SSC GD Question Answer Hindi PDF Download 2023
SSC GD Study Material

SSC GD Question Answer Hindi PDF Download 2023 | SSC GD Hindi Question Answer PDF in Hindi 2023

Hindi Question Answer Hindi 2023 Question Paper Download : – दोस्त यहां पर अगर आप एसएससी जीडी परीक्षा की तयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको  Constable GD Exam Hindi Download 2023  दिया गया है जो आने वाले SSC GD Exam Simple paper Objective Question Hindi Download के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं |  SSC GD 


SSC GD Question Answer PDF in Hindi Download 2023

निर्देश (प्र. सं. 1-2) दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

1. जो स्त्री सूर्य भी नहीं देख पाती

(a) अनिस्तीर्ण

(b) अपरिणीत

(c) असूर्यपश्या

(d) अनेर

Answer ⇒ C

2. यात्रियों का समूह

(a) कतार

(b) कारवाँ

(c) झुण्ड

(d) गिरोह

Answer ⇒ B

3. जो कहा न जा सके

(a) शान्त

(b) चुपचाप

(c) अकथित

(d) अकथनीय

Answer ⇒ D

निर्देश (प्र. सं. 4-6) दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

4. अघत

(a) अवलम्ब

(b) द्यत

(c) अनृत

(d) अनुद्यत

Answer ⇒ D

5. ‘अतुल्य’

(a) अनुपम

(b) समरूप

(c) सुन्दर

(d) तुल्य

Answer ⇒ D

6. ‘अनुकूल’

(a) प्रतिकूल

(b) अपकूल

(c) अनुकूलन

(d) सानुकूल

Answer ⇒ A

निर्देश (प्र. सं. 7-9) दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ सही हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हैं, उसका उत्तर के रूप में चयन करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो कोई त्रुटि नहीं वाले विकल्प का चयन कीजिए।

7. उसके पास जो पुस्तक है यह हमारी है।

(a) उसके पास

(b) जो पुस्तक है

(c) यह हमारी है

(d) कोई त्रुटि नहीं

Answer ⇒ C

8. तुम चार बजे तक मेरी प्रतीक्षा देखना

(a) तुम

(b) चार बजे तक

(C) मेरी प्रतीक्षा देखना

(d) कोई त्रुटि नहीं

Answer ⇒ C

9. ये सभी फूल उसको दे दो

(a) ये सभी

(b) फूल

(c) उसको दे दे

(d) कोई त्रुटि नहीं

Answer ⇒ C

निर्देश (प्र. सं. 10-12) दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपुयक्त विकल्प चुनिए।

10. ऐसा व्यक्ति, जिसके आने का दिन, दिनांक और समय पहले से निश्चित नहीं होता,…..कहलाता है।

(a) असामयिक

(b) अभ्यागत

(c) गणमान्य

(d) अतिथि

Answer ⇒ D

11. स्वतन्त्रता के उपरान्त हमने ज्ञान और विज्ञान के…… में प्रगति की है।

(a) पक्ष

(b) स्रोत

(c) क्षेत्र

(d) रूप

Answer ⇒ C

12. खजुराहो मन्दिर वास्तुकला की नागर शैली के ……..उदाहरण है।

(a) जीवन्त

(b) उत्कृष्ट

(C) श्रेष्ठ

(d) अनुपम

Answer ⇒ A

निर्देश (प्र. सं.13-17) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

महँगाई की समस्या का ……. (13)… करने के लिए यह आवश्यक है कि जनसंख्या वृद्धि पर तुरन्त रोक लगाई जाए .(14)… को बढ़ाने के लिए भरसक …(15)… किए जाएँ, सरकारी योजनाओं को ढंग से चलाने के लिए .(16)… दिया जाए, करों की वृद्धि को रोका जाए, भ्रष्टाचार का पूर्णतया …. (17)… किया जाए, तभी जनता इस महँगाई से मुक्त हो सकती है।

13.

(a) समाधान

(b) संधान

(c) लोप

(d) शोध

Answer ⇒ A

14.

(a) निर्माण

(b) उत्पादन

(c) सृजन

(d) निष्पादन

Answer ⇒ B

Hindi Question Answer Hindi 2023 

15.

(a) परिवर्तन

(b) सायाम

(c) उद्यम

(d) प्रयत्न

Answer ⇒ D

16.

(a) प्रोत्साहन

(b) उत्साह

(c) साहस

(d) प्रेरणा

Answer ⇒ A

17.

(a) सम्मेलन

(b) विस्थापन

(c) उन्मूलन

(d) भेदन

Answer ⇒ C

| निर्देश (प्र. सं.18-20) दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।

18.

(a) वह एक विद्वान महिला थी

(b) वह एक महिला विद्वान् थी

(c) वह एक विदुषी महिला थी

(d) एक विदुषी महिला थी वह

Answer ⇒ C

19.

(a) एक गीतों की पुस्तक ला दीजिए।

(b) एक गीत की पुस्तक ला दीजिए।

(c) गीतों की एक पुस्तक ला दीजिए।

(d) गीतों की एक पुस्तकें ला दीजिए।

Answer ⇒ C

20.

(a) कृपया एक गिलास पानी दीजिए।

(b) कृपया पानी एक गिलास दीजिए।

(c) कृपया एक गिलास का पानी दीजिए।

(d) कृपया एक पानी का गिलास दीजिए।

Answer ⇒ A

निर्देश (21 और 22) दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त विकल्प चुनिए।

21. ‘एक आँख से सबको देखना’ मुहावरे का अर्थ

(a) आँख मारना

(b) निशाना लगाना

(c) काना व्यक्ति

(d) सबसे समान व्यवहार करना

Answer ⇒ D

22. रोटी के बदले रोटी, का छोटी का मोटी

(a) रोटी-रोटी सब एक-सी होती हैं।

(b) रोटी-रोटी में कोई भेद नहीं

(c) सभी लगभग एक से होना

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ C

निर्देश (प्र. सं. 23 और 25) दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

23. प्रसून

(a) रोशनी

(b) पुष्प

(c) कंज

(d) ओस

Answer ⇒ B

24. करटक

(a) कौआ

(b) चावल

(c) जड़

(d) खर

Answer ⇒ A

25. सूर्य’

(a) रत्नाकर

(b) भाषा

(c) दिनकर

(d) उरस

Answer ⇒ C

Hindi Question Answer Hindi 2023 Download


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *