SSC GD GK GS Model Set Question 2023
SSC GD Study Material

SSC GD GK GS Model Set Question 2023: एसएससी जीडी न्यू भर्ती 2022-23 के लिए GK & GS का शानदार प्रैक्टिस आ गया है, आप सभी लोग इस पर एक नजर जरूर डालें

SSC GD GK GS Model Set Question 2023 : – दोस्तों अगर आप एसएससी जीडी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए GK & GS का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जिसे एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ें || GD constable GK and GS Question 2023
SSC GD Platform Set Practice 2023 यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार GK & GS का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे GK & GS online test 2023 SSC GD  || SSC GD || SSC GD ka VVI Question 2023
SSC GD WhatsApp JoinClick Here

SSC GD GK GS Model Set Question 2023

1. किस दिन को अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मानया जाता है?
(a) 30 जनवरी
(b) 1 मई
(c) 2 अक्टूबर
(d) 24 अक्टूबर
View Answer
(c) 2 अक्टूबर
  • 2 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस महात्मा गाँधी के जन्मदिन पर मनाया जाता है।

2. निम्नलिखित में से कौन निर्गम उपकरण नहीं हैं?
(a) इंकजेट मुद्रक
(b) प्लॉटर
(c) प्रकाशिक लक्षण अभिज्ञाता
(d) स्पीकर
View Answer
(c) प्रकाशिक लक्षण अभिज्ञाता

3. निम्नलिखित में से किस युक्ति द्वारा किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब सदैव आभासी और छोटा बनता है?
(a) अवतल लैंस
(b) अवतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) ग्लास प्लेट
View Answer
(c) उत्तल दर्पण
  • उत्तल दर्पण में द्वारा किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब सदैव आभासी और छोटा बनता है।

4. डूरण्ड लाइन किन दो देशों के बीच है?
(a) भारत-चीन
(b) भारत-अफगानिस्तान
(c) भारत-पाकिस्तान
(d) पाकिस्तान-अफगानिस्तान
View Answer
(d) पाकिस्तान-अफगानिस्तान
  • डूरण्ड लाइन पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच सीमा बनाती है। इसका निर्धारण 1886 ई. में सर मॉर्टिमर डूरण्ड द्वारा किया गया था। 

5. जब बर्फ को 0°C से 10°C तक गर्म किया जाता है, तो जल का आयतन ?
(a) सामान रूप से कम होता है।
(b) पहले बढ़ता है फिर कम होता है।
(c) पहले कम होता है उसके बाद बढ़ता है
(d) सामान रूप से बढ़ता है
View Answer
(b) पहले बढ़ता है फिर कम होता है
  •  जल का आयतन 4°C तापमान पर सबसे अधिक होता है अर्थात् जब बर्फ को गर्म किया जाता । है, तो उसका आयतन 0-4°C तक बढ़ता है और उसके बाद 4°C तापमान से ऊपर घटता है। अत : बर्फ को 0°C से 10°C तक का आयतन पहले बढ़ेग और फिर कम हो जाएगा। 

6. यदि एक घटिया वस्तु की कीमत गिर जाती है, तो उसकी माँग?
(a) बढ़ जाती है।
(b) गिर जाती है
(c) वही बनी रहती है
(d) ये सभी
View Answer
(b) गिर जाती है

7. मुगल बादशाह बाबर की मृत्यु कहाँ हुई थी?
(a) लाहौर
(b) काबुल
(c) आगरा
(d) दिल्ली
View Answer
(c) आगरा
  • मुगल बादशाह बाबर की मृत्यु 48 वर्ष की आयु में 26 दिसम्बर, 1530 को आगरा में हुई थी।

8. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के समय भारत का वायसराय कौन था?
(a) लॉर्ड लिनलिथगो
(b) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(c) लॉर्ड वेवेल
(d) लॉर्ड इरविन
View Answer
(b) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
  • जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड 13 अप्रैल, 1919 को अमृतसर में हुआ था। उस समय लॉर्ड चेम्सफोर्ड भारत का वायसराय था।

9. वर्तमान में कुशीनगर, जहाँ महात्मा बुद्ध को निर्वाण की प्राप्ति हुई थी, किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) उत्तरांचल
(d) उत्तर प्रदेश
View Answer
(d) उत्तर प्रदेश

GD Constable GK and GS Question 2023

10. निम्नलिखित में से कौन आग्नेय चट्टान का उदाहरण नहीं है?
(a) ग्रेनाइट
(b) बेसाल्ट
(c) डायोराइट
(d) चूना पत्थर
View Answer
(d) चूना पत्थर

11. भाषायी आधार पर गठित भारत का पहला राज्य है
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) हरियाणा
(d) केरल
View Answer
(a) आन्ध्र प्रदेश
  • 1 अक्टूबर, 1953 को आन्ध्र प्रदेश राज्य का गठन हुआ। यह राज्य, स्वतन्त्र भारत में भाषा के आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य है।

12. हॉकी की एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
View Answer
(c) 11
  •  हॉकी की एक टीम में खिलाड़ियों की संख्या 11 होती है। हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है।

13. राष्ट्रीय गोवर्धन योजना की शुरुआत किस प्रदेश से हुई है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) हरियाणा
(d) तेलंगाना
View Answer
(c) हरियाणा
  • हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल जिले में राष्ट्रीय गोवर्धन योजना की शुरुआत 30 अप्रैल, 2018 को की। 

14. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में कीमत निर्धारित किसके द्वारा होती है?
(a) माँग और पूर्ति
(b) सरकारी प्राधिकारों
(c) बाजार में क्रेता
(d) बाजार में विक्रेता
View Answer
(a) माँग और पूर्ति

15. लॉग वॉक टू फ्रीडम’ पुस्तक का लेखक कौन है?
(a) नेल्सन मण्डेला
(b) लूई फिशर
(c) ऑन-सांग सू
(d) माओ-त्से-तुंग
View Answer
(a) नेल्सन मण्डेला
  • वर्ष 1994 में प्रकाशित ‘लॉग वॉक टू फ्रीडम’ नेल्सन मण्डेला की आत्मकथा है। इसमें रंगभेद के खिलाफ अभियान का जिक्र किया गया है। 

16. हिरोशिमा पर पहला परमाणु बम कब गिराया गया?
(a) 6 अगस्त
(b) 7 अगस्त
(c) 9 अगस्त
(d) 8 अगस्त
View Answer
(a) 6 अगस्त
  • जापानी शहर हिरोशिमा पर अमेरिकी वायु सेना  द्वारा 6 अगस्त, 1945 को पहला परमाणु हमला किया गया था। 

17. लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
(a) 18 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 26 वर्ष
View Answer
(c) 25 वर्ष
  • लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। इसके सदस्यों का चुनाव गुप्त मतदान के द्वारा वयस्क मताधिकार के आधार पर किया जाता है।

18. ‘विश्व बैंक’ का एक अन्य नाम है।
(a) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण तथा विकास बैंक
(b) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्वास तथा विकास बैंक
(c) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्वित्त तथा विकास बैंक
(d) अन्तर्राष्ट्रीय अनुसन्धान तथा विकास बैंक
View Answer
(a) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण तथा विकास बैंक
  • अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण तथा विकास बैंक, विश्व बैंक का दूसरा नाम है। विश्व बैंक की स्थापना वर्ष 1945 में की गई। यह उत्पादन एवं विकास प्रयोजनों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पूँजी के विनियमन को प्रोत्साहन देता है। इसका मुख्यालय वाशिंगटन डी. सी. (यूएसए) में है। 

19. 1857 के विद्रोह के दौरान भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड मेयो
(d) लॉर्ड रिपन
View Answer
(b) लॉर्ड कैनिंग

SSC GD Platform Set Practice 2023

20. बुद्ध किस वंश (clan) से सम्बन्धित थे?
(a) ज्ञात्रिका
(b) मौर्य
(c) शाक्य
(d) कुरु
View Answer
(c) शाक्य

21. हरारे किस देश की राजधानी है?
(a) न्यूजीलैण्ड
(b) जिम्बाब्वे
(c) नाइजीरिया
(d) नामीबिया
View Answer
(b) जिम्बाब्वे
  •  हरारे, अफ्रीकी देश जिम्बाब्बे की राजधानी है। यह राजधानी सहित देश का सर्वाधिक बड़ा शहर और आर्थिक प्रशासनिक केन्द्र भी हैं।

22. भारत की जनसंख्या में ऋणात्मक वृद्धि दर किस दशक में दर्ज की गई थी?
(a) 1921-31
(b) 1911-21
(c) 1941-51
(d) 1931-41
View Answer
(b) 1911-21
  • भारत की जनसंख्या में ऋणात्मक वृद्धि दर 1911-21 के दशक में दर्ज की गई थी। इसे भारत के जनांकिकीय इतिहास में महान् विभाजक वर्ष की संज्ञा दी जाती है।

23. निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन अजैव और नवीकरणीय है?
(a) लौह अयस्क
(b) पशु धन
(c) जल
(d) कोयला
View Answer
(c) जल

24. विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) की अवधारणा सर्वप्रथम कहाँ शुरू की गई थी?
(a) चीन
(b) जापान
(c) भारत
(d) पाकिस्तान
View Answer
(a) चीन

25. निम्न में से कौन-सी रबी की फसल नहीं है?
(a) गेहूँ
(b) जौ
(c) चावल
(d) चना
View Answer
(c) चावल 

SSC GD ka VVI Question 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *