SSC GD Hindi Online Practice Set 2023 :- दोस्त यहां पर अगर आप एसएससी जीडी परीक्षा की तयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको SSC GD Hindi Online Practice Set 2023 दिया गया है जो आने वाले GD Constable Exam Hindi Online Practice Set 2023 के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं | SSC GD Hindi previous year Question 2023 || all competitive exam
SSC GD Hindi Online Practice Set Hindi PDF Download
निर्देश (प्र.स. 1 और 2) दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिए।
1. ‘गड़े मुर्दे उखाड़ना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) गोटी में रंग लगाना
(b) जीतना
(c) पुरानी बातों पर प्रकाश डालना
(d) शादी होना
Answer ⇒ C |
2. ‘अपनी पगड़ी अपने हाथ’ इस कहावत का अर्थ क्या हैं?
(a) अपने सम्मान को बनाए रखना अपने ही हाथ में है
(b) छोटी वस्तु की सुरक्षा में अधिक व्यय
(c) सम्पूर्ण लाभ स्वयं उठाना
(d) आय से अधिक व्यय
Answer ⇒ A |
निर्देश (प्र. सं. 3 और 4) दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।
3.
(a) मैं मेरा काम करता हूँ
(b) मैं मेरी काम करता हूँ
(c) मैं अपुन का काम करता हूँ
(d) मैं अपना काम करता हूँ
Answer ⇒ D |
4.
(a) रागिनी अपने आप चली गई।
(b) रागिनी खुद चली गई।
(c) रागिनी अपने से ही चली गई।
(d) रागिनी आपके आप चली गई।
Answer ⇒ A |
निर्देश (प्र.सं. 5 और 6) दिए गए शब्दों में से केवल एक शब्द की वर्तनी शुद्ध है। उसे चुनिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।
5.
(a) पुनरविवाह
(b) पुनर्विवाह
(c) पुनर्विवाह
(d) पुन: बिवाह
Answer ⇒ C |
6.
(a) ग्रहविज्ञान
(b) गरहविज्ञान
(c) गृहिविज्ञान
(d) गृहविज्ञान
Answer ⇒ D |
निर्देश (प्र.सं. 7 और 8) दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए और उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।
7. ‘जिसका उपचार न हो सके’ के लिए एक शब्द है।
(a) दुः साध्य
(b) असाध्य
(c) श्रमसाध्य
(d) साधनहीन
Answer ⇒ B |
8. जानने की इच्छा रखने वाला
(a) उत्साही
(b) जिज्ञासु
(c) तत्पर
(d) जिज्ञासा
Answer ⇒ B |
निर्देश (प्र.सं. 9-11) दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।
9. मदर टेरेसा का…………….संसार भर में फैला हुआ है।
(a) प्रेम
(b) समाचार
(c) यश
(d) प्रभाव
Answer ⇒ C |
10. भगवान बड़े दयालु हैं,…………सबकी सुनते है।
(a) वे
(b) वह
(c) ये
(d) आप
Answer ⇒ A |
11. यह धन भिखारी……… है
(a) को
(b) के लिए
(c) की
(d) के
Answer ⇒ B |
निर्देश (प्र.सं. 12 और 13) दिए गए वाक्यों में से कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हो, उसके अनुरूप अक्षर (a), (b), (c) वाले अण्डाकार खाने को काला करे। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (d) खाने को पूरी तरह काला करें। वाले अण्डाकार
12. रवि गंगोत्री गई हुई है।
(a) रवि
(b) गंगोत्री
(c) गई हुई है
(d) कोई त्रुटि नहीं
Answer ⇒ C |
13. घटनास्थल में काफी भीड़ एकत्र हो गई
(a) घटनास्थल में
(b) काफी भीड़
(c) एकत्र हो गई
(d) कोई त्रुटि नहीं
Answer ⇒ A |
निर्देश (प्र.सं. 14 और 15 ) दिए गए शब्दों के उपयुक्त विलोम शब्द बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।
14. समष्टि’
(a) व्यष्टि
(b) समुदाय
(c) अकेला
(d) अनिष्ट
Answer ⇒ A |
एसएससी जीडी हिंदी मॉडल पेपर पीडीएफ डाउनलोड 2023
15. ‘गुरु’
(a) शिष्य
(b) शिक्षक
(c) पूज्य
(d) बड़ा
Answer ⇒ A |
निर्देश (प्र.स. 16 और 17) दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए तथा उत्तर-पत्रिका में तद्नुसार काला कीजिए।
16. ‘अज’
(a) स्त्री
(b) बकरा
(c) पशु
(d) प्रारम्भ
Answer ⇒ B |
17. रसना
(a) पुष्प
(b) मयंक
(c) जीभ
(d) सुन्दर
Answer ⇒ C |
निर्देश (प्र.सं. 18 और 22) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों को उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए। आज की सदी का सबसे बड़ा खतरा ग्लोबल वार्मिंग है। पृथ्वी पर गर्मी निरन्तर (18) जा रही है। लगातार पेड़ों का कटना प्रदूषण का बढ़ना जारी है, जिससे वातावरण (19) होता जा रहा है। इसके साथ-साथ तापमान में भी (20) हो रही है। ओजोन की परत में (21) होने के कारण सूर्च की हानिकारक किरणें पृथ्वी पर आ रही हैं। ये सब मानवीय कार्य हैं, जो प्रकृति के चक्र को बाधित कर रहे हैं। हमें इन सब को रोकना होगा। पेड़ों को (22) करना होगा और प्रदूषण पर भी लगाम होगी
18.
(a) घटती
(b) बढ़ती
(c) फलती
(d) चढ़ती
Answer ⇒ B |
19.
(a) जहरीला
(b) मनमोहक
(c) सुहावना
(d) भयानक
Answer ⇒ A |
20.
(a) घटोत्तरी
(b) आग
(c) वृद्धि
(d) कमी
Answer ⇒ C |
21.
(a) ह्रास
(b) भेद
(c) वृद्धि
(d) छिद्र
Answer ⇒ D |
22.
(a) कम
(b) नष्ट
(c) अधिक
(d) शुरु
Answer ⇒ A |
निर्देश (प्र.सं. 23 और 24) निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा समास है।
23. ‘पीताम्बर’
(a) बहुव्रीहि समास
(b) द्वन्द्व समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) अव्ययीभाव समास
Answer ⇒ A |
24. ग्रामगत
(a) बहुव्रीहि
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
25. ‘उल्लू’ का तत्सम रूप है
(a) उल्का
(b) उलकू
(c) उलूक
(d) उल्लूक
Answer ⇒ C |
एसएससी जीडी हिंदी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023
- Top Most VVI Objective question SSC GD Exam 2023
- SSC GD Set Practice General Knowledge PDF in Hindi 2023 |
- SSC GD Exam 2023 General Knowledge Practice Set |
- SSC GD Exam Hindi Objective Question 2023
- SSC GD Constable Hindi Practice Set 2023 |