SSC GD Exam Hindi 2022 Question Test Series : – दोस्तों एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू भर्ती जो आने वाली है उसके लिए आप आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं तो आप सभी को अभी से ही तैयारी में लग जाना है | GD Hindi Question Paper Download 2022
SSC Constable GD Exam Hindi Paper PDF Hindi यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार Hindi का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे SSC GD Hindi Previous Year Paper || SSC GD
SSC GD WhatsApp Join | Click Here |
SSC GD Video Solution | Click Here |
SSC GD Exam Hindi 2022 Question Test Series
1.सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(a) माकनचोर
(b) माखनचौर
(c) मखनचोर
(d) माखनचोर
2. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘हरी झंडी दिखाना‘ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) हरियाली होने का संकेत होना
(b) पीछे चलने का संकेत देना
(c) आगे बढ़ने का संकेत देना
(d) पीछे होने का संकेत देना
3. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
वह पिछले वर्ष हरिद्वार गया था।
(a) आगामी
(b) गत
(c) भावी
(d) गया
4. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।
निशा
(a) दिशा
(b) दशा
(c) दिन
(d) दवा
5. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘त्रिशंकु होना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(a) अधर में लटकना
(b) सब जगह रहने वाला
(c) इधर-उधर होना
(d) संकालु होना
6. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
लोकतंत्र एक राजनीतिक व्यवस्था है जो लोगों को सम्मान मानती है।
(a) राजनीतिक व्यवस्था है
(b) सम्मान मानती है।
(c) जो लोगों को
(d) लोकतंत्र एक
7. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
सैनिक देश की ………………करते हैं।
(a) दवा
(b) रक्षा
(c) वकालत
(d) निर्माण
8. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
अर्जुन के षोडश वर्षीय पुत्र अभिमन्यु ने चक्रव्यूह तोड़ा।
(a) छ:
(b) वीर
(c) जवान
(d) सोलह
9. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
बागों में ……………..खिलते हैं
(a) पक्षी
(b) लड़के
(c) भौरे
(d) फूल
GD Hindi Question Paper Download 2022
10. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
विज्ञान के युग ने समय की महत्व बहुत बढ़ा दिया है।
(a) विज्ञान के
(b) समय का महत्व
(c) युग ने
(d) बहुत बढ़ा दिया है।
11. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये।
जिसका कोई आधार न हो
(a) मूसलाधार
(b) मूलाधार
(c) साधार
(d) निराधार निर्देश
(12-16): निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थान की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए-
प्रदूषण आज के समय का सबसे बड़ा …………..(1) प्रदूषण के बढ़ने से धरती पर बहुत सी……… (2) पैदा हो गयी जिसे समय रहते नः …………(3) गया तो वो दिन दूर नहीं जब धीरे-धीरे सब खत्म हो जायेगा। प्रदूषण के तत्व……… (4) द्वारा उत्पन्न किये गये पदार्थ या वेस्ट मटेरियल होते हैं जो प्राकृतिक संसाधन जैसे कि वायु, जल और भूमि आदि की प्रदूषित करते हैं। प्रदूषण जहरीली गैस, कीटनाशक, शाकनाशी, ध्वनि, कार्बनिक मिश्रण, रेडियोधर्मी……….. (5) हो सकते हैं।
12. गद्यांश में संकेतित स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
(a) वरदान
(b) कर्त्तव्य
(c) अभिशाप
(d) सफलता
13. गद्यांश में संकेतित स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
(a) घटनाएँ
(b) उम्मीदें
(c) कथाएँ
(d) समस्याएँ
14. गद्यांश में संकेतित स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
(a) रोका
(b) बढ़ाया
(c) लगाया
(d) उठाया
15. गद्यांश में संकेतित स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
(a) मनुष्यों
(b) नदियों
(c) पेड़ों
(d) पहाड़ों
16. गद्यांश में संकेतित स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
(a) विचार
(b) पदार्थ
(c) यथार्थ
(d) हथियार
17. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।
असफल
(a) सरल
(b) विफल
(c) अफल
(d) सफल
18. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(a) भुलककड़
(b) भुलक्कड़
(c) भुल्ककड़
(d) भुलक्कड़
19. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये।
इतिहास से संबंधित
(a) ऐतिहासिक
(b) सैद्धांतिक
(c) पौराणिक
(d) इतिहासिक
SSC GD Exam Hindi 2022 Question Test Series
20. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
शीतल वायु चल रही है।
(a) सुरभि
(b) अनल
(c) सुगंधि
(d) ठंडी
21. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
बाहर लकड़ी के…………. पड़े हुए हैं।
(a) समूह
(b) झुंड
(c) गट्टर
(d) मलबे
22. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।
व्यवधान
(a) बाधा
(b) प्रीति
(c) भ्रमण
(d) मिलन
23. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
पुस्तक का…………… फट गया।
(a) पन्ना
(b) व्याकरण
(c) रंग
(d) अक्षर
24. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
समूहों के लोगों की आपसी मेल-मिलाप के तौर-तरीकों का जटिल स्वरूप ही समाज है।
(a) जटिल स्वरूप ही
(b) समूहों के लोगों की
(c) आपसी मेल-मिलाप के तौर-तरीके का
(d) समाज है।
25. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।
अवगुण
(a) द्वेष
(b) गुण
(c) प्रेम
(d) दोष