SSC GD Hindi PDF Question Download 2024
SSC GD

SSC GD Hindi PDF Question Download 2024 | SSC GD Hindi Ka MCQ Question

SSC GD Hindi PDF Question Download 2024 : – दोस्तों एसएससी जीडी की परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी 2024 के बीच किसी भी वक्त आयोजित की जाएगी तो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए हिंदी का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है इसे ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें || SSC GD Previous Year Question Paper PDF

SSC GD Hindi Most Question 2024 : –  यहां पर ऐसे जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती 2024 के लिए जनवरी फर्स्ट सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा तो आप सभी लोग तैयारी करने का लेवल बढ़ा दे || Most Hindi Question 2024 SSC GD Exam || SSSC GD Hindi PDF In Hindi Download 2024 || SSC GD Exam 2024 || Latest Job, Admit Card & Result  के लिए 

SSC GD Constable 10,000 + MCQ प्रश्न के लिए क्रैश कोर्स मात्र ₹ 199/– Content – 6207767588

SSC GD Hindi PDF Question Download 2024

1. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें।
 बूढ़ा आदमी अपने ……. से दुःखी है।
(A) जवानी
(B) बचपन
(C) प्रशंसा
(D) बुढ़ापे
View Answer
(D) बुढ़ापे

2. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

गणतन्त्र दिवस की परेड में सैनिक कदम तालें कर रहे हैं।
(A) सैनिक कदम ताल कर रहें हैं।
(B) सैनिक कदम ताल कर रहे हैं।
(C) सैनिक कदमों तालों कर रहा है।
(D) सैनिक कदम तालों कर रहा है।
View Answer
(B) सैनिक कदम ताल कर रहे हैं। 

3. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

हम जानते हैं कि परिश्रम का फल सदा ही मीठा होती है।
(A) सदा ही
(B) परिश्रम का फल
(C) मीठा होती है ।
(D) हम जानते हैं कि
View Answer
(C) मीठा होती है । 

4. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो

‘अंधे के हाथ बटेर लगना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(A) प्रयास से कीमती वस्तु मिलना
(B) अयोग्य होना
(C) बिना प्रयास के कीमती वस्तु मिल जाना
(D) सफल होना
View Answer
(C) बिना प्रयास के कीमती वस्तु मिल जाना 

5. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।

कुबेर
(A) गिरिराज
(B) महाराज
(C) यमराज
(D) यक्षराज
View Answer
(D) यक्षराज 

6. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए ।

जो मोक्ष चाहता हो
(A) मुमुक्षु
(B) मोक्षालु
(C) मोक्षप्रिय
(D) अमोक्षीय
View Answer
(A) मुमुक्षु 

7. दिए गए शब्द का विलोम चुनें

यश
(A) नीरस
(B) अपयश
(C) नीरव
(D) सुयश
View Answer
(B) अपयश 

8. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

मोहन ने रुपयों का प्रबन्ध अपनी पत्नी की गहने बेच कर किया।
(A) रुपयों का प्रबन्ध
(B) अपनी पत्नी की गहने
(C) बेच कर किया
(D) मोहन ने
View Answer
(B) अपनी पत्नी की गहने 

9. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।

योग्य
(A) मूर्ख
(B) अयोग्य
(C) सुयोग्य
(D) सौभाग्य
View Answer
(B) अयोग्य 

Top Hindi Question SSC GD 2024

10. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

शीला मेरी बहन है, वह बच्चों के साथ खेल रहा है।

(A) बच्चों के साथ खेल रही है। 
(B) बच्चों के साथ खेल रहे हैं।
(C) बच्चों को साथ खेल रही है।
(D) बच्चों से साथ खेल रही है।
View Answer
(A) बच्चों के साथ खेल रही है।  

11. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(A) शोककुल
(B) शोकाकुल
(C) शौकाकुल
(D) शौककुल

View Answer
(B) शोकाकुल 


निर्देश – ( प्रश्न 87-91) : दिए गए अनुच्छेद में कुछ शब्द हटा दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थान भरें। प्रत्येक संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
अनुच्छेद
आज अनेक भाषाओं में अनेक समाचार पत्र बाजार में उपलब्ध हैं। मनुष्य की………….. (1) विशेषता है उसका ……….( 2 ) होना। रात्रि में वह चैन की नींद सोकर प्रातः काल उठता है तो शीघ्र ही अपने आस-पास के वातावरण के बारे में जानने का ……… (3) करता है। चाय की……….(4) के साथ देश – विदेश की खबरों को जानने के लिए वह ………. (5) का सहारा लेता है।

12. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

(A) आराम 
(B) स्वभावगत
(C) नींद
(D) व्यक्ति
View Answer
(B) स्वभावगत 

13. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

(A) जिजासु
(B) बिक्री
(C) संकेत
(D) संपादक
View Answer
(A) जिजासु 

14. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान ( 3 ) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

(A) प्रयास
(B) अनुभव
(C) प्रतीक्षा
 (D) खबर
View Answer
(A) प्रयास 

15. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

(A) कपड़ों
(B) टुकड़ों
(C) चुस्कियों
(D) बरतन
View Answer
(C) चुस्कियों 

16. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

(A) गानों
(B) समाचार पत्र
(C) फिल्मों
(D) खेलों
View Answer
(B) समाचार पत्र 

17. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(A) मौकिख 
(B) मौखिक
(C) मोखिक
(D) मौखीक
View Answer
(B) मौखिक 

18. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें।

मेरी बस…………… गई थी।
(A) उड़
(B) छूट
(C) मर
(D) सो
View Answer
(B) छूट

19. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें।

आकाश में………….. चमक रहा है।
(A) सोना
(B) तारा
(C) चाँदी
(D) बादल
View Answer
(B) तारा 

SSC GD Hindi Most Question 2024

20. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो

‘अंग-अंग ढीला होना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(A) अत्यधिक थक जाना
(B) निराश होना
(C) हार जाना
(D) दुखी होना
View Answer
(A) अत्यधिक थक जाना 

21. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए ।

जो जन्म से अंधा हो
(A) जन्मांध
(B) कृपांध
(C) अंधभक्त
(D) दुष्टांध
View Answer
(A) जन्मांध 

22. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

आजकल तापमान में तेजी से परिवर्तन हो रही है।
(A) आजकल
(B) तेजी से
(C) तापमान में
(D) परिवर्तन हो रही है।
View Answer
(D) परिवर्तन हो रही है। 

23. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें।

वसंत पंचमी के दिन देवी से ………. की जाती है।
(A) प्रार्थना
(B) आवाहन
(C) पूजा
(D) प्रसन्नता
View Answer
(A) प्रार्थना 

24. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।

अर्जुन
(A) धनंजय
(B) शमशीर
(C) कोविंद
(D) जगदीश
View Answer
(A) धनंजय 

25. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

कन्या की सुपात्रता का मापदंड केवल दहेज के स्वरूप से तय करना जाने लगा है।
(A) स्वरूप से तय करने जाने लगे हैं।
(B) स्वरूप से तय किया जाने लगा है।
(C) स्वरूप से तय करने जाने लगे हैं।
(D) स्वरूप से तय हुआ जाने लगा है।
View Answer
(B) स्वरूप से तय किया जाने लगा है। 

Most Hindi Question 2024 SSC GD Exam


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *