 9√63 cm2
57. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के एक प्रश्न पत्र में कुल 90 प्रश्न हैं। प्रत्येक ठीक उत्तर के लिए 5 अंक दिये जाते हैं तथा प्रत्येक त्रुटिपूर्ण उत्तर के लिए 2 अंक काट लिये जाते हैं। सारे प्रश्नों का उत्तर देने वाले एक छात्र को कुल 387 अंक मिले। उसने कितने उत्तर त्रुटि पूर्ण थे ?
(A) 9
(B)18
(C) 27
(D) 36
58. निम्नलिखित डेटा का माध्य क्या होगा?
(A) 42.7
(B) 12
(C) 23.4
(D) 36.5
59.161.5m लम्बी एक रेलगाड़ी 758.5 m लम्बे पुल को 46 सेकंड में पार करती है। रेलगाड़ी की गति क्या है ?
(A) 80km/hr
(B) 72 km/hr
(C) 78 km/hr
(D) 75 km/hr
SSC GD Constable Mock Test 2024
60. A एक काम को 10 दिनों में कर सकता है और B उसी काम को 20 दिनों में कर सकता है। C की मदद से वे उसी काम को 5 दिनों में समाप्त करते हैं। C अकेला उसी काम को कितने दिनों में करेगा ?
(A) 30 दिन
(B) 20 दिन
(C) 15 दिन
(D) 18 दिन
61. ‘तोय’ विकल्पों में से पर्यायवाची शब्द छोटिए-
(A) वाणी
(B) वायु
(C) अग्नि
(D) जल
62. ‘तुरंग’ विकल्पों में से पर्यायवाची शब्द छाँटिए-
(A) लहर
(B) घोटक
(C) आमोद
(D) नीर
63. ‘सार्थक’ सही विलोम शब्द छाँटिए-
(A) समानार्थक
(B) अनर्थक
(C) निरर्थक
(D) अनर्गल
64. ‘साहचर्य’ सही विलोम शब्द छाँटिए-
(A) वैमनस्य
(B) मित्रता
(C) एकीकरण
(D) अलगाववाद
65. रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्दों द्वारा पूर्ति करें-
मेरे अच्छे कार्य के लिए कार्यालय की ओर से मुझे एक हजार रुपये का………. मिला।
(A) बढ़ोत्तरी
(B) पारिश्रमिक
(C) पुरस्कार
(D) अनुदान
66. रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्दों द्वारा पूर्ति करें-
झूठी……….. बहुत तेजी से फैलती है।
(A) बात
(B) अफवाहें
(C) दृष्टांत
(D) भूमिका
67. रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्दों द्वारा पूर्ति करें-
आपका आचरण दूसरों के लिए हो सकता है।
(A) दुष्टान्त
(B) उदाहरण
(C) उद्धरण
(D) अनुकरण
68. सभी लोग चलचित्र देखने के लिए रहते हैं।
(A) ललचाते
(B) उत्सुक
(C) लालायित
(D) इच्छुक
69. ‘अखाड़े में आना’ मुहावरे का अर्थ हैं-
(A) साधु मण्डली में शामिल होना
(B) पछाड़ देना
(C) मुकाबले में खड़ा होना
(D) ज्यादा भीड़ होना
70. ‘अगर-मगर करना’ मुहावरे का अर्थ हैं-
(A) इधर की बात उधर करना
(B) कपट करना
(C) व्यर्थ समय गँवाना
(D) बहाने बनाना
71. ‘मातृहन्ता’ का अर्थ हैं-
(A) जिसके जन्म के समय ही माता की मृत्यु हो जाए
(B) जो माता की हत्या कर चुका है
(C) जो अपने कुकर्मों द्वारा माता के हृदय को प्रतिक्षण ठेस पहुंचता हो
(D) जो अपनी माता के जीवित होते हुए भी उसे न स्वीकारे
72. ‘निशाचर’ का अर्थ हैं-
(A) निर्भय विचरण करने वाला
(B) रात्रि में विचरण करने वाला
(C) राक्षसों की जाती का
(D) भूत-प्रेत
73. शुद्ध वर्तनी का चयन करना है।
(A) परलोभन
(B) प्रालोभन
(C) पर्लोभन
(D) प्रलोभन
74. शुद्ध वर्तनी का चयन करना है।
(A) अनुमोदित
(B) अनमुदित
(C) अनुमुदित
(D) अनोमोदित
निर्देश (75 से 78 तक) निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए। काशी नरेश ने कोसल पर आक्रमण कर दिया था। कोसल के राजा की चारों ओर फैली कीर्ति उन्हें असहय हो गई थी। युद्ध में उनकी विजयी हुई पराजित नरेश वन में भाग गए। किंतु प्रजा उनके वियोग से व्याकुल थी और विजयी को अपना सहयोग नहीं दे रही थी। विजय के गर्व से काशी नरेश प्रजा के असहयोग से क्रुद्ध हुए और शत्रु को समाप्त उसे करने के लिए घोषणा कर दी- “जो कोसल राज को ढूंढ लाएगा, सौ स्वर्ण मुद्राएँ पुरस्कार में मिलेंगी।
एसएससी जीडी एक्जाम मॉक टेस्ट 2024
75. कोसल पर आक्रमण किसने किया?
(A) कासेल नरेश
(B) काशी नरेश
(C) पाटलिपुत्र नरेश
(D) पंजाब नरेश
76. पराजित नरेश को पकड़ने के लिए विजयी नरेश ने केसे घोषणा दी ?
(A) कोसल के राज्य
(B) एक लाख रुपये का पुरस्कार
(C) पुरस्कार में सौ स्वर्ण मुद्राएँ
(D) दौ सौ स्वर्ण मुद्राओं का पुरस्कार
77. पराजित नरेश कहाँ गए ?
(A) पराजित कोसल नरेश वन में भाग गए
(B) वे नदी में डूब गए
(C) वे गांव में गुप्तरूप में रहने लगे
(D) उन्होंने पाटलिपुत्र नरेश से सहायता मांगी
78. ‘असह्य’ शब्द का विलोम शब्द है
(A) गंदा
(B) अहिंसा
(C) सहय
(D) उन्नति
79. ‘जो करे सो भरे’ वाक्य का प्रकार है—
(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
80. ‘राजनीति अब एक व्यवसाय बनती जा रही है जो गुण्डागिरी के बल पर चलती है’ वाक्य का प्रकार है-
(A) संयुक्त वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) सरल वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं