SSC GD New vacancy Model

SSC GD New vacancy Model Question Answer 2023 | SSC GD Exam Paper In Hindi 2024

SSC GD

SSC GD New vacancy Model Question Answer 20244 : – एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं  SSC GD Exam Paper In Hindi 2024 सभी उम्मीदवारों को एसएससी जीडी नए सिलेबस का 80 प्रश्न दिया गया है इसे सभी उम्मीदवार ध्यान पूर्वक अध्ययन करें  

SSC GD Exam Model Question 2024 : – एसएससी जीडी कांस्टेबल पद के लिए सभी उम्मीदवार को प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट की सुविधा दी गई है तो आप सभी लोग इन सभी का लाभ उठाना चाहते हैं तो टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || SSC GD Exam 2024 Question Paper PDF Download  || SSC GD Exam PDF Download | Latest Job, Admit Card & Result  के लिए – Study 4 Exam Online

SSC GD Constable 10,000 + MCQ प्रश्न के लिए क्रैश कोर्स मात्र ₹ 199/– Content – 6207767588

SSC GD New Vacancy Model Question Answer 2024

1. दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक चुनिए ।

(A) 22

(B) 33

(C) 44

(D) 55

View Answer
  (A) 22


2. यदि MIND को कूट भाषा में KGLB और ARGUE को YPESC लिखें, तो DIAGRAM को उसी कूट में किन अक्षरों में लिखेंगे?

(A) GLPEYKB 

(B) BGYEPYK

(C) LKBGYPK

(D) BGYPYEK

View Answer
  (B) BGYEPYK


3. यदि ‘+’ भाग के लिए है, ‘÷’ गुणा के लिए है, ‘X’ योग के लिए है, तो नीचे दिए गए समीकरणों में से कौन-सा सही है ?

(A) 105 ÷ 4 = 6

(B) 10 – 4 + 2=6

(C) 10 + 25 = 6

(D) 10 + 2 x 1 = 6

View Answer
  (D) 10 + 2 x 1 = 6


4. उस भावना को चुनिए जो समूह के शेष उत्तरों से मेल नहीं खाती हो-

(A) हंसी

(B) प्रसन्नता

(C) क्रोध

(D) सुख

View Answer
  (C) क्रोध


5. मेरा घर बाजार से दक्षिण की ओर है। मेरे घर पूर्व की ओर डाकघर है । मेरे घर बाजार और डाकघर, दोनों ही समान दूरी पर हैं । पहले मैं बाजार जाता हूँ और वहाँ से डाकघर के लिए चल पड़ता हूँ, जब मैं आधी दूरी तय कर लेता हूँ, तो मेरा एक मित्र मिल जाता है और वहीं से हम दोनों घर की ओर चल पड़ते हैं। अब बताइए, हम दोनों किस दिशा में चल रहे हैं ?

(A) उत्तर-पश्चिम

(B) दक्षिण-पश्चिम

(C) उत्तर-पूर्व

(D) दक्षिण-पूर्व

View Answer
  (B) दक्षिण-पश्चिम


6. वह सही विकल्प चुनें जो दिए गए शब्दों को उस क्रम में दर्शाता है जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं।

1. Cardinal

2. Cartography

3. Cardiac

4. Carrot

5. Callous

6. Careless

(A) 5, 3, 1, 6, 2, 4

(B) 5, 3, 1, 6, 4, 2 

(C) 5, 3, 1, 4, 6, 2

(D) 5, 1, 3, 6, 4, 2

View Answer
  (B) 5, 3, 1, 6, 4, 2 


7. वह विकल्प चुनें जिसमें संख्याएँ एक-दूसरे से उसी तरह से संबंधित हैं जैसे नीचे दिए गए सेट की संख्याएँ एक-दूसरे से संबंधित हैं।

(47, 64, 55)

(A) (28, 25, 34)

(B) (36, 100, 47)

(C) (46, 49, 53)

(D) (56, 80, 64)

View Answer
(C) (46, 49, 53) 


8. दी गई आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए।

(A) 15

(B) 12

(C) 11

(D) 14

View Answer
  (C) 11


निर्देश (9 & 10): प्रत्येक प्रश्न में वैकल्पिक उत्तरों में से उसे चुनिए जो अन्य से भिन्न हों-

9 .

(A) ACBD

(B) PRQS

(C) JLKM

(D) UWVY

View Answer
  (D) UWVY


10. 

(A) 15-66

(B) 25-59

(C) 64-56

(D) 73-47

View Answer
  (A) 15-66


11. निम्न प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है जिसमें एक लुप्त है, दिए गए चार विकल्पों में से वह विकल्प ज्ञात करो जो अनुक्रम को पूरा करे-

View Answer
  Answer ⇒ B


12. निम्नलिखित उत्तर आकृतियों में से उस आकृति को ज्ञात करो जो नीचे दिखाए गए अनुसार कागज को मोड़ने, पंच करने और खोलने के बाद ऐसा होगा

View Answer
  Answer ⇒ D
 


13. नीचे चार वर्ण – समूह दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी संदर्भ में एक समान हैं और उनमें से एक असंगत है। उस असंगत वर्ण-समूह का चयन करें।

(A) LNMH

(B) WYBY

(C) RTGB

(D) HJQL

View Answer
  (B) WYBY


14. निम्नलिखित आरेखों में से कौन-सा विज्ञान, गणित और जैविकी के बीच संबंध को दर्शाता है ?

View Answer
  Answer ⇒ D
 


SSC GD Exam Paper In Hindi 2024 

15. निम्नलिखित में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होती है ?

 

View Answer
  Answer ⇒ A
 


निर्देश : दिये गये विकल्पों में से उस उत्तर-आकृति को चुनिये जिसमें प्रश्न- आकृति निहित है ।

16.

View Answer
  Answer ⇒ B
 


17. यदि निम्नलिखित संख्याओं को घटते क्रम में रखा जाए, तो उनमें से बीच में कौनसी संख्या होगी ?

4456, 4465, 4655, 4665, 4565

(A) 4456

(B) 4465

(C) 4565

(D) 4655

View Answer
  (C) 4565


18. श्रृंखला में लापता (?) का पता लगाएं

AN, BO, CP, DQ, ER, FS, ?, HU,

(A) IU

(B) JW

(C) KX

(D) GT

View Answer
  (D) GT


19. यदि दर्पण को दी गई आकृति में ‘AB’ पर रखा जाता है, तो दी गई आकृति का सही दर्पण प्रतिबिम्ब चयनित कीजिए ।

 

View Answer
  Answer ⇒ D
 


20. नीचे कुछ कथन और उनके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको इन कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों के साथ मेल नहीं खाते हो और फिर यह निर्धारित करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा इन कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है ।

कथन:

A सभी साइकिल कारें है।

B. सभी कारें बसे हैं।

निष्कर्ष :

I. कोई भी बस साइकिल नहीं है।

II. कुछ कारें साइकिल हैं।

(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(C) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

(D) I और II दोनों अनुसरण नहीं करते हैं।

View Answer
  (B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।


21.अष्टभुज (ऑक्टोपस), घोंघा (स्नेल), सीपिया और यूनियो को किस फाइलम में शामिल किया जाता है ?

(A) पोरीफेरा

(D) ऑर्थ्रोपोडा

(C) मोलस्का

(B) ऐनेलिडा 

View Answer
  (C) मोलस्का


22. चोल राजा राजेन्द्र ने निम्नलिखित में से कौन-सी पदवी धारण नहीं की थी ?

(A) त्याग समुद्र

(B) गंगैकोण्ड

(C) पंडित चोल

(D) इनमें से सभी

View Answer
  (A) त्याग समुद्र


23. किस ग्रह को ‘सायं का तारा’ तथा ‘भोर का तारा’ भी कहा जाता है ?

(A) शनि

(B) शुक्र

(C) बुध

(D) बृहस्पति

View Answer
  (B) शुक्र


24. दूध उत्पादन के कार्यक्रम को क्या नाम दिया गया है ?

(A) श्वेत क्रान्ति

(B) नीली क्रान्ति

(C) हरित क्रान्ति

(D) पीली क्रान्ति

View Answer
  (A) श्वेत क्रान्ति


25. “पृथ्वी सूर्य के गिर्द घूमती है” के सिद्धान्त को सर्वोत्तम आधार निम्नलिखित में से कौन प्रदान करता है ?

(A) दिन और रात का बनना

(B) ग्रहणों का लगना

(C) ऋतुओं का बदलना

(D) खगोलीय गणनाओं का सरलीकरण

View Answer
  (C) ऋतुओं का बदलना


26. निम्न में से किस देश ने गाँधी जी पर एक विशेष चित्रात्मक साहित्यिक संकलन प्रकाशित किया है?

(A) नेपाल

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) दक्षिण अफ्रीका

(D) जापान

View Answer
  (A) नेपाल


27. निम्न में सबसे छोटा आयन है

(A) Na+

(B) Al3+

(C) Mg2+

(D) Si4+

View Answer
  (D) Si4+


28. किसी जैव- यौगिक के किसके प्रयोग द्वारा अपघटन की प्रक्रिया को किण्वन ( फर्मेन्टेशन) कहते हैं ?

(A) उत्प्रेरक ( कैटेलिस्ट)

(B) प्रकिण्व ( एन्जाइम )

(C) हॉर्मोॉस

(D) मुक्त मूलक (फ्री रैडिकल)

View Answer
  (B) प्रकिण्व (एन्जाइम)


29. निम्नलिखित में से कौन-सी बौद्ध संगीति बिहार में नहीं हुई थी ?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

View Answer
  (D) चतुर्थ


SSC GD Exam Model Question 2024

30. मेहरौली का लौह स्तम्भ सम्बन्धित हैं-

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य से

(B) चन्द्रगुप्त प्रथम से

(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय (विक्रमादित्य) से

(D) समुद्रगुप्त से

View Answer
  (C) चन्द्रगुप्त द्वितीय (विक्रमादित्य) से


31. वैश्विक ऊर्जा पुरस्कार, 2024 किसे दिया गया है?

(A) विक्टर ओरलोव

(B) हीरानंद नारायण

(C) डी० चतुर्वेदी

(D) कौशिक राजशेखर

View Answer
  (D) कौशिक राजशेखर


32. ‘लेडी डॉक्टर्स: द अनटोल्ड स्टोरीज ऑफ इंडिया फर्स्ट मेडिसिन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? 

(A) कृणाल बसु

(B) कविता राव

(C) अनुराधा रॉय

(D) जयराम रमेश

View Answer
  (B) कविता राव


33. भारत वन स्थिति रिपोर्ट, 2021 के अनुसार सर्वाधिक वनावरण प्रतिशत वाला राज्य कौन है?

(A) मिजोरम

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) मणिपुर

(D) असम

View Answer
  (A) मिजोरम


34. 100 प्रतिशत ‘डिजिटल साक्षरता’ हासिल करने वाली भारत की पहली ग्राम पंचायत कौन-सी बनी है?

(A) जामताड़ा (झारखण्ड)

(B) पुल्लमपारा (केरल)

(C) रोहतक (हरियाणा)

(D) हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)

View Answer
  (B) पुल्लमपारा (केरल)


35. भारत में अंग्रेजों के समय प्रथम जनगणना हुई-

(A) लॉर्ड डफरिन के कार्यकाल में

(B) लॉर्ड लिटन के कार्यकाल में

(C) लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में

(D) लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में

View Answer
  (C) लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में


36. ‘अभिनव भारत’ नामक अंग्रेज विरोधी संगठन की स्थापना की थी-

(A) आर० जी० भण्डारकर ने

(B) बी० डी० सावरकर ने

(C) सी० आर० दास ने

(D) सरदार भगत सिंह ने

View Answer
  (B) बी० डी० सावरकर ने


37. बोरीवली राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?

(A) महाराष्ट्र

(B) मध्यप्रदेश

(C) छत्तीसगढ़

(D) गुजरात

View Answer
  (A) महाराष्ट्र


38. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म-समूह सत्य नहीं है ?

(A) शिवकुमार                – सन्तुर वादन

(B) हरिप्रसाद चौरसिया     –  बाँसुरी वादन

(C) बिस्मिल्ला खाँ            – तबला वादन

(D) बिरजू महाराज          – कत्थक नृत्य

View Answer
  (C) बिस्मिल्ला खाँ  – तबला वादन


39. दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं हैं, वे हैं-

(A) पृथ्वी एवं बृहस्पति

(B) बुध एवं शुक्र

(C) बुध एवं शनि

(D) शुक्र एवं मंगल

View Answer
  (B) बुध एवं शुक्र


40. नवंबर, 2024 में कौन-सा देश मालावार नौसैनिक अभ्यास 2024 की मेजबानी की है?

(A) जापान

(B) भारत

(C) अमेरिका

(D) ऑस्ट्रेलिया

View Answer
  (A) जापान


41. निम्न में से कौन-सी संख्या से 2272 तथा 875 को भाग करने पर समान शेषफल प्राप्त होगा ?

(A) 172

(B) 127

(C) 125

(D) 137

View Answer
  (B) 127


42. A और B एक साथ मिलकर एक कार्य को 16 दिन में पूरा कर सकते हैं। यदि A अकेले उस कार्य को 24 दिन में सकता हैं, तो B अकेले उस कार्य को कितने दिन में पूरा कर पूरा कर सकता है?

(A) 42

(B) 46

(C) 48

(D) 40

View Answer
  (C) 48


43. किसी कक्षा में 15 छात्र हैं और उनका औसत भार 32 किग्रा० है। एक अन्य कक्षा में 20 छात्र हैं। दोनों कक्षाओं का औसत भार 28 किग्रा है। 20 छात्रों वाली कक्षा का औसत भार क्या होगा ?

(A) 20 किग्रा०

(B) 24 किग्रा०

(C) 30 किग्रा०

(D) 25 किग्रा०

View Answer
  (D) 25 किग्रा०


44.

 

(A) 64

(B) 8

(C) 2√5

(D) 125  

View Answer
  (A) 64


SSC GD Exam 2024 Question Paper PDF Download

45. किसी रेलगाड़ी की लम्बाई 110 मीटर है और 36 किमी/घण्टे की गति से चल रही है 132 मीटर लम्बे पुल को पार करने में इसे कितना समय लगेगा ?

(A) 28.3 से०

(B) 24.2 से०

(C) 18 से०

(D) 12 से०

View Answer
  (B) 24.2 से०


46. 5% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष में किसी धन का चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अन्तर 15 रु० है । वह धन होगा-

(A) 6,000 रु०

(B) 5,500 रु०

(C) 5,000 रु०

(D) 4,500 रु०

View Answer
  (A) 6,000 रु०


47.  60 लिटर दूध और पानी का मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात क्रमशः 2 : 1 है इसमें कितने लिटर पानी और मिला दें कि यह अनुपात 1 : 2 हो जाए ?

(A) 20

(B) 30

(C) 40

(D) 60

View Answer
  (D) 60


48. अनु और मनु की आयु के बीच वर्तमान अनुपात 3 : 1 है, यदि 10 वर्ष बाद अनु की आयु मनु की आयु की दोगुनी हो जाएगी, तो 5 वर्ष पहले दोनों की आयु के बीच अनुपात क्या था ?

(A) 4:3

(B) 5:1

(C) 3:2

(D) 5:2

View Answer
  (B) 5 :1


49. एक आयत की लम्बाई और चौड़ाई में 200% की वृद्धि करने पर आयत के क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी ?

(A) 300%

(B) 200%

(C) 800%

(D) 600%

View Answer
  (C) 800%


50. चीनी के भाव में 60% वृद्धि हो जाने पर एक गृहिणी को चीनी की खपत कितने प्रतिशत कम कर देनी चाहिए कि इस मद में खर्च न बढ़े ?

(A) 60%

(B) 40%

(C) 20%

(D) 37.5%

View Answer
  (D) 37.5%


51. वह छोटी-से-छोटी संख्या ज्ञात कीजिए, जिसे 1000 में जोड़े जाने पर प्राप्त संख्या 15 से पूर्णतः विभाज्य हो ।

(A) 8

(B) 5

(C) 7

(D) 6

View Answer
  (B) 5


52. कोई धनराशि साधारण ब्याज की दर पर 2 वर्षों में ₹ 2800 और 5 वर्षों में ₹3250 हो जाती है। धनराशि और ब्याज दर ज्ञात करे ।

(A) ₹3000 और 15%

(B) ₹2000 और 5%

(C) ₹2500 और 6%

(D) ₹ 1000 और 10%

View Answer
  (C) ₹2500 और 6%


53. रवीश ने एक पुस्तक का 4/5 भाग पढ़ा है, जबकि सोमा जो पुस्तक पढ़ रही है, उसने उस पुस्तक का केवल 5/8 भाग पढ़ा है। हालांकि उनमें से प्रत्येक को अपनी-अपनी पुस्तकों के 120 पृष्ठ पढ़ने अभी शेष हैं। सोमा ने रवीश द्वारा पढ़े गए पृष्ठों की संख्या का कितना हिस्सा पढ़ा है? 

(A) 1/2

(B) 25/32

(C) 5/12

(D) 7/12

View Answer
  (C) 5/12


54. 8 सेमी भुजाओं वाले समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल (सेमी2 में) और ऊँचाई क्या होगा ?

(A) 64√3, 2 √3

(B) 16√3, 4√3

(C) 8√3, 3√2

(D) 32√3, 5√2

View Answer
  (B) 16√3, 4√3


55. 20-2(25% (15 x 8÷6+12)] ……………..?

(A) 4

(B)10

(C) 6

(D) 8

View Answer
  (A) 4


56. 500 कामगारों की औसत मजदूरी 200 रुपए थी। बाद में पता चला कि दो कामगारों की मजदूरी क्रमशः 80 और 220 के स्थान पर 180 और 20 पढ़ ली गई तदनुसार सही औसत मजदूरी बताइए।

(A) 200.10 रु०

(B) 200.20 रु०

(C) 200.50 रु०

(D) 201.00 रु०

View Answer
  (B) 200.20 रु०


57. एक व्यक्ति एक मोटरकार 100000 रु. में खरीदता है तथा 125000 रु. में 25% बट्टा काटकर बेचता है, उसका लाभ या हानि प्रतिशत कितनी है ?

(A) 6 =1/4 % लाभ 

(B) 8 = 2/3 % हानि 

(C) 8 =2/3% लाभ 

(D) 6 = 1/4% हानि

View Answer
  (A) 6 =1/4 % लाभ 


58. एक बेईमान विक्रेता अपना सामान क्रय मूल्य पर बेचने का दावा किलोग्राम करता है फिर भी उसे 25% लाभ होता है। वह एक के बदले में कितना वजन देता है ?

(A) 600 ग्राम

(B) 700 ग्राम

(C) 800 ग्राम

(D) 900 ग्राम

View Answer
  (C) 800 ग्राम


59. 15 पुरुष 8 घण्टा प्रतिदिन काम करके एक काम को 21 दिन में पूरा करते हैं। यदि 3 महिलाओं का काम 2 पुरुषों के काम के बराबर हो, तो 21 महिलाओं को 6 घण्टे प्रतिदिन काम करके उस काम को पूरा करने में कितने दिन लगेंगे ?

(A) 28 दिन

(B) 25 दिन

(C) 30 दिन

(D) 33 दिन

View Answer
  (C) 30 दिन


60. दो ट्रेन एक ही समय आगरा तथा पटना से एक-दूसरे की ओर क्रमश: 16 किमी/घण्टा तथा 21 किमी/ घण्टा की चाल से चलती है जब वे आपस में मिलती है तो उस समय पाया जाता है, कि एक ट्रेन दूसरी ट्रेन से 60 किमी अधिक दूरी तय की है। बताइए कि दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी कितनी है ?

(A) 445 किमी 

(B) 444 किमी

(C) 550 किमी

(D) 380 किमी

View Answer
  (B) 444 किमी


SSC GD New Vacancy Model 2024 Question 

61. सही सन्धि वाले शब्दों को पहचानिए-

गति + अवरोध

(A) गत्यावरोध

(B) गत्यवरोध

(C) गत्तावरोध

(D) गत्याविरोध

View Answer
  (A) गत्यावरोध


62. सही सन्धि वाले शब्दों को पहचानिए-

निस्वार्थ

(A) नि: + स्वार्थ

(B) निस्व + अर्थ

(C) नि + सु + अर्थ

(D) नि + स्वार्थ

View Answer
  (A) नि: + स्वार्थ


63. “जिस पर आक्रमण किया गया वाक्यांश के लिए एक शब्द ज्ञात कीजिए—

(A) अक्रांता

(B) आक्रांतक

(C) अक्रामक

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) आक्रांतक


64. ” जिसका आदि अन्त न हो” वाक्यांश के लिए एक शब्द ज्ञात कीजिए—

(A) अनादि

(B) अनन्त

(C) अनाद्यंत

(D) अनाद्यानंत

View Answer
  (B) अनन्त


निर्देश: (प्रश्न 65 से 67 तक) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्द द्वारा पूर्ति के लिए कुछ विकल्प प्रस्तावित हैं, उपर्युक्त विकल्प चुनिए-

65. गंगा नदी सबसे ……. नदी है

(A) पवित्र

(B) अच्छी

(C) बड़ी

(D) उत्तम

View Answer
  (A) पवित्र


66. गुरु का …….. ही शिष्य के जीवन की अमूल्य धरोहर होता है।

(A) प्रणय

(B) अनुराग

(C) वात्सल्य

(D) विराग

View Answer
  (C) वात्सल्य


67. साहित्य किसी देश या जाति का प्रतीक है।

(A) उन्नति

(B) विकास

(C) पहचान

(D) ख्याति

View Answer
  (B) विकास


निर्देश ( प्रश्न 68 से 87 तक): निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए व प्रश्नों के उत्तर दीजिये सभ्यता का विकास आदर्श……. (1) से ही संभव है। जिस समाज में चरित्रवान व्यक्तियों का बाहुल्य है, वह समाज सभ्य होता है और वही ……….. (2) कहा जाता है। चरित्र मानव समुदाय की अमूल्य निधि है। इसके अभाव में व्यक्ति पशुवत व्यवहार करने लगता है आहार, (3) रहती है, यह निद्रा, भय आदि की वृत्ति सभी जीवों में ……….. (3) रहती आचार अर्थात चरित्र की ही विशेषता है, जो मनुष्य को पशु से अलग कर उससे ऊँचा उठा मनुष्यत्व प्रदान करती है। सामाजिक …………. (4) बनाए रखने के लिए भी चरित्र-निर्माण की आवश्यकता है। सामाजिक अनुशासन की भावना व्यक्ति में तभी जाग्रत होती है जब वह मानव प्राणियों में ही नहीं वरन सभी जीवधारियों में अपनी …… ….. (5) के दर्शन करता है।


68. गद्यांश के रिक्त स्थान ( 1 ) के लिए उपयुक्त शब्द क्या होगा?

(A) विचार

(B) चरित्र

(C) भावना

(D) मित्र

View Answer
  (B) चरित्र


69. गद्यांश के रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द क्या होगा ?

(A) उन्नत

(B) नम्र

(C) सुशिक्षित

(D) अनुशासन

View Answer
  (A) उन्नत 


70. गद्यांश के रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द क्या होगा?

(A) स्थिर

(B) विद्यमान

(C) उपस्थित

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (B) विद्यमान


71. गद्यांश के रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द क्या होगा ?

(A) स्थिति

(B) व्यापकता

(C) अनुशासन

(D) शालीनता

View Answer
  (C) अनुशासन


72. गद्यांश के रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द क्या होगा ?

(A) इच्छा

(B) आत्मा

(C) स्वेच्छा

(D) सुविधा

View Answer
  (B) आत्मा


73. वाक्य में त्रुटि दुढ़

‘आवारा मसीहा’ में विष्णु प्रभाकर ने /

(A) कथाशिल्पी शरतचन्द्र का प्रामाणिक जीवन वृत्त

(B) प्रस्तुत करने का सराहनीय प्रयास किया है/

(C) कोई त्रुटि नहीं

(D) ……….

View Answer
  (B) प्रस्तुत करने का सराहनीय प्रयास किया है/


74. रिक्त स्थानों को भरें :

जो अनुकरण करने योग्य हो, उसे………. कहते हैं।

(A) असाध्य

(B) अनुकरणीय

(C) अवैध

(D) अथाह

View Answer
  (B) अनुकरणीय


75. रिक्त स्थानों को भरें :

जिसको क्षमा न किया जा सके वह………. होता है।

(A) अक्षम्य

(B) अदृश्य

(C) अनभिज्ञ

(D) अविनाशि

View Answer
  (A) अक्षम्य


76. रिक्त स्थानों को भरें :

तुमने अच्छे कर्म किये होते तो ……… अच्छा फल पाते।

(A) निश्चय

(B) अवश्य

(C) अनेक

(D) सभी

View Answer
  (B) अवश्य


77. रिक्त स्थानों को भरें :

अगले महीने तक परीक्षाफल आने की………. है।

(A) सापेक्षा

(B) आशंका

(C) सम्भावना

(D) सोच

View Answer
  (C) सम्भावना


78. ‘ज्ञानी’ का विलोम शब्द है-

(A) मूर्ख

(B) विद्वान

(C) विदूषक

(D) अल्पज्ञ

View Answer
  (A) मूर्ख


79. ‘वार्धक्य’ का विलोम शब्द है-

(A) किशोरावस्था

(B) यौवन

(C) बुढ़ापा

(D) बचपन

View Answer
  (B) यौवन


80. ‘वैशाखनन्दन’ का पर्यायवाची शब्द है—

(A) गणेश

(B) कौआ

(C) सुग्रीव

(D) गधा

View Answer
  (D) गधा

SSC GD New Vacancy Model Paper 2024


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *