SSC GD GK Question Paper 2022 : – दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती जो आने वाली है उसके लिए आप आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं तो आप सभी को अभी से ही तैयारी में लग जाना है | SSC GD Constable GK Question Answer
SSC GD GK Question Answer PDF Download 2022-23 यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार (GK) का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे || SSC GD Exam 2022 GK online Test || SSC GD
Whatsapp Group Join | Click Here |
SSC GD GK Question Paper 2022
1.Home in the world पुस्तक के लेखक कौन है ?
(a) अमर्त्यसेन
(b) अरविंद अडिगा
(c) अरुधंती सुब्रमण्यिम
(d) गौरी शंकर
2. किस उपन्यास को वर्ष 2021 का पुलित्जर पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(a) द नाइट वाचमैन
(b) व्हाइट हाउस
(c) शुग्गीबैन
(d) व्हेन गॉड इज ट्रेवलर
3. भारतीय मूल की किस महिला को 15वाँ शेख जायेद बुक आवार्ड 2021 प्रदान किया गया।
(a) तेहेरा कुबुद्दीन
(b) इंदिरा नूई
(c) सौम्या अग्रवाल
(d) आशा खेमका
4. लिविंग माउंटेन पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) अमिताभ घोष
(b) अरुधंती रॉय
(c) वी. एस. नायपाल
(d) अरविंद बनर्जी
5. एग्जाम वारियर्स ‘2.0’ लेखक है ?
(a) प्रकाश राव
(b) अमित शाह
(c) नरेन्द्र मोदी
(d) रामनाथ कोविंद
6. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा लिखी गई पुस्तक Bye Bye Corona पुस्तक के विमोचन किसने किया है ?
(a) रामनाथ कोविंद
(b) आनंदी बेन पटेल
(c) वैंकेया नायडू
(d) अमित शाह
7. सावरकर अ कन्टेस्टेड लीगेसी (1924-1966) पुस्तक लांच हुई इसके लेखक हैं।
(a) रस्किन बांड
(b) विक्रम संपथ
(c) अभिजीता गुप्ता
(d) रोहित बनर्जी
8. प्रेगनेंसी बाइबल पुस्तक किसने लिखी है ?
(a) करीना कपूर
(b) प्रियंका चोपड़ा
(c) करिशमा कपूर
(d) सानिया मिर्जा
9. Buddha in Gandhara पुस्तक लांच हुई यह किसने लिखी है ?
(a) सुनीता द्विवेदी
(b) अभिषेक सिंधवी
(c) राहुल पाठक
(d) संजय राउत
SSC GD Constable GK Question Answer
10. My life is Full पुस्तक ‘लेखक है ?
(a) इंदिरा नूई
(b) इंदिरा बनर्जी
(c) सानिया चहल
(d) कबीर बेदी
11. इंडियाज पॉवर इलियट पुस्तक के लेखक हैं ?
(a) संजय बारू
(b) समीर सोनी
(c) कबीर बेदी
(d) कलिककोचलिन
12. Elephant in the womb पुस्तक के लेखक हैं ?
(a) कलिक कोचलीन
(b) प्रियारूचाल
(c) विद्याबालन
(d) श्रद्धा कपूर
13. भारत को किस वर्ष तक के लिए ‘इन्टरनेशनल यूनियन फॉर कॉन्जर्वेशन ऑफ नेचर’ (IUCN) द्वारा समर्थिक ‘एशिया संरक्षित क्षेत्रीय भागीदारी’ (Asia Protected Areas Partnership-APAP) का संयुक्त अध्यक्ष चुना गया है।
(a) दिसम्बर 2025
(b) जनवरी 2024
(c) सितंबर 2026
(d) नवंबर 2023
14. फरवरी 2021 में अमेरिकी मल्टीनेशनल और टेक्नोलॉजी कंपनी इंटेल के नए सीईओ कौन बने ?
(a) सैम जेर्सुकर
(b) टीम लॉन्डिस
(c) पैट गेलसिंजर
(d) इंजीत सैमुअल
15. जनवरी 2021 में नियुक्त ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंट्स काउंसिल (BCCC) के प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम बताइए ?
(a) सरोज नारंद
(b) कौशल्या रानी
(c) गीता मित्तल
(d) निमू चौहान
16. जनवरी 2021 से WHO फाउंडेशन के प्रथम CEO के रूप में किसने अपना कार्यकाल शुरू किया ?
(a) संदीप राजदान
(b) सोनी कुमारी
(c) अनिल सोनी
(d) विजय सोनी
17. 20 जनवरी 2021 को कमला हैरिस ने अमेरिका के किस उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली ?
(a) 49वीं
(b) 52वीं
(c) 47वीं
(d) 46वीं
18. जे. के. शिवन को जनवरी 2021 में किस बैंक का MD & CEO नियुक्त किया गया ?
(a) बंधन बैंक
(b) ड्यूश बैंक
(c) धनलक्ष्मी बैंक
(d) यस बैंक
19. जनवरी 2021 में एशियाई क्रिकेट परिषद् (ACC) के नए प्रेसिडेंस कौन नियुक्त हुए ?
(a) ओर्डविल फेरेल
(b) रूचि घनश्याम
(c) स्वास्तिक सिन्हा
(d) जय शाह
SSC GD GK Question Answer PDF Download 2022-23
20. 1 फरवरी 2021 से आयुष्मान भारत योजना के नए CEO के रूप में किसने पदभार संभाला ?
(a) जी. एस. मूर्ति
(b) रवि नारायण
(c) आर. एस. शर्मा
(d) दीपक शुक्ला
21. 09 फरवरी, 2021 को साऊी अरब अमीरात का मार्स मिशन, मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचा, मिशन का क्या नाम है ?
(a) होप मिशन
(b) लव मिशन
(c) संथला मिशन
(d) क्रोड मिशन
22. किस देश द्वारा 1957 में विश्व की पहली सेटेलाइट “Sputnik-1” को लाँच किया गया था।
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) ब्रिटेन
(d) इजराइल
23. भारत सरकार द्वारा “भारतीय राष्ट्रीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान समिति” का गठन किस वर्ष किया गया था ?
(a) 1960
(b) 1961
(c) 1962
(d) 1963
24. इसरो द्वारा “चन्द्रयान-1” मिशन को किस वर्ष लांच किया गया था ?
(a) 2007
(b) 2011
(c) 2009
(d) 2008
25. पृथ्वी की निगरानी के लिए इसरो द्वारा HySIS सैटेलाईट किस वर्ष लांच किया गया था ?
(a) 2017
(b) 2018
(c) 2019
(d) 2020
26. भारत द्वारा पहली सेटेलाइट “आर्यभट्” को किस वर्ष लाँच किया गया था ?
(a) 1971
(b) 1972
(c) 1974
(d) 1975
27. “KalamSAT-V2” सैटेलाईट को इसरो द्वारा किस वर्ष लांच किया गया था ?
(a) 2017
(b) 2018
(c) 2019
(d) 2020
28. जून 2020 में, इनमें से किसको “नासा प्रतिष्ठित सेवा पदक” [Distinguised Service Medal] से सम्मानित किया गया
(a) सौरभ लोढ़ा
(b) रंजीत कुमार
(c) राजीव जोशी
(d) सुमन गवानी
29. किस स्पेस एजेंसी ने अपने “मार्च 2020” के रोवर का आधिकारिक नाम “परसेवेरंस” [Perseverance] रखा है ?
(a) NASA
(b) इसरो
(c) ROSCOSMOS
(d) JAXA
SSC GD Exam 2022 GK online Test
30. भारत ने किस मिशन के अंतर्गत पृथ्वी की निम्न कक्षा में सेटेलाइट को गिराने की क्षमता का परीक्षण किया था ?
(a) ऑपरेशन पोलो
(b) ऑपरेशन शक्ति
(c) ऑपरेशन विजय
(d) ऑपरेशन मेघदूत
31. भारतीय स्पेस एजेंसी “इसरो” ने किस वर्ष शुक्र ग्रह के लिए मिशन ” शुक्रयान-1″ लांच करने की घोषणा की ?
(a) 2022
(b) 2023
(c) 2024
(d) 2025
32. नासा किस कंपनी के साथ मिलकर चन्द्रमा पर पहले “4G सेल” का निर्माण करेगी ?
(a) BBK इलेक्ट्रानिक्स
(b) मोटोरोला
(c) समसंग
(d) नोकिया
33. अक्टूबर 2020 में, विश्व की सबसे लम्बी ऊँची सुरंग ‘अटल सुरंग” का उद्घाटन किसके द्वारा किया जायेगा ?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) रामनाथ कोविंद
(c) MV नायडू
(d) अमित शाह
34. भारतीय रेलवे किस राज्य में दुनिया का “सबसे लम्बे रेलवे घाट पुल का निर्माण कर रहा है ?
(a) मिजोरम
(b) जम्मू व कश्मीर
(c) मणिपुर
(d) अरूणाचल प्रदेश
35. निम्न में से किस शहर में भारत का पहला ‘ग्रेन एटीएम’ स्थापित किया गया
(a) पटना (बिहार) है ?
(b) लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
(c) गुरूग्राम (हरियाणा)
(d) मंडी (हिमाचल प्रदेश)
36. भारत किस वर्ष बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा ?
(a) 2023
(b) 2024
(c) 2025
(d) 2026
37. राज्यसभा में सदन के नए नेता कौन बन गए हैं ?
(a) अश्विनी वैष्णव
(b) राजनाथ सिंह
(c) पीयूष गोयल
(d) गिरिराज सिंह
38. लद्दाख प्रशासन ने केन्द्र शासित प्रदेश को किस वर्ष तक जैविक केंद्र शासित प्रदेश बनाने का लक्ष्य रखा है?
(a) 2022
(b) 2025
(c) 2028
(d) 2030
39. जून 2021 के लिए ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसे दिया गया हैं ?
(a) डेवोन कॉनवे
(b) भुवनेश्वर कुमार
(c) काइल जैमीसन
(d) क्विंटन डी कॉक
40. 13 जलाई को नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है ?
(a) सुशील कोइराला
(b) पुष्प कमल दहल
(c) केपी शर्मा ओली
(d) शेर बहादुर देउवा