SSC GD GK & GS Question Paper 2023
SSC GD Study Material

Samanya Gyan Important Question SSC GD 2023 | SSC GD GK & GS Question in Hindi PDF Download

SSC GD GK & GS Question Paper 2023 :-  दोस्तों यदि आप SSC GD Constable Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको SSC GD Exam Top VVI GK And GS Obejctive दिया गया है जो आने वाले SSC GD Exam 2023 Objective  के लिए काफी महत्वपूर्ण है | SSC GD Exam


SSC GD ( GK & GS ) Question Answer PDF in Hindi

1. मानव शरीर की सबसे लंबी हड्डी कौन-सी है ?

(A) रेडियस

(B) अल्ना

(C) टिबिया

(D) फीमर

Answer ⇒ D

2. नॉमिनल जीडीपी के आधार पर, भारत 2018 में विश्व की … सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

(A) तीसरी

(B) दसवीं

(C) पांचवीं

(D) सातवीं

Answer ⇒ D

3. सोवियत संघ वर्ष………. में टूटा था ।

(A) 1880

(B) 1900

(C) 2000

(D) 1991

Answer ⇒ D

4. नर्मदा नदी मध्य प्रदेश में……….. से निकलती है।

(A) अरावली की पहाड़ियों

(B) अमरकंटक की पहाड़ियों

(C) नीलगिरी की पहाड़ियों

(D) सतपुड़ा पर्वतश्रेणी

Answer ⇒ B

5. बैस्टिल जेल पर जनता के हमले कौन-सी घटना को जन्म दिया

(A) फ्रांस की क्रांति

(B) सोवियत संघ का विघटन

(C) रूसी क्रांति

(D) जार के पतन

Answer ⇒ A

6. पत्तियों में मौजूद हरा रंग किस नाम से जाना जाता है ?

(A) क्लोरोफिल

(B) टिस्यू

(C) जाइलम

(D) फ्लोएम

Answer ⇒ A

7. ……………भारतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र है।

(A) बैंकिंग

(B) न्यायतंत्र

(C) कृषि

(D) सूचना और प्रौद्योगिकी

Answer ⇒ C

8. …………..भारत का एक प्रमुख लौह-अयस्क क्षेत्र है।

(A) गुजरात-राजस्थान क्षेत्र

(B) तमिलनाडु-छत्तीसगढ़ क्षेत्र

(C) उत्तर प्रदेश-बिहार क्षेत्र

(D) ओडिशा-झारखंड क्षेत्र रूप

Answer ⇒ D

9. ………………को लाईट ऑफ एशिया (एशिया की ज्योती) ‘ के में भी जाना जाता है।

(A) रूमी

(B) बुद्ध

(C) गांधी

(D) स्वामी विवेकानंद

Answer ⇒ B

SSC GD GK & GS Question Paper 2023

10. तमिलनाडु की प्रख्यात शास्त्री नृत्य शैली कौन-सी है ?

(A) भरतनाट्यम

(B) कुचीपुड़ी

(C) कथक

(D) मोहिनीअट्टम

Answer ⇒ A

11. भारत देश का सबसे छोटा राज्य कौन-सा है ?

(A) पंजाब

(B) गोवा

(C) सिक्किम

(D) त्रिपुरा

Answer ⇒ B

12. ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन हैं ?

(A) पी.वी सिंधु

(B) तन्वी लाड

(C) अरूंधति पंतावने

(D) सायना नेहवाल

Answer ⇒ A

13. निम्नलिखित में से कौन-से स्थल पर 1920 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बैठक हुई ?

(A) तिरुवनंतपुरम

(B) मुंबई

(C) नागपुर

(D) त्रिपुरा

Answer ⇒ C

14. श्रीलंका में गृहयुद्ध कब समाप्त हुआ ?

(A) 2001

(B) 1909

(C) 2009

(D) 1800

Answer ⇒ C

15. जिन जेकस एक प्रसिद्ध…………… था।

(A) चित्रकार

(B) चिन्तक

(C) सम्राट

(D) चिकित्सक

Answer ⇒ B

16. लावणी कौन से राज्य का लोकनृत्य प्रकार है ?

(A) बिहार

(B) महाराष्ट्र

(C) गुजरात

(D) राजस्थान

Answer ⇒ B

17. एक पक्षी है, जो शांति का प्रतीक है।

(A) कबूतर

(B) कौआ

(C) मोर

(D) उल्लू

Answer ⇒ A

18. निम्न में से कौन-सा अंतःस्रावी तंत्र का हिस्सा नहीं है ?

(A) लार ग्रंथि

(B) एड्रीनल ग्रंथि

(C) थाइमस

(D) पीनियल ग्रंथि

Answer ⇒ A

19. डीएनए का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) डिऑक्सीन्यूक्लिक एसिड

(B) डिआक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड

(C) डिऑक्सीराइबन्यूट्रल एसिड

(D) डेल्टान्यूक्लिक एसिड

Answer ⇒ B

20. आर्किटेक्चर की जड़ने की तकनीक पिएट्रा ड्यूरा निम्नलिखितकिस स्मारक में पायी जाती है।

(A) ताजमहल

(B) चार मीनार

(C) गेटवे ऑफ इंडिया

(D) इंडिया गेट

Answer ⇒ A

21. नमक का रासायनिक नाम क्या है ?

(A) सोडियम कार्बोनेट

(B) हाइड्रोजन क्लोराइड

(C) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

(D) सोडियम क्लोराइड

Answer ⇒ D

22. जीएसटी का पूरा अर्थ क्या होता है ?

(A) ग्रोथ एंड सर्विस टैक्स

(B) ग्रोथ एंड सेल टैक्स

(C) गुड्स एंड सर्विस टैक्स

(D) गुड्स एंड सेल्स टैक्स

Answer ⇒ C

23. इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?

(A) सानिया मिर्जा

(B) शिखा टंडन

(C) शिवानी कटारिया

(D) आरती साहा

Answer ⇒ D

24. पुस्तक ‘इंडिया 2020’……… द्वारा लिखी गई है।

(A) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

(B) प्रसून जोशी

(C) राम नाथ कोविंद

(D) प्रणब मुखर्जी

Answer ⇒ A

25. भारतीय जनतंत्र के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

(A) लोगों को अपने प्रतिनिधियों को चुनने की अनुमति देता है।

(B) वित्तीय आपातकाल के किस्सों में लोगों को देश पर कब्जा कर लेने की अधिकार देता है।

(C) सेना को देश पर शासन करने की अनुमति देता है।

(D) लोगों को तीर्थ यात्रा के लिए कर भुगतान का आदेश देता है।

Answer ⇒ A

SSC GD GK & GS Question Answer PDF 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *