SSC GD General Hindi Set Practice
SSC GD Study Material

SSC GD General Hindi Set Practice Question Answer | Hindi Set Practice SSC GD 2023

SSC GD General Hindi Set Practice Question :-दोस्त हो यहां पर Hindi Most VVI Objective SSC GD Exam 2023 दिया गया है जो SSC GD Exam 2023 के लिए काफी महत्वपूर्ण है यदि आप भी SSC GD Exam Ka Hindi Ka Question 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद रखें  SSC GD HIndi Question Answer 2023 | SSC GDSSC GD General Hindi Set Practice


Hindi Set Practice 2023 SSC GD Exam

निर्देश (प्र.सं. 1- 3) दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

1. जिसको प्राप्त न किया जा सके

(a) दुष्कर

(b) दुर्लभ्य

(c) अलभ्य

(d) दुष्प्राप्य

Answer ⇒ D

2. मन को आनन्दित करने वाला

(a) मोहित

(b) प्रिय

(c) श्रेयस

(d) मनोरंजक

Answer ⇒ D

3. समुद्र में लगने वाली आग

(a) जठराग्नि

(b) दावाग्नि

(c) बडवाग्नि

(d) वनाग्नि

Answer ⇒ C

निर्देश (प्र.सं. 4- 6) दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

4. यथार्थ

(a) स्वप्न

(b) विचार

(c) उड़ान

(d) कल्पना

Answer ⇒ D

5. यौवन

(a) जीत

(b) मृत्यु

(C) पराजय

(d) जरा

Answer ⇒ D

6. प्रतिवादी

(a) आरोपी

(b) संवादी

(c) विपक्षी

(d) वादी

Answer ⇒ D

निर्देश (प्र.सं. 7-9) दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसका उत्तर के रूप में चयन करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो ‘कोई त्रुटि नहीं’ वाले विकल्प का चयन करें।

7. खुले हुए भोजन पर मक्खियाँ हरक्षण भिनभिनाती हुई रहती हैं।

(a) कोई त्रुटि नहीं

(b) भिनभिनाती हुई रहती हैं

(c) खुले हुए भोजन पर

(d) मक्खियाँ हरक्षण

Answer ⇒ B

8. शीर्षक को चयन करते समय अवतरण में निहित भावों और विचारों की परख कर लेनी चाहिए।

(a) शीर्षक को चयन करते समय

(b) कोई त्रुटि नहीं

(C) भावों और विचारों की परख कर लेनी चाहिए

(d) अवतरण में निहित

Answer ⇒ A

9. बुरा से बुरा व्यक्ति भी सम्मान और प्रशंसा पाना चाहता है।

(a) पाना चाहता है

(b) बुरा से बुरा व्यक्ति भी

(c) कोई त्रुटि नहीं

(d) सम्मान और प्रशंसा

Answer ⇒ B

Hindi Most VVI Objective SSC GD Exam 2023

निर्देश (प्र.सं. 10-12) दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।

10. हैजा एक……………. रोग है।

(a) अभिक्रामक

(b) आक्रामक

(c) संक्रामक

(d) अतिक्रामक

Answer ⇒ C

11. अथक परिश्रम और सतत……….. चरमसीमा प्राप्त कर सकता है।

(a) व्यवसाय

(b) अव्यवसाय

(c) सभवाय

(d) मनमाने व्यवहार से

Answer ⇒ B

12. भगवत्कृपा से मूक भी………….हो सकता है।

(a) बधिर

(b) वाचाल

(c) अभिज्ञ

(d) विज्ञ

Answer ⇒ B

निर्देश (प्र.सं. 13-17) दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए। कुछ लोग ज्ञान प्राप्ति को ही शिक्षा का एकमात्र (13) मानते हैं। ऐसे लोग चाहते हैं कि विद्यार्थी पुस्तकें ही पढ़ें, अन्य कुछ न करें, तभी उनके ज्ञान में (14) होगी। दूसरे लोग विश्वास करते हैं कि अकेले शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य (15) कमाने के योग्य नहीं हो सकता। ऐसे लोग सोचते हैं कि रोटी अधिक (16) है; जबकि दूसरे लोग विश्वास करते हैं कि शिक्षा का उद्देश्य अच्छे (17) और देशभक्त पैदा करना है।

13.

(a) माध्यम

(b) सहारा

(c) उद्देश्य

(d) औजार

Answer ⇒ C


14.

(a) पूर्ति

(b) अभिवृद्धि

(c) प्राप्ति

(d) उपलब्धि

Answer ⇒ B

15.

(a) जीविका

(b) समृद्धि

(c) यश

(d) नौकरी

Answer ⇒ A

16.

(a) प्रकार्य

(b) महत्वपूर्ण

(c) उपयोगी

(d) अनिवार्य

Answer ⇒ B

17.

(a) नागरिक

(b) आदमी

(c) नौकर

(d) लोभ

Answer ⇒ A

निर्देश (प्र. सं. 18-20) दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध है। शुद्ध वाक्य को चुनिए।

18.

(a) इतनी रात बीता आप कहाँ से आ रहे हैं?

(b) इतनी रात हुआ आप कहाँ से आ रहे हैं ?

(c) इतनी रात बीते आप कहाँ से आ रहे है?

(d) इतना रात बीता आप कहाँ से आ रहे है?

Answer ⇒ C

19.

(a) हमें दिल्ली में जाना है।

(b) हमें दिल्ली जाना है।

(c) हमारे को दिल्ली जाना है।

(d) हमने दिल्ली जाना है।

Answer ⇒ B

SSC GD Exam Ka Hindi Ka Question 2023

20.

(a) ड्राइवर मीरा को कार चलाना सीख रहा है।

(b) ड्राइवर मीरा को कार को चलाना सिखा रहा है।

(c) ड्राइवर मीरा को कार चलाना सिखा रहा है।

(d) ड्राइवर मीरा के लिए कार चलाना सिखा रहा है।

Answer ⇒ C

निर्देश (प्र.सं. 21-22) दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त विकल्प चुनिए।

21. न सावन सूखे न भादो हरे

(a) सुख-दुःख का भेद न जानना

(b) सदैव प्रसन्न रहना

(c) सदैव एक-सी मानसिक स्थिति में रहना

(d) सदैव दुःखी रहना

Answer ⇒ C

22. पानी पी-पीकर कोसना

(a) स्वार्थ की बात करना

(b) पानी पीकर अमंगल चाहना

(c) हर घड़ीं दूसरे का अमंगल चाहना

(d) हँसी उड़ाना

Answer ⇒ C

निर्देश (प्र.सं. 23-25) दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए

23. सुगन्ध

(a) सौरभ

(b) चन्दन

(c) केसर

(d) इत्र

Answer ⇒ A

24. बादल

(a) अम्बुधि

(b) अम्बुज

(c) पयोधि

(d) पयोद

Answer ⇒ D


25. जंगल

(a) कुसुम

(b) बाग

(c) द्रुमदल

(d) कानन

Answer ⇒ D

SSC GD General Hindi Question Answer 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *