SSC GD General Science GK And GS Question Answer 2023 : – दोस्त यहां पर अगर आप एसएससी जीडी परीक्षा की तयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको SSC General Science GD GK and GS Question Answer 2023 महात्वपूर्ण प्रश्न: दिया गया है जो आने वाले SSC GD General Knowledge Objective Question PDF in Hindi के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं | SSC GD
SSC GD Important Question General Knowledge Objective 2023
1. भूगोल में ‘गल्फ स्ट्रीम क्या है?
(a) एक उष्ण महासागरीय धारा
(b) प्रबल वायु धाराएँ
(c) ठण्डी जलधारा
(d) धुल भरी आँधी
Answer ⇒ A |
2. कुत्ते के काटने के इलाज के लिए टीके की खोज किसने की?
(a) जेनर
(b) रॉबर्ट कोच
(c) विलियम हार्वे
(d) लुई पाश्चर
Answer ⇒ D |
3. चारमीनार कहाँ स्थित है?
(a) हैदराबाद
(b) मैसूर
(c) औरंगाबाद
(d) कोलकाता
Answer ⇒ A |
4. राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1948
(b) 1954
(c) 1942
(d) 1952
Answer ⇒ D |
5. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है।
(a) सहारा मरुस्थल
(b) अरब मरुस्थल
(C) ऑस्ट्रेलिया मरुस्थल
(d) गोबी मरुस्थल
Answer ⇒ A |
6. अवधि भाषा में लिखित रामचरितमानस के रचयिता तुलसीदास किसके समकालीन थे?
(a) हुमायूँ
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) दारा शिकोह
Answer ⇒ B |
7. शेरशाह सूरी ने किला-ए-कुहना मस्जिद का निर्माण कहाँ करवाया था?
(a) सहसाराम
(b) मुंगेर
(c) दिल्ली
(d) पाटलिपुत्र
Answer ⇒ C |
8. अलीगढ़ में मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएण्टल कॉलेज की स्थापना किसने की थी?
(a) मोहम्मद अली जिन्ना
(b) मोहम्मद अली
(C) शौकत अली
(d) सर सैयद अहमद खाँ
Answer ⇒ D |
9. निम्न में से किसे सीमान्त गाँधी कहा जाता है?
(a) शेख अब्दुल्ला
(b) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
(C) जय प्रकाश नारायण
(d) विनोबा भावे
Answer ⇒ B |
10. ‘वन्दे मातरम्’ गीत के लेखक कौन थे?
(a) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) प्रेमचन्द
Answer ⇒ A |
11. किसी कम्प्यूटर में जोड़ने, तुलना करने और मिलाने के कार्य कहाँ होते हैं?
(a) स्मृति चिप
(b) सीपीयू चिप
(c) फ्लॉपी डिस्क
(d) हार्ड डिस्क
Answer ⇒ B |
12. भोपाल गैस त्रासदी के लिए उत्तरदायी प्रमुख प्रदूषक कौन-सा था?
(a) मिथाइल आइसोसायनेट
(b) ब्रोमीन
(c) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(d) क्लोरीन
Answer ⇒ A |
13. अपने प्राकृतिक परिवेश में वन्य जीवन के लिए कानूनी तौर पर आरक्षित क्षेत्र हैं
(a) बायोस्फियर रिजर्व
(b) सेक्चुअरी
(C) सामाजिक वन
(d) नेशनल पार्क
Answer ⇒ D |
14. विश्व की पहली महिला प्रधानमन्त्री किस देश की थीं?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल
Answer ⇒ B |
SSC GD Previous Year General Knowledge Objective Question
15. पास्कल निम्नलिखित में से किसकी इकाई है?
(a) आर्द्रता की
(b) दाब की
(c) वर्षा की
(d) तापमान की
Answer ⇒ B |
16. कृषि क्षेत्र में सोपान कृषि को किन क्षेत्रों में अपनाया जाता है?
(a) पहाड़ों के ढलान पर
(b) शुष्क क्षेत्रों में
(c) छतों पर
(d) पहाड़ों की चोटी पर
Answer ⇒ A |
17. सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता से सीधे जज बनने वाली प्रथम महिला कौन है?
(a) इन्दु मल्होत्रा
(b) सविता सिंह
(c) एम सत्यवती
(d) देव्यानी घोष
Answer ⇒ A |
18. रोहिणी (गलघोंटू) और इंफ्लूएंजा के होने का क्या कारण है?
(a) क्रमशः विषाणु और जीवाणु
(b) क्रमश: जीवाणु और विषाणु
(c) जीवाणु
(d) जल-प्रदूषण
Answer ⇒ C |
19. राष्ट्रीय आय क्या होती है?
(a) बाजार कीमत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(b) उपादान लागत (फैक्टरी कॉस्ट) पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(c) बाजार कीमत पर निवल घरेलू उत्पाद
(d) उपादान लागत पर निवल घरेलू उत्पाद
Answer ⇒ B |
20. इस समय भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी विनिमय दर अपनाई जाती है?
(a) नियत विनिमय दर
(b) अस्थिर (फ्लोटिंग) विनिमय दर
(C) उच्चाधिकीलित विनिमय दर
(d) निम्न अधिकीलित विनिमय दर
Answer ⇒ B |
21. वह धातु कौन-सी है, जो विटामिन B की एक घटक है?
(a) आयरन
(b) मैग्नीशियम
(C) जिंक
(d) कोबाल्ट
Answer ⇒ D |
22. लैक्टोज किसमें पाया जाता है?
(a) गाजर में
(b) अंगूर में
(c) दूध में
(d) सिरका
Answer ⇒ C |
23. भारत में राज्य विधानपरिषदों के सदस्यों का कितना हिस्सा, स्थानीय निकायों द्वारा चुने जाते हैं?
(a) एक-तिहाई
(b) एक चौथाई
(C) एक छठा भाग
(d) एक-बारहवाँ भाग
Answer ⇒ A |
24. राज्य सरकार के सम्बन्ध में स्थानीय सरकार किसका प्रयोग करती है?
(a) स्वतन्त्र अधिकारी
(b) समकक्ष प्राधिकार
(c) प्रत्यायोजित प्राधिकार
(d) उच्च प्राधिकार
Answer ⇒ C |
25. भारत में वीरता के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है
(a) भारत रत्न
(b) महावीर चक्र
(c) परमवीर चक्र
(d) अर्जुन पुरस्कार
Answer ⇒ C |
SSC GD General Science GK And GS Question PDF In Hindi
- SSC GD Important Question General Knowledge Objective
- SSC GD Set Practice General Knowledge PDF in Hindi 2023
- SSC GD General Hindi Set Practice Question Answer
- Most VVI GK & GS Objective Question Answer
- SSC GD General Science Objective Question