SSC GD Hindi 2023 PDF Download
SSC GD

SSC GD Hindi 2023 PDF Download: एसएससी जीडी न्यू भर्ती 2022-23 के लिए हिंदी का शानदार प्रैक्टिस सेट-12 , इसे एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ें

SSC GD Hindi 2023 PDF Download : – दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती के लिए आवेदन कर दिए हैं तो आप सभी लोग अभी से तैयारी में लग जाए || और यहां पर एसएससी जीडी पूरा सिलेबस का प्रैक्टिस सेट ऑनलाइन के माध्यम से कराया जाता है SSC GD 2023 Hindi ka Question Paper

SSC GD Constable Hindi Ka PDF Download यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार HINDI का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे SSC GD Hindi paper 2023 || SSC GD || SSC GD 2023 Hindi Model Paper

SSC GD WhatsApp JoinClick Here

SSC GD Hindi 2023 PDF Download

1. टस से मस न होना का अर्थ है।

(a) कठोर हृदय होना

(b) अनुनय-विनय से न पसीजना

(c) जगह न बदलना

(d) धैर्यपूर्वक सहन करना

View Answer
  (c) जगह न बदलना


2, सिर सहलाएं भेजा खाए का अर्थ है- 

(a) एकदम निकट आकर शोरगुल करना।

(b) किसी के सिर पर सवार हो जाना।

(c) दोस्त बनकर हानि पहुँचाना।

(d) चापलूसों के कहने को करना ।

View Answer
  (c) दोस्त बनकर हानि पहुँचाना।


3. एक अनार सौ बीमार का अर्थ है

(a) एक वैद्य अनेक बीमार

(b) किसी वस्तु की पूर्ति कम किन्तु माँग अधिक

(c) महामारी के दिनों में दवाओं की कमी

(d) किसी वस्तु की आपूर्ति समाप्त हो जाना

View Answer
  (b) किसी वस्तु की पूर्ति कम किन्तु माँग अधिक


4. अग्नि परीक्षा देना का अर्थ है-

(a) कठोर तप करना

(b) साहसपूर्वक सामना करना

(c) दृढ़ निश्चय करना

(d) कठिन परिस्थिति में पड़ना

View Answer
  (d) कठिन परिस्थिति में पड़ना


5. युद्ध में मृत्यु पाना के लिए सही मुहावरा है-

(a) काम आना

(b) काम तमाम करना

(c) देर हो जाना

(d) डेरा उठ जाना

View Answer
  (a) काम आना


6. बरसात में मच्छर नाक में दम कर देते हैं।

रेखांकित मुहावरे का अर्थ है।

(a) सांस न लेने देना

(b) सोने न देना

(c) बहुत परेशान करना

(d) प्रदूषण फैलाना

View Answer
  (c) बहुत परेशान करना


7. भयभीत होना के लिए सही मुहावरा है

(a) कलेजे पर साँप लोटना

(b) कलेजे पर पत्थर पड़ना

(c) कलेजा धक-धक करना

(d) कलेजा मुँह को आना

View Answer
  (c) कलेजा धक-धक करना


8. किसी वस्तु का आवश्यकता से कम होना के लिए सही मुहावरा है-

(a) अँगुली चाटना

(b) ऊँट के मुँह में जीरा

(c) ओस के चाटे प्यास न बुझना

(d) एक अनार सौ बीमार

View Answer
  (b) ऊँट के मुँह में जीरा


9. आगे नाथ न पीछे पगहा का अर्थ है

(a) पूर्ण स्वतंत्र

(b) अपने मन की कहना

(c) बंधन रहित होना

(d) इधर-उधर भागना

View Answer
  (c) बंधन रहित होना


SSC GD 2023 Hindi ka Question Paper

10. तीन लोक से मथुरा न्यारी का अर्थ है –

(a) बहुत सुन्दर होना

(b) दूर की वस्तु सुन्दर लगना

(c) जरूरत से ज्यादा बड़ाई करना

(d) कृष्ण भक्त होना

View Answer
  (c) जरूरत से ज्यादा बड़ाई करना


11. खग जाने खग ही की भाषा का अर्थ है

(a) पक्षियों की भाषा जानना

(b) समान प्रवृत्ति वाले ही एक दूसरे को सराहते हैं।

(c) पक्षी अपनी भाषा स्वयं समझते हैं

(d) पक्षियों की तरह बोलना

View Answer
  (b) समान प्रवृत्ति वाले ही एक दूसरे को सराहते हैं।


12. तू डाल-डाल मैं पात-पात का अर्थ है-

(a) दोनों विद्वान

(b) दोनों तत्त्वज्ञ

(c) दोनों मूर्ख

(d) दोनों चालाक

View Answer
  (d) दोनों चालाक


13. बिल्ली को पहले ही दिन मारना चाहिए का अर्थ है

(a) भय का शमन शुरू में ही कर देना चाहिए।

(b) दुश्मन पर पहले ही वार कर देना चाहिए।

(c) रौब पहले ही दिन पड़ता है, फिर नहीं।

(d) बुरा समय आते ही सचेत हो जाना चाहिए। उत्तर- (a)

View Answer
  (a) भय का शमन शुरू में ही कर देना चाहिए।


14. आडम्बर बहुत, किन्तु वास्तविकता कुछ नहीं के लिए सही लोकोक्ति है-

(a) आँख का अंधा नाम नयनसुख

(b) ऊँची दुकान फीका पकवान

(c) ऊँट के मुँह में जीरा

(d) खोदा पहाड़ निकली चुहिया

View Answer
  (b) ऊँची दुकान फीका पकवान


15. ‘नौ दिन चले अढ़ाई कोस’ का अर्थ है

(a) बहुत धीमी गति से काम करना

(b) बहुत धीमी गति से चलना

(c) अधिक समय में कम काम करना

(d) हरामखोरी करना

View Answer
  (a) बहुत धीमी गति से काम करना


16. ‘माथा ठनकना’ का अर्थ है-

(a) उदास होना

(b) नुकसान होना

(c) सिर दर्द होना

(d) शक हो जाना

View Answer
  (d) शक हो जाना


17. ‘आसमान से बातें करना’ का अर्थ है

(a) पागल हो जाना

(b) तेज दौड़ना

(c) बहुत ऊँचा

(d) बहुत परिश्रम करना

View Answer
  (c) बहुत ऊँचा


SSC GD Constable Hindi Ka PDF Download

18. ‘हाथ को हाथ न सूझना’ का अर्थ है

(a) भ्रम में पड़ जाना

(b) खोये रहना

(c) घना अँधेरा होना

(d) चोट लगना 

View Answer
  (c) घना अँधेरा होना


19. ‘थाली का बैंगन’ से क्या अभिप्राय है ?

(a) सिद्धान्तहीन व्यक्ति

(b) गोल मटोल

(c) अधिक चिकना

(d) चौड़ा होना

View Answer
  (a) सिद्धान्तहीन व्यक्ति


20. खो देना के लिए सही मुहावरा है

(a) हाथ मलना

(b) हाथ कटाना

(c) हाथ साफ करना

(d) हाथ धोना

View Answer
  (d) हाथ धोना


21. विरोध करना के लिए सही मुहावरा है।

(a) सिर कटाना

(b) सिर चढ़ाना

(c) सिर झुकाना

(d) सिर उठाना

View Answer
  (d) सिर उठाना


22. बुरी तरह हारना के लिए सही मुहावरा है –

(a) मुँह खून लगना

(b) मुँह ताकना

(c) मुँह की खाना

(d) मुँह उतरना 

View Answer
  (c) मुँह की खाना


23. नाश कर देना के लिए मुहावरा है–

(a) पानी में आग लगाना

(b) पानी-पानी होना

(c) पानी फेर देना

(d) पानी भरना 

View Answer
  (c) पानी फेर देना


24. छाती पर मूँग दलना का अर्थ है

(a) कठिन काम करना

(b) बात-बात पर लड़ना

(c) कर्जा वसूल करना

(d) पास रहकर दुःख देना

View Answer
  (d) पास रहकर दुःख देना


25. तेली का बैल होना का अर्थ है –

(a) बुरी तरह काम में लगे रहना

(b) काम करने में बहाना करना

(c) मन लगाकर काम नहीं करना

(d) निर्धन होना

View Answer
  (a) बुरी तरह काम में लगे रहना

SSC GD Hindi paper 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *