SSC GD New Vacancy Hindi Question Paper 2023 : – दोस्तों एसएससी जीडी की परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 के बीच किसी भी वक्त आयोजित की जाएगी तो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए हिंदी का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है इसे ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें || SSC GD Exam Hindi Guess Question Answer 2023
SSC GD Exam 2023 Question Answer यहां पर ऐसे जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती 2023 के लिए जनवरी फर्स्ट सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा तो आप सभी लोग तैयारी करने का लेवल बढ़ा दे || SSC GD Hindi Guess Paper 2023
SSC GD WhatsApp Join | Click Here |
SSC GD For More Practice Set | Click Here |
SSC GD New Vacancy Hindi Question Paper 2023
1.निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘टस से मस न होना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) कुछ असर न पड़ना
(b) बहाना बनाना
(c) साफ मना करना
(d) घर से बाहर न जाना
2. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।
आवरण
(a) अकरणीय
(b) वैयाकरण
(c) पर्यावरण
(d) अनावरण
3. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
कामकाजी नारी की जीवन चक्की के दो पाटों की तरह होता है।
(a) कामकाजी नारी
(b) की तरह होता है।
(c) की जीवन
(d) चक्की के दो पाटों
4. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए।
जो बिना तिथि बताए आए
(a) दैनिक
(b) आगत
(c) अतिथि
(d) संत
5.दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।
विश्व
(a) भूमि
(b) संसार
(c) पाताल
(d) धरती
6. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए ।
जो कम जानता हो
(a) सर्वज्ञ
(b) मर्मज्ञ
(c) कर्मज्ञ
(d) अल्पज्ञ
7.दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
नेताजी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन का व्यवस्था करवाई।
(a) भोजन के व्यवस्था
(b) भोजन की व्यवस्था
(c) भोजन को व्यवस्था
(d) भोजन पर व्यवस्था
8. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता रहा है, अनेकता में एकता ।
(a) अनेकता में एकता ।
(b) भारतीय संस्कृति की
(c) रहा है
(d) सबसे बड़ी विशेषता
9. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(a) वीक्रेता
(b) विक्रेता
(c) विकरेता
(d) वीकरेता
SSC GD Exam Hindi Guess Question Answer 2023
10. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
रमेश ने अपने चालाकी से किसी को आगे नहीं आने दिया।
(a) अपनों चालाकी से
(b) अपना चालाकी से
(c) आपने चालाकी से
(d) अपनी चालाकी से
11. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।
स्नेहसिक्त
(a) स्नेहभक्त
(b) स्नेहकर्ता
(c) स्नेहरिक्त
(d) स्नेहकाल
12. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
कंप्यूटर के आने से सबसे बड़ा परिवर्तन मिडिया जगत में आई है।
(a) मिडिया जगत में
(b) कंप्यूटर के आने से
(c) आई है।
(d) सबसे बड़ा परिवर्तन
13. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
शरीर में……………..होनी चाहिए।
(a) भक्ति
(b) शक्ति
(c) कमजोरी
(d) कमी
14. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
हमेशा सत्य की ही…………….. होती है।
(a) तेजी
(b) मौत
(c) जीत
(d) धर्म
15. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
…………….में भीड़ रहती है।
(a) आकाश
(b) महानगरों
(c) मेज
(d) पानी
16. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
समाज में महान व आदर्श नागरिक बनना ऐसा कार्य है जो धन पर बढ़कर है।
(a) जो धन में बढ़कर है।
(b) जो धन को बढ़कर है।
(c) जो धन का बढ़कर है।
(d) जो धन से बढ़कर है।
17. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
प्रत्येक कमरे में ……………..लगा दो।
(a) मुर्गे
(b) सब्जी
(c) फल
(d) ताले
18. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(a) अविलंब
(b) अविलम
(c) अवलम्ब
(d) अविलम्ब
19. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।
चंदमा
(a) शशि
(b) रवि
(c) अनुराग
(d) शशिकला
SSC GD Exam 2023 Question Answer
20. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘कड़वा घूँट पीना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) कड़वा पानी पीना
(b) अपमान करना
(c) चुपचाप अपमान सहना
(d) किसी को कड़वा पानी पिलाना
निर्देश (21-25) : निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए-
जीवन नदी की ………………(1) के समान है।…………..(2) जीवन है और ठहराव मृत्यु ।…………… (3) आगे बढ़ते रहने में ही सुख और आनंद है। आगे बढ़ने में जो तत्व काम करता है वह है………… (4) समय के साथ चलनेवाले ही………….. (5) होते हैं।
21. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) सीपी
(b) धारा
(c) रेत
(d) टापू
22. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) ठहरना
(b) रुकना
(c) दौड़ना
(d) बहना
23. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) निरंतर
(b) रुक-रुककर
(c) थोड़े अन्तराल पर
(d) कभी-कभी
24. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) समय
(b) परिधान
(c) जगह
(d) चरित्र
25. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) उत्तीर्ण
(b) कामयाब
(c) ताकतवर
(d) नाकामयाब
SSC GD Hindi Guess Paper 2023
दोस्तों एसएससी जीडी परीक्षा के लिए अधिक नंबर लाने के लिए अगर प्रैक्टिस सेट का अध्ययन करना चाहते हैं तो नीचे लिंक दिया गया है
SSC GD Exam 2023 Question Answer