SSC GD Exam GK & GS Practice Set 2023 : – दोस्तों अगर आप एसएससी जीडी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए GK & GS का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जिसे एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ें || Full GK and GS SSC GD Exam 2023
GK and GS Practice Set SSC GD Exam 2023 यहां पर एसएससी जीडी कांस्टेबल न्यू सिलेबस के अनुसार GK & GS का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो एसएससी जीडी परीक्षा के लिए है सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसी तरह का प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे GD GK And GS Test 2023 || SSC GD || SSC GD GK GS Free Online Test 2023
SSC GD Exam GK & GS Practice Set 2023
1. जलियाँवाला बाग़ किस नगर में स्थित है?
(a) लखनऊ
(b) पटियाला
(d) लाहौर
2. भारत के कार्यपालिका अध्यक्ष कौन हैं?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमन्त्री
(c) विरोधी दल के नेता
(d) भारत सरकार के मुख्य सचिव
View Answer
(a) राष्ट्रपति
3. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 15 जून
(b) 5 जून
(c) 10 अक्टूबर
(d) 8 मार्च
4. वैदिक साहित्य में सभा और समिति को किस देवता की दो पुत्रियाँ कहा गया है?
(a) वरुण
(b) अग्नि
(c) इन्द्र
(d) प्रजापति
Full GK and GS SSC GD Exam 2023
5. बौद्ध संघ में प्रवेश पाने वाली पहली महिला कौन थी?
(a) आम्रपाली
(b) यशोधरा
(c) गौतमी प्रजापति
(d) माया देवी
View Answer
(c) गौतमी प्रजापति
6. निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्त्तव्य संविधान में शामिल किए गए थे?
(a) वर्ष 1952
(b) वर्ष 1976
(c) वर्ष 1979
(d) वर्ष 1981
View Answer
(b) वर्ष 1976
7. एलीफैण्टा के प्रसिद्ध शैल को काटकर बनाए गए मन्दिरों का श्रेय दिया जाता है।
(a) चालुक्यों को
(b) चोलों को
(c) पल्लवों को
(d) राष्ट्रकूटों को
View Answer
(d) राष्ट्रकूटों को
8. मानव रक्त का रंग लाल किसके कारण होता है?
(a) मायोग्लोबिन
(b) हीमोग्लोबिन
(c) इन्सुलिन
(d) हैप्टोग्लोबिन
View Answer
(b) हीमोग्लोबिन
9. हमारे शरीर को ऊर्जा निम्न में से कौन देता है?
(a) विटामिन
(b) जल
(c) कार्बोहाइड्रेट
(d) प्रोटीन
View Answer
(c) कार्बोहाइड्रेट
GK and GS Practice Set SSC GD Exam 2023
10. भारत में किसी राज्य के उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायमूर्ति निम्नलिखित में से कौन-सी थी ?
(a) सुनन्दा मण्डारे
(b) फातिमा बीवी
(c) लीला सेठ
(d) अन्ना चाण्डी
11. वायुमण्डलीय हवा में सबसे प्रचुर घटक है
(a) कार्बन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन
View Answer
(d) नाइट्रोजन
12. चन्द्रगुप्त द्वितीय और किस नाम से जाने जाते थे?
(a) समुद्रगुप्त
(b) स्कन्दगुप्त
(c) विक्रमादित्य
(d) राणा गुप्त
View Answer
(c) विक्रमादित्य
13. विश्व का सबसे बड़ा रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स भारत में कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(a) रत्नागिरि
(b) तेलंगाना
(c) विशाखापट्टनम
(d) कावेरीपट्टनम
View Answer
(a) रत्नागिरि
14. प्रोग्रामिंग में कुछ कथनों की बार-बार पुनरावृत्ति को प्रायः क्या कहते हैं?
(a) कण्ट्रोल स्ट्रक्चर
(b) कम्पाइलिंग
(c) स्ट्रक्चर
(d) लूपिंग
GD GK And GS Test 2023
15. ‘कुचिपुड़ी’ कहाँ का नृत्य है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) तमिलनाडु
View Answer
(b) आन्ध्र प्रदेश
16. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(a) महासभा
(b) सुरक्षा परिषद्
(c) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
(d) सुरक्षा परिषद् की सिफारिशों पर महासभा द्वारा
View Answer
(d) सुरक्षा परिषद् की सिफारिशों पर महासभा द्वारा
17. निम्न में से कौन-सा अधिकार विदेशियों को नहीं दिया जाता है?
(a) विधि के समक्ष समानता
(b) प्राण और दैहिक स्वतन्त्रता का अधिकार
(c) धार्मिक कार्यों के प्रबन्ध की स्वतन्त्रता
(d) लोक नियोजन में अवसर की समता
View Answer
(d) लोक नियोजन में अवसर की समता
18. वायुमण्डल की सबसे निचली परत कौन-सी है?
(a) क्षोभमण्डल
(b) समतापमण्डल
(c) मध्यमण्डल
(d) बाह्य वायुमण्डल
View Answer
(a) क्षोभमण्डल
19. संविधान में महाभियोग शब्द की चर्चा किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद-56
(b) अनुच्छेद-61
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) अनुच्छेद-356
View Answer
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
SSC GD GK GS Free Online Test 2023
20. एस्टेट ड्यूटी क्या है?
(a) मृत्यु के पश्चात् सम्पत्ति पर कर
(b) उद्योग पर कर
(c) परिसम्पत्तियों पर कर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Answer
(a) मृत्यु के पश्चात् सम्पत्ति पर कर
21. पश्चिमी भारत के किस धार्मिक सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता था?
(a) गोपाल हरि देशमुख
(b) आर.जी. भण्डारकर
(c) महादेव गोविन्द रानाडे
(d) बी.जी. तिलक
View Answer
(a) गोपाल हरि देशमुख
22. काकोरी षड्यन्त्र केस में किसे फाँसी की सजा दी गई थी?
(a) रामप्रसाद बिस्मिल
(b) शचीन्द्र बख्शी
(c) भगत सिंह
(d) चन्द्रशेखर आजाद
View Answer
(a) रामप्रसाद बिस्मिल
23. ‘महाराष्ट्र होमरूल लीग’ की स्थापना किसने की?
(a) ऐनी बेसेण्ट
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
View Answer
(c) बाल गंगाधर तिलक
24. स्वराज दल की स्थापना कब हुई?
(a) वर्ष 1924 में
(b) वर्ष 1923 में
(c) वर्ष 1907 में
(d) वर्ष 1919 में
View Answer
(b) वर्ष 1923 में
25. विसरण का सम्बन्ध किससे है?
(a) गैस
(b) द्रव
(c) ठोस
(d) इनमें से कोई नहीं
एसएससी जीडी जीके जीएस प्रैक्टिस सेट 2023