SET Practice SSC GD Study Material

SSC GD GK GS Online Test Series 2022-23: आ गया एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए GK & GS का शानदार ऑनलाइन टेस्ट, फुल डिस्क्रिप्शन के साथ

SSC GD GK GS Online Test Series 2022-23 : – दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती जो आने वाली है उसके लिए आप आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं तो आप सभी को अभी से ही तैयारी में लग जाना है | SSC GD GK GS mock test 2022 Hindi

SSC GD Exam GK GS PDF Download 2022 यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार GK/GS का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे SSC GD constable GK GS Practice Set 2022-23 || SSC GD

SSC GD WhatsApp JoinClick Here

SSC GD GK GS Online Test Series 2022-23

1. निम्नलिखित में से कौन-सा कर भारतीय राज्यों का राजस्व का स्रोत नहीं है ?

(A) भू-राजस्व

(B) मोटर वाहन कर

(C) मनोरंजन कर

(D) निगम कर (कम्पनी कर)

View Answer
  (D) निगम कर (कम्पनी कर)

NOTE – (D) निगम कर (कम्पनी कर) भारतीय राज्यों का राजस्व का स्रोत नहीं है।


2. माँग ‘अनुदान’ कब बन जाती है ?

(A) जब माँग का प्रस्ताव रखा जाए

(B) माँग पर चर्चा समाप्त हो जाने के बाद

(C) माँग स्वीकार हो जाने के बाद

(D) बजट अधिवेशन समाप्त हो जाने के बाद

View Answer
  माँग स्वीकार हो जाने के बाद

NOTE – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 275 में अनुदान का उल्लेख है।

NOTE – केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को अनुदान दिया जाता है।


3. न्यायपालिका को संविधान का संरक्षण कौन बनाता है ?

(A) स्वतंत्रता

(B) सेवा की शर्तें

(C) वेतन

(D) न्यायिक समीक्षा

View Answer
  (D) न्यायिक समीक्षा 

NOTE – न्यायपालिका को संविधान का संरक्षण न्यायिक समीक्षा बनाता है।


4. टुण्ड्रा प्रकार की जलवायु का दूसरा नाम क्या है ?

(A) आई यूनतापीय 

(B) शुष्क मध्यतापीय

(C) आई मध्यतापीय

(D) ध्रुवीय जलवायु

View Answer
  (D) ध्रुवीय जलवायु  

NOTE – टुण्ड्रा प्रकार की जलवायु का दूसरा नाम ध्रुवीय जलवायु है

NOTE – यह जलवायु 66 से 90° अक्षांस के मध्य स्थित होता है। 


5. किसने कहा था “संसदीय प्रणाली सरकार का दैनिक मूल्यांकन भी उपलब्ध कराती है और आवधिक भी ?”

(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(B) श्री बी. एन. राव

(C) श्री जवाहर लाल नेहरू

(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

View Answer
  (A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

NOTE – डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने कहा था “संसदीय प्रणाली सरकार का दैनिक मूल्यांकन भी उपलब्ध कराती है और आवधिक भी।

NOTE – डॉ. अम्बेडकर को 29 अगस्त, 1947 को प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाया गया। 


6. भारत का अन्तिम अंग्रेज गवर्नर जनरल कौन था ?

(A) सर स्टैफोर्ड क्रिप्स

(B) लॉर्ड माउंटबेटन

(C) सी० राजगोपालाचारी

(D) सर क्लीमेंट एटली

View Answer
  (B) लॉर्ड माउंटबेटन

NOTE – भारत के अंतिम अंग्रेज गवर्नर जनरल लॉर्ड माउण्टबेटन थे।  

NOTE – भारत का अन्तिम भारतीय गवर्नर जनरल सी० राजगोपालाचारी थे


7. मानव शरीर में भारी मात्रा में आसवन जल डालने से लाल रक्त कोशिकाएँ-

(A) सिकुड़ जाती हैं

(B) नई कोशिकाएँ उत्पादित करती है

(C) सूजती और फूट जाती हैं।

(D) ज्यादा ऑक्सीजन ले जाती हैं।

View Answer
  (C) सूजती और फूट जाती हैं।

NOTE – मानव शरीर में भारी मात्रा में आसवन जल डालने से लाल रक्त कोशिकाएँ सूजती और फूट जाती है।

NOTE – रक्त एक संयोजी ऊतक है।

NOTE – लाल रक्त कोशिकाएँ में हीमोग्लोबिन पाया जाता है।

NOTE – हीमोग्लोबिन प्रोटीन है।

NOTE – सबसे बड़ी RBC हाथी में और सबसे छोटी RBC कस्तूरी हिरण में पायी जाती है।  


8. नाभिकीय रिएक्टर में इस्तेमाल किया जाने वाला ईंधन है-

(A) हाइड्रोजन

(B) तरल नाइट्रोजन

(C) यूरेनियम

(D) कार्बन आइसोटोप

View Answer
  (C) यूरेनियम 

NOTE – नाभिकीय रिएक्टर में ईंधन के रूप में यूरेनियम-235 या प्लूटोनियम- 239 का प्रयोग किया जाता है। 

NOTE – रिएक्टर में मंदक के रूप में भारी जल या ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता है।

NOTE – मंदक, रिएक्टर में न्यूट्रॉन की गति को धीमा करता है।


9. ………….के बनने से संग्रहित रक्त भूरा हो जाता है।

(A) हेम्पोर्थिन

(B) मिथेमोग्लोबीन

(C) हिमोग्लोबीन

(D) ऑक्सी-हिमोग्लोबीन

View Answer
  (B) मिथेमोग्लोबीन 

NOTE – मिथेमोग्लोबीन के बनने से संग्रहित रक्त भूरा हो जाता है


SSC GD GK GS mock test 2022 Hindi

10. प्रकाश-संशलेशण की क्रिया में किस प्रकार का प्रकाश सबसे अधिक प्रभावशाली होता है ?

(A) नीला

(B) हरा

(C) पीला

(D) लाल

View Answer
  (D) लाल 

NOTE – प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में लाल रंग के प्रकाश सबसे अधिक प्रभावशाली होता है।


11. टीकाकरण रोगों की रोकथाम में मदद करता है, क्योंकि यह

(A) बीमारी फैलाने वाले जीवाणुओं को मारता है

(B) शरीर में प्रतिरोधक शक्ति पैदा करता है

(C) जीवाणुओं के सम्पर्क से बचाता है।

(D) बीमारी फैलाने वाले जीवाणुओं को सक्रिय करता है

View Answer
  (B) शरीर में प्रतिरोधक शक्ति पैदा करता है  

NOTE – टीकाकरण रोगों के रोकथाम में मदद करता है, क्योंकि यह शरीर में प्रतिरोधक शक्ति पैदा करता है।

NOTE – सर्वप्रथम एडवर्ड जेनर ने चेचक टीका का आविष्कार किया। 

NOTE – पोलियो वैक्सीन जॉन ई. सॉल्क ने खोज की


12. यदि आप गोलकोण्डा किला को देखना चाहते हैं, तो निम्नलिखित में से किस राज्य में आपको जाना पड़ेगा ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) आन्ध्र प्रदेश

(D) बिहार

View Answer
(C) आन्ध्र प्रदेश

NOTE – गोलकोण्डा किला देखने के लिए आंध्र प्रदेश राज्य जाना होगा।

NOTE – गोलकोण्डा का किला का निर्माण 14वीं शताब्दी में काकतीय के वारंगल राजा के द्वारा किया गया।

NOTE – गोलकोण्डा में गोल गुम्बद का निर्माण कुली कुतुबशाह किया।

NOTE –  गोलकुण्डा को 1687 ई. में औरंगजेब ने जीत लिया।

इसे भी पढे…


13. भारतवर्ष का सबसे बड़ा सभा भवन श्रीषण्मुखानन्द हॉल कहाँ स्थित है ?

(A) कोलकाता

(B) मुम्बई

(C) दिल्ली

(D) बेंगलुरू

View Answer
  (B) मुम्बई

NOTE –भारत का सबसे बड़ा सभा भवन श्रीषण्मुखानन्द हॉल मुम्बई में स्थित है।

NOTE – श्रीषण्मुखानन्द हॉल का निर्माण 1965 ई. में हुआ था।


14. किस पेशवा को नाना साहेब के नाम से भी जाना जाता है ?

(A) बाजीराव I 

(B) बालाजी बाजीराव

(C) माधव नारायण राव

(D) बाजीराव |

View Answer
  (B) बालाजी बाजीराव

NOTE – बालाजी बाजीराव पेशवा को नाना साहेब के नाम से भी जाना जाता है।

NOTE – बालाजी बाजीराव पेशवा के क्रम में तीसरा पेशवा थे।

NOTE – बालाजी बाजीराव का कार्यकाल 1740-61 ई. तक था।  


15. जर्मनी में प्रयोग की जाने वाली मुद्रा कौन-सी है ?

(A) पेसो

(B) डॉलर

(C) यूरो

(D) चेन

View Answer
  (C) यूरो 

NOTE – जर्मनी में प्रयोग की जाने वाली मुद्रा यूरो है।

NOTE – येन – जापान में प्रयोग की जाने वाली मुद्रा है

NOTE – यूरो- यूरोपियन संघ के सभी देशों में प्रयोग किये जाने वाला मुद्रा है।

NOTE –अर्जेंटीना पेसो अर्जेंटीना की मुद्रा है।


16. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है ?

(A) एशिया 

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) अफ्रीका

(D) यूरोप

View Answer
(C) अफ्रीका 

NOTE – विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप अफ्रीका है।

NOTE – एशिया – विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप क्षेत्रफल और आबादी में है।

NOTE – ऑस्ट्रेलिया सबसे छोटा महाद्वीप है। नई दुनिया उत्तरी अमेरिका महादेश को कहा जाता है

NOTE – पक्षियों का महाद्वीप-दक्षिणी अमेरिका को कहा जाता है। प्यासी भूमि का देश ऑस्ट्रेलिया को कहा जाता है।


17. गांधीजी ने अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी के अधिवेशन की अध्यक्षता कब की

(A) 23 अक्टूबर, 1919

(B) 23 नवम्बर, 1919

(C) 23 दिसंबर, 1919

(D) 23 सितम्बर 1919

View Answer
  (B) 23 नवम्बर, 1919

NOTE – गाँधीजी ने ‘अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी के अधिवेशन की अध्यक्षता 23 नवम्बर, 1919 को की।

NOTE – खिलाफत आन्दोलन 1919-22 के बीच चलाया गया। 


18. कौन-सा अधिकार सर्वोच्च न्यायालय को प्राप्त है ?

(A) राजनीतिक पुनरीक्षण

(B) न्यायिक पुनरीक्षण

(C) कानूनी पुनरीक्षण

(D) इनमें सभी

View Answer
  (D) इनमें सभी 


19. बेटफ्रेड विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 को किसने जीता?

(A) रोनी ओ सुलिवान

(B) काइरेन विल्सन

(C) एनिवर्सरी ग्रांड प्रिक्स

(D) लुइस हैमिल्टन

View Answer
(A) रोनी ओ सुलिवान 


SSC GD Exam GK GS PDF Download 2022

20. BSF का नए महानिदेशक किसे बनाया गया है?

(A) राकेश अस्थाना

(B) कर्नल कृष्ण कुमार

(C) मरियप्पन थंगवेलु

(D) गौरव खन्ना

View Answer
  (A) राकेश अस्थाना


21. निम्न में से किस क्रिकेटर को 2020 में ‘राजीव गाँधी खेल रत्न’ पुरस्कार दिया गया?

(A) युवराज सिंह

(B) विराट कोहली

(C) धोनी

(D) रोहित शर्मा

View Answer
  (D) रोहित शर्मा 

NOTE – रोहित शर्मा को वर्ष 2020 का ‘राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया।


22. भारत ने पहली बार भारी वजन वाला टॉरपीडो को नवम्बर 2020 में लॉन्च किया उसका नाम क्या है ?

(A) पिनाक

(B) वरुणास्त्र

(C) रुद्रम

(D) वायु

View Answer
  (B) वरुणास्त्र 


23. किस भारतीय खिलाड़ी को कर्नाटक सरकार द्वारा एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

(A) विराट कोहली

(B) के. एल. राहुल

(C) शिखर धवन

 (D) रोहित शर्मा

View Answer
  (B) के. एल. राहुल 


24. किस स्थान पर विवेकानन्द स्मारक स्थित है ?

(A) मुम्बई

(B) त्रिवेन्द्रम

(C) पांडिचेरी

(D) कन्याकुमारी

View Answer
  (D) कन्याकुमारी 

NOTE – कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानन्द का स्मारक है।

NOTE – स्वामी विवेकानन्द बेलूर मठ की स्थापना किया। (1887 ई० में)

NOTE –  स्वामी विवेकानन्द रामकृष्ण मिशन की स्थापना 1887 ई० में किया।


25. भारतीय प्रमुख बन्दरगाहों में से कौन प्राकृतिक बन्दरगाह नहीं है ?

(A) मुम्बई

(B) कोचीन

(C) मार्मगोवा

(D) पारादीप

View Answer
  (D) पारादीप

NOTE – पारादीप – एक प्राकृतिक बन्दरगाह नहीं है।

NOTE – पारादीप बन्दरगाह ओडिशा में स्थित है।

NOTE – मार्मागोवा बन्दरगाह गोवा में स्थित है।

NOTE –  देश का सबसे बड़ा बन्दरगाह मुम्बई में स्थित है।

SSC GD GK GS Online Test Series 2022-23


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *