SSC GD Hindi Question Answer 2023
SSC GD Study Material

SSC GD Hindi Question Answer 2023: एसएससी जीडी न्यू भर्ती 2022-23 के लिए हिंदी का शानदार प्रैक्टिस सेट दिया गया है, इसे एक बार जरूर पढ़ें

SSC GD Hindi Question Answer 2023 : – दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती जो आने वाली है उसके लिए आप आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं तो आप सभी को अभी से ही तैयारी में लग जाना है | SSC GD Hindi model paper 2023

Most VVI Hindi Question SSC GD Exam 2023 यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार Hindi का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे SSC GD Hindi Quiz Test 2023 || SSC GD


SSC GD Hindi Question Answer 2023

1. ठीकरा फूटना का अर्थ है।

(a) जोर जोर से हँसना

(b) दुःखी होना

(c) किसी के सर झूठा दोष लगाना

(d) वर्तन तोड़ना

View Answer
  (c) किसी के सर झूठा दोष लगाना  


2. गए थे रोजा छुड़ाने, नमाज गले पड़ी का अर्थ है-

(a) मुश्किल में पड़ जाना

(b) कष्ट पहुँचना

(c) गरीब हो जाना

(d) उपकार करने के बदले स्वयं को दुःख भोगना पड़ा

View Answer
  (d) उपकार करने के बदले स्वयं को दुःख भोगना पड़ा   


3. माँगे भीख पूछे गाँव की जमा का अर्थ है –

(a) अपनी असलियत भूलकर बात करना

(b) भीख माँगकर गुजारा करना

(c) ग्राम समाज की भलाई करना

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (a) अपनी असलियत भूलकर बात करना   


4. कोई इर घाट तो कोई बीर घाट का अर्थ है।

(a) बार-बार कथन बदलना

(b) ताल-मेल न होना

(c) तितर-बितर होना

(d) बहुत चालाक होना

View Answer
  (b) ताल-मेल न होना   


5. अपनी डफली अपना राग का अर्थ है

(a) स्वतंत्र होना

(b) अपना दुखड़ा रोना

(c) संगठन का अभाव

(d) सबका अपने-अपने मन के अनुसार चलना

View Answer
  (d) सबका अपने-अपने मन के अनुसार चलना  


6. हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत का अर्थ है

(a) शादी का गीत गाना

(b) जश्न मनाना

(c) असंगत बातें करना

(d) निचले स्तर का कार्य करना

View Answer
  (c) असंगत बातें करना   


7. जाके पाँव न फटे विवाई सो क्या जाने पीर पराई का क्या अर्थ है.

(a) दयालु होना

(b) कठोर होना

(c) दूसरे के कष्ट को अनुभव करना

(d) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता

View Answer
(d) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता   


8. जस दूल्हा तस बनी बराता का अर्थ है 

(a) संगठन से ही कार्य सिद्ध होना है।

(b) सुन्दर वस्तु के साथ ही सुन्दर वस्तु का मेल होना

(c) सभी साथी एक ही जैसे

(d) बेढंगा होना

View Answer
(c) सभी साथी एक ही जैसे  


9. गंगा गए गंगादास, जमुना नए जमुनादास का अर्थ है-

(a) अपने-अपने घर जाना

(b) अपना-अपना काम करना

(c) किसी की नहीं सुनना

(d) जिसका कोई दृढ़ सिद्धान्त नहीं होता

View Answer
  (d) जिसका कोई दृढ़ सिद्धान्त नहीं होता   


SSC GD Hindi Model Paper 2023

10. कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली का अर्थ है –

(a) ऊटपटांग बात करना

(b) राजा और सामान्य व्यक्ति की तुलना

(c) राजा भोज और गंगू तेली के बीच तुलना करने का प्रयास

(d) आकाश-पाताल का अन्तर होना

View Answer
  (d) आकाश-पाताल का अन्तर होना  


11. उपाय वही सफल और श्रेष्ठ है जिसका लोहा  विरोधी को भी मानना पड़े के लिए सही लोकोक्ति है-

(a) आधा तीतर आधा बटेर

(b) चमत्कार को नमस्कार

(c) जादू वही जो सिर चढ़कर बोले

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (c) जादू वही जो सिर चढ़कर बोले  


12. यह प्रेम का पंथ कराल महा के लिए सही लोकोक्ति है-

(a) अरु नेह सों नातो बड़ावतो

(b) तलवार की धार पै धावनो है

(c) दुखदाई औ घोर सतावनी है

(d) मन ही मन में उर भावनी है

View Answer
  (b) तलवार की धार पै धावनो है  


13. भीष्म प्रतिज्ञा का अर्थ है।

(a) दिखाने मात्र की प्रतिज्ञा

(b) कठोर प्रतिज्ञा

(c) दृढ़ प्रतिज्ञा

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) दृढ़ प्रतिज्ञा  


14. खून पानी होना का अर्थ है –

(a) पानी का खून में प्रवेश करना

(b) कोई असर न होना

(c) भाई का खून करना

(d) पानी पीते ही खून की उल्टी करना

View Answer
(b) कोई असर न होना  


15. पुलिस के द्वारा की गई नाकेबन्दी की वजह से डाकुओं की. ….. रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरा है-

(a) नानी मर गई

(b) ऐसी-तैसी हो रही है

(c) जान के लाले पड़ गए हैं

(d) तरकीब काम नहीं कर रही है

View Answer
(b) ऐसी-तैसी हो रही है  


16. छक्के छुड़ाना का अर्थ है।

(a) क्रिकेट के खेल का एक नियम

(b) हराना

(c) घायल करना

(d) परेशान करना

View Answer
(b) हराना   


17. जौहर खुलना का अर्थ है –

(a) कुद्ध होना

(b) परीक्षा होना

(c) जौहर टूट जाना

(d) भेद का पता लगना

View Answer
  (d) भेद का पता लगना 


Most VVI Hindi Question SSC GD Exam 2023

18. ढपोरशंख का अर्थ है

(a) सब संबंध छोड़ देना

(b) काँपने लगना

(c) विख्यात होना

(d) बेवकूफ

View Answer
(d) बेवकूफ   


19. पुत्र की हरकतों से तंग आकर पिता ने उसे……। रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरे का चयन कीजिए।

(a) कहीं का न रखा 

(b) ठिकाने लगा दिया

(c) तिलांजलि दे दी

(d) घर से निकाल दिया

View Answer
  (c) तिलांजलि दे दी  


20. दुःखी सुदामा को द्वारका में आया देख श्री कृष्ण ने उन्हें…। रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरे का चयन कीजिए।

(a) ईद का चाँद बनाया

(b) तारे तोड़कर ला दिए

(c) छाती से लगाकर रखा

(d) सिर आँखों पर बिठाया

View Answer
(d) सिर आँखों पर बिठाया   


21. दिल पक जाना का अर्थ है

(a) अच्छा लगना

(b) प्रेम न होना

(c) अत्यन्त पीड़ित होना

(d) कष्ट पहुँचना

View Answer
(c) अत्यन्त पीड़ित होना   


22. नौ-दो ग्यारह होना का अर्थ है

(a) मिलकर कार्य करना

(b) धोखे में पड़ना

(c) निशाना बन जाना

(d) रफू चक्कर होना 

View Answer
  (d) रफू चक्कर होना    


23. दाम लगाना का अर्थ है –

(a) मूल्य आँकना

(b) पूरी कीमत देना

(c) लागत मात्र देना

(d) मोल-भाव करना

View Answer
  (a) मूल्य आँकना  


24. तोते की तरह आँखे फेरना का अर्थ है

(a) पुराने संबंधों को एकदम भुला देना

(b) किसी रोग से बुरी तरह ग्रस्त होना

(c) दोस्त के साथ विश्वासघात करना

(d) बिना सोचे-समझे निर्णय लेना

View Answer
(a) पुराने संबंधों को एकदम भुला देना   


25. मखमली जूते मारना का अर्थ है।

(a) मीठी बातों से लज्जित करना

(b) व्यंग्य करना

(c) धनी व्यक्ति को प्रताड़ित करना

(d) अपमानित करना

View Answer
  (a) मीठी बातों से लज्जित करना   

SSC GD Hindi Quiz Test 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *