SSC GD General Knowledge Online Test 2023
SSC GD Study Material

SSC GD General Knowledge Online Test 2023: एसएससी जीडी न्यू भर्ती 2022-23 के लिए सामान्य विज्ञान का 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया, इसे एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ें

SSC GD General Knowledge Online Test 2023 : – दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती जो आने वाली है उसके लिए आप आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं तो आप सभी को अभी से ही तैयारी में लग जाना है | SSC GD Constable GK Question Paper 2023

SSC GD General Knowledge In Hindi PDF Download 2023 यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार GK/GS का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे SSC GD Exam General Knowledge VVI Question || SSC GD

Whatsapp Group JoinClick Here

SSC GD General Knowledge Online Test 2023

1. एक छत्ते में रानी मधुमक्खी की संख्या कितनी होती है?

(a) एक

(b) तीन

(c) पाँच

(d) सात

View Answer
  (a) एक  


2. ‘छोटी भुनगा’ का मूल स्थान कहाँ है ?

(a) यू. एस. ए.

(b) भारत

(c) पाकिस्तान

(d) चीन

View Answer
  (a) यू. एस. ए.  


3. शहद में जल की मात्रा लगभग कितने प्रतिशत होती है ?

(a) 10%

(b) 15%

(c) 17%

(d) 21%

View Answer
  (c) 17%  


4. शहद में कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा लगभग कितने प्रतिशत होती है ?

(a) 70%

(b) 78%

(c) 81%

(d) 90%

View Answer
  (b) 78%  


5. एक किग्रा शहद से औसत रूप से कितनी ऊर्जा मिलती है ?

(a) 1200 cal

(b) 2500 cal

(c) 2900 cal

(d) 3500 cal

View Answer
  (d) 3500 cal  


6. ‘मधुमक्खी फ्लोरा’ किसे कहते हैं ?

(a) मधुमक्खियों के रहने का स्थान

(b) मधुमक्खियों का झुण्ड

(c) पसन्द किये जाने वाले पेड़-पौधे

(d) उपर्युक्त सभी

View Answer
(c) पसन्द किये जाने वाले पेड़-पौधे  


7. सारंग मधुमक्ख्यिों से प्रति छत्ता प्रतिवर्ष 40 किग्रा शहद मिलता है, फिर भी इन्हें भारत में नहीं पाला जाता है, क्योंकि-

(a) ये घुमक्कड़ स्वभाव की होती हैं

(b) ये चिड़चिड़ी स्वभाव की होती है

(c) उपर्युक्त दोनों सही हैं

(d) इनमें कोई नहीं

View Answer
  (c) उपर्युक्त दोनों सही हैं  


8. दुग्ध उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) अस्पष्ट

View Answer
(a) प्रथम 


9. किस वर्ष भारत विश्व का सर्वाधिक दूध उत्पादक देश बना ?

(a) 1995 ई.

(b) 1997 ई.

(c) 1998 ई.

(d) 2000 ई.

View Answer
  (c) 1998 ई.  


SSC GD Constable GK Question Paper 2023

10. भारत में एक छत्ते से अधिकतम कितनी शहद प्रतिवर्ष प्राप्त की जा सकती है ?

(a) 5 किग्रा

(b) 7 किग्रा

(c) 10 किग्रा

(d) 13 किग्रा

View Answer
(a) 5 किग्रा


11. मधुमक्खी कॉलोनी के सदस्य एक दूसरे को किस प्रकार पहचानते हैं?

(a) गन्ध से

(b) दृष्टि से

(c) नर्तन से

(d) स्पर्श से

View Answer
(c) नर्तन से 


12. ‘श्वेत क्रांति’ (White Revolution) किससे संबंधित है ?

(a) चूना उत्पादन से

(b) नमक उत्पादन से

(c) दुग्ध उत्पादन से

(d) उर्वरक उत्पादन से

View Answer
  (c) दुग्ध उत्पादन से  


13. भारत में श्वेत क्रांति के जनक के रूप में कौन लोकप्रिय है ?

(a) आनंद दूधवाला

(b) त्रिभुवनदास पटेल

(c) डॉ. वर्गीज कुरियन

(d) करसनभाई पटेल

View Answer
  (c) डॉ. वर्गीज कुरियन  


14. भारत में श्वेत क्रांति की शुरुआत किस वर्ष हुई ?

(a) 1950 ई.

(b) 1960 ई.

(c) 1970 ई.

(d) 1978 ई. 

View Answer
  (c) 1970 ई.  


15. अन्तर्राष्ट्रीय डेयरी पुरुष पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति है–

(a) डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन

(b) डॉ. आर. एस. परौदा

(c) डॉ. वर्गीज कुरियन

(d) डॉ. नॉर्मन बोरलॉग

View Answer
  (c) डॉ. वर्गीज कुरियन  


16. डॉ. वर्गीज जॉन कुरियन किस क्षेत्र से संबंधित है?

(a) पशुपालन

(b) पादप रोग विज्ञान

(c) दुग्ध विकास उद्योग

(d) इनमें कोई नहीं

View Answer
(c) दुग्ध विकास उद्योग 


17. ‘ऑपरेशन फ्लड’ (Operation Flood) किससे संबंधित है ? 

(a) बाँध निर्माण से

(b) भीड़ नियंत्रण से

(c) बाढ़ नियंत्रण से

(d) दुग्ध विकास से

View Answer
  (d) दुग्ध विकास से  


SSC GD General Knowledge In Hindi PDF Download 2023

18. एशिया की सबसे बड़ी दुग्धबस्ती नामक कॉलोनी कहाँ स्थापित की गई है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) कर्नाटक

(c) पंजाब

(d) महाराष्ट्र

View Answer
  (d) महाराष्ट्र  


19. ‘राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की स्थापना कब हुई ?

(a) 1964 ई.

(b) 1965 ई.

(c) 1966 ई.

(d) 1967 ई. 

View Answer
  (b) 1965 ई.  


20. ‘राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड’ (NDDB) की स्थापना वर्ष 1965 में कहाँ हुई थी?

(a) आनंद

(b) करनाल

(c) बंगलौर

(d) मथुरा

View Answer
  (a) आनंद  


21. ‘भारतीय डेयरी निगम की स्थापना कब हुई ?

(a) 1965 ई.

(b) 1967 ई.

(c) 1970 ई.

(d) 1974 ई.

View Answer
  (c) 1970 ई.  


22. भारत में सघन पशु विकास कार्यक्रम (ICDP) कब चलाया गया ?

(a) 1960-61 ई.

(b) 1962-63 ई.

(c) 1963-64. ई.

(d) 1964-65 ई.

View Answer
  (d) 1964-65 ई.


23. ‘राष्ट्रीय दुग्ध शोध संस्थान’ कहाँ स्थित है ?

(a) करनाल

(b) हिसार

(c) आनन्द

(d) हैदराबाद

View Answer
  (a) करनाल  


24. 1950-51 में भारत में दूध का वार्षिक उत्पादन 17 मिलियन टन था। 2017-18 में यह आकलित किया गया है—

(a) 137.7 मि. टन 4.4

(b) 146.3 मि. टन

(c) 155.5 मि. टन

(d) 176.35 मि. टन

View Answer
(d) 176.35 मि. टन  


25. भारत में सबसे ज्यादा दूध किस राज्य में उत्पादित होता है ?

(a) पंजाब

(b) हरियाणा

(c) गुजरात

(d) उत्तर प्रदेश

View Answer
  (d) उत्तर प्रदेश

SSC GD Exam General Knowledge VVI Question 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *