SSC GD WhatsApp Join | Click Here |
SSC GD Hindi online test 2023
निर्देश (1-5): निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए-
….. (1) अनमोल धन है। इसकी ………(2) किसी से भी नहीं की जा सकती। हीरे ………(3) या सोने-चाँदी से भी नहीं। सच्ची मित्रता में किसी कारण से …….. (4) नहीं आ सकता। बाइबिल में कहा गया है कि एक सच्चा मित्र विश्व की…………(5) दवा है।
1. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) शिशुता
(b) बहनापा
(c) मित्रता
(d) भाईचारा
2. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) उपेक्षा
(b) अपेक्षा
(c) बड़ाई
(d) तुलना
3. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) मोती
(b) रत्न
(c) लाल
(d) रूपा
4. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) व्यवधान
(b) अपरिहार्य
(c) दखल
(d) हस्तक्षेप
5. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(a) साधारण
(b) हीन
(c) सर्वश्रेष्ठ
(d) अधम
6. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें।
साहिल को पाँच……दूध चाहिए।
(a) लीटर
(b) मीटर
(c) किलो
(d) दर्जन
7. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(a) नीरामिष
(b) निरामिष
(c) निरामईष
(d) निरामिश
8. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।
अभ्युदय
(a) अवनति
(b) इच्छा
(c) आकांक्षा
(d) उन्नति
9. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए।
परोपकार करने वाला
(a) कृतज्ञ
(b) सहकारी
(c) कृतघ्न
(d) परोपकारी
SSC GD Hindi Important Online Test 2023
10. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
मजदूर ने चटनी की रोटी खाई और काम पर चला गया।
(a) मजदूर ने रोटी की चटनी खाई
(b) मजदूर ने चटनी से रोटी खाई
(c) मजदूर ने रोटी का चटनी खाई
(d) मजदूर ने रोटी के चटनी खाई
11. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
संतों को जीवन परोपकार के लिए होता है।
(a) जीवन
(b) संतों को
(c) परोपकार के लिए
(d) होता है।
12. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
अपने कार्य को अपने आप करना ही स्वावलंबन कहलाती है।
(a) स्वावलंबी कहलाता हैं।
(b) स्वावलंबन कहलाते हैं।
(c) स्वावलंबन कहलाते है।
(d) स्वावलंबन कहलाता है।
13. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
जीवन अवसरों में एक धारा है।
(a) अवसरों पर धारा
(b) अवसरों के एक धारा
(c) अवसरों का एक धारा
(d) अवसरों की एक धारा
14. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
मानव जाति अपने को पशुओं का श्रेष्ठ और सभ्य होने का दावा करती है।
(a) दावा करती है।
(b) श्रेष्ठ और सभ्य होने का
(c) मानव जाति
(d) अपने को पशुओं का
15. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
राम ने रावण से …………. किया।
(a) ईर्ष्या
(b) समझौता
(c) भेदभाव
(d) युद्ध
16. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
आज दुर्भाग्य से शिक्षण संस्थाओं पर अनुशासनहीनता का आधिक्य है।
(a) आज दुर्भाग्य से
(b) आधिक्य है।
(c) शिक्षण संस्थाओं पर
(d) अनुशासनहीनता का
17. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।
प्रकृति
(a) हरियाली
(b) कुदरत
(c) सृष्टि
(d) संसार
18. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।
विस्तृत
(a) संक्षिप्त
(b) दीर्घ
(c) अवर
(d) अधम
19. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
नेता ने बहुत ही बढ़िया……………… दिया।
(a) वाद-विवाद
(b) प्रवचन
(c) आख्यान
(d) भाषण
Free Hindi Mock Test SSC GD Exam 2023
20. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
योद्धा ने बहादुरी के साथ…………… की।
(a) लड़ाई
(b) लिखाई
(c) पढ़ाई
(d) रुलाई
21. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(a) निरकार
(b) निर्कार
(c) निराकार
(d) नीराकार
22. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए।
साथ चलने वाला
(a) सहगामी
(b) सहयोग
(c) सहयोगी
(d) प्रतिगामी
23. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) प्रसन्न होना
(b) चेहरे पर हवा लगना
(c) घबड़ा जाना
(d) निश्चिंत होना
24. दिए गए शब्द का विलोम चुनें
कनिष्ठ
(a) सहकर्मी
(b) सहायक
(c) अनुदार
(d) वरिष्ठ
25. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘एक ही थैली के चट्टे-बट्टे’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) एक ही नाम वाले लोग
(b) एक थैले में चट्टे और बट्टे रखना
(c) एक शक्ल के लोग
(d) एक जैसे लोग