SSC GD Exam Hindi Objective Question 2021 | SSC GD Hindi Ka practice Set
SSC GD

SSC GD Exam Hindi Objective Question 2023 | SSC GD Hindi Ka Practice Set

SSC GD Exam Hindi Objective Question 2023 :- दोस्तों यहां पर आपको SSC GD Exam 2023 के लिए SSC GD Hindi Ka Top VVI Objective Question दिया गया है जो आने वाले SSC GD Exam 2023 Hindi Objective के लिए काफी महत्वपूर्ण है | SSC GD Hindi Objective Question 


निर्देश- ( प्रश्न 1 से 2 तक) : प्रत्येक वाक्य में रेखांकित मुहावरे से सही अर्थ का चयन उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए

1. वह सदा धन अर्जित करने के लिए जोड तोड – करता रहता है ।

(A) गलत सही उपाय करना

(B) हिसाब लगाना

(C) ध्यानमग्न रहना

(D) उपाय सोचना

Answer ⇒ A

SSC GD Exam Hindi Objective Question 2023


2. राहुल ने तो आग में घी डालने का काम किया ।

(A) यज्ञ करना

(B) खुशी मनाना

(C) रोशनी करना

(D) उत्तेजित करना

Answer ⇒ D

3. मोहन ने टी०वी० खरीदने के लिए राहुल से : उधार तो ले लिया किन्तु जब पैसा लौटाने का समय आया तो उससे आँख चुराने लगा ।

(A) मित्रता छोड़ देना

(B) कतराना

(C) धोखा देना

(D) ठगना

Answer ⇒ B

निर्देश-(प्रश्न 4 से 6 तक) : प्रत्येक वाक्यांश के अर्थ के लिए उपयुक्त लोकोक्ति का चयन उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए

4. अयोग्य व्यक्ति को उत्तम वस्तु मिलना

(A) कौआ भी हाड़ न ले जाएगा

(B) अंधेर नगरी चौपट राजा, टका सेर भाजी टका सेर खाजा

(C) चूनी कहै मोहि घी से खाऊ

(D) छछूंदर के सिर में चमेली का तेल

Answer ⇒ D

5 . आपूर्ति कम खपत अधिक —

(A) एक अनार और सौ बीमार

(B) इमली के पात पर बारात का डेरा

(C) घड़ी में घर जले, अढाई घड़ी भद्रा

(D) आग लगने पर तापने को तैयार

Answer ⇒ A

6  . आवश्यकता से कहीं न्यून वस्तु की प्राप्ति

(A) ओस चाटने से प्यास नहीं बुझती

(B) खोदा पहाड़ निकली चुहिया

(C) कहाँ चावल कहाँ गेहूँ

(D) थोथा चना बाजे घना

Answer ⇒ A

निर्देश – ( प्रश्न 7 से 9 तक) : प्रत्येक प्रश्न में दिए गए शब्द के समानार्थी शब्द का चयन उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए

7 . कृति

(A) प्रशंसा

(B) करने वाला

(C) कीर्त्ति

(D) रचना

Answer ⇒ D

8. अनभिज्ञ

(A) जानकार

(B) भिक्षुक

(C) अभिनेता

(D) नावाकिफ

Answer ⇒ D

9. डाहा

(A) अवन

(B) अवध्वंश

(C) डास

(D) ईर्ष्या

Answer ⇒ D

SSC GD Hindi Ka Top VVI Objective Question

10 . धवल

(A) उजाला

(B) कोरा

(C) चोरी

(D) मामूली

Answer ⇒ A

निर्देश – ( प्रश्न 11 से 12 तक) : प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से पर्यायवाची शब्द छाँटे

11. विद्युत

(A) गर्जन

(B) दामिनी

(C) चमक

(D) पयोद

Answer ⇒ B

12. जाह्वी

(A) संसार

(B) जानने वाली

(C) सुरसरि •

(D) जहन्नुम

Answer ⇒ C

13. अंज

(A) गुलाब

(B) पद्म

(C) अंदाज

(D) काजल

Answer ⇒ D

14. धाता

(A) विष्णु

(B) धाय

(C) पक्ष

(D) हार

Answer ⇒ A

निर्देश – ( प्रश्न 15 से 18 तक) : प्रत्येक : शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विलोम शब्द छाँटिए

15. मंद

(A) सुक्त

(B) द्रुत

(C) शीघ्र

(D) त्वरित

Answer ⇒ B

16. अनाथ

(A) धनी

(B) सनाथ

(C) निर्धन

(D) बेकार

Answer ⇒ D

17. आकर्षण

(A) आकृष्ट

(B) विकर्षण

(C) अनाकर्षण

(D) पराकर्षण

Answer ⇒ B

18. विस्तार

(A) लघु

(B) छोटा

(C) सूक्ष

(D) संक्षेप

Answer ⇒ D

निर्देश- ( प्रश्न 19 से 21 तक) : प्रत्येक की वर्त्तनी के लिए चार विकल्प दिए गए हैं इनमें से एक विकल्प में शब्द की शुद्ध वर्त्तनी दी: गई है। आपको उस शुद्ध वर्त्तनी का चयन करना है 

19.

(A) सतावदी

(B) सताब्दि

(C) शताब्दि

(D) शताब्दी

Answer ⇒ D

20.

(A) उतसव

(B) उत्सव

(C) उक्तव

(D) ऊत्सव

Answer ⇒ B

SSC GD Exam 2023 Hindi Objective

21.

(A) अक्प्रस्यता

(B) अस्पृश्यता

(C) अस्पृश्यता

(D) अस्पृष्यता

Answer ⇒ B

22. निम्नलिखित में से विधिवाचक वाक्य का चयन कीजिए

(A) हो सकता है मैं अपने जन्म दिन पर सब मित्रों को बुलाऊँ

(B) मैंने पिछले महीने ही यह मकान खरीदा था

(C) कर्म करो, फल की चिंता मत करो

(D) तुम सब सुखी करो

Answer ⇒ B

निर्देश-(प्रश्न 23 से 25 तक) : प्रत्येक प्रश्न में दिये गये चार-चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य को चिन्हित करें

23.

(A) जो धन का भूखा है, वह साधु नहीं है

(B) मुझे इस अधिवेशन का समाचार नहीं मिला था

(C) मेरी कविता मुद्रित हो रही है।

(D) वहाँ भारी-भरकम भीड़ जमा थी

Answer ⇒ C

24.

(A) भोजन बहुत लजीज है

(B) मेरा नाम श्रीमती अनु है

(C) अभंग एक प्रकार का मराठी छंद है

(D) लगभग दो दर्जन के करीब सेब मैंने : उसे दिए

Answer ⇒ A

25.

(A) दशरथ का जीवन अपने ज्येष्ठ पुत्र राम पर निर्भर था

(B) रामायण के पढ़ने से समस्त प्राणिमात्र : का कल्याण हो सकता है

(C) मित्र के पत्र से उसे शक्ति मिली

(D) मेरे पास किसी और दूसरे व्यक्ति को भेजो

Answer ⇒ A

निर्देश – ( प्रश्न 26 28 तक) : नीचे प्रत्येक वाक्य-खण्ड पर एक शब्द के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से जो विकल्प सही है उसका चयन कीजिए

26. जिस पर कोई लांछन न लगा हो।

(A) निर्दोष

(B) अकलंक

(C) निष्कलंक

(D) अकलंकित

Answer ⇒ C

27. हर काम को देर से करने वाला

(A) दीर्घसूत्री

(B) विलम्बी

(C) दीर्घदर्शी

(D) अदूरदर्शी

Answer ⇒ A

28. एक के बाद एक क्रम से

(A) क्रमहीन

(B) क्रमागत

(C) एकाकी

(D) अक्रम निर्देश

Answer ⇒ B

– ( प्रश्न29 से 31 तक) : नीचे दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिए

29. कान देना

(A) हृदय में समाना

(B) सावधान होना

(C) ध्यान देना

(D) बाज आना

Answer ⇒ C

30. खेत आना

(A) युद्ध में शहीद होना

(B) युद्ध में हार जाना

(C) मृत्यु के मुँह में पड़ना

(D) बेसहारा होना

Answer ⇒ A

SSC GD Important Questions With Answers 2023


31. आँखों में चर्बी छाना

(A) विपत्ति का समय आना

(B) अप्राकृतिक व्यवहार करना

(C) इज्जत लेना

(D) घमण्ड से चूर होना

Answer ⇒ D

निर्देश-(प्रश्न 32 से 34 तक) : निम्न लिखित प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त समास का चयन कीजिए

32. सिरतोड़

(A) द्विगु

(B) कर्मधारय

(C) तत्पुरुष

(D) द्वन्द्व

Answer ⇒ C

33. दोपहर

(A) द्विगु

(B) अव्ययीभाव

(C) तत्पुरुष

(D) द्वन्द्व

Answer ⇒ A

34. बेकाम

(A) तत्पुरुष

(B) कर्मधारय

(C) बहुब्रीह

(D) अव्ययीभाव

Answer ⇒ D

निर्देश-(प्रश्न 35 से 37 तक) : नीचे एक-एक शब्द की चार वर्तनी दी गई। । इनमें से एक वर्तनी शुद्ध है। आपको उसी का चयन करना है।

35.

(A) द्रष्टा

(B) दृष्टा

(C) दृिष्टा

(D) दिष्टा

Answer ⇒ A

36.

(A) रुग्न

(B) रुग्ण

(C) रुगन

(D) रुगण

Answer ⇒ B

37.

(A) माधुर्य

(B) माधुय

(C) माधुर्यता

(D) मारधुर्य

Answer ⇒ A

निर्देश-(प्रश्न 38 से 40 तक) : नीचे दिए गए शब्दों के विलोम के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उनमें से उचित विकल्प का चयन कीजिए

38. कृपण

(A) अधम

(B) दानी

(C) कृतघ्न

(D) कनिष्ठ

Answer ⇒ B

39. क्षणिक

(A) शाश्वत

(B) संक्षेप

(C) विरह

(D) क्षुद्र

Answer ⇒ A

SSC GD Exam Hindi Objective Question pdf

40. स्वदेश

(A) गाँव

(B) नगर

(C) परदेश

(D) स्वर्ग

Answer ⇒ C

निर्देश – ( प्रश्न 41 से 43 तक) : नीचे प्रत्येक शब्द की संधि के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से जो विकल्प सही है उसका चयन कीजिए

41. गिरीश

(A) गुण संधि

(B) वृद्धि संधि

(C) दीर्घ स्वर संधि

(D) यण् संधि

Answer ⇒ C

42. अत्युत्तम

(A) अयादि संधि

(B) यण् संधि

(C) वृद्धि संधि

(D) गुण संधि

Answer ⇒ B

43. देवर्षि

(A) गुण संधि

(B) यण् संधि

(C) अयादि संधि

(D) वृद्धि संधि

Answer ⇒ A

निर्देश- ( प्रश्न 44 से47 तक) : नीचे प्रत्येक शब्द के लिए तीन विकल्प समानार्थी और एक विकल्प असमानार्थी दिया गया है। असामानार्थी विकल्प का चयन कीजिए

44. इच्छा

(A) ईहा

(C) मनोरथ

(B) काम

(D) लोचन

Answer ⇒ D

45. मेघपुष्प

(A) सारंग

(B) वारि

(C) पय

(D) अवनि

Answer ⇒ D

46. मधुव्रत

(A) भौंरा

(B) विप्र

(C) मधुप

(D) भृंग

Answer ⇒ B

47. पक्षी

(A) द्विज

(B) पतंग

(C) दनुज

(D) शकुन

Answer ⇒ C

निर्देश – ( प्रश्न 48 से 50 तक) : नीचे – लिए गए पशु-पक्षियों की बोलियों के अनुसार रिक्त स्थानों को भरें

48. भौंरा ………..करता है।

(A) गुंजार

(B) रैकता

(C) पीउ-पीड

(D) टें-टें

Answer ⇒ A

49. उल्लू………है।

(A) टर्राता

(B) धुधुआता

(C) बाँग करता

(D) कूकती

Answer ⇒ B

50. बकरा……….है।

(A) रंभाती

(B) किकियाती

(C) मिमियाता

(D) चुकराती

Answer ⇒ C

SSC GD Exam Hindi Objective 2023


 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *