SSC GD Model Hindi Mock test 2023
SSC GD

SSC GD Model Hindi Mock Test 2023: एसएससी जीडी न्यू भर्ती 2023 के लिए हिंदी का शानदार प्रैक्टिस सेट आ गया है इसे एक बार अध्ययन जरूर करें

SSC GD Model Hindi Mock Test 2023 : – दोस्तों अगर आप एसएससी जीडी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए Hindi  का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जिसे एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ें || SSC GD Model Hindi Practice Set 2023
GD Exam Model Hindi Practice Set 2023 यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार Hindi का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे SSC GD Hindi Model ka Question   || SSC GD || SSC GD Hindi 2023
SSC GD WhatsApp JoinClick Here
SSC GD For More Practice SetClick Here

SSC GD Model Hindi Mock test 2023

1. काला अक्षर भैंस बराबर का अर्थ है
(a) छिद्रान्वेषी होना
(b) समदर्शी होना
(c) अनपढ़ होना
(d) अदूरदर्शी होना
View Answer
  (c) अनपढ़ होना

2. टूट चाप नहिं जुरै रिसाने का अर्थ है
(a) टूटा धनुष क्रोध करने से नहीं जुड़ता
(b) चिन्ता छोड़ो सुख से जिओ
(c) नुकसान के लिए परेशान नहीं होना चाहिए
(d) नुकसान हो जाने पर क्रोध करना व्यर्थ है
View Answer
(d) नुकसान हो जाने पर क्रोध करना व्यर्थ है

3.अंधा पावै आँखे तो पतियाय का अर्थ है-
(a) सबसे मूल्यवान वस्तु प्राप्त करके प्रसन्न होना
(b) अभीष्ट की प्राप्ति होने पर विश्वास का जमना
(c) असंभव की चाह देना
(d) असंभव को संभव कर दिखाना
View Answer
(b) अभीष्ट की प्राप्ति होने पर विश्वास का जमना

4. उधो का लेना न माधो का देना का अर्थ है –
(a) अपने काम से काम
(b) भक्ति भाव से दूर रहना
(c) हिसाब साफ रखना
(d) सबसे अलग रहना
View Answer
(a) अपने काम से काम

5. राम नाम जपना पराया माल अपना का अर्थ है-
(a) दान करना
(b) सर्वज्ञ करना
(c) धोखे से धन जमा करना
(d) दूसरों से सहानुभूति रखना
View Answer
(c) धोखे से धन जमा करना

6. सौ सयाने एक मत का अर्थ है
(a) कुछ भी निश्चय न कर पाना
(b) ज्यादा चालाक बनना
(c) अच्छे विचारों में भिन्नता होना
(d) बुद्धिमानों के विचार एक से होते हैं।
View Answer
(d) बुद्धिमानों के विचार एक से होते हैं।

7 . तन पर नहीं लत्ता पान खाए अलबत्ता का अर्थ है।
(a) बहुत गरीब होना
(b) झूठा दिखावा करना
(c) एक साथ दो लाभ होना
(d) बुरी आदत का शिकार
View Answer
(b) झूठा दिखावा करना

8. गुरु गुड़ चेला चीनी का अर्थ है।

(a) गुरु हमेशा सर्वोपरि होता है।
(b) गुरु से चेले का आगे बढ़ जाना
(c) चेले द्वारा महान कार्य करना
(d) गुरु के कथनानुसार कार्य करना
View Answer
(b) गुरु से चेले का आगे बढ़ जाना

9. चोर की दाढ़ी में तिनका का अर्थ है
(a) चोर आडम्बर दिखाता है
(b) चोर साधारण जन से अधिक दान करता है।
(c) अपराधी सदा शंका से घिरा रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(c) अपराधी सदा शंका से घिरा रहता है

SSC GD Model Hindi Practice Set 2023

10. आँख का अंधा नाम नयनसुख का अर्थ है
(a) एक ही व्यक्ति में कई अवगुण होना
(b) केवल नाम अच्छा होने से ही कोई व्यक्ति अच्छा नहीं होता
(c) गुण के विपरीत नाम
(d) आँख न होने पर भी सुखी
View Answer
(c) गुण के विपरीत नाम

11. पर उपदेश कुशल बहुतेरे का अर्थ है।
(a) बिन मांगे सलाह देना
(b) दूसरों को उपदेश देने को आसान समझना
(c) बिना सोचे दूसरों की सलाह पर काम करना
(d) दूसरों की बात को शीघ्र मान लेना
View Answer
(b) दूसरों को उपदेश देने को आसान समझना

12. निम्नलिखित में से एक लोकोक्ति है, उसका चयन कीजिए –
(a) कठपुतली होना
(b) आँख चुराना
(c) आस्तीन का साँप
(d) एक पंथ दो काज
View Answer
(b) दूसरों को उपदेश देने को आसान समझना

13. आम के आम गुठलियों के दाम का अर्थ है।
(a) मनमानी करना
(b) नकली वस्तु देना
(c) दोहरा लाभ होना
(d) बहुत चतुर व्यापारी बनना
View Answer
(c) दोहरा लाभ होना

14. आ बैल मुझे मार का अर्थ है
(a) छेड़छाड़ करना
(b) जान बूझकर मुसीबत में पड़ना
(c) बलशाली के सामने वीरता दिखाना
(d) कायर होते हुए भी वीरता का प्रदर्शन करना
View Answer
(b) जान बूझकर मुसीबत में पड़ना

15. हाथ कंगन को आरसी क्या का अर्थ है
(a) बिल्कुल पढ़ा-लिखा न होना।
(b) विद्वान को धन की आवश्यकता नहीं।
(c) सुन्दर महिला को जेवर की जरूरत नहीं।
(d) प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं।
View Answer
(d) प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं।

16. आप डूबे तो जग डूबा का अर्थ है
(a) बुरा आदमी सबको बुरा कहता है।
(b) मरने के बाद कौन देखने आता है कि क्या हुआ।
(c) अपनी हानि होने पर दूसरों को भी हानि पहुँचाना।
(d) सबको अपने समान समझना ।
View Answer
(a) बुरा आदमी सबको बुरा कहता है।

17. तेल देखों तेल की धार देखो का अर्थ है।
(a) लापरवाही से नुकसान होता है।
(b) तेल की धार देखकर तेल का परीक्षण करना।
(c) काम करते समय उसकी पहचान करना।
(d) रूख पहचानना।
View Answer
(d) रूख पहचानना।

18. अधजल गगरी छलकत जाए का अर्थ है
(a) अल्पज्ञ द्वारा गर्व प्रदर्शन
(b) अत्यधिक बोलना
(c) संभल कर न चलना
(d) अपनी छोटी-सी बात की प्रशंसा करना
View Answer
(a) अल्पज्ञ द्वारा गर्व प्रदर्शन

19, अंधे के हाथ बटेर लगना का अर्थ है –
(a) अंधा भी अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकता है।
(b) अंधेरे में कोई चीज मिल जाना
(c) अपात्र को सफलता मिल जाना
(d) शेयरों में भारी लाभ होना
View Answer
(c) अपात्र को सफलता मिल जाना

GD Exam Model Hindi Practice Set 2023

20. आँख का पानी ढल जाना
(a) बुढ़ापा आ जाना
(b) प्रिय व्यक्ति का बिछुड़ जाना
(c) निर्लज्ज हो जाना
(d) देखने की ताकत कमजोर पड़ना
View Answer
(c) निर्लज्ज हो जाना

21. तलवार की धार पर चलना
(a) नुकीला होना
(b) पराजित कर देना
(c) ईर्ष्या करना
(d) कठिन कार्य करना
View Answer
(d) कठिन कार्य करना

22. ‘तीन लोक से मथुरा न्यारी’ का अर्थ
(a) तीनों लोकों में मथुरा न होना
(b) सबसे निराला
(c) मथुरा का बखान तीनों लोकों में हैं
(d) बहुत सुंदर मथुरा का होना
View Answer
(b) सबसे निराला

23. ‘कट जाना’ मुहावरे का अर्थ क्या होता है ?
(a) शर्मिंदा होना
(b) टुकड़ों में बंटना
(c) विभाजित करना
(d) आँखें चुराना
View Answer
(d) आँखें चुराना

24. ‘आँठ कनौजिया नौ चूल्हे’ लोकोक्ति का अर्थ क्या होता है ?

(a) मस्त रहना
(b) फाँका करना
(c) अलगाव की स्थिति
(d) संपन्नता की स्थिति
View Answer
(c) अलगाव की स्थिति

25. गंगा नहाना का अर्थ हैं।
(a) पवित्र होना
(b) कार्य पूरा कर निश्चित होना
(c) नदी में स्नान करना
(d) प्रशंसा करना
View Answer
(b) कार्य पूरा कर निश्चित होना

SSC GD Hindi 2023


एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं सभी छात्र के लिए और अधिक प्रैक्टिस सेट के लिए नीचे लिंक दिया गया है जहां से आप सभी लोग सभी विषयों का प्रैक्टिस सेट कर सकते हैं  

SSC GD Exam Full Practice Set PDF Download 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *