SSC GD Exam Hindi Online free Test 2023
SSC GD

SSC GD Exam Hindi Online free Test 2023: एसएससी जीडी न्यू भर्ती 2022-23 के लिए HINDI का शानदार प्रैक्टिस सेट आ गया है सभी परीक्षार्थी एक नजर जरूर डालें धन्यवाद

SSC GD Exam Hindi Online free Test 2023 : – दोस्तों अगर आप एसएससी जीडी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए Hindi  का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जिसे एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ें || Most Important Hindi Question SSC GD 2023
SSC GD Hindi 25 Question 2023 PDF Download यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार Hindi का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे SSC GD Ka Hindi Important Question 2023   || SSC GD || important Hindi Question SSC GD Exam 2023
SSC GD WhatsApp JoinClick Here

SSC GD Exam Hindi Online free Test 2023

1. ‘नाको चने चबाना’ का अर्थ है।

(a) इज्जत उतार देना

(b) असम्भव कार्य करना

(c) बहुत तंग होना

(d) घृणा प्रकट करना

View Answer
(c) बहुत तंग होना

2. ‘पाँचों अँगुलियाँ घी में होना’ लोकोक्ति का अर्थ है

(a) बहुत कठिन कार्य होना

(b) असम्भव बड़ी शर्त रखना

(c) छोटे या कमजोर व्यक्ति की बात को कोई नहीं मानता है

(d) खूब फायदा होना

View Answer
(d) खूब फायदा होना

निर्देश (प्र. सं. 3-4) निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।

3.

(a) मैं! पूरी रात में जागता रहा।

(b) मैं सारी रात जागता रहा

(c) मैं सारी रात भर जागता रहा

(d) मैं पूरी रात भर जागता रहा

View Answer
(b) मैं सारी रात जागता रहा

4. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।

(a) मन्त्री ने आज सभा में बोले

(b) मन्त्री ने आज सभा से बोले

(c) मन्त्री आज सभा में बोले

(d) मन्त्री ने आज सभा में बोला

View Answer
(c) मन्त्री आज सभा में बोले

निर्देश (प्र. सं. 5 और 6 ) निम्न में से किसकी वर्तनी शुद्ध है?

5.

(a) प्रार्थ्य

(b) वर्ण

(c) पूज्यनीय

(d) अनुगृहीत

View Answer
(d) अनुगृहीत

6.

(a) उपरोक्त

(b) उपर्युक्त

(c) उपरियुक्त

(d) ऊपरियुक्त

View Answer
(b) उपर्युक्त

निर्देश (प्र. सं. 7-8) दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षर/संख्या को चुनिए ।

7.. रंगमंच पर पर्दे के पीछे का स्थान

(a) पृष्ठमंच

(b) दर्शकदीर्घा

(c) नाट्यस्थल

(d) नेपथ्य

View Answer
(d) नेपथ्य

8 . जिसके सिर पर चन्द्रमा हो

(a) चन्द्रवदन

(b) चन्द्रहास

(c) चन्द्रशेखर

(d) सिरमौर

View Answer
(c) चन्द्रशेखर

निर्देश (प्र.सं. 9- 13) नीचे दिए गए अनुच्छेद में कुछ रिक्त स्थान दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों से उस शब्द को चुनें जो उन रिक्त स्थानों पर आएगा। शरद ऋतु के बाद सर्दी का (9) बढ़ने लगता है। तथा (10) होता है (11) ऋतु का। सूर्य दक्षिणायन की ओर अपनी यात्रा आरम्भ कर देता है। वायु में ठण्ड बढ़ जाती है, जिससे लोग (12) लगते हैं। यह ऋतु स्वास्थ्य के लिए बहुत (13) है। इस ऋतु में पाचन शक्ति के बढ़ने से खाया-पिया हजम हो जाता है।

9.

(a) तीव्रता

(b) प्रकोप

(c) भीषणता

(d) असर

View Answer
(b) प्रकोप

Most Important Hindi Question SSC GD 2023

10.

(a) प्रारम्भ

(b) आरम्भ

(c) आगमन

(d) शुरू

View Answer
(c) आगमन

11.

(a) बसन्त

(b) शिशिर

(c) हेमन्त

(d) ग्रीष्म

View Answer
(b) शिशिर

12.

(a) ठिठुरने

(b) काँपने

(c) हिलने

(d) तड़पने

View Answer
(a) ठिठुरने

13.

(a) हानिदायक 

(b) लाभदायक

(c) अच्छी

(d) सुखदायक

View Answer
(b) लाभदायक

निर्देश (प्र.सं. 14 और 15) दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसे चुनिए। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो तो (d) चुनिए।

14. 

(a) योगी ने

(b) समाधि लगाई और

(c) अन्तर्ध्यान भी गया

(d) कोई त्रुटि नहीं

View Answer
(c) अन्तर्ध्यान भी गया  

15. 

(a) हरिश्चन्द्र के सदृश्य

(b) कोई सत्यवादी

(c) नहीं हुआ

(d) कोई त्रुटि नहीं

View Answer
(a) हरिश्चन्द्र के सदृश्य

निर्देश (प्र. सं. 16-17) दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

16. अंतरंग

(a) बाहरी

(b) बहिरंग

(c) ऊपरी

(d) बाह्यरंग

View Answer
(b) बहिरंग 

17. उद्घाटन

(a) समाप्ति

(b) लोकार्पण

(c) विमोचन

(d) समापन

View Answer
(d) समापन

निर्देश (प्र.सं. 18-19) दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए ।

18. अतिथि

(a) दिनाँक

(b) पाहुन

(c) अटवी

(d) अगोचर

View Answer
(b) पाहुन

19. बुद्धि

(a) मस्तिष्क 

(b) दिमाग

(c) मनीषा

(d) विचार

View Answer
(c) मनीषा

20. संज्ञा एवं सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द क्या कहलाते है?

(a) विशेष्य

(b) उपसर्ग

(c) विशेषण

(d) अव्यय

View Answer
(c) विशेषण

SSC GD Hindi 25 Question 2023 PDF Download


21. कौन-सा शब्द तद्भव है?

(a) पैर

(b) नर्क

(c) पाणि

(d) चन्द्र

View Answer
(a) पैर

22. जहाँ पूर्व पद प्रधान होता है, वहाँ कौन-सा समास होता है?

(a) द्वन्द्व

(b) अव्ययीभाव

(c) बहुव्रीहि

(d) द्विगु

View Answer
(b) अव्ययीभाव

23. निम्न में से कौन-सा शब्द प्रत्यययुक्त नहीं है?

(a) सम्मानित

(b) अनुकरणीय

(c) दैहिक

(d) अचानक

View Answer
(d) अचानक

24. ‘अत्युत्तम’ का सन्धि विच्छेद होगा

(a) अति + युत्तम

(b) अत्य + उत्तम

(c) अत्यु + उत्तम

(d) अति + उत्तम

View Answer
(d) अति + उत्तम

25. ‘निष्कपट’ शब्द में उपसर्ग है।

(a) निष

(b) निष्

(c) निस्

(d) निस

View Answer
(c) निस्

 SSC GD Exam Hindi Online free Test 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *