SSC GD Exam New Pattern ka Question Paper 2023
SSC GD

SSC GD Exam New Pattern ka Question Paper 2024 | SSC GD New Pattern ka VVi Quiestion 2024

SSC GD Exam New Pattern ka Question Paper 2024 : – एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं SSC GD Practice Set Hindi 2024 सभी उम्मीदवारों को एसएससी जीडी नए सिलेबस का 80 प्रश्न दिया गया है इसे सभी उम्मीदवार ध्यान पूर्वक अध्ययन करें  || SSC GD 2024 New Pattern important Question

SSC GD New Pattern ka VVi Question 2024 2024 : – एसएससी जीडी कांस्टेबल पद के लिए सभी उम्मीदवार को प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट की सुविधा दी गई है तो आप सभी लोग इन सभी का लाभ उठाना चाहते हैं तो टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || SSC GD Constable New Pattern important Question 2024 || SSC GD Exam


SSC GD Exam New Pattern ka Question Paper 2024

1. नीचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों का चयन करें
: VMR : ZIS :: AKT :
(A) HIR
(B) EOU
(C) FHS
(D) EGU
 
View Answer
  Answer ⇒ D

2. ‘बैटरी’, ‘टर्मिनलों’ से वैसे ही संबंधित है जैसे ‘चुंबक ‘ . से संबंधित है।
(A) प्रतिकर्षण
(B) ध्रुव
(C) उत्तर दिशा की ओर संकेत
(D) आकर्षण
 
View Answer
  Answer ⇒ B  

3. कौन सा वेन आरेख निम्नलिखित वर्गों का सही प्रतिनिधित्व करता है ?
 
View Answer
  Answer ⇒ B  

4. एक कोड भाषा में, PUZZLING को ZZUPGNIL लिखा जाता है और JIPIJAPA को IPIJAPAJ लिखा जाता है तो इसी कोड में SWIZZLED को क्या लिखा जाएगा ?
(A) ZIWSDEZL
(B) ZIWDSELZ
(C) ZIWSEDLZ
(D) ZIWSDELZ
 
View Answer
  Answer ⇒ D

5. उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही जल प्रतिबिंब दर्शाता है।
 
View Answer
  Answer ⇒ B

6. उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए चित्रों में रिक्त स्थान में सही फिट होगा।
 
View Answer
  Answer ⇒ C

7. दी गई श्रृंखला के अगले दो पद ज्ञात कीजिए-
J, L, O, S, ?, ?
(A) X, D
(B) X, Z
(C) A, B
(D) Y, B
 
View Answer
  Answer ⇒ A

8. निम्न कथनों को पढ़ें और दी गई जानकारी के अनुसार तार्किक रूप से सही निष्कर्ष की पहचान करें ।
कथन: यह स्केल पारदर्शी है
निष्कर्ष:
1. स्केल शीशे का बना है
2. स्केल प्लास्टिक का बना है 
(A) न तो (1) और न ही (2) अनुसरण करता है
(B) निष्कर्ष (1) और (2) दोनों अनुसरण करते हैं ।
(C) केवल (2) अनुसरण करता है ।
(D) केवल (1) अनुसरण करता
 
View Answer
  Answer ⇒ A  

9. निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें और उस पर आधारित सवालों के जवाब दें
पांच अचार – आम, नीबू, टमाटर, करौंदा और लहसुन बाएं से दाएं एक पंक्ति में पांच जार में क्रमरहित रखे जाते हैं
(A) करौंदा किसी भी किनारे पर नहीं है ।
(B) आम और लहसुन के बीच में एक जार है ।
(C) टमाटर नींबू के बाईं ओर रखा गया
(D) बाएं से दूसरे जार में लहसुन
नींबू बाएं से ……..जार में है
(A) पांचवें
(B) चौथे
(C) तीसरे
(D) प्रथम
 
View Answer
  Answer ⇒ A  

10. यदि ‘+’ का अर्थ है ‘X’, ‘-‘ का अर्थ है, ‘X’ का अर्थ है ‘+’ और और ” का अर्थ है – : अभिव्यक्ति के मूल्य की गणना करें
13 + 8 × 11 ÷ 6
(A) 109
(B) 110
(C) 107
(D) 100
 
View Answer
  Answer ⇒ A  

11. निम्नलिखित परिच्छेद को पढ़ें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
एक परिवार में छह सदस्य हैं। परिवार में एक दम्पत्ति के माता-पिता और उनके बच्चे हैं। अर्जुन राजू का पुत्र है और इलामति अर्जुन की पुत्री है। दिव्या रानी की पुत्री है जो इलामति की माँ है और बानो अर्जुन की माँ है। निम्नलिखित युग्मों में से बच्चों के माता-पिता कौन हैं?
(A) राजू और
(B) अर्जुन और बानो
(C) राजू और रानी
(D) अर्जुन और रानी
 
View Answer
  Answer ⇒ D  

12. निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई जानकारी पर आधारित हैं। एक विज्ञापन एजेंसी ने पता लगाया कि उसके 170 ग्राहकों में से 115 इंडियन एक्सप्रेस पढ़ते हैं, 110 द हिन्दू पढ़ते हैं और 130 टाइम्स ऑफ इंडिया पढ़ते हैं। 85 इंडियन एक्सप्रेस और टाइम्स ऑफ इंडिया पढ़ते हैं, 75 इंडियन एक्सप्रेस और द हिन्दू पढ़ते हैं, 95 द हिन्दू और टाइम्स ऑफ इंडिया पढ़ते हैं तथा 70 तीनों अखबार पढ़ते हैं। कितने केवल इंडियन एक्सप्रेस पढ़ते हैं?
(A) 15
(B) 25
(C) 5
(D) 10
 
View Answer
  Answer ⇒ B  

13. उस आकृति का चयन कीजिए जिसमें दी गई आकृति छिपी हुई है । 
 
View Answer
  Answer ⇒ A  

14. एक वर्गाकार कागज को मोड़ा गया और नीचे दर्शाए गए अनुसार काटा गया है । खोलने पर वह कागज दिखाई देगा ?  

 

 
View Answer
  Answer ⇒ B  

SSC GD New Pattern ka VVI Question 2024 2024

15. नीचे दिए गए आरेखों में प्रश्नवाचक चिह्न की जगह कौन-सा अंक आएगा ?
(A) 125
(B) 216
(C) 0
(D) 8
 
View Answer
  Answer ⇒ B  

16. उस विकल्प का यन करें, जिसमें संख्याओं का आपस में वही संबंध है, जो नीचे दिए गए समुच्चय की संख्याओं के बीच है। (45, 24, 441) 
(A) 0, 60, 1024)
(B) (35, 17, 324)
 (C) (41, 18, 630)
(D) (50, 30, 480)
 
View Answer
  Answer ⇒ B  

17. निम्नलिखित प्रश्न में उसे चनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न
(A) EBD
(B) IFH
(C) QNO
(D) YVX
 
View Answer
  Answer ⇒ C  

18. निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार क्रम से रखें।
1. Banal
2. Banana
3. Banish
4. Bandage
5. Bandit
(A) 1, 3, 4, 4, 5
(B) 1, 2, 3, 4, 5
(D) 1, 3, 2, 5, 4
(C) 1, 2, 4, 5, 3
 
View Answer
  Answer ⇒ C  

19. एक व्यक्ति की ओर देखते हुए एक औरत ने कहा, ‘ “उसके भाई का पिता मेरे दादाजी का इकलौता बेटा है ।” औरत उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) बुआ
(B) बहन
(C) पुत्री
(D) माता
 
View Answer
  Answer ⇒ B  

20. दी गई श्रृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए ।
3, 6, 11, 16, 27, 38
(A) 6
(B) 38
(C) 16
(D) 27
 
View Answer
  Answer ⇒ C  

21. अक्टूबर, 2022 को किस राज्य में वार्षिक उत्सव 11 ‘श्रीमनोत्सवम’ का आयोजन किया गया?
(A) बिहार
(B) आंध्र प्रदेश
(C) असम
(D) पश्चिम बंगाल
 
View Answer
  Answer ⇒ B  

22. ‘रेड अर्थ एंड पोरिंग रेन’ नामक उपन्यास के लेखक निम्नलिखित में से कौन है?
(A) अरुंधति रॉय
(B) सुकेतु मेहता
(C) विक्रम चंद्र
(D) सामंत भद्र
 
View Answer
  Answer ⇒ C  

23. किस राज्य ने भारत का पहला ‘Olympic Values Education Programme’ (OVEP) लॉन्च किया है?
(A) असम
(B) तेलंगाना
(C) महाराष्ट्र
(D) ओडिशा
 
View Answer
  Answer ⇒ D  

24. किस देश ने चंद्रमा पर अपना पहला अंतरिक्ष यान दानुरी लॉन्च किया?
(A) जापान
(B) दक्षिण कोरिया
(C) पाकिस्तान
(D) ऑस्ट्रेलिया
 
View Answer
  Answer ⇒ B  

25. अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ किस वर्ष में प्रारम्भ किया ?
(A) 1570
(B) 1578
(C) 1581
(D) 1582

 

 
View Answer
  Answer ⇒ D 

26. सिन्धु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था-
(A) हड़प्पा 
(B) कालीबंगा
(C) लोथल
(D) मोहनजोदड़ो
 
View Answer
  Answer ⇒ C  

27. इनमें से किस देश की मुद्रा रुपया नहीं है
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) भूटान
 
View Answer
  Answer ⇒ D  

28. प्रकृति में सबसे सशक्त बल है-
(A) वैद्युत बल
(B) गुरुत्वीय बल
(C) नाभिकीय बल
(D) चुम्बकीय बल
 
View Answer
  Answer ⇒ C  

29. जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चाँद पर ले जाया जाए, तो-
(A) द्रव्यमान बदल जाता है, परन्तु भार उतना ही रहता है
(B) भार बदल जाता है, परन्तु द्रव्यमान उतना ही रहता है
(C) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाते हैं
(D) भार और द्रव्यमान दोनों एकसमान रहते हैं।
 
View Answer
  Answer ⇒ B  

SSC GD Practice Set Hindi 2024

30. एस्पिरीन का रासायनिक नाम है-
(A) मेथिल सैलिसिलेट
(B) हाइड्रॉक्सी सैलिसिलेट
(C) ऐसीटिल सैलिसिलिक
(D) ऐल्किलसैलिसिलिक एसिड
 
View Answer
  Answer ⇒ C  

31. क्लोरोफॉर्म सॉल्यूशन में नाइट्रोजन के किस ऑक्साइड का प्रयोग किया जाता है?
(A) नाइट्रिक ऑक्साइड (Nitric oxide )
(B) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (Nitrogen dioxide )
(C) नाइट्रस ऑक्साइड (Nitrous axide)
(D) नाइट्रोजन पेंटोक्साइड (Nitrogen pentoxide)
 
View Answer
  Answer ⇒ D  

32. 1975 के स्वर्ण पदक विजेता विश्व कप हॉकी के भारतीय टीम के कप्तान कौन थे ?
(A) अमन सिंह
(B) अजीत पाल सिंह
 (C) रूप सिंह
(D) संदीप सिंह

 

 
View Answer
  Answer ⇒ B  

33. पहले कॉमनवेल्थ गेम्स हुए थे-
(A) 1930 हैमिल्टन में
(B) 1934 ऑस्ट्रेलिया में
(C) 1935 भारत में
(D) 1940 पाकिस्तान में

 

 
View Answer
  Answer ⇒ A  

34. प्रतिवर्ष दिसम्बर 1 को मनाया जाता है-
(A) विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में
(B) विश्व खाद्यान्न दिवस के रूप में
(C) विश्व एड्स दिवस के रूप में
(D) विश्व साक्षरता दिवस के रूप में
 
View Answer
  Answer ⇒ C  

35. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु है-
(A) 62 वर्ष
(B) 65 वर्ष
(C) 58 वर्ष
(D) 60 वर्ष
 
View Answer
  Answer ⇒ B  

36. भारत का संविधान कब लागू हुआ ?
(A) 1951
(B) 1956
(C) 1950
(D) 1949
 
View Answer
  Answer ⇒ C  

37. ‘श्वेत क्रांति’ का संबंध किससे है ?
(A) गेहूँ उत्पादन
(B) दुग्ध उत्पादन
(C) बाढ़ नियंत्रण
(D) मत्स्य उत्पादन
 
View Answer
  Answer ⇒ B  

38. सरवाइवल ऑफ द फिटेस्ट’ कथन किसकी है?
(A) हरबर्ट स्पेंसर
(B) विलियम
(C) हक्सले
(D) लैमार्क

 

 
View Answer
  Answer ⇒ A  

39. निम्नलखित में से कौन-सा देश मुख्य ताँबा उत्पादक देश है ?
(A) रूस
(B) इंडोनेशिया
(C) चिली
(D) श्रीलंका

 

 
View Answer
  Answer ⇒ C  

40. किसी फर्म के सुलाभ क्या हैं ?
(A) बाजार का प्रभुत्व
(B) बिक्री व्यय में कमी
(D) उत्पादन लागत में बचत
(C) लाभ में वृद्धि

 

 
View Answer
  Answer ⇒ D  

41. कोई राशि A, B और C में बाँटी जाती है । A कुल राशि का 3 /16 भाग और B राशि का 1/4भाग प्राप्त करता है। यदि C  को 81 रु० प्राप्त होते हैं, तो B को प्राप्त राशि है
(A) 30 रु०
(B) 36 रु०
(C) 32 रु०
(D) 40 रु०
 
View Answer
  Answer ⇒ B  

42. X और Y एक साथ 12 दिनों में एक कार्य खत्म करते हैं IX अकेले इसे 20 दिनों में कर सकता है। यदि हर दिन X केवल आधा दिन कार्य करता है, तो X और Y को कार्य पूरा करने में कितने दिन लगेंगे ?
(A) 17 के दिन
(B) 18. दिन
(C) 17- 17 दिन
16 दिन (D) 16
 
View Answer
  Answer ⇒ C  

43. एक अभ्यर्थी 20% अंक प्राप्त कर 35 अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाता है, जबकि दूसरा अभ्यर्थी 50% अंक प्राप्त करता है जो उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंकों से 34 अधिक हैं। परीक्षा का पूर्णांक है ?
(A) 500
(B) 450
(C) 230
(D) 250
 
View Answer
  Answer ⇒ C  

44. 42 km/h की गति से गाड़ी चलाते हुए एक व्यक्ति 2 मिनट पहले ऑफिस पहुँच जाता है, जबकि वह 36km/h की गति से गाड़ी चलाते हुए 5 मिनट देरी से पहुँचता है । वह कितनी दूरी (km में) तय करता है ?
(A) 29.4
(B) 30.8
(C) 30.4
(D) 29.6
 
View Answer
  Answer ⇒ A  

SSC GD 2024 New Pattern important Question

45. एक व्यक्ति ने अपनी तीनों बेटों के बीच 3:45 के अनुपात में एक निश्चित राशि को विभाजित किया था। यदि उसने इस अनुपात को 1/3’1/4’1/5 में विभाजित किया होता तो जिस बेटे को पहले सबसे कम हिस्सा मिला था, उसे ₹ 1,188 अधिक मिलता। राशि (₹ में) ज्ञात कीजिए ।
(A) 6,840
(B) 6,768
(C) 7,008
(D) 5,640
 
View Answer
  Answer ⇒ B  

46. हल करें:
5+ (2 x (52+3)⌋-84
(A) -20
(B) -24
(C) – 23
(D) -22
 
View Answer
  Answer ⇒ C  

47. निम्न समीकरण को हल करें:
32-2 (10+16÷4 x 3-5 x 2) + 30=?
(A) 35
(B) 38
(C) 30
(D) 28

 

 
View Answer
  Answer ⇒ B  

48.  एक वस्तु की कीमत 25% घट जाती है। मूल कीमत को बनाए रखने के लिए नई कीमत को कितना बढ़ाना होगा?
(A)  105/ 3% 
(B) 100/3%
(C) 108%
(D) 50/7 %
 
View Answer
  Answer ⇒ B  

49. तीन संख्याओं का अनुपात 3 : 5 : 8 है और उनका योग 48 है। यदि पहली और तीसरी संख्या में 3 जोड़ दिया जाए और दूसरी संख्या से 3 घटा दिया जाए, तो इस प्रकार प्राप्त संख्याओं का ” अनुपात होगा:
(A) 6:8:5
(B) 4:4:9
(C) 6:2:11
 (D) 3: 2:11
 
View Answer
  Answer ⇒ B  

50. निम्नलिखित में से कौन सा साधारण भिन्न, जब दशमलव के रूप में लिखा जाता है, तो समाप्त नहीं होगा ?
(A) 80/150
(B) 21/600
(C) 81/150
(D) 15/48

 

 
View Answer
  Answer ⇒ A  

51. किसी राशि पर 1.5 साल के लिए लगा 8% का साधारण ब्याज ₹360 है। समान राशि पर समान ब्याज दर के हिसाब से समय- दोगुना कर दिया जाए तो चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए ।
(A) ₹779.13
(B) ₹779
(C) ₹778.13
(D) ₹778

 

 
View Answer
  Answer ⇒ A  

52. एक विद्यालय के विद्यार्थियों की औसत आयु 6 वर्ष है और 12 शिक्षकों की औसत आयु 40 वर्ष है। यदि सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के सम्पूर्ण समूह की औसत आयु 7 वर्ष हो, तो कुल विद्यार्थियों की संख्या कितनी है ?
(A) 396
(B) 400
(C) 408
(D) 416
 
View Answer
  Answer ⇒ A  

53. किसी धनराशि पर 4% वार्षिक की दर से 2 वर्षों के साधारण और चक्रवृद्धि ब्याजों का अंतर 1 रु. है। वह धनराशि है-
(A) 600 रु.
(B) 625 रु.
(C) 560 रु.
(D) 650 रु.
 
View Answer
  Answer ⇒ B  

54. एक टंकी में दो पाइप लगे हुए हैं । एक इसको 8 घण्टे में पानी से भर सकता है और दूसरा इसको 5 घंटे में खाली कर सकता है। यदि टंकी का 3 /4 भाग पानी से भरा हुआ हो और दोनों पाइप एक साथ खोल दिए जाएँ, तो टंकी कितने समय में खाली हो जाएगी ?
 (A) 13⇒1/3घंटे
(B) 10घंटे
(C) 6घंटे
(D) 3⇒1/3 घंटे
 
View Answer
  Answer ⇒ B  

55. दो रेलगाड़ियाँ 127 मीटर और 98 मीटर लम्बी क्रमशः 35 किमी / घंटा और 55 किमी/घण्टा की चाल से विपरीत दिशाओं में चल रही है कितने समय में वे एक दूसरे को पार कर जाएगी ?

(A) 12 सेकण्ड 
(B) 10 सेकण्ड
(C) 9 सेकण्ड
(D) 6 सेकण्ड

 

View Answer
  Answer ⇒ C

56. कुमार और दीपक ने मिलकर एक व्यापार प्रारम्भ किया। कुमार ने 5000 रु० 5 महीने के लिए तथा दीपक ने 6000 रु० 6 महीने के लिए निवेश किए एक वर्ष के अन्त में 610 रु० लाभ में से दीपक को कितना मिलेगा ?
(A) 360 रु.
(B) 410 रु.
(C) 380 रु०
(D) 400 रु०
View Answer
  Answer ⇒ A

57. किसी समबाहु त्रिभुज की एक भुजा की लम्बाई 11 सेमी. है। इस त्रिभुज के परिवृत्त तथा अन्तः वृत्त के क्षेत्रफल का अनुपात क्या होगा ?
(A) 2:1
(B) 3:1
(C) 4:1
(D) 1:1
View Answer
  Answer ⇒ C

58. एक बेलन की ऊँचाई तथा एक शंकु की ऊँचाई 2 : 5 तथा उनके आधार के अर्द्धव्यास 52 के अनुपात में हैं। उनके आयतनों का अनुपात होगा-
(A) 8:125
(B) 15:2
(C) 25:4
(D) 12:25
View Answer
  Answer ⇒ B

59. छह संख्याओं का औसत 32 है। यदि पहली तीन संख्याओं में प्रत्येक में 2 की वृद्धि कर दी जाए और शेष तीन संख्याओं से 4 घटा दिए जाएँ तो नया औसत है-
(A) 35
(B) 34
(C) 31
(D) 30
View Answer
  Answer ⇒ C 

SSC GD Constable New Pattern important Question 2024

60. एक व्यक्ति 400 आम 320 आमों के क्रम मूल्य पर बेचता है। उसकी हानि का प्रतिशत है-
(A) 10
(B) 15
C) 20
(D) 25
View Answer
  Answer ⇒ C

61. मुद्रित शब्द के सामानार्थी शब्द का चयन दिए गए विकल्पों में से कीजिए।
आजकल कामकाजी महिलाओं की संख्या बढ़ रही है ।
(A) गणना
(B) परिमाप 
(C) गिनती
(D) अंक
View Answer
  Answer ⇒ A

62. मुद्रित शब्द  मुद्रित शब्द के सामानार्थी शब्द का चयन दिए गए विकल्पों में से कीजिए।
इन सभी कहानियों में एक छिपा संदेश भी है।
(A) गुप्त
(B) रहस्यमय
(C) अप्रकट
(D) लुप्त
View Answer
  Answer ⇒ A

63. ‘खल’ का विलोम शब्द चुनिए—
(A) साधु
(B) सन्त
(C) मित्र
(D) सज्जन
View Answer
  Answer ⇒ D

64. ‘आत्मा’ का विलोम शब्द चुनिए-
(A) ईश्वर
(B) परमात्मा
(C) देहू
(D) मृत्यु
View Answer
  Answer ⇒ B

निदेश (65-68 ) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए कुछ विकल्प प्रस्तावित हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए ।
65. लाखा डाकू को .. कराने में जनता ने सहयोग दिया।
(A) कारादंड
(B) कारावास
(C) गिरफ्तार
(D) कैद
View Answer
  Answer ⇒ C

66. बुरे काम का बुरा ही मिलता है।
(A) प्रभाव
(B) बदला
(C) नतीजा
(D) परिमाण

 

View Answer
  Answer ⇒ C

67. अपने पुत्र को सही रास्ता दिखाने के लिए पिता ने अनेक  प्रयास किए।

(A) मार्गहीन
(B) पथहीन
(C) पथभ्रष्ट
(D) उद्देश्यहीन
View Answer
  Answer ⇒ C

68. यद्यपि उसकी बहन बीमार थी ………. उसने कड़ी मेहनत की।
(A) तो भी
(B) फिर भी
(C) किन्तु
(D) तथापि

 

View Answer
  Answer ⇒ D

69. शुद्ध वर्तनी का चयन करें।
(A) शिक्षीत
(B) अभिजात
(C) प्रष्ठ
(D) कारवास
View Answer
  Answer ⇒ B

SSC GD Exam New Pattern VVI Question Download 2024

70. शुद्ध वर्तनी का चयन करें।
(A) स्वायत्त
(B) चरीतार्थ
(C) प्रसद्धि
(D) अध्यय
View Answer
  Answer ⇒ A

71. ” राम श्याम से चतुर है।” इस वाक्य में कौन सा कारक है?
(A) सम्बन्ध
(B) सम्प्रदान
(C) करण
(D) अपादान
View Answer
  Answer ⇒ C

72. “मैं अपने-आप चला जाऊँगा।” इस वाक्य में कौन सा सर्वनाम है?
(A) अनिश्चयवाचक
(B) सम्बन्धवाचक
(C) निजवाचक
(D) पुरुषवाचक
View Answer
  Answer ⇒ C

73. ‘एक स्थान से दूसरे स्थान को हटाया हुआ’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द दिजिए—
(A) स्थानांतरित
(B) स्थानापत्र
(C) अनवरत
(D) यथाक्रम
View Answer
  Answer ⇒ A

74. ‘जिसके बराबर का कोई न हो’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द दिजिए—
(A) असाधारण
(B) लोकातीत
(C) विलक्षण
(D) अनुपम
View Answer
  Answer ⇒ D

निर्देश (75-77) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए वाक्यों में त्रुटि वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (A), (B), (C), अथवा (D) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो तो ‘कोई त्रुटि नहीं’ को उत्तर के रूप में चिह्नित कीजिए ।

75. जब यह कत्ल हुआ
(A) / तभी यात्रियों का
(B) / एक झुंड
(C)/ वहाँ से गुजर रहा था।
(D) / कोई त्रुटि नहीं (E)

 

View Answer
  Answer ⇒ C

76. चन्द्रमा की स्वच्छ चाँदनी
(A) / जगती तल में,
(B) / पृथ्वी तल और आकाश में फैली हुई है।
(C) / कोई त्रुटि नहीं
(D) ………..
View Answer
  Answer ⇒ C

77. आशीष ने यहाँ से
(A) / कुछ देर पहले
(B) / प्रस्थान किया था ।
(C) / कोई त्रुटि नहीं
(D) …………
View Answer
  Answer ⇒ A

78. ‘हाथी’ का स्त्रीलिंग होगा-
(A) हाथिन
(B) हाथीनी
(C) हथिनी
(D) हाथिनी

 

View Answer
  Answer ⇒ C

79. ‘आठ-आठ आँसू रोना’ मुहावरे का आशय है- 
(A) बहुत विलाप करना
(B) किसी आत्मीय का याद आना
(C) प्रिय के प्रवास पर रोना
(D) दु:खी होना
View Answer
  Answer ⇒ A

80. ‘रात्री’ का शुद्ध रूप निम्न में से कौन-सा है?
(A) रात्रे
(B) रात्रि
(C) रत्री
(D) रत्रि
View Answer
  Answer ⇒ B

SSC GD Exam New Pattern 2024 Question Answer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *