SSC GD Exam Question Answer
SSC GD

SSC GD Exam Question Answer || SSC GD Practice Set

SSC GD Exam Question Answer : – एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं SSC GD New Syllabus Question Answer सभी उम्मीदवारों को एसएससी जीडी नए सिलेबस का 80 प्रश्न दिया गया है इसे सभी उम्मीदवार ध्यान पूर्वक अध्ययन करें  || SSC GD question paper

SSC GD Practice Set  : – एसएससी जीडी कांस्टेबल पद के लिए सभी उम्मीदवार को प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट की सुविधा दी गई है तो आप सभी लोग इन सभी का लाभ उठाना चाहते हैं तो टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || SSC GD Important Question Answer || SSC GD Exam

SSC GD Join GroupClick Here

SSC GD Exam Question Answer

1.उन संख्याओं का चयन करें, जो दी गई संख्या श्रेणी में प्रश्नवाचक चिन्हों (?) के स्थान पर आएगी।

11, 12, 13, 13, 17, 16, 23, ?, ?

(A) 25, 33

(B) 23, 27

(C) 21, 31

(D) 23, 29

View Answer
(C) 21, 31


2. निम्न आकृति के दर्पण में निर्मित प्रतिबिंब का चयन करें (दर्पण की स्थिति पर ध्यान दें)।

View Answer
Answer ⇒ A 


3. उस अक्षर संयोजन का चयन करें, जिसे दी गई श्रेणी के खाली स्थानों में क्रमिक रूप से रखने पर श्रेणी पूरी हो जाएगी।

_c_dd_ca_cbddb_a

(A) caddb

(B) cdaba

(C) abbac

(D) abcac

View Answer
(C) abbac 


4. किसी निश्चित कूट भाषा में, यदि ‘raghav plays hockey’ को ‘xfjdni rzzmo ubghzs’ लिखा जाता है, तो ‘arun works hard’ को किस प्रकार लिखा जाएगा ?

(A) eqxi rjsnx mvqb

(B) cszi rjsnx mvwb

(C) eqxi rlqpv mxwa

(D) cszi rlqpv mvgb

View Answer
(D) cszi rlqpv mvgb 


5. चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार समान हैं और एक असंगत है। उस असंगत अक्षर-समूह का चयन करें।

(A) kpnm

(B) cxve

(C) gtri

(D) dwvf

View Answer
(D) dwvf 


6. उस वेन आरेख का चयन करें, जो निम्न के बीच संबंध को सर्वश्रेष्ठ रूप से निरूपित करता बाघ, सरीसृप, कछुआ

View Answer
Answer ⇒ A


7. उस विकल्प का चयन करें, जो निम्न शब्दों के तार्किक और सार्थक क्रम को दर्शाता है।

(1) प्यूपा

(2) अंडा

(3) वयस्क

(4) लार्वा

(A) 4, 2, 1, 3

(B) 2, 1, 4, 3

(C) 2, 4, 1, 3

(D) 4, 2, 3, 1

View Answer
(C) 2, 4, 1, 3 


8. दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए, इनमें से किन दो चिह्नों को एक-दूसरे से प्रतिस्थापित करना होगा ?

48 12 x 3 +5-421

(A) – और X

(B)  –  और +

(C) x और +

(D) ÷ और x

View Answer
(A) – और X 


9. दो कथन और उसके बाद चार निष्कर्ष, I, II, III और IV दिए गए हैं। यह मानते हुए कि कथन सत्य हैं, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, बताएँ कि कौन-सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है/करते हैं।

कथन कोई भी मछली, पेन नहीं सभी कुंजिया, पेन 

निष्कर्ष :

I. कोई भी कुंजी पेन नहीं है।

II. कोई भी पेन कुंजी नहीं है।

III. कुछ पेन कुंजियाँ हैं।

IV. कुछ कुंजियाँ मछलियाँ हैं।

(A) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है

(B) केवल निष्कर्ष अनुसरण करता है।

(C) निष्कर्ष I और II, दोनों अनुसरण करते हैं।

(D) निष्कर्ष I और IV, दोनों अनुसरण करते हैं।

View Answer
(A) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है 


10. ‘IPL का जो संबंध ‘क्रिकेट’ से है, वही संबंध ‘विंबलडन ‘ का……से है।

(A) फुटबॉल

(B) बैडमिंटन

(C) टेनिस

(D) हॉकी

View Answer
(C) टेनिस 


11.दिए गए विकल्पों में से, संख्याओं के उस समुच्चय का चयन करें, जिसमें दी गई संख्याएँ एक-दूसरे से ठीक उसी प्रकार संबंधित हैं, जिस प्रकार इस दी गई संख्याओं के समुच्चय की संख्याएँ एक-दूसरे से संबंधित हैं।

(12, 30, 204)

(A) (4, 12, 28)

(B) (15, 20, 265)

(C) (9, 12, 225)

(D) (11, 15, 236)

View Answer
(B) (15, 20, 265) 


12. एक कागज को नीचे दिखाए अनुसार मोड़ा और काटा जाता है। जब इसे खोला जाएगा, तो यह कैसा दिखेगा?

View Answer
Answer ⇒ C


13. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि SMOOTHIE को UKQMVFKC लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में HEAVENLY को क्या लिखा जाएगा?

(A) FCYTCLJW

(B) JGCXGPNA

(C) JCCTGLNW

(D) FGYXCPJA

View Answer
(C) JCCTGLNW 


14. छ: लोग ग्रुप फोटोग्राफ के लिए कैमरे के समक्ष पोज दे रहे हैं। P ठीक N और S के बीच में है, जबकि Q, N के बाईं ओर पड़ोस में है। दाएँ छोर पर है, जबकि उसके बाईं ओर पड़ोस में R है। S के दाई ओर पड़ोस में कौन है?

(A) N

(B) Q

(C) R

(D) P

View Answer
(C) R  


SSC GD New Syllabus Question Answer

15. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि FEVERISH को 29 के रूप में और COUNSEL को 98 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो उसी कूट भाषा में MUTATED को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?

(A) 80

(B) 92

(C) 48

(D) 84

View Answer
(C) 48 


16. स्कूल की सुबह की प्रार्थना में, चंचल सामने से 8वें स्थान पर थी, जबकि प्रिंस उसी पंक्ति में पीछे से 11 वें स्थान पर था । यदि वे अपने-अपने स्थान बदल लेते हैं, तो चंचल सामने से 22वें स्थान पर पहुँच जाती है। पंक्ति में विद्यार्थियों की संख्या कितनी है?

(A) 33

(B) 30

(C) 32

(D) 31

View Answer
(C) 32 


17. अभय के चाचा, उसके लिए कोंकण से कुछ आम भेजते हैं। यदि वह प्रतिदिन कुछ निश्चित संख्या में आम खाता है, तो वे 60 दिन तक चलते हैं। लेकिन, अभय का चचेरा भाई राजीव उसके साथ छुट्टियाँ बिताने आता है और दोनों 36 दिन में आम समाप्त कर देते हैं। यदि राजीव अकेले आमों को खाता है, तो आम कितने दिनों तक चलेंगे?

(A) 180

(B) 120

(C) 72

(D) 90

View Answer
(D) 90 


18. उस विकल्प का चयन कीजिए जो अक्षर-समूह की निम्न श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आएगा। VSP,NKH, FCZ, ?

(A) XVS

(B) WTQ

(C) WUS

(D) XUR

View Answer
(D) XUR  


19.आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H दो पंक्तियों में बैठे हैं, प्रत्येक पंक्ति में चार व्यक्ति हैं। 

1. A, H के बगल में सामने की पंक्ति में बैठा है।

2. F ठीक C और B के बीच में बैठा है।

3. E, जो कि B के सामने बैठा है, किसी भी कोने पर नहीं बैठा है।

4. D पिछली पंक्ति के दाहिने कोने पर बैठा है। यदि H एक कोने में बैठा है, तो F के सामने कौन बैठा है?

(A) H

(B) G

(C) E

(D) A

View Answer
(D) A 


20. उस संख्या का चयन करें, जो निम्न पैटर्न में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आएगी?

5    6    7   8   9

115  206 ? 502 719

(A) 337

(B) 347

(C) 343

(D) 333

View Answer
(D) 333 


21. 1751 ई० में ‘इ सीज ऑफ अर्काट (अर्काट की युद्ध घेराबंदी) ‘ में कौन विजयी हुआ था ?

(A) अंग्रेज

(B) डच

(C) पुर्तगाली

(D) फ्रांसीसी

View Answer
(A) अंग्रेज  


22. तब होती है जब विटामिन D की कमी के कारण बच्चे की बढ़ती हड्डियाँ विकसित नहीं हो पाती हैं।

(A) सूखा रोग

(B) रतौंधी

(C) स्कर्वी

(D) गण्डमाला

View Answer
(A) सूखा रोग 


23.चेराव नृत्य किस राज्य का एक पारंपरिक नृत्य रूप है ?

(A) मिजोरम

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) सिक्किम

(D) असम

View Answer
(A) मिजोरम 


24. ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड कर्जन ने बंगाल का विभाजन किस वर्ष में किया गया था ?

(A) 1901

(B) 1905

(C) 1907

(D) 1911

View Answer
(B) 1905 


25. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन-सी होती है?

(A) ह्यूमरस

(B) स्टेपीज

(C) पेल्विस

(D) फैलेंजेस

View Answer
(B) स्टेपीज 


26.’शेम’ पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) रूडयार्ड किपलिंग

(B) चार्ल्स डिकेंस

(C) सलमान रुश्दी

(D) एरिक सेगल

View Answer
(C) सलमान रुश्दी 


27.भारत में संविधान का कौन-सा भाग नागरिकों के कर्तव्यों से संबंधित है ?

(A) भाग II

(B) भाग X

(C) भाग III

(D) भाग IVA

View Answer
(D) भाग IVA 


28.निम्न में से क्या अस्थि मज्जा द्वारा बनाई गई रक्त कोशिका का एक प्रकार नहीं है?

(A) लाल रक्त कणिकाएँ

(B) बिम्बाणु

(C) अस्थिशोषक

(D) श्वेत रक्त कणिकाएँ

View Answer
(C) अस्थिशोषक 


29. निम्नलिखित में से कौन-सी अक्षांश रेखाएँ मकर रेखा को प्रदर्शित करती है?

(A) 661/2° दक्षिणी अक्षांश

(B) 66½° उत्तरी अक्षांश

(C) 231½° उत्तरी अक्षांश

(D) 23½° दक्षिणी अक्षांश

View Answer
(D) 23½° दक्षिणी अक्षांश 


SSC GD Practice Set 

30. निम्नलिखित में से किस खगोलीय पिंड का ‘शैरन ( Charon ) नामक एक प्राकृतिक उपग्रह है?

(A) मंगल

(B) हौमिया 

(C) शनि

(D) प्लूटो

View Answer
(D) प्लूटो 


31.निम्नलिखित में से कौन-सा कारक ‘मैड हैटर रोग’ नामक के लिए जिम्मेदार है?

(A) विटामिन D की कमी

(B) पारा विषाक्तता

(C) की धूल सांस में लेना

(D) सिलिका की धूल सांस में लेना

View Answer
(B) पारा विषाक्तता 


32. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह वर्णित है कि संसद के पास संघ सूची में शामिल किसी भी मामले से संबंध में कानून बनाने की विशेष शक्तियाँ हैं ?

(A) अनुच्छेद 246

(B) अनुच्छेद 352

(C) अनुच्छेद 362

(D) अनुच्छेद 287

View Answer
(A) अनुच्छेद 246 


33. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य / केंद्र शासित प्रदेश पारंपरिक रूप से एक दही – आधारित तरीदार व्यंजन से संबंध रखता है, जिसे ‘यखनी’ के नाम से जाना जाता है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) जम्मू और कश्मीर

(D) झारखंड

View Answer
(C) जम्मू और कश्मीर 


34. गुप्त प्रशासन के संदर्भ में, ‘विधि’ शब्द को संदर्भित करता है।

(A) राजा का निजी रक्षक

(B) प्रशासनिक इकाई

(C) गजवाहक इकाई

(D) सैनिक

View Answer
(B) प्रशासनिक इकाई 


35. निम्नलिखित में से किस बैडमिंटन खिलाड़ी में कभी भी अर्जुन पुरस्कार नहीं जीता है ?

(A) पी०वी० सिंधु 

(B) नेहा पंडित

(C) पारुल परमार

(D) अश्विनी पोनप्पा

View Answer
(B) नेहा पंडित 


36.निम्नलिखित में से कौन-सा जन्तु जगत के निडेरियन संघ के अंतर्गत आता है ?

(A) समुद्री अर्चिन

(B) कोरल

(C) घोघा

(D) केंचुआ

View Answer
(B) कोरल 


37. कौन-सी राज्य सरकार भगवद्गीता और रामायण अनुसंधान केंद्र विकसित कर रही है?

(A) बिहार

(B) उत्तराखंड

(C) उत्तर प्रदेश

(D) पंजाब

View Answer
(D) पंजाब 


38.देश की पहली डिजिटल एड्रेस सिटी होगी-

(A) जयपुर 

(B) इंदौर

(C) मुंबई

(D) चंडीगढ़

View Answer
(B) इंदौर  


39. कौन अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के ढाँचे के समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 108वाँ देश बन गया है?

(A) नॉर्वे

(B) नेपाल

(C) हंगरी

(D) पनामा

View Answer
(D) पनामा 


40.प्रतिवर्ष ‘परमाणु परीक्षण के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ का आयोजन कब किया जाता है?

(A) 28 अगस्त 

(B) 29 अगस्त

(C) 30 अगस्त

(D) 31 अगस्त

View Answer
(B) 29 अगस्त 


41. यदि 180 का x % (x + 350 ) से 25% कम है, तो (x + 50) का 18% x के 12% से कितने प्रतिशत अधिक होगा ?

(A) 80

(B) 72

(C) 60

(D) 75

View Answer
(A) 80  


42.18 संख्याओं का औसत 65 है। प्रथम 10 संख्याओं का औसत 72 है और अंतिम 9 संख्याओं का औसत 58 है। यदि 10वीं संख्या को निकाल दिया जाए, तो शेष संख्याओं का औसत ज्ञात करें (ठीक एक दशमलव स्थान तक )

(A) 64.6

(B) 65.2

(C) 65.4

(D) 66.6

View Answer
(A) 64.6  


43. माध्यिका एवं परास का माध्य क्या होगा ?

11, 16, 14, 7, 11, 23, 10, 30, 20, 33, 19, 12, 17, 14

(A) 19

(B) 20.5

(C) 25.5

(D) 24

View Answer
(B) 20.5 


44. 270 मी० लम्बी रेलगाड़ी किसी खंभे को 24 सेकण्ड में पार करती है। यदि यह किसी सुरंग को 1 मिनट में पार करती है, तो सुरंग की लम्बाई (मी में ) ज्ञात करें।

(A) 507

(B) 405

(C) 408

(D) 510

View Answer
(B) 405 


SSC GD Important Question Answer

45. A और B का अनुपात 2:3 है और B, A से 8 अधिक है। यदि किसी निश्चित संख्या को A और B प्रत्येक में जोड़ा जाता है, तो अनुपात 7 : 9 हो जाता है। k का मान ज्ञात करें।

(A) 16

(B) 8

(C) 12

(D) 10

View Answer
(C) 12  


46. एक वस्तु 18% की हानि पर बेची गई। यदि उसे ₹2475 अधिक में बेचा जाता, तो 12% लाभ हुआ होता। वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए ।

(A) ₹8200

(B) ₹8000

(C) ₹8250

(D) ₹8500

View Answer
(C) ₹8250 


47.यदि (5+42) ÷ 3 का x – 2 x 4 ⇒ –7 है, तो x का मान क्या होगा?

(A) 7

(B) -7

(C) 5

(D) -3

View Answer
(A) 7 


48. ₹8500 की धनराशि साधारण ब्याज दर पर 5 वर्षों में ₹11900 हो जाती है। यदि ब्याज दर में 3% की वृद्धि हो जाए, तो उसी अवधि में प्राप्त होने वाली धनराशि ज्ञात कीजिए ।

(A) ₹12475 

(B) ₹13275

(C) ₹13175

(D) ₹12175

View Answer
(C) ₹13175 


49. 25 संख्याओं का माध्य 14 है। यदि प्रत्येक संख्या में 3 जोड़ा दिया जाए, तो नया माध्य कितना होगा?

(A) 14

(B) 17

(C) 15

(D) 18

View Answer
(B) 17  


50. एक कंपनी की आय में प्रति वर्ष 25% की वृद्धि होती है। यदि वर्ष 2017 में इसकी आय ₹3125000 है, तो वर्ष 2015 में इसकी आय कितनी थी?

(A) ₹2200000 

(B) ₹2000000

(C) ₹2020000

(D) 2500000

View Answer
(B) ₹2000000  


51. एक व्यक्ति अपनी सामान्य चाल की चाल से चलते हुए, एक निश्चित दूरी तय करने में सामान्य चाल से उसी दूरी को तय करने में लगे समय से 1 घंटा 40 मिनट अधिक समय लेता है। उस व्यक्ति को उसी दूरी को सामान्य चाल से चलते हुए तय करने में कितना समय लगेगा?

(A) 5⁄2 घंटा

(B) 3⁄2 घंटा

(C) 7⁄2 घंटा

(D) 5⁄3 घंटा

View Answer
(A) 5⁄2 घंटा 


52. A और B की वर्तमान आयु का अनुपात 6: 5 है। चार वर्ष पूर्व, यह अनुपात 5 : 4 था। दस वर्ष बाद, A और B की आयु का अनुपात क्या होगा?

(A) 17:15

(B) 11:15

(C) 15:17

(D) 15:11

View Answer
(A) 17:15  


53. एक 10 मी० लंबे और 8 मी० चौड़े आयताकार प्लॉट के बाहर चारों ओर एक 6 मी० चौड़ा रास्ता है। रास्ते का क्षेत्रफल ( मी०2 में) कितना है ?

(A) 80

(B) 440

(C) 360

(D) 600

View Answer
(C) 360  


54. यदि एक आयत की प्रत्येक भुजा में 12% की वृद्धि की जाती हैं, तो उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी ?

(A) 25.44%

(B) 18.54%

(C) 27.5%

(D) 12.65%

View Answer
(A) 25.44% 


55.स्थिर जल में एक नाव की चाल 30 किमी/घं० है और धारा-प्रवाह की चाल 6 किमी / घं० है। यह नाव धारा – प्रवाह की विपरीत दिशा में चलते हुए, 5 मिनट में कितनी दूरी (किमी० में) तय करेगी?

(A) 2

(B) 3

(C) 2.5

(D) 4

View Answer
(A) 2 


56. तीन कारों की चाल 3:4:8 के अनुपात में है । समान दूरी तय करने के लिए, इन कारों द्वारा लिए गए समय का अनुपात कितना होगा ?

(A) 8:3:6

(B) 6:3: 8

(C) 8:6:3

(D) 6:8:3

View Answer
(C) 8:6:3 


57. एक व्यापारी ने अंकित मूल्य पर 10% की छूट प्राप्त करके एक वस्तु खरीदी और उसे अंकित मूल्य से 20% अधिक मूल्य पर बेच दिया। लाभ प्रतिशत (निकटतम पूर्णांक तक सही ) कितना है ?

(A) 33%

(B) 35%

(C) 25%

(D) 28%

View Answer
(A) 33% 


58. ₹900 की धनराशि के लिए 4.5% वार्षिक साधारण ब्याज दर पर कितने समय (वर्षो में) में ₹81 का ब्याज प्राप्त होगा?

(A) 5

(B) 2

(C) 4

(D) 3

View Answer
(B) 2 


59. A और B बर्तन के विलयनों में अम्ल और जल का अनुपात क्रमश: 4:5 और 5 : 1 है। A और B से क्रमश: 5 लीटर और 4 लीटर विलयन मिश्रित कर एक नया विलयन बनाया जाता है। नए विलयन में अम्ल और जल का अनुपात ज्ञात करें।

(A) 50:31

(B) 9:4

(C) 15 : 8

(D) 25:16

View Answer
(A) 50:31 


SSC GD Exam Question In Hindi 2023

60. यदि एक बेलन के आधार का क्षेत्रफल 346.5 cm 2 है और वक्रपृष्ठ का क्षेत्रफल 990 cm 2 है, तो इसका ऊँचाई क्या होगा ? (Take π =22⁄7 )

(A) 10cm

(B) 15 cm

(C) 12 cm

(D) 14 cm

View Answer
(B) 15 cm 


61. दिए गए शब्द के समानार्थी शब्द का चयन करें।

आकाश

(A) अधि

(B) अम्बक

(C) अतुल

(D) अम्बर

View Answer
(D) अम्बर 


62. ‘पोषक’ का विलोम शब्द होगा-

(A) क्षीण

(B) तोषक

(C) शोषक

(D) दुर्बल

View Answer
(C) शोषक 


63. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’ विकल्प को चुनिए । (1) दस आदमियों ने (2) नाव से (3) नदी को पार किया (4) कोई त्रुटि नहीं है।

(A) नदी को पार किया

(B) नाव से

(C) कोई त्रुटि नहीं है।

(D) दस आदमियों ने

View Answer
(C) कोई त्रुटि नहीं है। 


64. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए।

जो पुरुष लोहे की तरह बलिष्ठ है

(A) सज्जन पुरुष

(B) राक्षस

(C) दानव

(D) लौह पुरुष

View Answer
(D) लौह पुरुष 


65. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’ चुनें।

कोई किसी को ( 1 ) / सिखाता नहीं कि ( 2 ) / ऐसी उच्चारण करो (3)/ कोई त्रुटि नहीं है (4)

(A) 3

(B) 2

(C) 1

(D) 4

View Answer
(A) 3  


66. दिए गए शब्द का विलोम चुनें। अत्यधिक

(A) अधिक

(B) प्रभूत

(C) अत्यल्प

(D) अनधिगत

View Answer
(C) अत्यल्प  


67. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(A) व्यावसायिक

(B) व्यवसायिक

(C) व्यावसायीक

(D) व्यवसाईक

View Answer
(A) व्यावसायिक 


68. दिए गए शब्द का समानार्थी शब्द चुनें।

शून्य

(A) शूर

(B) पराक्रमी

(C) खाली

(D) वीर

View Answer
(C) खाली  


69. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।

सती-सावित्री होना

(A) पतिव्रता होना

(B) सत्यवादी होना

(C) सरल होना

(D) दृढ़निश्चयी होना

View Answer
(A) पतिव्रता होना 


70. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो कोई त्रुटि नहीं है’ चुनें। 4 इस विषय की ( 1 ) / एक भी (2)/ पुस्तकें नहीं हैं। (3)/ कोई त्रुटि नहीं है (4)

(A) 1

(B) 4

(C) 2

(D) 3

View Answer
(D) 3 


71. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’ चुनें। मनुष्य इसलिए परिश्रम (1)/ करता है ताकि उसे (2)/ अपना पेट पालना है । (3) / कोई त्रुटि नहीं है (4)

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

View Answer
(A) 1 


72. ‘सुमति’ शब्द का विलोम शब्द कौन-सा है ?

(A) कुमति

(B) अमति

(C) विमति

(D) निर्मित

View Answer
(A) कुमति 


73. जिसके हाथ में वीणा है’ वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए ।

(A) ब्रजपाणि

(B) चक्रपाणि

(C) वैष्णवी

(D) सरस्वती

View Answer
(D) सरस्वती 


74. ‘जो इंद्रियों की पहुँच से बाहर हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-

(A) इंद्रियातीत 

(B) इंद्रियनिग्रह

(C) ऐंद्रिक

(D) इंद्रियजित

View Answer
(A) इंद्रियातीत  


SSC GD Exam Question Download 2023

75. दिये गये वाक्य के किस भाग में त्रुटि है? यह मानसिक दासता सदा काल से चली आ रही है।

(A) चली आ

(B) सदा काल से

(C) यह मानसिक दासता

(D) रही है।

View Answer
(C) यह मानसिक दासता  


निर्देश (76-80) : दिए गए गद्यांश में कुछ शब्द हटा दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थानों की पूर्ति करें। प्रत्येक प्रश्न संख्या के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

जिज्ञासा मनुष्य की (1)……… प्रवृत्ति है और आनंद प्राप्ति उसकी स्वाभाविक ( 2 ) …….। घोर-से-घोर (3)………… मनुष्य में भी ये दोनों प्रवृत्तियाँ स्वाभाविक और जन्म-जात हैं। उनका संतोषजनक (4)………… न होने पर मनुष्य में एक ओर तो ( 5 ) ………… उत्पन्न होती है और दूसरी और भय, निराशा और अवसाद ।


76. गद्यांश के रिक्त स्थान (1) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा:-

(A) औपचारिक

(B) अन औपचारिक

(C) अस्वाभाविक

(D) स्वाभाविक

View Answer
(D) स्वाभाविक 


77. गद्यांश के रिक्त स्थान (2) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा-

(A) कामना

(B) अवृत्ति

(C) निवृत्ति

(D) जिज्ञासा

View Answer
(A) कामना 


78. गद्यांश के रिक्त स्थान (3) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा—

(A) आर्थिक

(B) राजनीतिक

(C) सामाजिक

(D) भौतिकवादी

View Answer
(D) भौतिकवादी 


79. गद्यांश के रिक्त स्थान (4) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा—

(A) शमन

(B) निवारण

(C) गमन

(D) उद्वेलन

View Answer
(A) शमन 


80. गद्यांश के रिक्त स्थान (5) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा-

(A) आस्था

(B) सुआवस्था

(C) अनास्था

(D) दुरावस्थ

View Answer
(C) अनास्था  

SSC GD Exam Question 2023 Download


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *