SSC GD General Knowledge Previous Year Question :- दोस्तों यहां पर SSC GD Constable Exam 2023 General Knowledge Previous Year दिया गया है आप सभी लोग इस बार SSC GD Constable Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ हैं | एसएससी जीडी परीक्षा 2023 का सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
SSC GD Constable Exam 2023 General Knowledge दोस्तों कॉन्स्टेबल के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए यहां पर जीडी में पूछे गए प्रश्न दिया गया है इसे एक नजर जरूर पढ़ें परीक्षा में इसी तरह का प्रश्न रहेगा SSC GD Previous Year Question Paper in Hindi
SSC GD General Knowledge Previous Year Question Paper
1. चारमीनार कहाँ स्थित है?
(a) सिकन्दराबाद
(b) हैदराबाद
(C) मुम्बई
(d) पणजी
2. निम्न में से कौन परिसंचरण प्रणाली का हिस्सा नहीं है ?
(a) केशिकाएँ
(b) धमनियाँ
(C) विल्ली
(d) शिराएँ
3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए 2018 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?
(a) आलिया भट्ट
(b) श्रीदेवी
(c) दीपिका पादुकोण
(d) कैटरीना कैफ
4. भारत के निम्नलिखित इस्पात सयन्त्रों में से कौन-सा सार्वजनिक क्षेत्र के अन्तर्गत नहीं आता है?
(a) भिलाई इस्पात संयन्त्र
(b) राउरकेला स्टील संयन्त्र
(C) दुर्गापुर स्टील संयन्त्र
(d) टिस्को
5. भारत और श्रीलंका को विभाजित किया गया है।
(a) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य
(b) होर्मुज जलडमरूमध्य
(C) पाक जलडमरूमध्य
(d) बेरिंग जलडमरूमध्य
6 . भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन थे, जिन्होंने दिसम्बर, 2018 में अपना त्याग-पत्र सौंप दिया ?
(a) पी. चिदम्बरम
(b) नरेन्द्र मोदी
(C) डॉ. मनमोहन सिंह
(d) उर्जित पटेल
7 . किस पाकिस्तानी जनरल ने वर्ष 1999 में अपने देश में सैन्य शासन लागू किया था ?
(a) परवेज मुशर्रफ
(b) जिआउद्दीन बट
(C) कमर जावेद
(d) राहील शरीफ
8 . …………ने 2006 में पाकिस्तान के विरुद्ध मैच के पहले ही ओवर में हैट-ट्रिक (तीन विकेट) ली थी और इस प्रकार वे ऐसा करने वाले पहले और आज तक के एकमात्र गेंदबाज बने।
(a) रोहित शर्मा
(b) सचिन तेन्दुलकर
(c) पार्थिव पटेल
(d) इरफान पठान
9 . निम्न में से कौन भारतीय शास्त्रीय संगीत प्रख्यात गायिका हैं?
(a) शुभा मुद्गल
(b) पूर्णिमा शर्मा
(c) नैना देवी
(d) रीता गांगुली
SSC GD Constable Exam 2023 General Knowledge
10 . 5 मार्च, 1931 को संवैधानिक सुधारों की शर्तों पर बातचीत करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की ओर से मोहनदास करमचन्द गाँधी ने ……. के साथ उच्च स्तरीय आधिकारिक बैठक में भाग लिया।
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड क्लाइव
(C) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड इरविन
11 . खरीफ फसलों ………को मौसम की शुरुआत के साथ बोई जाने वाली फसलों के रूप में वर्णित किया जा सकता है।
(a) शीत
(b) वर्षा
(C) वसन्त
(d) ग्रीष्म
12 . नीली क्रान्ति …………से सम्बन्धित है।
(a) कृषि
(b) नील उत्पादन
(c) जूट उत्पादन
(d) मत्स्य उत्पादन
13 . बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की ?
(a) सर सय्यद मोहम्मद
(b) पण्डित मदनमोहन मालवीय
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) बाल गंगाधर तिलक
14 . Ag एक महँगी, नर्म, सफेद और चमकदार धातु है, जिसे आमतौर पर के रूप में जाना जाता है।
(a) चाँदी
(b) एल्युमीनियम
(c) पारा
(d) निकिल
15 . सोडियम हाइड्रॉक्साइड का उपयोग के लिए नहीं किया जाता है।
(a) साबुन बनाने
(b) अखबार बनाने
(C) अचार परिरक्षित करने
(d) धातुओं की चिकनाई हटाने
16 . यथा फरवरी, 2019 को BCCI के कार्यवाहक अध्यक्ष कौन हैं ?
(a) अनुराग ठाकुर
(b) सीके खन्ना
(C) शांक मनोहर
(d) विनोद राय
17 . सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली निम्नलिखित में से किस नदी में स्थित है ?
(a) गोदावरी
(b) नर्मदा
(C) ब्रह्मपुत्र
(d) कावेरी
18 . 2020 ओलम्पिक खेल कहाँ आयोजित किए जाएँगे ?
(a) पेरिस
(b) बीजिंग
(c) टोक्यो
(d) रियो डी जनेरियो
19 . मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है।
(a) प्रकोष्ठिका
(b) कुहनी की हड्डी
(c) कलाई की हड्डी
(d) कान की हड्डी
एसएससी जीडी परीक्षा 2023 का सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
20 . किसी विशेष निर्णय या कानून को रोकने के लिए किसी व्यक्ति, पार्टी या राष्ट्र के अधिकार को क्या कहा जाता है ?
(a) वीटो
(b) प्राधिकार
(C) पॉवर ऑफ अटॉर्नी
(d) वोट
21 . भारत की पहली महिला मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थीं?
(a) मीरा कुमार
(b) प्रतिभा देवी
(c) रमा देवी
(d) निर्मला सीतारमण
.
22 . पुस्तक ‘द ऑरिजिन ऑफ स्पीशीज’ के लेखक कौन थे ?
(a) चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन
(b) जेम्स वॉटसन
(C) जेन गुडाल
(d) लुई पाश्चर
23 . कथकली की जड़ें किस राज्य में हैं ?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
24 . अगस्त, 1858 में ब्रिटिश संसद ने एक अधिनियम पारित किया, जिसने कम्पनी के शासन को समाप्त कर दिया, इसे कौन-सा अधिनियम/ऐक्ट कहा गया ?
(a) काजिस अधिनियम
(b) भारत सरकार अधिनियम
(c) फोर्ट विलियम एक्ट
(d) भारतीय न्यास अधिनियम
25 . भारतीय रेगिस्तान………. पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है।
(a) नीलगिरी की पहाड़ियाँ
(b) हिमाद्री
(C) अरावली की पहाड़ियाँ
(d) कैमूर की पहाड़ियाँ
26. अर्थशास्त्र मानव निर्मित उत्पादन उपकरण को किस रूप से वर्गीकृत करता है?
(a) संगठन
(b) श्रम
(c) उपकरण
(d) पूँजी
27. औपनिवेशिक भारत में भारतीय विधवाओं के लिए ‘शारदा सदन’ स्कूल की स्थापना किसने की ?
(a) पण्डिता रमाबाई
(b) दयानन्द सरस्वती
(c) सरोजनी नायडू
(d) महादेव गोविन्द रानाडे
28. सोडियम बाइकार्बोनेट से कार्बन डाइऑक्साइड निकालने में विफल अम्ल (एसिड) कौन-सा होता है ?
(a) फॉर्मिक एसिड
(b) सल्फ्यूरिक एसिड
(c) ऐसीटिक एसिड
(d) कार्बनिक एसिड
29. स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) जेएल नेहरू
(c) सरदार पटेल
(d) डॉ. एस. राधाकृष्णन
SSC GD Previous Year General Knowledge Question Paper
30. ‘संयुक्त राष्ट्र संगठन’ का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) वाशिंगटन
(b) रोम
(c) जेनेवा
(d) न्यूयॉर्क
31. उस प्रथम भारतीय का नाम बताइए जिसे ओलम्पिक खेलों में एनाबॉलिक स्टेरॉयड का प्रयोग करने के कारण प्रतिबन्धित किया गया ?
(a) प्रतिमा कुमारी
(b) सुमिता लाहा
(c) टी. समांचा चानू
(d) अश्विनी अकुंजी
32. पर्यावरण में प्रदूषकों की उपस्थिति को सामान्यतः पीपीएम में व्यक्त किया जाता है। यहाँ पीपीएम का पूर्ण रूप क्या है?
(a) पार्टिकल्स पर मोल
(b) पॉल्युटेण्ट प्रिवेण्ट मेजर्स
(c) प्योरिटी पर माइक्रोग्राम
(d) पार्ट्स पर मिलियन
33. जब पानी जम जाता है, तो उसका घनत्व
(a) घट जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) शून्य हो जाता है.
(d) नियत रहता है
34. “लोकतन्त्र ऐसी सरकार है जिसमें प्रत्येक की हिस्सेदारी होती है”, यह किसका मत था?
(a) सीले
(b) अब्राहम लिंकन
(c) प्लूटो
(d) जियोवन्स
35. दादाभाई नौरोजी ने अपने धन का पलायन’ सिद्धान्त का किस पुस्तक में वर्णन किया है ?
(a) ब्रिटिश रूल एण्ड इट्स कॉन्सिक्वेन्सेज
(b) पॉवर्टी एण्ड अन- ब्रिटिश रूल इन इण्डिया
(c) नेचर ऑफ ब्रिटिश कॉलोनियल रूल
(d) एक्सप्लॉयटेटिव नेचर ऑफ ब्रिटिश रूल इन इण्डिया
36. मदर टेरेसा की जयन्ती मनाने के लिए उन पर टिकट निम्नलिखित में से किस देश ने प्रकाशित किया है ?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) पाकिस्तान
(d) यूके
37. इण्टरनेट टेक्नोलॉजी में प्रयुक्त शब्द ‘यूआरएल’ का क्या अभिप्राय है?
(a) यूनिक रिमोट लोकेटर
(b) यूनिक रिसोर्स लोकेटर
(c) युनिफॉर्म रिमोट लोकेटर
(d) युनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
38. निम्नलिखित में से क्या स्वतः पोषित है?
(a) टिड्डा
(b) शैवाल
(c) तितली
(d) मशरूम
39. किस दिल्ली सुल्तान ने कठोर नीति अपनाई ?
(a) बलबन
(b) ग्यासुद्दीन तुगलक
(c) इल्तुतमिश
(d) अलाउद्दीन खिलजी
GD Exam 2023 General Knowledge Question
40. जिला कलेक्टर का पद कब बनाया गया ?
(a) 1786
(b) 1773
(c) 1772
(d) 1771
41. ‘विश्व व्यापार संगठन’ का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) वाशिंगटन (यूएसए)
(c) लन्दन (यूके)
(b) नई दिल्ली (भारत)
(d) जेनेवा (स्विट्जरलैण्ड) जल
42. सबसे छोटा महासागर कौन-सा है ?
(a) अटलाण्टिक
(b) आर्कटिक
(c) प्रशान्त
(d) हिन्द
43. निम्नलिखित में से क्या अविम राशि है?
(a) प्रभेद
(b) श्यानता गुणांक
(c) गैस रचना
(d) प्लांक रचना
44. तेलुगू कृति ‘अमुक्त मलवेडा’ का लेखक कौन था ?
(a) देवराय
(b) हरिहर
(c) बुक्का
(d) कृष्ण देवराय
45. ‘नकदी रिजर्व अनुपात’ किसका उपकरण है?
(a) कृषि नीति
(b) राजकोषीय नीति
(c) कर नीति
(d) मौद्रिक नीति
46. बीसीजी टीके में ‘सी’ शब्द से क्या अभिप्राय है?
(a) कैल्मेट
(b) क्लोरीन
(C) कफ
(d) कैडमियम
47. शेरशाह की महानता किसमें निहित है ?
(a) श्रेष्ठ जनरल होना
(b) धर्मनिरपेक्ष अभिवृत्ति
(c) हुमायूँ पर जीत
(d) प्रशासनिक सुधार
49. गुरू जल का रासायनिक संघटन क्या होता है?
(a) D2O
(b) H2O2
(C) HDO
(d) H2O
50. कृषि से भारतीय औद्योगिक विकास को बढ़ावा किस प्रकार मिलता है?
(a) कच्चे माल की आपूर्ति करके
(b) दिए गए विकल्पों में से सभी
(c) श्रमिकों को रोटी और कपड़ा मुहैया कराके
(d) औद्योगिक उत्पादों के लिए बाजार खोलकर
SSC GD General Knowledge
- प्राचीन इतिहास ( गुप्त एवं गुप्तोत्तर काल )
- प्राचीन इतिहास ( मौर्य एवं मौर्योत्तर काल )
- SSC GD VVI Question Paper 2024
- SSC GD Constable Exam Question Paper