SSC GD Exam Pattern Question
SSC GD

SSC GD Exam Pattern Question Paper 2024 | SSC GD Free Online Question Paper 2024

SSC GD Exam Pattern Question Paper 2024 : – एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं SSC GD Constable Exam ka Prashn 2024  सभी उम्मीदवारों को एसएससी जीडी नए सिलेबस का 80 प्रश्न दिया गया है इसे सभी उम्मीदवार ध्यान पूर्वक अध्ययन करें  || SSC GD Previous Year Question Paper PDF

SSC GD Exam Pattern Question Paper 2024 : – एसएससी जीडी कांस्टेबल पद के लिए सभी उम्मीदवार को प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट की सुविधा दी गई है तो आप सभी लोग इन सभी का लाभ उठाना चाहते हैं तो टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || SSC GD Free Online Question Paper 2024  || 

SSC GD Constable 10,000 + MCQ प्रश्न के लिए क्रैश कोर्स मात्र ₹ 199/– Content – 6207767588

SSC GD Exam Pattern Question Paper 2024

1. अक्षरों की निम्न श्रृंखला में अगला पद क्या होगा ?
QPO, SRQ, UTS, WVU,
(A) VWX
(B) YXW
(C) XYW
(D) ZXW
View Answer
Answer ⇒ B

2. नीचे दिए गए समूह में से उसे चुनें जो अन्य के समान नहीं है

छिपकली, मगरमच्छ, सरीसृप, साँप
(A) सरीसृप
(B) मगरमच्छ
(C) छिपकली
(D) साँप
View Answer
Answer ⇒ A

3. एक कथन और कुछ निष्कर्ष नीचे दिए जा रहे हैं ।

कथन:
A. सभी मनुष्य मैकेनिक हैं ।
B. सभी मैकेनिक इंजीनियर है ।
निष्कर्ष :
I. कुछ मैकेनिक मनुष्य हैं ।
II. कुछ इंजीनियर मैकेनिक हैं।
कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथन का तार्किक रूप से पालन करता है ?
(A) केवल निष्कर्ष I पालन करता है
(B) केवल निष्कर्ष II पालन करता है
(C) I और II दोनों पालन करते हैं।
(D) न तो I न ही II पालन करता है
View Answer
Answer ⇒ C

निर्देश (4-5): निम्न प्रश्नवाचक चिह्न (?) रिक्त स्थान पर लगा है पहले दो शब्दों में तालमेल है जो चिह्न (::) से पूर्व है वैसे ही तालमेल चिन्ह (::) के दायीं ओर दिए गए शब्दों में है। प्रश्न चिह्न का शब्द ज्ञात करें ।

 

4. RMSK: SLUI :: KMFZ : ?

(A) LLHX
(B) LHKX
(C) HKIB
(D) LIHB
View Answer
Answer ⇒ A

5. हृदय : शिराए : : नदी : ?

(A) समुद्र
(B) सहायक नदियां
(C) धारा
(D) पानी
View Answer
Answer ⇒ B  

6. दिए गए विकल्पों में गणितीय चिह्नों का सही संयोजन चुनकर # चिह्न को बदलें और एक संतुलित समीकरण प्राप्त बनाएं

14 #9 #3 #19 #6
(A) + × = +
(B) = x – +
(C) – ÷ + =
(D) + = + −
View Answer
Answer ⇒ B  

7. निम्न अव्यवस्थित अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित करके एक सार्थक अंग्रेजी शब्द बनाएं और फिर उनमें से वह शब्द चुनें जो शेष से भिन्न है ।

(A) HLTCO
(B) EVCOL
(C) LCIYHL
(D) MIUNIC
View Answer
Answer ⇒ A  

8. श्रृंखला में अगली संख्या क्या होगी ?

6, 25, 62, 123, 214, ?
(A) 341
(B) 317
(C) 292
(D) 334 
View Answer
Answer ⇒ A  

9. नीचे दिए गए अंश को पढ़ें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें: संगीत के नौ प्रशंसक एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुँह किए हुए बैठे हैं और शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम देख रहे हैं। उनके नाम जैकब, किंजल, लिपिका, मनोज, नीता, ओंकार, पदमा, करीम और रमीज हैं। लिपिका मनोज के तुरंत दाएँ है और नीता के दाएँ तीसरी है। किंजल पंक्ति के अंतिम छोर पर है। करीम, ओंकार और पदमा दोनों के बगल में बैठा है। ओंकार जैकब के तुरंत दाएँ है और किंजल के बाएँ तीसरा है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(A) नीता, जैकब से दो सीट दूर है।
(B) रमीज, जैकब के तुरंत बाएँ है ।
(C) मनोज और पदमा पड़ोसी हैं।
(D) लिपिका और ओंकार के मध्य केवल एक व्यक्ति है।
View Answer
Answer ⇒ D 

10. कौन सी उत्तर-आकृति (Answer Figure ) दी गई प्रश्न – आकृति (Problem Figure) का सही दर्पण प्रतिबिंब है ?

View Answer
Answer ⇒ D  

11. यदि MIND को कूट भाषा में KGLB और ARGUE को YPESC लिखें, तो DIAGRAM को उसी कूट में किन अक्षरों में लिखेंगे ?

(A) GLPEYKB
(C) LKBGYPK
(B) BGYEPYK
(D) BGYPYEK
View Answer
Answer ⇒ B 

12. नीचे दिए गए एक कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिये गए हैं। आपको इन कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों के साथ मेल न खाते हों और फिर यह निर्धारित करता है। कि दिये गए निष्कर्ष में से कौन सा कथन इन कथनों से तर्कसंगत है ?

कथन:
A. कुछ फल सब्जियाँ है।
B. सभी सब्जियाँ पौधे हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ पौधे सब्जियाँ हैं।
II. कुछ फल पौधे हैं।
(A) केवल निष्कर्ष I तर्कसंगत है।
(B) केवल निष्कर्ष II तर्कसंगत है।
(C) I और II दोनों तर्कसंगत है।
(D) न तो I न ही II तर्कसंगत है।
View Answer
Answer ⇒ C 

13. दिए गए वैकल्पिक शब्दों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों के प्रयोग द्वारा नहीं लिखा जा सकता । JUXTAPOSITION

(A) TAXI
(B) TOXIC
(C) SPOT
(D) POST
View Answer
Answer ⇒ B  

14. नीचे दिए हुए रेखाचित्रों में से कौन सा रेखाचित्र पति, पत्नी और परिवार के पारस्परिक संबंध को सही प्रदर्शित करता है ?

View Answer
Answer ⇒ D 

SSC GD Free Online Question Paper 2024

15. निम्नलिखित में से किस उत्तर – आकृति में दी गई प्रश्न – आकृति निहित है ?

View Answer
Answer ⇒ A  

16. कौन-सी उत्तर-आकृति दी हुई प्रश्न आकृति को पूरा करेंगी ?

View Answer
Answer ⇒ A  

17. 6 व्यक्ति A, B, C, D, E, F दो पंक्तियों में बैठे हैं, प्रत्येक पंक्तियों में 3 व्यक्ति बैठे हैं. यदि E किसी सिरे पर नहीं है। D. F के बाएँ में दूसरा है। C, E का पड़ोसी है और D के विकर्णत: सामने बैठा है और B F का पड़ोसी है, तो B के सामने कौन होगा ?

(A) A
(B) E
(C) C
(D) D
View Answer
Answer ⇒ B 

18. श्रेणी 8, 14, 26, 48, 98, 194, 386 का कौन-सा पद गलत है ?

(A) 194
(B) 98
(C) 14
(D) 48
View Answer
Answer ⇒ D  

19. एक वर्गाकार कागज को मोड़ा गया और नीचे दर्शाए गए अनुसार काटा गया है। इसे खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा।

View Answer
Answer ⇒ B  

20. नीचे दी गई आकृति श्रृंखला में आने वाली अगली आकृति का चयन कीजिए ।

View Answer
Answer ⇒ B 

21. किसने पशुओं को Lumpy Skin Disease से बचाने के लिए स्वदेशी वैक्सीन लम्पी – प्रोवैकइंड लॉन्च किया है?

(A) अमित शाह
(B) पीयूष गोयल
(C) नरेंद्र सिंह तोमर
(D) रामेश्वर तेली
View Answer
Answer ⇒ C 

22. चिनाब रेलवे पुल के ‘गोल्डन जॉइंट’ का उद्घाटन किया गया। यह जम्मू और कश्मीर के किस जिले में स्थित है?

(A) रियासी
(B) कुलगाम
(C) कटुआ
(D) पुलवामा
View Answer
Answer ⇒ A 

23. एमएसएमई को सशक्त बनाने हेतु किस बैंक ने एसवीसी बैंक से समझौता किया है?

(A) SBI
(B) IDBI
(C) SIDBI
(D) Axis बैंक
View Answer
Answer ⇒ C 

24. नई दिल्ली में आयोजित ‘इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस 2024 में 5G सेवाओं की शुरुआत किसने की है?

(A) जगदीप धनखड़ (उपराष्ट्रपति)
(B) नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)
(C) द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति
(D) धर्मेंद्र प्रधान (केंद्रीय शिक्षा मंत्री)
View Answer
Answer ⇒ B 

25. निम्नलिखित रोगों में से कौन एक वायरस द्वारा होता है ?

(A) हैजा (Cholera)
(B) डिप्थीरिया (Diphtheria)
(C) हेपेटाइटिस (Hepatitis)
(D) मलेरिया (Malaria)
View Answer
Answer ⇒ C  

26. इन्सुलिन एक प्रकार का-

(A) लवण (Salt)है
(B) हॉर्मोन (Hormone)है
(C) एन्जाइम (Enzyme)है
(D) विटामिन (Vitamin)है
View Answer
Answer ⇒ B 

27. किसी पदार्थ को गर्म करने के दौरान उसका प्रसारण-

(A) केवल ठोस पदार्थ में होता है
(B) पदार्थ के भार में वृद्धि करता है।
(C) सभी द्रव और ठोस पदार्थों में समान दर से होता है
(D) पदार्थ के घनत्व को घटाता है
View Answer
Answer ⇒ D  

28. निम्नलिखित में से किसका ‘सोनोग्राफी’ में उपयोग होता है ?

(A) सूक्ष्म तरंगें (Microwaves)
(B) अवरक्त किरणें (Infrared Rays)
(C) पराश्रव्य तरंगें (Ultrasonic waves)
(D) ध्वनि तरंगें (Sound waves)
View Answer
Answer ⇒ C 

29. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन प्रत्यक्ष रूप से बाल कल्याण से सम्बन्धित है ?

(A) यूनेस्को
(B) यूनिसेफ
(C) डब्ल्यू. एच. ओ०
(D) डब्ल्यू. टी. ओ.
View Answer
Answer ⇒ B 

30. कोणार्क का ‘सूर्य मंदिर’ किस राज्य में है ?

(A) ओडिशा
(B) झारखंड
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
View Answer
Answer ⇒ A  

31. सोवियत संघ में भारत के प्रथम राजदूत के रूप में किसने काम किया था ? 

(A) के० एम० पणिक्कर
(B) वी० के० कृष्णा मेनन
(C) विजयलक्ष्मी पंडित
(D) प्रोफेसर महालनोबिस
View Answer
Answer ⇒ C 

32. भारत में बाघों का सबसे बड़ा अभ्यारण्य कौन-सा है ?

(A) पंच
(B) कॉर्बेट
(C) नागार्जुन
(D) मानस
View Answer
Answer ⇒ C 

33. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सन् 1889 में एक ब्रिटिश समिति का गठन किया था, इस समिति ने एक पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया था ? इस पत्रिका का क्या नाम था ?

(A) हमारी आवाज
(B) जागरण
(C) इण्डिया
(D) ध्रुवतारा
View Answer
Answer ⇒ C  

34. लन्दन में तीन गोलमेज कान्फ्रेंस हुई-

(A) 1929, 1930, 1931 
(B) 1930, 1931, 1931 
(C) 1930, 1931, 1932 
(D) 1931, 1932, 1932
View Answer
Answer ⇒ C  

SSC GD Exam Pattern Question PDF In Hindi 2024 Download

35. ‘भारत छोड़ो आन्दोलन 1942 किस महीने में शुरू किया गया था ?

(A) जनवरी
(B) मार्च
(C) अगस्त
(D) दिसम्बर
View Answer
Answer ⇒ C  

36. नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन है ?

(A) योजना और विकास मंत्री
(B) वित्त मंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) ग्रामीण और सामुदायिक विकास मंत्री
View Answer
Answer ⇒ C  

37. भारत में पंचायती राज प्रणाली कब शुरू की गई थी ?

(A) 1950 ईस्वी
(B) 1945 ईस्वी
(C) 1959 ईस्वी
(D) 1962 ईस्वी
View Answer
Answer ⇒ C 

38. भारत में विदेशी मुद्रा भण्डार में सबसे बड़ा हिस्सा जिसका है, वह है-

(A) निर्यात से प्राप्ति की बचतें
(B) अनिवासी भारतीयों की जमा
(C) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष व विश्व बैंक द्वारा दिया गया अनुदान
(D) स्टॉक बाजार में पोर्टफोलियो निवेश
View Answer
Answer ⇒ D 

39. लावा के ठोस होने के फलस्वरूप पृथ्वी के अन्दर निर्मित चट्टानों को कहते हैं-

(A) प्लुटोनिक चट्टाने
(B) बाल्केनिक चट्टाने
(C) ( Metamorphic) चट्टानें
(D) पतंदार (Sedimentary) चट्टानें
View Answer
Answer ⇒ A  

40. मूल निवेश – निर्गम प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है-

(A) हार्ड डिस्क पर
(B) यादृच्छिक अभिगम स्मृति (RAM) में
(C) केवल पाठन स्मृति (ROM) में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Answer
Answer ⇒ B 

41. राइमा ने पैदल 7 km/h की चाल से कुछ दूरी तय की और कुछ दूरी साइकिल पर 12 km/h की चाल से तय की। उसने 7 घंटे में 64 km की दूरी तय की थी उसने साइकिल पर कितने घंटे यात्रा की थी ?

(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 4
View Answer
Answer ⇒ B 

42. ₹ 1,560 की एक धनराशि A, B और C के बीच इस प्रकार बाँटी जाती है, कि A को प्राप्त होने वाला भाग B को प्राप्त होने वाले भाग का 50% हो और B को प्राप्त होने वाला भाग C को प्राप्त होने वाले भाग का 20% हो B का कितनी राशि प्राप्त होगी ?

(A) ₹440
(B) ₹540
(C) ₹280
(D) ₹240
View Answer
Answer ⇒ D  

43. 10% और 11% के लाभ पर एक बैग को बेचे जाने पर विक्रय मूल्य का अंतर ₹11 होगा। बैग का लागत मूल्य क्या है?

(A) ₹1200
(B) ₹1000
(C) ₹1100
(D) ₹1010
View Answer
Answer ⇒ C  

44. निम्नलिखित में से कौन सा भिन्न पुनरावर्ती दशमलव देगा ?

(A) 27/60
(B) 27/72
(C) 27/48
(D) 27/84
View Answer
Answer ⇒ D 

45. अतिन और मनिन एक साथ 15 दिनों में कार्य का एक भाग पूरा कर सकते हैं। वे एक साथ कार्य शुरू करते हैं, लेकिन कार्य खत्म होने से 6 दिन पहले मतिन को छोड़ना पड़ा। नतीजतन इस कार्य को पूरा करने में कुल 18 दिन लगे। अपने आप कार्य पूरा करने के लिए अतिन ने कितने दिन लिये होंगे?

(A) 24
(B) 30
(C) 28
(D) 20
View Answer
Answer ⇒ B  

46. 48km/hr की गति से चलने वाली एक रेलगाड़ी एक 200m लंबे प्लेटफार्म को 27s में पार करती हैं। रेलगाड़ी की लंबाई कितनी है?

(A) 240m
(B) 140m
(C) 180m
(D) 160m
View Answer
Answer ⇒ D  

47. [29-(-2) (6-(7-3))] ÷ [3x (5+ (-3) x (-2)}] = ?

(A)  -1
(B)   1
(C) -11
(D)   3
View Answer
Answer ⇒ B  

48. 154÷ [30-(33-(25 -176÷ 4×4))]=?

(A) 14
(B) 11
(C) 22
(D) 2
View Answer
Answer ⇒ A  

49. एक टैंक आमतौर पर 8 घंटों में भर जाता है लेकिन नीचे तल में रिसाव के कारण इसे भरने में दो घंटे और लगते हैं। यदि टैंक भरा हुआ है, तो केवल रिसाव इसे में खाली कर देगा।

(A) 10 घंटे
(B) 30 घंटे
(C) 40 घंटे
(D) 20 घंटे
View Answer
Answer ⇒ C 

SSC GD Exam Pattern Question Ka PDF Download 2024

50. तीन क्रमिक विषम संख्याओं और तीन क्रमिक सम संख्याओं का योग 231 है। साथ ही सबसे छोटी विषम संख्या सबसे छोटी सम संख्या से 11 कम है। सबसे बड़ी विषम संख्या और सबसे बड़ी सम संख्या का योग कितना है?

(A) 82
(B) 83
(C) 74
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
Answer ⇒ D 

51. जब एक संख्या को 3 से विभाजित किया जाता है, तो शेषफल 2 प्राप्त होता है, जब भागफल को 7 से विभाजित किया जाता है, तो शेषफल 5 प्राप्त होता है, जब मूल संख्या को 21 से विभाजित किया जाता है, तो शेषफल क्या होगा?

(A) 14
(B) 13
(C) 17
(D) 16
View Answer
Answer ⇒ C  

52. दो संख्याओं का अनुपात 57 है तथा इनका लघुत्तम समापवर्त्य 315 है। इन संख्याओं का गुणनफल कितना है ?

(A) 2358
(B) 2385
(C) 2538
(D) 2835
View Answer
Answer ⇒ D 

53. नाथन की वार्षिक आय ₹15,00,000 है और वह हर महीने अपनी गाड़ी के लिए ₹40,000 की ईएमआई चुकाता है उसके मासिक वेतन का कितना प्रतिशत ई.एम.आई. में जाता हैं?

(A) 32%
(B) 24%
(C) 20%
(D) 28%
View Answer
Answer ⇒ A  

54. एक शंकु एक गोलार्ध और एक बेलन को समान आधार पर रखा गया है और उनकी ऊँचाई बराबर है। उनके आयतन का अनुपात

(A) 1:3:2
(B) 2:3:1
(C) 1: 2:3
(D) 3:1:2
View Answer
Answer ⇒ C  

55. किसी धनराशि का 4% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज 2448 रु० है उसी धनराशि का उसी ब्याज की दर से 2 वर्ष का साधारण ब्याज होगा-

(A) 2500 रु० 
(B) 2400 रु
(C) 2360 रु०
(D) 2250 रु
View Answer
Answer ⇒ B 

56. 10 वर्ष पहले चार सदस्यों के एक परिवार की औसत आयु 24 वर्ष थी। उसके बाद 2 बच्चों के पैदा होने पर आज भी परिवार की वर्तमान औसत आयु उतनी ही है। यदि बच्चों की आयु में 2 वर्ष का अन्तर है, तो छोटे बच्चे की आयु कितनी है ?

(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 5 वर्ष
View Answer
Answer ⇒ B 

57. एक मशीन का मूल्य प्रतिवर्ष 10% की दर से कम होता है, यदि मशीन 3 वर्ष पूर्व क्रय की गई हो और उसका वर्तमान मूल्य 8748 रु० हो तो वह कितने में क्रय की गई थी ?

(A) 10.500 रु 
(B) 11,000 रु०
(C) 12,000 रु०
(D) 10,000 रु०
View Answer
Answer ⇒ C  

58. 6 संख्याओं का औसत 8 है, 7वीं संख्या क्या जोड़ी जाए, ताकि औसत 10 हो जाए ?

(A) 22
(B) 26
(C)18
(D) 24
View Answer
Answer ⇒ A 

59. 900 रु० का 6% की दर से कितने समय का साधारण ब्याज उतना ही होगा जितना 540 रु० का 5% वार्षिक दर से 4 वर्ष में होगा ?

(A) 2 ⇒½ वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 1⇒ ½ वर्ष
View Answer
Answer ⇒ B  

60. तीन संख्याओं का योगफल 116 है। दूसरी संख्या का तीसरी संख्या से अनुपात 9 : 16 है तथा पहली संख्या का तीसरी संख्या से अनुपात 1 : 4 है, तो दूसरी संख्या है-

(A) 30
(B) 32
(C) 34
(D) 36
View Answer
Answer ⇒ D  

61. शुद्ध वाक्य को चिह्नित कीजिए ।

(A) एक-एक कर सभी वीरगति को प्राप्त हुए।
(B) सम्मेलन में उसकी खूब धाक जमी
(C) उसने मुक्तहस्त से धन लुटाया। 
(D) वस्तुः वह बड़ा आदमी है।
View Answer
Answer ⇒ A  

62. शुद्ध वाक्य को चिह्नित कीजिए ।

(A) पंडित जी की मृत्यु का हमें खेद है।
(B) यही नहीं, बल्कि वे वहाँ से चले भी आये।
(C) मुझसे यह काम सम्भव नहीं हो सकता।
(D) हमारे यहाँ तरुण नवयुवकों को काम सिखाया जाता है।
View Answer
Answer ⇒ A 

63. शुद्ध वाक्य को चिह्नित कीजिए ।

(A) पुलिस ने अपराधी पर अभियोग चलाया।
(B) ध्रुव तारा स्थिर ग्रह है।
(C) उसने अपना घर रवि के हाथ बेच दिया।
(D) आपकी महत्ता कभी कम नहीं हो सकती है।
View Answer
Answer ⇒ C 

64. रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए। खोजता – खोजता गुप्तचर उस स्थान पर पहुँच गया जहाँ पर सेना रहती है।

(A) शिविर
(B) खेमा
(C) केम्प
(D) छावनी
View Answer
Answer ⇒ D 

SSC GD Exam Pattern Question In Hindi PDF Download

65. रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए। 

बुदेलखण्ड की भूमि ऊबड़-खाबड़ है।
(A) अथाह
(B) असमान
(C) असम
(D) विषम
View Answer
Answer ⇒ B 

66. ‘खरबूजे को देख खरबूजा रंग बदलता है’ लोकोक्ति का अर्थ है- है

(A) संगति का प्रभाव अवश्य पड़ता
(B) प्रयत्न ज्यादा पर लाभ थोड़ा
(C) कपटपूर्ण व्यवहार
(D) किए का फल भोगना पड़ेगा
View Answer
Answer ⇒ A 

67. “हर एक हाथ में नई कलम है” इसका अर्थ है

(A) हर एक स्कूल जा रहा है.
(B) हर एक आदमी कवि बन गया है।
(C) हर एक के नए विचार हैं।
(D) हर एक आदमी कलम बेच रहा हैं
View Answer
Answer ⇒ C 

68. ‘बहिर्मुखी शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?

(A) बहिस
(B) बहि
(C) बहिर्
(D) बहिर
View Answer
Answer ⇒ C 

69. ‘विस्मय’ कौन-सा भाव है?

(A) संचारी
(B) स्थायी
(C) विभाव
(D) अनुभाव
View Answer
Answer ⇒ B 

70. विकल्पों में से शुद्ध शब्द चुनिए-

(A) आतोर
(B) परीपूर्ण
(C) प्रव्रज्या
(D) विधी
View Answer
Answer ⇒ C  

71. विकल्पों में से शुद्ध शब्द चुनिए-

(A) विशुद्धि
(B) आपराध
(C) उर्ग
(D) अतिकर्मण
View Answer
Answer ⇒ A 

72. ‘मरण’ का विलोम शब्द ज्ञात करें।

(A) जीवन
(B) मृत्यु
(C) नरक
(D) जन्म
View Answer
Answer ⇒ A  

73. ‘सफल’ का विलोम शब्द ज्ञात करें।

(A) विफल
(B) पराजित
(C) असक्षम
(D) कमजोर
View Answer
Answer ⇒ A 

74. ‘गजवदन’ का पर्यायवाची शब्द है-

(A) गर्जन
(B) मेघनाद
(C) गणपति
(D) विष्णु
View Answer
Answer ⇒ C 

75. ‘कगार’ का पर्यायवाची शब्द है-

(A) कूल
(B) कृपाण
(C) किरण
(D) अम्बर
View Answer
Answer ⇒ A  

76. ‘आ बैल मुझे मार’ मुहावरे का अर्थ है।

(A) छेड़छाड़ करना
(B) जान-बूझकर मुसीबत मोल लेना
(C) बलशाली के सामने वीरता दिखाना
(D) कायर होते हुए भी वीरता का प्रदर्शन करना
View Answer
Answer ⇒ B 

77. ‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात’ मुहावरे अर्थ है।

(A) दोनों विद्वान
(B) दोनों तत्वज्ञ
(C) दोनों मुर्ख
(D) दोनों चालाक
View Answer
Answer ⇒ D 

78. रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए। इस के विषय में हम सभी ने पर्याप्त सुन रखा है।

(A) श्रुत्वा
(B) परिश्रुत
(C) परिशोधित
(D) प्राक्कथन
View Answer
Answer ⇒ B  

79. रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए। मेरा मित्र देवेन्द्र बाएँ एवं दायें हाथों से सधा है।

(A) वाममार्गी
(B) सव्यसाची
(C) वामहस्त
(D) पारंगत
View Answer
Answer ⇒ B  

80. दिए गए चार विकल्पों में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए ।

(A) वर्तमान महासमर विश्व की सबसे बड़ी समस्या है।
(B) वर्तमान महासमर संसार की सबसे बड़ी समस्या है।
(C) वर्तमान महासमर विश्व के देशों की सबसे बड़ी समस्या है।
(D) वर्तमान महासमर सबसे बड़ी सांसारिक समस्या है।
View Answer
Answer ⇒ B 

SSC GD Exam Pattern Question 2024 Download


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *