SSC GD GK & GS ka Objective Question 2023
SSC GD Study Material

SSC GD GK & GS ka Objective Question 2023: आ गया एसएससी जीडी न्यू भर्ती 2022-23 GK&GS का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न ,एक बार जरूर पढ़ें

SSC GD GK & GS ka Objective Question 2023: – दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती जो आने वाली है उसके लिए आप आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं तो आप सभी को अभी से ही तैयारी में लग जाना है | SSC GD Constable 2023 GK GS Question

SSC GD Exam 2023 GK and GS Question Answer यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार GK/GS का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे SSC GD GK/GS online set 2022 || SSC GD

Whatsapp Group JoinClick Here

SSC GD GK & GS ka Objective Question 2023

1. भारत में मूँगफली का प्रमुख उत्पादक राज्य है

(a) महाराष्ट्र

(b) गुजरात

(c) कर्नाटक

(d) आन्ध्र प्रदेश

View Answer
  (b) गुजरात

NOTE – मूँगफली एक मुख्य तिलहन फसल है। मूँगफली उत्पादन के क्रय में राजस्थान और तमिलनाडु का स्थान क्रमशः दूसरा और तीसरा है। 


2. कोयना जलविद्युत परियोजना किस राज्य में है?

(a) महाराष्ट्र

(b) गुजरात

(c) राजस्थान

(d) आन्ध्र प्रदेश

View Answer
(a) महाराष्ट्र 

NOTE – कोयना जलविद्युत परियोजना महाराष्ट्र के सतारा में स्थित है। इस परियोजना का आरम्भ वर्ष 1962-63 में किया गया।


3. भारत में सही मायने में किसे ‘स्थानीय स्व-शासन का जनक’ कहा जाता है?

(a) लॉर्ड मेयो

(b) लॉर्ड रिपन

(c) लॉर्ड कर्ज़न

(d) लॉर्ड क्लाइव

View Answer
  (b) लॉर्ड रिपन  


4. निम्नलिखित में से विशिष्टद्वैत दर्शनशास्त्र का प्रतिपादक कौन था?

(a) वल्लभाचार्य

(b) शंकराचार्य

(c) रामानुजाचार्य

(d) माधवाचार्य.

View Answer
  (c) रामानुजाचार्य   


5. निम्नलिखित में से कौन व्यवसाय के आधार पर जुलाहा था?

(a) कबीर

(b) रामदास

(c) रविदास

(d) तुकाराम

View Answer
  (a) कबीर  


6. स्वर्ण मन्दिर की स्थापना किसने की थी?

(a) गुरु अर्जुन देव

(b) गुरु गोविन्द सिंह

(c) गुरु नानक

(d) गुरु तेग बहादुर

View Answer
  (a) गुरु अर्जुन देव  

NOTE – अमृतसर स्थित स्वर्ण मन्दिर की स्थापना गुरु अर्जुन देव ने की थी। इस मन्दिर को हरमन्दिर साहिब या दरबार साहिब भी कहा जाता है।


7. ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय कौन हैं ?

(a) भानु अथैया

(b) दिलीप कुमार

(c) मनोज कुमार

(d) राज कुमार

View Answer
  (a) भानु अथैया  


8. विश्व की पहली महिला प्रधानमन्त्री कौन थी?

(a) सिरिमाओ भण्डारनायके

(b) मारग्रेट थ्रेचर

(c) खालिदा जिया

(d) इन्दिरा गाँधी

View Answer
(a) सिरिमाओ भण्डारनायके 

NOTE – श्रीलंका की प्रधानमन्त्री सिरिमावो भण्डारनायके विश्व की पहली महिला प्रधानमन्त्री थी। वर्ष 1960 में देश के प्रधानमन्त्री पद को सुशोभित किया था  


9. सबसे बड़े क्षेत्रफल वाला भारतीय राज्य है

(a) मध्य प्रदेश

(b) उत्तर प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) महाराष्ट्र

View Answer
  (c) राजस्थान  

NOTE – क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से राजस्थान देश का सर्वाधिक बड़ा राज्य है। इसका क्षेत्रफल 3,42,12,390 वर्ग किमी है।


SSC GD Constable 2023 GK GS Question

10. विजय नगर राजवंश की राजधानी हम्पी किस नदी के किनारे स्थित थी?

(a) कृष्णा

(b) तुंगभद्रा

(c) कावेरी

(d) गोदावरी

View Answer
  (b) तुंगभद्रा

NOTE – विजयनगर राजवंश की राजधानी तुंगभद्रा नदी के किनारे स्थित थी। 


11. विश्व का सबसे बड़ा मकबरा गोल गुम्बज किस राज्य में स्थित है?

(a) कर्नाटक

(b) महाराष्ट्र

(c) केरल

(d) दिल्ली

View Answer
  (a) कर्नाटक  

NOTE – विश्व का सबसे बड़ा गोल गुम्बज कर्नाटक राज्य में है।


12. वर्द्धमान महावीर का जन्म स्थान कौन-सा था?

(a) कुशीनारा

(b) कुण्डग्राम

(c) राजगृह

(d) काशी

View Answer
  (b) कुण्डग्राम  

NOTE – महावीर का जन्म 540 ई. पू. में कुण्डग्राम (वैशाली) में हुआ था। इनके पिता का नाम सिद्धार्थ था।


13. मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रन्थि है।

(a) किडनी

(b) हृदय

(c) यकृत

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (c) यकृत

NOTE – यकृत मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है। इसका वजन लगभग 1.5-2 किग्रा होता है। इसके द्वारा दो पित्त स्रावित होते हैं।


14. क्षय रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?

(a) यकृत

(b) हृदय

(c) किडनी

(d) फेफड़ा

View Answer
(d) फेफड़ा  

NOTE – क्षय रोग से फेफड़े प्रभावित होते हैं। यह माइकोबैक्टीरियम नामक जीवाणु से फैलता है।


15. निम्नलिखित में से कौन-सी राष्ट्रीय आय के मापन की विधि नहीं है?

(a) मूल्य वर्धित विधि

(b) आय विधि

(c) निवेश विधि

(d) व्यय विधि

View Answer
  (a) मूल्य वर्धित विधि  


16. किस मण्डल में वायुयान उड़ाने की आदर्श दशा पाई जाती है?

(a) क्षोभमण्डल

(b) समतापमण्डल

(c) ओजोनमण्डल

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (b) समतापमण्डल

NOTE – समताप मण्डल की ऊँचाई 18 से 32 किमी तक है। इसमें ताप समान रहता है। यही कारण है। कि इस मण्डल में वायुयान उड़ाने की आदर्श दशा पाई जाती है। 


17. ECG का प्रयोग किसकी गतिविधि दर्ज करने के लिए किया जाता है?

(a) हृदय

(b) फेफड़े

(c) मस्तिष्क

(d) माँसपेशियाँ

View Answer
  (a) हृदय  

NOTE – इलैक्ट्रोकार्डियोग्राफी (ECG) एक ऐसा टेस्ट है, जो हृदय की इलेक्ट्रिक (विद्युत) गतिविधियों को दर्ज करता है। इस आवेग से हृदय की माँसपेशियाँ संकुचित होती हैं और रक्त को प्रवाहित करती हैं। इससे हृदय की वर्तमान अवस्था का पता लगाया जाता है।


SSC GD Exam 2023 GK and GS Question Answer

18. किस विटामिन को अपनी सक्रियता के लिए कोबाल्ट की आवश्यकता होती है?

(a) विटामिन बी12

(b) विटामिन डी

(c) विटामिन बी2

(d) विटामिन ए

View Answer
  (a) विटामिन बी12  

NOTE – विटामिन B12 को अपनी सक्रियता के लिए कोबाल्ट की आवश्यकता होती है। विटामिन B12 का रासायनिक नाम साएनोकाबालामीन है। इसकी कमी `से एनीमिया रोग होता है।


19. निम्नलिखित में से कौन-सा राजकोषीय नीति का साधक नहीं है?

(a) बैंक दर

(b) सरकारी व्यय

(c) कर

(d) लाइसेन्स फीस

View Answer
  (a) बैंक दर


20. मूल लागत किसके बराबर होती है?

(a) परिवर्ती लागत में प्रशासनिक लागत का योग

(b) परिवर्ती लागत में नियत लागत का योग

(c) परिवर्ती लागत में मात्र लागत का योग

(d) नियत लागत मात्र का योग

View Answer
  (a) परिवर्ती लागत में प्रशासनिक लागत का योग  


21. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?

(a) मुख्यमन्त्री

(b) राज्यपाल

(c) मुख्य न्यायाधीश

(d) राष्ट्रपति

View Answer
  (d) राष्ट्रपति

NOTE – संविधान के अनुच्छेद-217 के अनुसार उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति राष्ट्रपति, करता है।


22. ‘राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्त’ के साथ भारतीय संविधान का कौन-सा भाग सम्बन्धित है?

(a) भाग।

(b) भाग III

(c) भाग IV

(d) भाग V

View Answer
  (c) भाग IV  


23. भारतीय नागरिक के कितने मौलिक कर्त्तव्य हैं?

(a) 10

(b) 11

(c) 12

(d) 14

View Answer
  (b) 11

NOTE – भारतीय संविधान में देश के नागरिकों के लिए 11 मौलिक कर्तव्यों का वर्णन किया गया है। ‘ संविधान में इस भाग को सरदार स्वर्ण सिंह समिति के अनुशंसा पर 42वें संविधान संशोधन 1976 द्वारा जोड़ा गया है। इसे संविधान के भाग 4 (क) में अनुच्छेद 51 (क) के तहत रखा गया है।


24. डायनासॉर थे

(a) स्तनधारी, जो लुप्त हो गए

(b) विशाल शाकाहारी जन्तु, जिन्होंने हिप्पोपोटैमस जाति को जन्म दिया

(c) अण्डा देने वाला स्तनधारी

(d) सरीसृप जो लुप्त हो गए

View Answer
  (d) सरीसृप जो लुप्त हो गए  

NOTE – डायनासॉर का अर्थ यूनानी भाषा में छिपकली होता है, ये सरीसृप थे जो विलुप्त हो गए।


25. अमेजनी वन हैं

(a) उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन

(b) शीतोष्ण वर्षा वन

(c) शीतोष्ण सदाबहार वन

(d) उष्ण कटिबन्धीय मौसमी वन

View Answer
  (a) उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन  

SSC GD GK/GS online set 2023 PDF Download


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *