SSC GD GK & GS ka Objective Question 2023: – दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती जो आने वाली है उसके लिए आप आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं तो आप सभी को अभी से ही तैयारी में लग जाना है | SSC GD Constable 2023 GK GS Question
SSC GD Exam 2023 GK and GS Question Answer यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार GK/GS का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे SSC GD GK/GS online set 2022 || SSC GD
Whatsapp Group Join | Click Here |
SSC GD GK & GS ka Objective Question 2023
1. भारत में मूँगफली का प्रमुख उत्पादक राज्य है
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) आन्ध्र प्रदेश
2. कोयना जलविद्युत परियोजना किस राज्य में है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) आन्ध्र प्रदेश
3. भारत में सही मायने में किसे ‘स्थानीय स्व-शासन का जनक’ कहा जाता है?
(a) लॉर्ड मेयो
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड कर्ज़न
(d) लॉर्ड क्लाइव
4. निम्नलिखित में से विशिष्टद्वैत दर्शनशास्त्र का प्रतिपादक कौन था?
(a) वल्लभाचार्य
(b) शंकराचार्य
(c) रामानुजाचार्य
(d) माधवाचार्य.
5. निम्नलिखित में से कौन व्यवसाय के आधार पर जुलाहा था?
(a) कबीर
(b) रामदास
(c) रविदास
(d) तुकाराम
6. स्वर्ण मन्दिर की स्थापना किसने की थी?
(a) गुरु अर्जुन देव
(b) गुरु गोविन्द सिंह
(c) गुरु नानक
(d) गुरु तेग बहादुर
7. ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय कौन हैं ?
(a) भानु अथैया
(b) दिलीप कुमार
(c) मनोज कुमार
(d) राज कुमार
8. विश्व की पहली महिला प्रधानमन्त्री कौन थी?
(a) सिरिमाओ भण्डारनायके
(b) मारग्रेट थ्रेचर
(c) खालिदा जिया
(d) इन्दिरा गाँधी
9. सबसे बड़े क्षेत्रफल वाला भारतीय राज्य है
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
SSC GD Constable 2023 GK GS Question
10. विजय नगर राजवंश की राजधानी हम्पी किस नदी के किनारे स्थित थी?
(a) कृष्णा
(b) तुंगभद्रा
(c) कावेरी
(d) गोदावरी
11. विश्व का सबसे बड़ा मकबरा गोल गुम्बज किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) दिल्ली
12. वर्द्धमान महावीर का जन्म स्थान कौन-सा था?
(a) कुशीनारा
(b) कुण्डग्राम
(c) राजगृह
(d) काशी
13. मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रन्थि है।
(a) किडनी
(b) हृदय
(c) यकृत
(d) इनमें से कोई नहीं
14. क्षय रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?
(a) यकृत
(b) हृदय
(c) किडनी
(d) फेफड़ा
15. निम्नलिखित में से कौन-सी राष्ट्रीय आय के मापन की विधि नहीं है?
(a) मूल्य वर्धित विधि
(b) आय विधि
(c) निवेश विधि
(d) व्यय विधि
16. किस मण्डल में वायुयान उड़ाने की आदर्श दशा पाई जाती है?
(a) क्षोभमण्डल
(b) समतापमण्डल
(c) ओजोनमण्डल
(d) इनमें से कोई नहीं
17. ECG का प्रयोग किसकी गतिविधि दर्ज करने के लिए किया जाता है?
(a) हृदय
(b) फेफड़े
(c) मस्तिष्क
(d) माँसपेशियाँ
SSC GD Exam 2023 GK and GS Question Answer
18. किस विटामिन को अपनी सक्रियता के लिए कोबाल्ट की आवश्यकता होती है?
(a) विटामिन बी12
(b) विटामिन डी
(c) विटामिन बी2
(d) विटामिन ए
19. निम्नलिखित में से कौन-सा राजकोषीय नीति का साधक नहीं है?
(a) बैंक दर
(b) सरकारी व्यय
(c) कर
(d) लाइसेन्स फीस
20. मूल लागत किसके बराबर होती है?
(a) परिवर्ती लागत में प्रशासनिक लागत का योग
(b) परिवर्ती लागत में नियत लागत का योग
(c) परिवर्ती लागत में मात्र लागत का योग
(d) नियत लागत मात्र का योग
21. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
(a) मुख्यमन्त्री
(b) राज्यपाल
(c) मुख्य न्यायाधीश
(d) राष्ट्रपति
22. ‘राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्त’ के साथ भारतीय संविधान का कौन-सा भाग सम्बन्धित है?
(a) भाग।
(b) भाग III
(c) भाग IV
(d) भाग V
23. भारतीय नागरिक के कितने मौलिक कर्त्तव्य हैं?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 14
24. डायनासॉर थे
(a) स्तनधारी, जो लुप्त हो गए
(b) विशाल शाकाहारी जन्तु, जिन्होंने हिप्पोपोटैमस जाति को जन्म दिया
(c) अण्डा देने वाला स्तनधारी
(d) सरीसृप जो लुप्त हो गए
25. अमेजनी वन हैं
(a) उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन
(b) शीतोष्ण वर्षा वन
(c) शीतोष्ण सदाबहार वन
(d) उष्ण कटिबन्धीय मौसमी वन
SSC GD GK/GS online set 2023 PDF Download