SSC GD Model Paper GK Practice Set PDF Download 2023 :- दोस्त यहां पर अगर आप एसएससी जीडी परीक्षा की तयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको SSC GD Model Paper GK Practice Set Test Series Hindi Objective 2023 महात्वपूर्ण प्रश्न: दिया गया है जो आने वाले GD Constable Exam Model GK & GS Online Practice Set 2023 के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं | SSC GD
1. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक सूत्र है
(a) Na2CO 3
(b) CaOCl2
(c) CaCl2
(d) NaCO3
Answer ⇒ B |
2. यूएसबी (USB) का प्रयोग किसके लिए होता है?
(a) स्टोरेज डिवाइस
(b) प्रोसेसर
(c) पोर्ट टाइप
(d) सीरियल बस स्टैण्डर्ड
Answer ⇒ B |
3. किसे आत्महत्या की थैली के रूप में जाना जाता है ?
(a) सेन्ट्रोसोम
(b) लाइसोसोम
(c) राइबोसोम
(d) पाइबोसोम
Answer ⇒ B |
4. निम्नलिखित में से मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है?
(a) विधायिका
(b) कार्यपालिका
(c) राजनीतिक दल
(d) न्यायपालिका
Answer ⇒ D |
5. ‘सत्यमेव जयते’ कहाँ से लिया गया है?
(a) मुण्डक उपनिषद्
(b) रामायण
(c) महाभारत
(d) अर्थशास्त्र
Answer ⇒ A |
6. लोकसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र किसको सम्बोधित करना होता है?
(a) भारत के प्रधानमन्त्री को
(b) भारत के राष्ट्रपति को
(c) लोकसभा के उपाध्यक्ष को
(d) संसदीय कार्यमन्त्री को
Answer ⇒ C |
7. मुद्रास्फीति के समय के दौरान कर की दरों में निम्नलिखित में से क्या होगा?
(a) वृद्धि
(b) कमी
(c) स्थिर बने रहना
(d) घट-बढ़
Answer ⇒ A |
8. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र सबसे अधिक कर का भुगतान करता है?
(a) कृषि क्षेत्र
(b) औद्योगिक क्षेत्र
(c) परिवहन क्षेत्र
(d) बैंकिंग क्षेत्र
Answer ⇒ B |
9. लोदी वंश की स्थापना किसने की थी?
(a) इब्राहिम लोदी ने
(b) सिकन्दर लोदी ने
(c) बहलोल लोदी ने
(d) खिज्र खान ने
Answer ⇒ C |
10. हर्षवर्द्धन को किसने पराजित किया था?
(a) प्रभाकर वर्धन ने
(b) पुलकेशिन || ने
(c) नरसिंह वर्मा पल्लव ने
(d) शशांक ने
Answer ⇒ B |
11. जैव मात्रा का पिरामिड किस पारिस्थितिक तन्त्र में उल्टा होता है?
(a) तालाब
(b) वन
(c) घास स्थल
(d) मैन्ग्रोव
Answer ⇒ A |
12. किस गवर्नर-जनरल का नाम राज्य हड़प नीति (डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स) के साथ जुड़ा हुआ है?
(a) लॉर्ड रिपन का
(b) लॉर्ड डलहौजी का
(c) लॉर्ड बैन्टिक का
(d) लॉर्ड कर्जन का
Answer ⇒ D |
13. शीतकाल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजें हमें अधिक गरम क्यों रख सकती हैं?
(a) दो पतली कमीजें अधिक मोटी हो जाती हैं, अतः ऊष्मा के संचरण को रोकती हैं
(b) दो कमीजों के बीच वायु की परत सुचालक के रूप में काम करती है
(c) दो कमीजों के बीच वायु की परत रोधी माध्यम के रूप में काम करती है।
(d) ऊष्मा का विकिरण नहीं होता
Answer ⇒ C |
14. ग्रीन हाउस गैसों नाइट्रस ऑक्साइड तथा मीथेन पैदा करने की सबसे अधिक सम्भावना निम्नलिखित में से किस जीव से की जा सकती है?
(a) कवक
(b) केंचुआ
(c) जीवाणु
(d) हरे पौधे
Answer ⇒ C |
15. ‘डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक’ की स्थापना किस स्थान पर अप्रैल 2018 में की गई?
(a) नागपुर
(b) मध्य प्रदेश
(c) नई दिल्ली
(d) गुजरात
Answer ⇒ C |
GD Constable Exam General Knowledge Objective Question
16. निम्नलिखित में से कौन सामान्यतया ‘लोकमान्य’ के नाम से जाने जाते थे?
(a) महात्मा गाँधी
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) जवाहरलाल नेहरू,
Answer ⇒ C |
17. सूर्य में असीमित ऊर्जा का स्रोत है
(a) नाभिकीय विखण्डन
(b) नाभिकीय संलयन
(c) पेट्रोल गैस
(d) रासायनिक अभिक्रिया
Answer ⇒ B |
18. ‘नर्मदा बचाओ आन्दोलन’ किसके नेतृत्त्व में आरम्भ हुआ था?
(a) पी. हेगडे
(b) सी पी. भाटिया
(c) मेघा पाटकर
(d) अरुन्धति राय
Answer ⇒ C |
19. राज्यसभा के लिए मनोनीत भारतीय चलचित्र की पहली अभिनेत्री कौन थी?
(a) नरगिस दत्त
(b) मधुबाला
(c) हेमा मालिनी
(d) कामिनी कौशल
Answer ⇒ A |
20. साधारण लवण का रासायनिक नाम है
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) सोडियम नाइट्रेट
(C) अमोनियम क्लोराइड
(d) कैल्सियम क्लोराइड
Answer ⇒ A |
21. राष्ट्रीय युवा दिवस किस महान् व्यक्ति के नाम पर मनाया जाता है?
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) स्वामी दयानन्द
(c) महात्मा गाँधी
(d) राजीव गाँधी
Answer ⇒ A |
22. विश्व सुन्दरी बनने वाली प्रथम भारतीय महिला है
(a) सुष्मिता सेन
(b) रीता फारिया
(c) ऐश्वर्या राय
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
23. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई?
(a) वर्ष 1934 में
(b) वर्ष 1952 में
(c) वर्ष 1948 में
(d) वर्ष 1935 में
Answer ⇒ D |
24. सन्तोष ट्रॉफी किस खेल से सम्बन्धित है
(a) क्रिकेट
(b) फुटबॉल
(c) हॉकी
(d) शतरंज
Answer ⇒ B |
25. इनमें सबसे अच्छा ऊष्मा चालक कौन-सा है?
(a) चाँदी
(b) ताँबा
(c) सोना
(d) पत्थर
Answer ⇒ A |
SSC GD Model Paper GK & GS Question Paper 2023
- SSC GD Test Series 2023 Online Mock Test Hindi Practice Set |
- SSC GD Exam Hindi Model practice Set 2023 PDF Download |
- एसएससी जीडी सामान्य विज्ञान ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट 2023 |
- SSC GD Hindi Online Practice Set PDF Download 2023 |
- Bihar Daroga SI Exam 2023 Practice Set Question Paper |