SSC GD Exam Top Hindi Practice Set 2023
SSC GD

SSC GD Exam Top Hindi Practice Set 2023: आ गया SSC GD न्यू भर्ती 2022-23 के लिए हिंदी का 25 महत्वपूर्ण प्रश्न, इसे एक बार ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें

SSC GD Exam Top Hindi Practice Set 2023 : – दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती के लिए आवेदन कर दिए हैं तो आप सभी लोग अभी से तैयारी में लग जाए || और यहां पर एसएससी जीडी पूरा सिलेबस का प्रैक्टिस सेट ऑनलाइन के माध्यम से कराया जाता है GD Exam Top Hindi Model Paper 2023

SSC GD Exam 2023 Top Hindi Question यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार HINDI का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे GD Top Hindi Question answer 2023 || SSC GD

SSC GD WhatsApp JoinClick Here

SSC GD Exam Top Hindi Practice Set 2023

1.दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

शब्दावली को अधिक उपयोगी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं।

(a) बनाने के लिए

(b) अधिक उपयोगी

(c) शब्दावली को

(d) हर संभव प्रयास किया गए हैं।

View Answer
  (d) हर संभव प्रयास किया गए हैं।


2. ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची शब्द है।

(a) ललना

(b) वागीश्वरी

(c) रमणी

(d) कामिनी

View Answer
  (b) वागीश्वरी

NOTE – गिरा, शारदा, भारती, वीणापाणि, विमला, वागीश, वागेश्वरी


3. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

वेदान्ती लोग जगत को मिथ्या दिखाना है।

(a) अस्थिर

(b) सत्य

(c) भंगुर

(d) असत्य

View Answer
  (d) असत्य


4. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

संक्षेपण में शब्दों के प्रयोग में………. से काम लेना चाहिए।

(a) संयम

(b) तीव्रता

(c) क्रोध

(d) अविवेक

View Answer
  (a) संयम


5. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(a) ओशधि

(b) ओसधि

(c) अवसधी

(d) औषधि

View Answer
  (d) औषधि


6. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

जिस नगर में एक सेठ रहता था, उसी नगर में अनेकों गरीब किसान भी रहते थे।

(a) अनेकों गरीब किसान भी रहते थे।

(b) जिस नगर में

(c) उसी नगर में

(d) एक सेठ रहता था,

View Answer
  (a) अनेकों गरीब किसान भी रहते थे।


7. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

तुम मेरा अपमान मत करो मुझे स्वयं अपने कर्मों पर हो रहा है।

(a) प्रताप

(b) पश्चाताप

(c) संतोष

(d) तुष्टि

View Answer
  (b) पश्चाताप


8. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(a) सबदांश 

(b) सब्दांश

(c) शब्दांश

(d) शब्दांस

View Answer
  (c) शब्दांश


9. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

न मैं किसी की उपेक्षा करता हूँ, न किसी प्रकार की……..

(a) इच्छा

(b) आशंका

(c) लालसा

(d) अपेक्षा

View Answer
  (d) अपेक्षा


GD Exam Top Hindi Model Paper 2023

10. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

जीवन में प्रफुल्लित रहना सीखो।

(a) उत्तेजित

(b) परिमित

(c) हर्षित

(d) प्रतिबन्धित

View Answer
  (c) हर्षित


11. ‘अनुचित बात के लिए आग्रह के ,लिए एक शब्द है :

(a) दुर्जन

(b) कठोर

(c) दुराग्रह

(d) आग्रह

View Answer
  (c) दुराग्रह


12. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

सुदर्शन को ज्यामिति का विषय में अनुत्तीर्ण घोषित किया गया।

(a) ज्यामिति का विषय में

(b) सुदर्शन को

(c) घोषित किया गया।

(d) अनुत्तीर्ण

View Answer
  (a) ज्यामिति का विषय में


13. ‘जहर का घूँट पीना’ मुहावरे का सही अर्थ है :

(a) गुस्सा मन में दबा लेना

(b) जोखिम में डाल देना

(c) खतरा उठाना

(d) शर्मिंदा होना

View Answer
  (a) गुस्सा मन में दबा लेना


14. ‘टका सा जवाब देना’ मुहावरे का सही अर्थ है 

(a) अति क्रुद्ध होना

(b) संकट में पड़ना

(c) बुरा भला कहना

(d) साफ इनकार करना

View Answer
  (d) साफ इनकार करना


15. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

कुछ लोग मुहूर्त देख कर घर में प्रवेश करते हैं।

(a) गृहयज्ञ

(b) गृहागत

(c) गृहपति

(d) गृहप्रवेश

View Answer
  (d) गृहप्रवेश


16. ‘प्रत्यक्ष’ का विलोम शब्द है :

(a) अभाव

(b) निहित

(c) विहित

(d) परोक्ष

View Answer
  (d) परोक्ष


17. ‘जो अभी तक न आया हो’ के लिए एक शब्द प्रयुक्त होता है:

(a) अनागत

(b) अजन्मा

(c) अकिंचन

(d) अनुजा

View Answer
  (a) अनागत


SSC GD Exam 2023 Top Hindi Question

18. ‘बद्ध’ शब्द का विलोम शब्द है:

(a) प्रतिबंध

(b) मोक्ष

(c) मुक्त

(d) बंधन

View Answer
  (c) मुक्त


19. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

युवकों को……….बनाना शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है।

(a) परावलम्बी

(b) स्वावलम्बी

(c) मतावलम्बी

(d) भ्रांत

View Answer
  (b) स्वावलम्बी


20. ‘अनुवाद’ का पर्यायवाची शब्द है:

(a) प्रतिलिपि

(b) विवाद

(c) भाषान्तर

(d) अनुकृति

View Answer
  (a) प्रतिलिपि


निर्देशित (21-25) : निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए :

आप लोगों ने कभी शुद्ध हृदय से इस पर विचार किया है कि माता, मातृभूमि और _____(1) का आप पर कुछ ऋण भी है या नहीं ? एक जननी आपको जन्म देती है, एक की गोद में खेल………..कूदकर और खा-पीकर आप पुष्ट होते हैं और एक आपको अपने भावों को प्रकट करने की _______(2) दे, आपके सांसारिक जीवन को सुखमय बनाती है। जिसका आप पर इतना उपकार है, उसके लिए कुछ करना क्या आपका परम कर्त्तव्य नहीं है ? प्यारे भाइयों! उठो आलस्य छोड़ो, कमर कसो और अपनी मातृभाषा की सेवा में तत्पर हो जाओ, अपने को ____3) से मुक्त करो। संसार में _____(4) कहलाओ और मातृसेवकों में अपनी कीर्ति छोड़ जाओ। परंतु ध्यान रहे, यह व्रत साधारण नहीं है। इस व्रत का पालन करना _____(5) की धार पर चलने के समान है।


21. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(a) संचार भाषा

(b) राजभाषा

(c) मातृभाषा

(d) राष्ट्रभाषा

View Answer
  (c) मातृभाषा


22. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(a) रोक के

(b) भक्ति

(c) शक्ति

(d) मुक्ति

View Answer
  (c) शक्ति


23. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(a) मातृऋण

(b) ईश्वरऋण

(c) पितृऋण

(d) गुरुऋण

View Answer
  (a) मातृऋण


24. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(a) कपूत

(b) शूरवीर

(c) सपूत

(d) कपूर

View Answer
  (c) सपूत


25. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(a) पानी

(b) तलवार

(c) चाकू

(d) हसियाँ

View Answer
  (b) तलवार

GD Top Hindi Question answer 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *