SSC GD MCQ Question
SSC GD

SSC GD MCQ Question Paper 2024 || SSC GD Exam MCQ Question Answer 2024

SSC GD MCQ Question Paper 2024 : – एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं SSC GD Exam MCQ New Question Answer 2024 सभी उम्मीदवारों को एसएससी जीडी नए सिलेबस का 80 प्रश्न दिया गया है इसे सभी उम्मीदवार ध्यान पूर्वक अध्ययन करें  || SSC GD MCQ 2024 VVI Question Paper

SSC GD Exam MCQ Question Answer 2024 : – एसएससी जीडी कांस्टेबल पद के लिए सभी उम्मीदवार को प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट की सुविधा दी गई है तो आप सभी लोग इन सभी का लाभ उठाना चाहते हैं तो टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || SSC GD Constable MCQ Paper 2024 || SSC GD Exam

SSC GD Join GroupClick Here
अधिक प्रैक्टिस सेट के लिए यहां से पढ़ें
Click Here

SSC GD MCQ Question Paper 2024

1. निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी?
31, 32, 35, 46, 59, 88, 119, ?
(A) 114
(B) 141
(C) 147
(D) 174
 
View Answer
  Answer ⇒ D  

2. यदि SHADOW को 184 के रूप में और TEDIOUS को 384 के रूप कूटबद्ध किया जाता है, तो VALIDATE को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?

(A) 586
(B) 568
(C) 468
(D) 486
 
View Answer
Answer ⇒ B

3. जिस प्रकार ‘मेंढक’, ‘टर्राने’ से संबंधित है, उसी प्रकार ‘मोर’,………… ‘ से संबंधित है। 

(A) फुसफुसाने 
(B) घिघियाने
(C) कुहकना
(D) गुर्राने
 
View Answer
  Answer ⇒ C 

4. निम्न चार अक्षर-समूहों में से तीन किसी प्रकार समान हैं और एक असंगत है। उस असंगत अक्षर-समूह का चयन करें।

(A) TPLR
(B) NJQW
 (C) KGTZ
(D) GCXD
 
View Answer
  Answer ⇒ A 

5. यदि दर्पण को दिए गए संयोजन के दाईं ओर रखा जाए, तो संयोजन का दर्पण में निर्मित सही प्रतिबिंब चयनित कीजिए। &VEcTORANaLYsIS2

(A) SeleYJAVAOT53V8
(B) 8-AECIOBSTAIRS
(C) 8AECLOKVANTARIES
(D) SeleYI VAROT33V58
 
View Answer
  Answer ⇒D

6. लड़कों की पंक्ति में, करुण, बाईं ओर से 5वें स्थान पर है और पंथ दाईं ओर से 6 वें स्थान पर है। जब वे अपने स्थान एक-दूसरे से बदल लेते हैं, तो करुण बाईं ओर से 13वें स्थान पर हो जाता है । दाईं ओर से पंथ की नई स्थिति क्या होगी ?

(A) 18वीं
(B) 7वीं
(C) 11वीं
(D) 14वीं
 
View Answer
  Answer ⇒D

7. उस वेन आरेख का चयन करें, जो निम्न वर्गों के बीच संबंध को सर्वोत्तम ढंग से निरूपित करता है।

डॉक्टर, राजनेता, पुरुष
 
View Answer
  Answer ⇒ C 

8. दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए, इनमें से किन दो चिह्नों को एक-दूसरे से प्रतिस्थापित करना होगा ?

110+728÷28-15 x 413 = 87

(A) + = और + 
(B) + और –
(C) – और + 
(D) X और –
 
View Answer
  Answer ⇒D

9. उस विकल्प का चयन करें, जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आएगा और दी गई आकृति को पूरा करेगा।

 
View Answer
  Answer ⇒ A 

10. उस समुच्चय का चयन करें, जिसमें संख्याएँ एक-दूसरे से ठीक उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार दिए गए समुच्चय की संख्याएँ एक-दूसरे से संबंधित हैं।

(105, 6, 27)
(A) (250, 11, 52) 
(B) (156, 8, 42)
(C) (145, 8, 37)
(D) (152, 7, 32)
 
View Answer
  Answer ⇒C

11. उस विकल्प का चयन कीजिए जिसका तीसरे शब्द से वही संबंध है, जो दूसरे शब्द का पहले शब्द से है।

रसोइया : भोजन :: बढ़ई : ?
(A) लकड़हारा
(B) निर्माण
 (C) कुल्हाड़ी
(D) फर्नीचर
 
View Answer
  Answer ⇒D

12.  दो कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। यह मानते हुए कि कथनों में दी गई जानकारी सत्य है, भले ही यह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत हों, निर्धारित करें कि कौन-सा/से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है/ करते हैं?

कथन
1. कुछ कपड़े पर्दे हैं।
2. सभी पर्दे फाइबर हैं।
निष्कर्ष
I. कुछ फाइबर कपड़े हैं।
II. कोई भी फाइबर कपड़े नहीं हैं ।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता हैं ।
(B) निष्कर्ष और II दोनों अनुसरण करता है।
(C) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(D) न तो निष्कर्ष और न ही II अनुसरण करता है।
 
View Answer
  Answer ⇒C

13. दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उस संख्या का चयन कीजिए जो इसमें प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।

(A) 12
(B) 10
(C) 9
(D) 11
 
View Answer
  Answer ⇒B

14. यदि B = D, C = U, B > G, U> R और C > S है, तो निम्न में से कौन – सा व्यंजक सही नहीं है?

(A) C<R
(B) G <D
(C) S<C
(D) S< U
 
View Answer
  Answer ⇒A

SSC GD Exam MCQ Question Answer 2024

15. एक पंक्ति में पांच मित्र P Q R S और T बैठे हैं और सभी पूर्व की ओर देख रखे हैं। P, T के बायें दूसरे स्थान पर बैठा है। R, S के बायें से तीसरे स्थान पर है और P के ठीक दायें है। पंक्ति के कोने पर कौन दो व्यक्ति बैठे हैं?

(A) Q और R
(B) P और Q
(C) Q और T
(D) P और S
 
View Answer
  Answer ⇒D

16. उस विकल्प का चयन कीजिए जो अक्षर-समूह की निम्न श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आएगा।

ZML, WKK, TIJ, QGI,?
(A) NEH
(B) MEH
(C) NDG
(D) ODH
 
View Answer
  Answer ⇒ A  

17. एक कागज का निम्नानुसार मोड़ा और काटा गया है। इसे खोलने पर यह कैसा दिखेगा?

 

 
View Answer
  Answer ⇒ D

18. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि ‘BROWN ‘ को ‘ORBNW’ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘LUCKY’ को क्या लिखा जाएगा?

(A) CKUYL
(B) CLUYK
(C) CULYK
(D) UKLCY
 
View Answer
  Answer ⇒C 

19. उस विकल्प का चयन कीजिए जो दी गई आकृति (X) में इसके भाग के रूप में अंतर्निहित नहीं है (घुमाने की अनुमति नहीं है )\

 
View Answer
  Answer ⇒ C  

20. उस आकृति का चयन कीजिए जो निम्नांकित आकृति श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आएगी।

 
View Answer
  Answer ⇒ A

21.‘एमनेस्टी (Amnesty ) ‘ नामक पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?

(A) विक्रम सेठ
(B) शशि थरूर
(C) अरविंद अडिगा
(D) अमीष त्रिपाठी
 
View Answer
  Answer ⇒ C

22. ‘घेरिया नृत्य’ निम्नलिखित में से किस राज्य से सम्बन्धित है?

(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
View Answer
  Answer ⇒D  

23. मेघालय का लोकप्रिय पारंपरिक नृत्य – त्योहार ‘शाद सुक’ के रूप में मनाया जाता है।

(A) जन्मोत्सव
(B) धन्यवाद समारोह
(C) सामुदायिक विवाह उत्सव
(D) बुआई का त्योहार
 
View Answer
  Answer ⇒D

24. पंचायती राज संस्थाओं में मध्यवर्ती स्तर को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) पंचायत
(B) क्षेत्र पंचायत
(C) पंचायत समिति
(D) जिला पंचायत
 
View Answer
  Answer ⇒ C 

SSC GD Exam MCQ Question Answer 2024

25. किसी पिंड की गतिज और स्थितिज ऊर्जाएँ उसकी………… ऊर्जा की घटक होती हैं।

(A) रासायनिक
(B) विद्युतीय
(C) यांत्रिक
(D) ऊष्मीय
 
View Answer
  Answer ⇒ C

26. अंग्रेजों द्वारा पहली फैक्ट्री की स्थापना सन् 1651 में ……….नदी के किनारे की गई थी।

(A) हुगली
(B) नर्मदा
(C) मांडवी
(D) गोदावरी
 
View Answer
  Answer ⇒A

27. निम्नलिखित में से किस देश ने पहला कृत्रिम उपग्रह स्पूतनिक- 1 लॉन्च किया था ?

(A) सोवियत संघ ( USSR)
(B) फ्रांस
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
(D) जर्मनी
 
View Answer
  Answer ⇒ A

28. मुहम्मद-बिन-तुगलक ने निम्नलिखित विदेशी यात्रियों में से किसे राज्य सेवा में नियुक्त किया था ?

(A) अल मसूदी
(B) इब्नबतूता
(C) निकोलो कोंटी
(D) मार्कोपोलो
 
View Answer
  Answer ⇒ B

29. यान्डबू की संधि (1826) के माध्यम से ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र हड़प लिया गया था ?

(A) असम
(B) कश्मीर
(C) ओडिशा
(D) लद्दाख
 
View Answer
  Answer ⇒ A

30. विकल्पों में सूचीबद्ध धातुओं में से कौन-सी धातु सबसे कम अभिक्रियाशील है ?

(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) सोना
(D) मैग्नीशियम
View Answer
  Answer ⇒ C

31. ‘पुष्टिमार्ग’ नामक भक्ति संप्रदाय के संस्थापक निम्नलिखित में से कौन थे?

(A) कबीर
(B) वल्लभाचार्य
(C) शंकराचार्य
(D) रामानुजन
View Answer
  Answer ⇒B

32.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह कहा गया है कि भारत का एक राष्ट्रपति होगा?

(A) अनुच्छेद 58
(B) अनुच्छेद 54
(C) अनुच्छेद 55
(D) अनुच्छेद 52
View Answer
  Answer ⇒ D

33. डोलोमाइट………..का एक अयस्क है।

(A) मैग्नीशियम
(B) पोटैशियम
(C) एल्युमिनियम
(D) सोडियम

 

View Answer
  Answer ⇒ A

34. क्रिकेट खिलाड़ी बेन स्टोक्स निम्नलिखित में से किस देश के लिए खेलते हैं?

(A) इंग्लैंड
(B) न्यूजीलैंड
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण
View Answer
  Answer ⇒ A

SSC GD MCQ Question Download 2024

35. अफ्रीका निम्नलिखित में से किस केंद्र शासित प्रदेश का राज्य सभा में प्रतिनिधित्व है?

(A) अंडमान व निकोबार द्वीप समूह
(B) पुदुचेरी
(C) चंडीगढ़
(D) लक्षद्वीप

 

View Answer
  Answer ⇒ B

36. नदी, निम्नलिखित में से किस नदी की प्रमुख सहायक नदियों में से एक है?

(A) रावी
(B) झेलम
(C) सतलुज
(D) चिनाब

 

View Answer
  Answer ⇒ B

37. खबरों में रहीं लिंथोई चनंबम किस खेल से जुड़ी हैं?

(A) जूडो 
(B) डॉकी
(C) क्रिकेट
(D) फुटबॉल
View Answer
  Answer ⇒A 

38. कांग्रेस पार्टी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को कितने राज्यों तक संचालित करेगी?

(A) 20
(B) 11
(C) 15
(D) 12
View Answer
  Answer ⇒ D

39. मिखाइल गोर्बाचेव, जिनका निधन हो गया है, किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे?

(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) स्विटजरलैंड
(D) फ्रांस
View Answer
  Answer ⇒ B

40. आयुर्वेद दिवस, 2022 किस तिथि को मनाया जाएगा?

(A) 23 सितम्बर
(B) 23 अक्टूबर
(C) 23 नवम्बर
(D) 23 दिसम्बर

 

View Answer
  Answer ⇒ B

41. एक वस्तु का विक्रय मूल्य ₹ 2300 और प्रतिशत लाभ 25% है। यदि उसी वस्तु को दोबारा 1656 में बेचा जाए, तो हानि / लाभ प्रतिशत क्या होगा ?

(A) 10% लाभ
(B) 10% हानि
(C) 6.25% लाभ
(D) 6.5% हानि
View Answer
  Answer ⇒B

42. 300 से 400 के बीच की ऐसी संख्याओं का योगफल कितना होगा जिन्हें 6, 12 और 16 से विभाजित करने पर कोई शेषफल नहीं बचता है?

(A) 720
(B) 586
(C) 632
(D) 764

 

View Answer
  Answer ⇒ A

43. एक ट्रेन को P और Q स्टेशनों के बीच की यात्रा में 1 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। यदि यह अपनी सामान्य चाल की 5/6 चाल से चले तो इससे P और Q स्टेशनों के बीच की यात्रा में कितना समय लगेगा?

(A) 1 घंटा 36 मिनट
(B) 1 घंटा 12 मिनट
(C) 1 घंटा 24 मिनट
(D) 1 घंटा 48 मिनट
View Answer
  Answer ⇒D

44. एक वस्तु का अंकित मूल्य 400 है अंकित मूल्य पर 20% की छूट देने के बाद दुकानदार को ₹48 की हानि होती हैं। हानि का प्रतिशत ज्ञात कीजिए ।

(A) 13 ⇒ 1/23%
(B) 15 ⇒ 1/23%
(C) 14 ⇒ 1/23%
(D) 17 ⇒ 1/23%
View Answer
  Answer ⇒ A

45. एक लड़का आयताकार मैदान की दो आसन्न भुजाओं के साथ-साथ चलता है। यदि वह विकर्ण वाले रास्ते पर चलता, तो वह लंबी , की एक चौथाई के बराबर दूरी की बचत कर लेता । वाली भुजा छोटी और बड़ी भुजाओं के बीच अनुपात ज्ञात कीजिए।

(A) 18 : 11
(B) 7 : 24
(C) 11:18
(D) 24 : 7
View Answer
  Answer ⇒ B

46. A, B से तीन गुना कुशल कर्मचारी है और इसलिए वह एक काम को पूरा करने में B से 36 दिन कम समय लेता है। एक साथ काम करते हुए वे दोनों उसी काम के 40% भाग को कितने दिन में कर पाएँगे?

(A) 5 ⇒1/2
(B) 4 ⇒2/5
(C) 5 ⇒2/5
(D) 3 ⇒1/2
View Answer
  Answer ⇒C

 

View Answer
  Answer ⇒ B

48.₹ 63800 की धनराशि को A और B के बीच 4 7 के अनुपात में बांटा जाना है। B के हिस्से में कितनी धनराशि (₹ में) आएगी?

(A) 23200
(B) 17400
 (C) 40600
(D) 25000
View Answer
  Answer ⇒ C

49. गेहूँ के प्रति किग्रा० मूल्य में 20% की कमी होने के कारण राम ₹800 में 5 किग्रा० अधिक गेहूँ खरीदने में सक्षम है। गेहूँ की मूल मात्रा (किग्रा० में) कितनी थी ?

(A) 20
(B) 40
(C) 50
(D) 30
View Answer
  Answer ⇒ A

SSC GD MCQ Question Free PDF Download

50. एक व्यक्ति दो वस्तुएँ खरीदता है, जिसमें से प्रत्येक का मूल्य ₹3000 है। वह एक वस्तु को 5% के लाभ पर और दूसरी को 10% की हानि पर बेचता है कुल लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए

(A) 2.5% हानि
(B) 10% हानि
 (C) 2.5% लाभ
(D) न लाभ, न हानि
View Answer
  Answer ⇒ A

51. एक चुनाव में दो उम्मीदवारों के लिए पड़े मतों का अनुपात 4 : 9 था । यदि जीते हुए उम्मीदवार को 984321 मत प्राप्त हुए, तो हारे हुए उम्मीदवार को कुल कितने मत प्राप्त हुए?

(A) 912577
(B) 421797
(C) 571279
(D) 437476
View Answer
  Answer ⇒ D

52. माना x, वह बड़ी से बड़ी संख्या है, जिससे 448, 678 और 1908 को विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में शेषफल 11 प्राप्त होता है। जब 147 को x द्वारा विभाजित किया जाता है, तो प्राप्त शेषफल ज्ञात करें।

(A) 4
(B) 9
(C) 5
(D) 3
View Answer
  Answer ⇒ B

53. शंकु और बेलन के आयतनों का अनुपात 8:9 है और उनकी ऊँचाइयों का अनुपात 2:3 है। उनकी आधार की त्रिज्याओं का अनुपात ज्ञात करें।

(A) 4:3
(B)  2:1
(C)  3:2
(D)  3:4
View Answer
  Answer ⇒B

54. 338 मी० लंबी रेलगाड़ी 60 किमी / घं० की चाल से चलती है। यह समान दिशा में चल रहे आदमी को 39 सेकंड में पार करती है। आदमी की चाल ( मी० / से० में) ज्ञात करें।

(A) 10
(B) 9
(C) 8
(D) 7
View Answer
  Answer ⇒ C

55. दिए गए आँकड़ों के परास और माध्यिका का माध्य ज्ञात करें।

9, 8, 7, 5, 11, 10, 13, 16, 15, 23, 19, 7, 9, 11
(A) 14.5
(B) 13.5
(C) 14.25
(D) 15.25
View Answer
  Answer ⇒ C

56. किसी कक्षा में 40 छात्रों का औसत भार 60 किग्रा० है जब कक्षा में 10 नए छात्र शामिल होते हैं, तो औसत भार 64 किग्रा० हो जाता है। यदि 5 नए छात्रों का औसत भार 72 किग्रा० है, तो शेष 5 नए छात्रों का औसत भार (किग्रा० में) ज्ञात करें।

(A) 88
(B) 85.5
(C) 86
(D) 86.5
View Answer
  Answer ⇒ A

57. 24.2 और 7.2 के बीच मध्यानुपात तथा 2.8 और 4.2 के तृतीयानुपात का अनुपात ज्ञात करें।

(A) 44:21
(B) 44:31
(C) 44:41
(D) 34: 21
View Answer
  Answer ⇒ A

58. दिए गए ग्राफ का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।

किस वर्ष में कंपनी द्वारा कंप्यूटरों का उत्पादन, 2016 से 2018 के दौरान कंप्यूटरों के औसत निर्यात से 25% अधिक है?
(A) 2015
(B) 2018
(C) 2017
(D) 2016
View Answer
  Answer ⇒ C

59. पाइप A और B किसी टंकी को क्रमशः 15 घंटे और 12 घंटे में भर सकते हैं। अकेले पाइप C भरी हुई टंकी को 10 घंटे में खाली कर सकता है। यदि तीनों पाइप एक साथ 2 घंटे 40 मिनट के लिए खोले जाते हैं, तो टंकी का कितना भाग खाली रहेगा?

(A) 15/ 2
(B) 17/ 20
(C) 13/15
(D) 3/20
View Answer
  Answer ⇒ C

60.4 वर्ष में किसी राशि पर प्राप्त साधारण ब्याज, मूल राशि का 28% है। ₹2880 की राशि पर दोगुनी दर से 3 ⇒3/4 वर्ष में प्राप्त साधारण ब्याज ज्ञात करें।

(A) ₹1620
(B) ₹1296
(C) ₹1528
(D) ₹1512
View Answer
  Answer ⇒ D

61. उसने तो पिता की नाक कटवा दी। रेखांकित मुहावरे का सही अर्थ लिखिए-

(A) बहुत हानि होना।
(B) जवाब नहीं देना
(C) प्रतिष्ठा को हानि पहुँचाना।
(D) विवाह करना
View Answer
  Answer ⇒C 

62. दिए गए शब्द के समानार्थी शब्द का चयन करें।

धरती

(A) धज
(B) मेदिनी
(C) आत्मजा
(D) पुलिनवती
View Answer
  Answer ⇒B 

63. रिक्त स्थान की पूर्ति करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

राष्ट्रपति ने लेखकों को पुरस्कार …… किया।
(A) प्रदान 
(B) अनुदान
(C) समर्पण
(D) दान
View Answer
  Answer ⇒A

64. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’ चुनें। तुम्हारे से (1) / कोई काम (2)/ नहीं हो सकता। (3)/ कोई त्रुटि नहीं है। (4)

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
View Answer
  Answer ⇒ A

SSC GD MCQ Question In Hindi 

65. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(A) पर्दाथ
(B) पदारथ
(C) पदार्थ
(D) र्पदाथ
View Answer
  Answer ⇒ C 

66. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए

गोद लिया पुत्र
(A) दत्तक
(B) दत्तचित्त
(C) दन्तक
(D) बालक
View Answer
  Answer ⇒ A 

67. दिए गए वाक्य में काले खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। यदि इसे प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, तो विकल्प “किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है” का चयन करें।

शनैः-शनैः उसकी दिशा बिगड़ती गई।
(A) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।
(B) दशा
(C) दीशा
(D) दिसा
View Answer
  Answer ⇒ B

68. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(A) उत्कृष्ट
(B) उतकृष्ठ
(C) उतकृष्ट
(D) उत्कृष्ठ
View Answer
  Answer ⇒ A

69. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। जिसका दमन करना कठिन है.

(A) दुर्बोध
(B) दृष्टव्य
(C) दुर्दम्य
(D) दुर्गम
View Answer
  Answer ⇒ C

70,  ‘सूर्य जिस पर्वत के पीछे निकलता है’ वाक्यांश के लिए एक शब्द

(A) दूर्वाचल
(B) गगनांचल
(C) उदयाचल
(D) अस्ताचल
View Answer
  Answer ⇒ C

71. दिए गए वाक्य में काले खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए यदि इसे सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। यदि इसे प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, तो विकल्प ‘किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है’ का चयन करें। साधु ने चूहे पर दया करा और उसे बिल्ली बना दिया।

(A) साधु ने चूहा पर दया करी
(B) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।
(C) साधु ने चूहे पर दया की
(D) साघु ने चूहे पर दया किये
View Answer
  Answer ⇒ C

72. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।

आधुनिक
(A) पुरानी
(B) समकालीन
(C) तत्कालीन
(D) प्राचीन
View Answer
  Answer ⇒ D

73. दिए गए शब्द के समानार्थी शब्द का चयन करें।

किरण
(A) अक्षि
(B) अम्र
(C) रश्मि
(D) शक्र
View Answer
  Answer ⇒ C

74. रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

देश में उद्योग-धंधों की …… हुई है।
(A) प्रोन्नति
(B) गति
(C) प्रगति
(D) उन्नति
View Answer
  Answer ⇒ D

75. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’ चुनें। हमारे से (1)/कोई काम ( 2 ) / नहीं होता 3 ) / कोई त्रुटि नहीं है  (4)

(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 2
View Answer
  Answer ⇒ B

निर्देश (76-80) : ईर्ष्या का दुःख निष्फल हो जाता है। अधिकतर तो जिस बात की ईर्ष्या होती है वह ऐसी बात होती है, जिस पर हमारा (1)………. नहीं होता। जब हममें अपनी ही स्थिति में अनुकूल (2) …………..करने की सामर्थ्य नहीं है तब हम दूसरे की ( 3 )……….. में कहाँ तक परिवर्तन कर सकते हैं जितनी जानकारी हमें अपनी स्थिति से हो सकती है उतनी (4) ………. की स्थिति से नहीं किसी स्थिति में परिवर्तन करने के लिए उसके अंग-प्रत्यंग का परिचय ( 5 )………… होता है। निम्न प्रश्नों के उत्तर उपरोक्त गद्यांश के आधार पर दीजिए ।

76. गद्यांश के रिक्त स्थान (1) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा—

(A) वश
(B) मोह
(C) ध्यान
(D) होश
View Answer
  Answer ⇒ A 

77. गद्यांश के रिक्त स्थान (2) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा—-

(A) स्थानांतरण
(B) क्रांति
(C) विद्रोह
(D) परिवर्तन
View Answer
  Answer ⇒ D

78. गद्यांश के रिक्त स्थान (3) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा-

(A) दुनिया
(B) गृहस्थी
(C) स्थिति
(D) नियति
View Answer
  Answer ⇒ C

79. गद्यांश के रिक्त स्थान (4) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा-

(A) परिजनों
(B) दूसरे
(C) अपनों
(D) तीसरे
View Answer
  Answer ⇒ B

80. गद्यांश के रिक्त स्थान ( 5 ) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा-

(A) समीचीन
(B) आवश्यक
(C) प्रासंगिक
(D) अनावश्यक
View Answer
  Answer ⇒ B

SSC GD MCQ Question 2024 Download


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *