SSC GD GK and GS Mock Test 2023 : – दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती के लिए आवेदन कर दिए हैं तो आप सभी लोग अभी से तैयारी में लग जाए || और यहां पर एसएससी जीडी पूरा सिलेबस का प्रैक्टिस सेट ऑनलाइन के माध्यम से कराया जाता है SSC GD Constable GK/GS PDF Download 2023
GD Exam 2023 GK and GS Question यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार GK/GS का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे GD Exam GK GS PDF Download 2023 || SSC GD
SSC GD WhatsApp Join | Click Here |
SSC GD GK and GS Mock Test 2023
1. किस दिल्ली सुल्तान ने कठोर नीति अपनाई ?
(a) बलबन
(b) ग्यासुद्दीन तुगलक
(c) इल्तुतमिश
(d) अलाउद्दीन खिलजी
2. जिला कलेक्टर का पद कब बनाया गया ?
(a) 1786
(b) 1773
(c) 1772
(d) 1771
3. ‘विश्व व्यापार संगठन’ का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) वाशिंगटन (यूएसए)
(b) नई दिल्ली (भारत)
(c) लन्दन (यूके)
(d) जेनेवा (स्विट्जरलैण्ड)
4. सबसे छोटा महासागर कौन-सा है ?
(a) अटलाण्टिक
(b) आर्कटिक
(c) प्रशान्त
(d) हिन्द
5. निम्नलिखित में से क्या अविम राशि है ?
(a) प्रभेद
(b) श्यानता गुणांक
(c) गैस रचना
(d) प्लांक रचना
6. तेलुगू कृति ‘अमुक्त मलवेडा’ का लेखक कौन था
(a) देवराय
(b) हरिहर
(c) बुक्का
(d) कृष्ण देवराय
7. ‘नकदी रिजर्व अनुपात’ किसका उपकरण है ?
(a) कृषि नीति
(b) राजकोषीय नीति
(c) कर नीति
(d) मौद्रिक नीति
8. बीसीजी टीके में ‘सी’ शब्द से क्या अभिप्राय है?
(a) कैल्मेट
(b) क्लोरीन
(c) कफ
(d) कैडमियम
9.शेरशाह की महानता किसमें निहित है ?
(a) श्रेष्ठ जनरल होना
(b) धर्मनिरपेक्ष अभिवृत्ति
(c) हुमायूँ पर जीत
(d) प्रशासनिक सुधार
SSC GD Constable GK/GS PDF Download 2023
10. वातावरण में मौजूद सल्फर के ऑक्साइड क्या बनाते बारिश से धुल जाते हैं और हैं ?
(a) झीलों में यूट्रोफिकेशन
(b) जीवाश्म ईंधन संग्रह का क्षरण
(c) मृदा में pH का निम्नस्तरीकरण
(d) औद्योगिक धूम निर्माण
11. गुरू जल का रासायनिक संघटन क्या होता है ?
(a) D2O
(b) H2O2
(c) HDO
(d) H2O
12. कृषि से भारतीय औद्योगिक विकास को बढ़ावा किस प्रकार मिलता है ?
(a) कच्चे माल की आपूर्ति करके
(b) दिए गए विकल्पों में से सभी
(c) श्रमिकों को रोटी और कपड़ा मुहैया
(d) औद्योगिक उत्पादों के लिए बाजार खोलकर
13. अर्थशास्त्र मानव निर्मित उत्पादन उपकरण को किस रूप से वर्गीकृत करता है ?
(a) संगठन
(b) श्रम
(c) उपकरण
(d) पूँजी
14. औपनिवेशिक भारत में भारतीय विधवाओं के लिए ‘शारदा सदन’ स्कूल की स्थापना किसने की ?
(a) पण्डिता रमाबाई
(b) दयानन्द सरस्वती
(c) सरोजनी नायडू
(d) महादेव गोविन्द रानाडे
15. सोडियम बाइकार्बोनेट से कार्बन डाइऑक्साइड निकालने में विफल अम्ल (एसिड) कौन-सा होता है ?
(a) फॉर्मिक एसिड
(b) सल्फ्यूरिक एसिड
(c) ऐसीटिक एसिड
(d) कार्बनिक एसिड
16. स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) जेएल नेहरू
(c) सरदार पटेल
(d) डॉ. एस. राधाकृष्णन
17. ‘संयुक्त राष्ट्र संगठन’ का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) वाशिंगटन
(b) रोम
(c) जेनेवा
(d) न्यूयॉर्क
GD Exam 2023 GK and GS Question
18. उस प्रथम भारतीय का नाम बताइए जिसे ओलम्पिक खेलों में एनाबॉलिक स्टेरॉयड का प्रयोग करने के कारण प्रतिबन्धित किया गया ?
(a) प्रतिमा कुमारी
(b) सुमिता लाहा
(c) टी. समांचा चानू
(d) अश्विनी अकुंजी
19. पर्यावरण में प्रदूषकों की उपस्थिति को सामान्यतः पीपीएम में व्यक्त किया जाता है। यहाँ पीपीएम का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) पार्टिकल्स पर मोल
(b) पॉल्यूटेण्ट प्रिवेण्ट मेजर्स’
(c) प्योरिटी पर माइक्रोग्राम
(d) पार्ट्स पर मिलियन
20. जब पानी जम जाता है, तो उसका घनत्व
(a) घट जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) शून्य हो जाता है
(d) नियत रहता है
21. “लोकतन्त्र ऐसी सरकार है जिसमें प्रत्येक की हिस्सेदारी होती है”, यह किसका मत था ?
(a) सीले
(b) अब्राहम लिंकन
(c) प्लूटो
(d) जियोवन्स
22. दादाभाई नौरोजी ने अपने ‘धन का पलायन’ सिद्धान्त का किस पुस्तक में वर्णन किया है ?
(a) ब्रिटिश रूल एण्ड इट्स कॉन्सिक्वेन्सेज
(b) पॉवर्टी एण्ड अन – ब्रिटिश रूल इन इण्डिया
(c) नेचर ऑफ ब्रिटिश कॉलोनियल रूल
(d) एक्सप्लॉयटेटिव नेचर ऑफ ब्रिटिश रूल इन इण्डिया
23. मदर टेरेसा की जयन्ती मनाने के लिए उन पर टिकट निम्नलिखित में से किस देश ने प्रकाशित किया है ?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) पाकिस्तान
(d) यूके
24. इण्टरनेट टेक्नोलॉजी में प्रयुक्त शब्द ‘यूआरएल’ का क्या अभिप्राय है ?
(a) यूनिक रिमोट लोकेटर
(b) यूनिक रिसोर्स लोकेटर
(c) युनिफॉर्म रिमोट लोकेटर
(d) युनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
25. निम्नलिखित में से क्या स्वतः पोषित है ?
(a) टिड्डा
(b) शैवाल
(c) तितली
(d) मशरूम
GD Exam GK GS PDF Download 2023